अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ |
घर में लगी अचानक आग से गृहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक
बबेरु/बांदा। जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र के मरका थाना क्षेत्र अंतर्गत सांडा गांव पर एक रिहायशी मकान पर अचानक आग लग गई । जिससे आग लगने से गृहस्थी का पूरा सामान जलकर खाक हो गया। जिसमें अभी 3 बीघे रखी फसल सरसों व चना सहित गृहस्ती का सारा सामान जलकर खाक हो गया है। आसपास के मोहल्ले एवं ग्रामीणो के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। मामला बबेरू तहसील क्षेत्र के मरका थाना क्षेत्र अंतर्गत सांडा गांव का है। जहां के रहने वाले सूरजपाल विश्वकर्मा पुत्र बोधी विश्वकर्मा के मकान पर अचानक आग लग गई, जिससे घर पर रखा गृहस्ती का सामान एवं अभी 2 दिन पहले 3 बीघे की चना व सरसों की फसल रखी थी।
वह सब जलकर खाक हो गई है, जैसे ही आग की लपटें आसपास के लोगों ने देखा तो तुरंत इकट्ठा हुए और मोहल्ले और ग्रामीणों की मदद से हैंडपंप व समरसेबल की मदद से घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। लेकिन तब तक गृहस्ती का सामान एवं 3 बीघे की रखी फसल चना और सरसों जलकर खाक हो गई है। जिससे परिवार में कोहराम मचा हुआ है, वही इस आग से लगभग लाखों का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है उधर ग्राम प्रधान व परिजनों के द्वारा आग लगने की सूचना राजस्व विभाग को दे दी गई है।
अज्ञात कारणों के चलते महिला ने ट्रेन से कटकर दी जान
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बांदा। अज्ञात कारणों के चलते महिला ने ट्रेन से कटकर जान दे दी। मौत की खबर मिलते ही परिजनां में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का कहना है कि घटना का कारण अज्ञात है। चौकी प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरवां थाने के खुरहण्ड रेलवे स्टेशन निवासी पार्वती (48) पत्नी रामहित गुप्ता शनिवार की दोपहर खेत में फसल काट रही थी।
वहीं पर परिवार के अन्य लोग भी थे। वह खेत से घर जाने की बात कहकर निकल आई और ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। इससे उसकी कटकर मौके पर मौत हो गई। वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने देखा तो उसे पहचान लिया। सूचना पाकर परिवार के अन्य लोग भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने परिजनों से पूछतांछ करने के बाद शव को कब्जे में ले लिया। चौकी प्रभारी खुरहण्ड वीरेंद्र त्रिपाठी का कहना है कि महिला खेत से घर आई और रेलवे लाइन पर खड़ी होकर ट्रेन के आगे छलांग लगा दी। फिलहाल परिजनों ने घटना का कारण अज्ञात बताया है। कारणों की जांच-पड़ताल की जा रही है।
अज्ञात चोरों ने घर में घुसकर नगदी सहित उड़ाया मोबाइल
पैलानी/पैलानी। थाना क्षेत्र के खप्टिहा कलाँ चौकी अंतर्गत खप्टिहा कलाँ गांव में बीती रात को अज्ञात चोरों ने एक घर को टारगेट करके पीछे से घुसकर एक बटन वाला मोबाइल फोन तथा 84 सौ रुपये चुराया तथा घर में कई कमरों को खोला तथा लोहे के बक्से का ताला तोड़ा लेकिन उसमें कागजात होने की वजह से वही पर उनको छोड़कर भाग गए।खप्टिहा कलाँ के शिवपूजन सिंह ने आज खप्टिहा कलाँ चौकी में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि बीती रात को वह तथा उसके परिवार के सभी लोग खाना-पीना करके सोने चले गए थे जब सुबह जगे तो देखा कि घर के पीछे के रास्ते से किसी ने चढ़कर कमरे में रखा हुआ बटन वाला मोबाइल फोन तथा 84 सौ रुपये ले गया है।इसके अलावा रसोई घर का ताला तोड़ा गया है, वही कमरे में रखा हुआ एक लोहे के बक्से का भी ताला तोड़ा गया है लेकिन उसमें केवल कागज आदि होने पर वे सब वही पर फेंक कर चले गए हैं।खप्टिहा कलाँ चौकी इंचार्ज ओम प्रकाश द्विवेदी ने कहा कि जल्द ही चोरों को गिरफ्तार किया जाएगा।
चैत्र नवरात्रिः जवारा बोने के लिए माता के भक्त खेतों से लेकर आए मिट्टी
पैलानी/बांदा। पैलानी तहसील क्षेत्र के जसपुरा कस्बे में बीती शाम को माता के भक्तों ने खेतों में जाकर मिट्टी लेकर आए।जवारा बोने के लिए।भक्त रामबहादुर ने बताया कि विगत कई दशकों ने भक्तगण नवरात्रि के पहले दिन की शाम को खेतों में जाकर मिट्टी के बर्तनों में मिट्टी लेकर आते हैं जिसमे वे लोग जवारा बोते हैं।उन्होंने बताया कि यह परम्परा कई वर्षों से चली आई हैं जो कि अनवरत रूप से चलती रहेगी। उनके द्वारा बताया गया कि भक्त खेत से मिट्टी लेकर आते हैं फिर मंदिरों में रखकर जवारा बोते हैं।
अधेड़ को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
- परिजनों ने अस्पताल में कराया भर्ती
पैलानी/बांदा। जसपुरा थाना क्षेत्र के गाजीपुर में अज्ञात वाहन ने 50 वर्षीय अधेड़ को मारी जोरदार टक्कर,परिजनों ने भर्ती कराया जिला अस्पताल में।बता दें कि थाना क्षेत्र के खप्टिहा खुर्द का रामपाल उम्र 50 साल गांव से पैदल दवा लेने के लिए रामपुर आ रहा था तभी किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार कर भाग गया। निकल रहे किसी राहगीर ने देखा तो परिजनों सहित 108 एम्बुलेंस को सूचना दिया। जानकारी पाकर पहुँचे परिजनों ने 108 एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ पर उसका उपचार किया गया।
जहर खाने से दो की हालत बिगड़ी
बांदा। जिले में दो अलग-अलग स्थानों पर दो युवकों ने जहर खाकर जाने देने का प्रयास किया। जानकारी होने पर परिजनों ने आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर दोनों का उपचार जारी है। प्राप्त विवरण के अनुसार पहली घटना में चिल्ला थाना क्षेत्र के बच्चा डेरा निवासी कल्लू (30) ने शनिवार की रात घरेलू किसी बात से नाराज होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर घरवालों को जानकारी हो सकी। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इसी तरह दूसरी घटना में शहर कोतवाली क्षेत्र के कालूकुआं मुहल्ला निवासी कल्लू (22) पुत्र लंगड़ा ने रविवार दोपहर घरेलू किसी बात से नाराज होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। उल्टी होने के बाद उसकी हालत बिगड़ गई। तब घरवालों को जानकारी हुई। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.