TOP FIVE NEWS : नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाले वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

लूट को अंजाम देने वाले अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

  • एक दिन में पुलिस ने किय घटना का खुलाशा

बबेरु/बांदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हरदौली गांव के पास बाइक सवार दो लोगों को लूट का शिकार बनाने वाले अभियुक्त को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से लूट में इस्तेमाल किया गया 315 बोर तमंचा व एक जिंदा कारतूस और लूटे हुए मोबाइल को बरामद किया है। जिसके खिलाफ कोतवाली पर संबंधित धाराओं पर मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हरदौली गांव के नहर के पास बबेरू कस्बे के रहने वाले अंकित मिश्र पुत्र राज नारायण मिश्र व रोहित अवस्थी पुत्र रामकिशोर अवस्थी यह टोलाकला गांव से देर रात्रि 20 अप्रैल को बाइक द्वारा अपने गांव बबेरू आ रहे थे। 

तभी हरदौली गांव के नजदीक नहर पुलिया के पास अभियुक्त अरुण गर्ग उर्फ रामरुचि गर्ग पुत्र माता प्रसाद गर्ग उम्र 30 वर्ष निवासी हरदौली थाना बबेरू के द्वारा बाइक सवारों को खड़ा करवा कर तमंचा लगाकर अंकित के पास से रु 15000 व रोहित अवस्थी का एंड्राइड मोबाइल लूट लिया। और मारपीट कर भगा दिया, जिसमें अंकित मिश्र और रोहित अवस्थी ने बबेरू कोतवाली पर आकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दिया। पुलिस के द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर अज्ञात अभियुक्त की तलाश में जुट गई। तभी मुखबिर की सूचना पर आज बबेरू कोतवाली पुलिस के द्वारा तिंदवारी रोड पेट्रोल पंप के पास से अभियुक्त अरुण गर्ग उर्फ रामरूची पुत्र माता प्रसाद गर्ग निवासी हरदौली को गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से लूटे हुए मोबाइल व लूट में इस्तेमाल किए किया गया 315 बोर अवैध तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। 

वही इस लूट में शामिल जुबेर पुत्र बदरुद्दीन निवासी हरदौली का नाम भी प्रकाश में आया है, जिसमें अरुण गर्ग उर्फ रामरुचि गर्ग के खिलाफ बबेरू कोतवाली पर धारा 394,504, 506,411 आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत पंजीकृत किया गया है। वही अभियुक्त अरुण गर्ग उर्फ रामरुचि गर्ग के पहले भी बबेरू कोतवाली पर चोरी गैंगस्टर सहित चार मामले दर्ज हैं, जिसका आज मेडिकल उपचार करवाने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया हैं।

‘डाक्टर से सुनिए’ ऑनलाइन जुड़कर बताएं बीमारी, मिलेगा इलाज

बांदा। स्वास्थ्य विभाग एक नई पहल करते हुए बड़ी संख्या में लोगों को एक ऐसा प्लेटफार्म मुहैया कराने जा रहा है, जिससे जुड़कर लोग बीमारियों के बारे में अपनी जानकारी बढ़ा सकते हैं। इसमें विशेषज्ञ बीमारियों के लक्षण, बचाव, जांच और उपचार की उपलब्ध व्यवस्था के बारे में पूरी जानकारी देंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एके श्रीवास्तव ने एनएचएम महाप्रबंधक नियमित टीकाकरण डा. मनोज कुमार शुक्ल के पत्र का हवाला देते हुए कहा कि इस पहल की शुरुआत शुक्रवार (22 अप्रैल) से हो रही है। इसके तहत अपरान्ह तीन बजे से शाम छह बजे तक विश्व स्वास्थ्य संगठन, यूनिसेफ, बीएमजीएफ और स्वास्थ्य विभाग के कई विशेषज्ञ जुड़ेंगे और लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों और बीमारियों से जुड़ी हर छोटी-बड़ी जानकारी अपने व्याख्यान के माध्यम से देंगे।

इस लिंक को क्लिक करके आप सीधे ‘डाक्टर से सुनिए’ कार्यक्रम से जुड़ सकते हैं और बीमारियों के बारे में जानकारी जुटा सकते हैं। कार्यक्रम से अधिक से अधिक लोगों के जुड़ने को लेकर इस वेबलिंक का व्यापक प्रचार-प्रसार फ्रंटलाइन वर्कर के साथ ही मीडिया के माध्यम से किया गया है। इस पहल के तहत सबसे अधिक जोर है कि फ्रंट लाइन वर्कर आशा-आंगनबाड़ी, एएनएम आशा संगिनी, सीएचओ के साथ ही अन्य स्वास्थ्य कर्मी खुद जुड़ें और वह अपने साथ समुदाय से भी संख्या में बड़ी संख्या में लोगों को जोड़ें ताकि एक साथ बड़ी आबादी को बीमारियों के बारे में जागरूक किया जा सके। 

इस संबंध में सभी एएनएम, सीएचओ, संगिनी, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को अपने टैबलेट, स्मार्ट फोन, लैपटॉप/डेस्क टॉप के माध्यम से लिंक से जुड़ने और समुदाय के पांच से दस लाभार्थियों एवं अभिभावकों को प्रसारण से जोड़ने के निर्देश दिए जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य कर्मी अपने साथ प्रसारण में जोड़े गए लाभार्थियों के साथ सेल्फी लेकर स्थानीय व्हाट्सएप ग्रुप पर अपलोड करेंगे। जिलों से ऐसे ही चयनित फोटोग्राफ प्रादेशिक व्हाट्सएप ग्रुप व सोशल मीडिया पर अपलोड किया जाएगा। 

कार्यक्रम के सजीव प्रसारण के दौरान एनआईसी में मौजूद फ्रंटलाइन वर्कर, लाभार्थी व स्वास्थ्यकर्मी बीमारियों के बारे में जानकारी दे रहे विषय विशेषज्ञ से सवाल कर सकते हैं और अपना अनुभव साझा कर सकते हैं । ज्ञात रहे कि इसमें जो सवाल पूछे जायेंगे वह एनआईसी के माध्यम से वरिष्ठ अधिकारियों को भेजे जायेंगे जो सवालों को शार्टलिस्ट करते हुए विशेषज्ञ को भेजेंगे ताकि उनमें दोहराव की गुंजाइश न रहे। 

इन स्वास्थ्य मुद्दों पर होगी बात

स्वास्थ्य विभाग का बुनियादी ढांचा एवं एम्बुलेंस सेवाएं, वेक्टर जनित रोग- मलेरिया, डेंगू, स्क्रब टाइफस और जेई, हीट स्ट्रोक, डायरिया डिसेंट्री, स्वच्छ पेयजल, कोविड महामारी, गर्भवती का प्रसव पश्चात प्रबन्धन, नवजात शिशुओं की प्रथम 28 दिनों में देखभाल, आयुष्मान भारत योजना, कोविड-19, गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच एवं प्रबन्धन, नियमित टीकाकरण सेवाएं एवं कोविड टीकाकरण।

भूसादान महाअभियान के अन्तर्गत गौवंशों के लिए दान में मिला कुन्तलों भूसा

  • डीएम की पहल दिखा रही रंग

बांदा। गुरूवार को जनपद के गौशालाओं में संरक्षित गौवंशों भरण पोषण हेतु ’’भूसा दान महादान अभियान’’ चल रहा है। जिसके क्रम में जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत पतौरा विकास खण्ड महुआ में कार्यक्रम आयोजित किया गया। भूसा दान महादान अभियान के अन्तर्गत ग्राम पतौरा में श्रीमती विनीता त्रिपाठी ग्राम प्रधान के द्वारा 60 कुन्तल, ग्रामवासी पतौरा ओमप्रकाश शुक्ला 10 कुन्तल, भरतबाबू त्रिपाठी, 05 कुन्तल, शिवकिशोर त्रिपाठी 05 कुन्तल, देवीदयाल तिवारी 05 कुन्तल, रामऔतार द्विवेदी 05 कुन्तल, ओमकार त्रिपाठी 05 कुन्तल, अशोक कुमार शुक्ला 05 कुन्तल एवं रामबिहारी, ग्राम प्रधान तेरा द्वारा 50 कुन्तल, रेखा देवी ग्राम प्रधान नगनेधी द्वारा 10 कुन्तल तथा शान्ती देवी पत्नी स्व0 रामआसरे शुक्ला ग्रामीण महुआ ने अपने बच्चो को न देकर अपने 04 बीघा फसल का पूरा भूसा दान किया गया। भूसा दान महादान अभियान के अन्तर्गत आज ग्राम पंचायत पतौरा में लगभग 180 कुन्तल दान के माध्यम से भूसा प्राप्त हुआ। 

जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा गया कि जनपद बांदा में भूसा दान महादान अभियान की शुरूआत 12 अप्रैल 22 से गया प्रसाद साहू निवासी ग्राम पिपरगवां जिनकी उम्र 86 वर्ष है, से की गई थी। इसी क्रम में आज ग्राम पंचायत पतौरा विकास खण्ड महुआ में उपर्युक्त भूसादान दाताओं को माला पहनते हुये मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा सभी किसान भाईयों से अपील किया कि गौशालाओं में संरक्षित बेजुबान गौवंशों के लिये विनीता त्रिपाठी ग्राम प्रधान व उक्त भूसा दान दाताओं से प्रेरणा लेकर स्वयं कुछ प्रतिशत भूसा दान करे और दूसरों को भी दान करने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि किसान भाई अपने-अपने जानवरों को खूटे से बांधकर रखे ताकि किसी अन्य किसान भाई की फसल  को नुकसान न करें और बेजुबान जानवरों के लिये दान अवश्य करें। दानग्रही में आपका नाम जरूर आयेगा।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा0 एस0पी0 सिंह, खण्ड विकास अधिकारी महुआ संजीव बघेल, सहायक विकास अधिकारी पंचायत, लेखपाल, सचिव सहित अन्य ग्रामवासी उपस्थित रहें। उपरोक्त कार्यक्रम के पश्चात जिलाधिकारी बॉंदा द्वारा प्राथमिक विद्यालय पतौरा का आकस्मिक निरीक्षण किया गया है। निरीक्षण के समय सुमन र्प्रधानाध्यापिका, वन्दना सहायक अध्यापिका, रानी निरंजन सहायक अध्यापिका एवं टेकूराम शिक्षामित्र उपस्थित मिले। जिलाधिकारी द्वारा कक्षा-ं1 से लेकर कक्षा-5 तक के बच्चों की कक्षाओं में जाकर पठन पाठन कार्य का जायजा लिया गया। कक्षा-1 व 2 पंकज, अंशुल से गिनती/पहाडा सुना गया जिसमें किसी बच्चे द्वारा गिनती एवं पहाडा, हिन्दी वर्णामाला कखग तक नही सुना पाये। 

इसी प्रकार कक्षा- 3 की कक्षा में पढ रहे बच्चे रिंकी, जगरूप, सन्दीप, अर्पित, आस्था, सुमित आदि से भी गिनती/पहाडा सुना गया परन्तु किसी बच्चे द्वारा 100 तक गिनती एवं 10 तक का पहाडा नही सुना पाये। कक्षा-5 में पढ रहे बच्चे आरती, राघुवी, रामू, आदर्श, अनन्त त्रिपाठी से कक्षा-4 की हिन्दी की किताब पढवाया गया जिसमें मात्र अनन्त त्रिपाठी ही शुद्व हिन्दी पढ पाया शेष बच्चो को हिन्दी तक नही पढ पाये। जिलाधिकारी द्वारा मौके पर उपस्थित सुमन र्प्रधानाध्यापिका, वन्दना सहायक अध्यापिका, रानी निरंजन सहायक अध्यापिका एवं टेकूराम शिक्षामित्र का स्पष्टीकरण मॉग गया साथ ही निर्देशित किया गया कि एक माह में शिक्षा का सुधार करें।

संदिग्धावस्था में पड़ा मिला युवती का शव

  • पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

नरैनी/बांदां। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गुढाकला गांव स्थित टीरु के पुरवा में घर के पिछवाड़े बने उप्पल(कंडे) के बने गड्ढे के पास से लड़की का मृत अवस्था मे शव पड़ा मिला ।मौके पर पहुची कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल पर जांच पड़ताल कर शव को बाहर निकाला।घटना की सूचना पर मौके पर पुलिस अधीक्षक पहुँच मौका मुआयना किया। घरेलू कलह और पिता की डांट से छुब्ध गुढाकला गांव के टीरु का पुरवा (बजरंग चौराहा) निवासी रैना देवी 17 वर्षीय पुत्री देशराज ने जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया।जानकरी होने पर परिजनों ने गंभीर अवस्था मे पीड़ित लड़की को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।जहां उसका उपचार होने के बाद हालात में सुधार न होने पर चिकित्सक ने परिजनों को जिला अस्पताल ले जाने की बात कही।

परिजन पीड़ित लड़की को जिला अस्पताल में भर्ती कराने की तैयारी कर जाने लगे।लेकिन हालात अचानक बिगड़ जाने से लड़की की घर मे ही मौत हो गयी।घटना क्रम को छिपाने के चक्कर मे परिवार के लोग लड़की को घर के पिछवाड़े बने उप्पल(कंडे)के गड्ढे में डाल कर घर का ताला लगाकर भाग खड़े हुए।शाम होने परिजन घर लौटे लेकिन घटना की भनक पड़ोसियों को लग जाने पर मामले की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुचे कोतवाली निरीक्षक राकेश तिवारी, व क्षेत्राधिकारी नितिन कुमार ने घटना स्थल पर जांच पड़ताल व पूछताछ की।

इस दौरानपरिजनों ने बताया कि बेटी को  डांट फटकार लगाई गई थी।जिससे आक्रोश में आकर बेटी ने घर मे गेंहू के मंडे में रखी सल्फास की गोलियां निगल गयी।पुलिस ने शव  का पंचनामा भरकर, पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कोतवाली निरीक्षक राकेश तिवारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की सच्चाई का पता लगाया जा सकेगा।

नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाले वांछित अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

बबेरु/बांदा। मरका थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में पिछले कुछ दिन पहले एक 13 नाबालिक लड़की के साथ गांव के ही रहने वाले एक 62 वर्षीय अधेड़ ने दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया था। तभी पीड़ित लड़की के परिजनों ने मरका थाना तहरीर दिया था, जिसमें मरका थाना पुलिस के द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश की जा रही थी। तभी आज पुलिस के द्वारा अभियुक्त को गिरफ्तार कर मेडिकल उपचार करवाने के बाद जेल भेज दिया गया हैं। मरका थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव के रहने वाले केशनपाल पुत्र स्वर्गीय ननकू उम्र 62 वर्ष ने अपने गांव के ही एक 13 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म जैसी घटना को अंजाम दिया था। 

तभी पीड़ित किशोरी के परिजनों ने मरका थाने पर आरोपी अभियुक्त केशनपाल के खिलाफ मरका थाने पर तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया था। तभी पुलिस के द्वारा मुकदमा पंजीकृत कर आरोपी की तलाश पर पुलिस जुटी हुई थी, तब से आरोपी फरार चल रहा था। बाँदा पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देशन पर वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम पर आज पुलिस के द्वारा आरोपी अभियुक्त केशन पाल पुत्र स्वर्गीय ननकू को सांडा गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके बाद बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मेडिकल उपचार करवाने के बाद न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया हैं।

अन्य खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं -



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ