अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
जगत-जननी के दरबार में उमड़ रहा भक्तों का रेला
- नवरात्रि के दूसरे दिन भी मंदिरों में लगी रही भक्तों की भीड़
बांदा। चैत्र नवरात्र के दूसरे दिन रविवार की भी भोर होते ही मातारानी के भक्तों के कदम मंदिरों की ओर चल पड़े। चैत्र नवरात्र के पहले दिन की तरह ही दूसरे दिन भी को भोर होते ही श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ देवी मंदिरों में जमा हो गई। देवी मंदिरों में श्रद्धालुओं ने मातारानी जगत जननी मां जगदंबे का जलाभिषेक किया और पूजन-अर्चन किया। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस भी देवी मंदिरों के इर्द-गिर्द तैनात रही। इधर, नवरात्र पर्व शुरू होने के पूर्व से ही देवी मंदिरों की साज-सज्जा और सफाई का दौर चला। नवरात्र के दूसरे दिन भी देवी मंदिरों के कुछ हिस्सों में सफाई और साज-सज्जा का काम जारी रहा। बिजली की सजावट भी की गई है। इधर, नवरात्र के पहले दूसरे दिन रविवार को देवी मंदिरों में विशेष पूजा का आयोजन भी हुआ। पौ फटते ही श्रद्धालुओं का हुजूम शहर की काली देवी मंदिर, महेश्वरी देवी मंदिर समेत अन्य देवी मंदिरों में नजर आया। घंटा-घड़ियाल गुंजायमान हो उठे।
जगत माता की जय का गगनभेदी जयघोष गूंज उठा। मंदिर पहुंचे श्रद्धालुओं ने मातारानी का जलाभिषेक करते हुए पूजन अर्चन किया। सुरक्षा के लिहाज से देवी मंदिरों के इर्द-गिर्द पुलिस भी तैनात रही। मंदिर कमेटी ने श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए बेहतर इंतजामात किए हैं। मंदिरों को साफ-सफाई करने के साथ ही बिजली की सजावट से सजाया गया है। इधर, शहर में वैसे तो कई देवी मंदिर हैं, लेकिन इन सबमें महेश्वरी देवी मंदिर का विशेष महत्व माना जाता है। मंदिर में पूरे नौ दिनों तक सुबह 4 बजे से जलाभिषेक का कार्यक्रम आरंभ हो जाता है। दूसरे दिन दोपहर तक जलाभिषेक के बाद फिर सजावट शुरू हो जाती है और शाम को दर्शनों के लिये मां के भक्तों का हुजूम इकट्ठा होना शुरू हो जाता है।
इसके अलावा मंदिर प्रांगण में कन्याभेज और मुंडन संस्कार के कार्यक्रम भी पूरे नौ दिनों तक चलते हैं। इसके लिये मंदिर कमेटी नवरात्र आरंभ होने के एक पखवारा पहले से ही सक्रिय हो जाती है। उधर काली देवी मंदिर में भी मंदिर के बाहर से लेकर अंदर रविवार को दूसरे दिन देवी भक्तों की खासी भीड़ उमड़ पड़ी। प्रतिमाओं की आकर्षक सजावट भी देखने लायक थी। मंदिर के आसपास भी नगर पालिका परिषद के कर्मचारी लगातार सफाई व्यवस्था में जुटे रहे ताकि श्रद्धालुओं को आवागमन में परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसी प्रकार चौंसठ जोगिनी मंदिर में भी जलाभिषेक और दर्शनों के लिये कमेटी की ओर से भव्य सजावट की गई है। उधर कालका देवी और मरही माता मंदिर का भी भव्य श्रृंगार किया गया है। मरही माता मंदिर कन्याभेज के लिये प्रसिद्ध है। यहां दूसरे दिन भी कन्याओं के भोज का कार्यक्रम जारी रहा। जो पूरे नौदिनों तक अनवरत ही जारी रहेगा।
श्रीकृष्ण रासलीला महोत्सव का क्षेत्राधिकारी ने किया उद्घाटन
- कोरोनाकाल के चलते दो वर्ष बाद शुरू हुई रासलीला
अतर्रा/बांदा। कोरोना काल के दौरान बीते 2 वर्षों से बंद रहे वृंदावन की सुप्रसिद्ध रासलीला महोत्सव आखिर फिर एक बार चौत्र मास की नवरात्र से प्रारंभ हो गई। शुक्रवार कि देर रात मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी अतर्रा श्रीमती अंबुजा त्रिवेदी के द्वारा बलवंत हनुमंत की प्रतिमा का पूजन कर राधा कृष्ण की स्वरूप की आरती उतारकर प्रारंभ कराया। गौरा बाबा धाम के महंत पुरुषोत्तम दास व श्री कृष्ण रासलीला महोत्सव समिति के पदाधिकारी नगर के गणमान्य व सैकड़ों दर्शक उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि बीते दो दशक से नगर के गौरा बाबा धाम परिसर में श्री कृष्ण रासलीला महोत्सव समिति अतर्रा के तत्वाधान में श्री धाम वृंदावन की सुप्रसिद्ध रासलीला मंडल द्वारा प्रत्येक वर्ष चौत्र मास नवरात्र से 10 दिवसीय श्री कृष्ण रासलीला का आयोजन किया जाता रहा है।
लेकिन कोरोना काल के दौरान बीते 2 वर्षों से कार्यक्रम आयोजन में विराम लग गया था। महोत्सव समिति के अध्यक्ष अवधेश कुमार गुप्ता ने बताया कि अब लगभग स्थिति सामान होने के कारण स्थानीय प्रशासन की अनुमति से फिर एक बार राधा बल्लभ रासलीला मंडल श्री धाम वृंदावन के संचालक स्वामी त्रिलोकचंद महाराज के द्वारा क्षेत्राधिकारी अतर्रा अंबुजा त्रिवेदी के हाथों बलवंत हनुमंत की प्रतिमा का पूजन अर्चन कर राधा कृष्ण स्वरूपों की आरती उतार कार्यक्रम प्रारंभ कराया। इस दौरान महोत्सव समिति के पदाधिकारी सत्यनारायण चौरीहा, राजेश गुप्ता, राजकुमार विश्वकर्मा, गोपाल जी गुप्ता, जगदीश पांडे, आशीष गुप्ता, विवेक मिश्रा, सचिन सिंह, इंजीनियर पवन गर्ग, सहित नगर के गणमान्य व्यक्तियों के अलावा सैकड़ों श्रद्धालु दर्शक उपस्थित रहे।
गौरा बाबा मुक्तिधाम में शिक्षकों व स्वास्थ्यकर्मियां ने चलाया स्वच्छता अभियान
- मुक्तिधाम सेवा समिति बनाये जाने का हुआ प्रस्ताव पास
अतर्रा/बांदा। गौरा बाबा मुक्तिधाम में जहां समाजसेवी ,स्वास्थ्य कर्मी व शिक्षकों ने झाड़ू लगाकर पालिका प्रशासन को साफ स्वच्छता का संदेश दिया वही अभियान को संचालित कर रहे लोगों ने बैठक कर मुक्ति धाम सेवा समिति बनाए जाने का प्रस्ताव पास किया। नगर पालिका प्रशासन की लापरवाही के चलते कस्बे के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल खेरापति गौरा बाबा धाम से लगे मुक्तिधाम में लगे गंदगी व कचरे के अंबार से बिगड़ी सफाई व्यवस्था के सुधार को लेकर अधिवक्ता व समाजसेवी सूरज बाजपेई द्वारा चलाई गई मुहिम चलो मुक्तिधाम करे श्रमदान अब रंग लाती दिख रही है पालिका प्रशासन एक और जहां सफाई व्यवस्था का मोर्चा संभाले है वही नगर के समाजसेवी स्वास्थ्य कर्मी शिक्षक भी लगातार वहां साफ स्वच्छ बनाने के लिए श्रमदान कर रहे हैं।
रविवार को मुक्तिधाम में स्वास्थ्य कर्मी डॉ बालकृष्ण मिश्रा, डॉ रामकृष्ण तिवारी, डॉक्टर बृजेश मिश्रा, शिक्षक महेंद्र शुक्ला, ग्रामोदय विश्वविद्यालय के रिटायर्ड रजिस्टर ज्ञान सिंह सहित अधिवक्ता सुशील गुप्ता, लखन मिश्रा, विकास सिंह विक्कू, अर्जुन मिश्रा आदि ने पहुंचकर अधिवक्ता सूरज वाजपेई के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया व वहां बैठक कर मुक्तिधाम को आदर्श मुक्तिधाम बनाने को लेकर समिति बनाए जाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से लोगों ने पास किया। मुक्तिधाम के साथ स्वच्छ बनाए रखने का अभियान के संयोजक श्री बाजपेई ने बताया कि मुक्तिधाम को आदर्श मुक्तिधाम बनाए रखने के लिए मुक्ति धाम सेवा समिति बनाए जाने का प्रस्ताव लोगों ने पास किया है समिति का गठन कर आदर्श मुक्तिधाम के लिए अन्य सुविधाओं व अव्यवस्थाओं को ठीक करने के लिए संघर्ष में अंतर जारी रखेगी।
पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ बड़ोखर ब्लाक का हुआ निर्वाचन
बांदा। रविवार को पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद बांदा की क्षेत्र इकाई बडोखर खुर्द का निर्वाचन टीचर्स सोसाइटी बांदा में सर्वसम्मति से सम्पन्न हुआ। जिसमें पर्यवेक्षक के रुप में नत्थू प्रसाद जिला महामंत्री एवं निर्वाचन अधिकारी के रुप में रवि करण सैनी ब्लाक अध्यक्ष बबेरू एवं मांडलिक अध्यक्ष अनूप तथा शैलेंद्र मिश्र जिला अध्यक्ष के निर्देशन निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न हुई। जिसमें बुद्धराज वर्मा बडोखर ब्लाक के तीसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित हुए तथा मंत्री पद में राजबहादुर एवं कोषाध्यक्ष के पद पर राकेश निर्वाचित हुए। इस मौके पर अन्य लोगों के अलावा आदित्य प्रकाश द्विवेदी, डाक्टर शिव प्रकाश, सत्यपाल, मोहम्मद इदरीस अहमद, खालिद खान ब्लाक अध्यक्ष नरैनी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.