बाँदा। पत्रकारों के उत्पीड़न को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने हुंकार भरी है,लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया की आवाज को दबाने व गला घोटने का कार्य शासन और प्रशासन स्तर पर किया जा रहा है। पत्रकारों की आवाज को दबाने तथा उन्हें झूठा फंसाने का कुचक्र पूरे देश-प्रदेश में चल रहा है, ऐसे में अपनी विभिन्न मांगों और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए संगठन द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश में धरना-प्रदर्शन एवं ज्ञापन द्वारा प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जा रहा है,ताकि पत्रकारों के अधिकार एवं सुरक्षा को सुनिश्चित किया जा सके।
इसी क्रम में आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के मंडल महासचिव राहत खान एवं बांदा सदर अध्यक्ष राजेश राज की अगुवाई में पत्रकारों ने मंडलायुक्त दिनेश कुमार सिंह से मुलाकात कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें बलिया के प्रश्न पत्र लीक प्रकरण को उजागर करने वाले पत्रकार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किए जाने व बलिया के आसपास पत्रकारों के उत्पीड़न किए जाने की बात कहीं गई है साथ ही पूरे देश प्रदेश में पत्रकारों की आवाज को दबाने का कार्य किया जा रहा है।
ज्ञापन पत्र में विभिन्न बिंदुओं पर मांग भी की गई है जिसमें नकल माफियाओं के विरुद्ध उच्च स्तरीय जांच एवं कार्यवाही की जाए, मान्यता प्राप्त पत्रकार संगठनों में कार्यरत एवं समाचार पत्रों से जुड़े हुए पत्रकारों को शासन स्तर पर सूचीबद्ध किया जाए,बलिया जिले के जिलाधिकारीपुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारियों के कृत्यों की न्यायिक जांच कराई जाए, पत्रकार उत्पीड़न की घटनाओं को तत्काल प्रभाव से रोका जाए, उत्तर प्रदेश की मान्यता नियमावली में संशोधन कर पत्रकारों की सुरक्षा को उपबंध के रूप में शामिल किया जाए, पत्रकार आयोग का गठन कर उसमें मान्यता प्राप्त पत्रकार संगठनों को प्रतिनिधित्व दिया जाए।
साथ ही प्रदेश में किसी भी प्रकार के प्रकरण में पत्रकारों के कथित रूप से संलिप्त होने पर उनकी गिरफ्तारी तब तक न की जाए जब तक की पुलिस विभाग के किसी भी राजपत्रित अधिकारी द्वारा उसकी जांच करके प्रकरण की तस्दीक ना करा दी जावे। ज्ञापन देने में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन से जुड़े हुए पदाधिकारी एवं पत्रकार सम्मिलित हुए जिसमें बृजेश कुमार सोनी, संजय दीक्षित गुड्डन खान, ममता शर्मा, अरविंद गुप्ता एवं फ़िरदौस ख़ान विशेष रुप से मौजूद रहीं।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.