EN24X7 : FIVE NEWS - मातृ मृत्यु दर को कम करने की एक और पहल; स्मार्टफोन पाकर खिल उठे छात्र-छात्राओं के चेहरे, ऐसे ही और मजेदार खबरों को पढ़ें


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

स्मार्टफोन पाकर खिल उठे छात्र-छात्राओं के चेहरे

बांदा। शासन के निर्देश पर स्कूल-कालेजों और महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरण का सिलसिला लगातार जारी है। युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने को प्रदेश सरकार का महत्वाकांक्षी योजना के तहत अतरहट गांव स्थित राजाभइया यादव महाविद्यालय में पूर्व विधायक समेत अन्य भाजपा नेताओं ने छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन वितरित किए। 

प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी स्मार्ट फोन योजना के अंतर्गत सोमवार को पैलानी तहसील क्षेत्र के अतरहट गांव स्थित राजाभइया महाविद्यालय में स्मार्टफोन वितरण समारोह का आयोजन किया गया। हमीरपुर पूर्व विधायक युवराज सिंह व भाजपा नेता रामकरण सिंह बच्चन, राजीव गांधी डीएवी महाविद्यालय प्राचार्य डा.रामभरत सिंह तोमर व डायरेक्टर विनीत त्रिपाठी ने समारोह के बीच छात्र-छात्राओं को स्मार्ट फोन बांटे। पूर्व विधायक ने कहा की केंद्र और प्रदेश सरकार शिक्षा के प्रति बहुत गंभीर है। 

देश और प्रदेश के युवाओं के लिए नई योजनाएं लागू कर रही है। ऐसे में अभिभावकों को भी चाहिए कि वह बच्चों को प्रत्येक स्थिति में उच्च शिक्षा दिलाने का कार्य करें। कहा कि टैबलेट व स्मार्टफोन के जरिये युवा पढ़ाई के दौरान ही अपने करियर का रास्ता चुन सकेंगे। इस मौके पर महाविद्यालय प्रबंधक मिंटू यादव और प्राचार्य डा.नेहा अग्रवाल आदि उपस्थित रहीं।

मातृ मृत्यु दर को कम करने की एक और पहल

  • अब हर माह 24 तारीख को भी मनाया जाएगा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान दिवस
  • 24 को फर्स्ट रेफरल यूनिट में होगा आयोजन
  • मिशन निदेशक ने सीएमओ को जारी किया पत्र

बांदा। मातृ एवं शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए एक और पहल की गई है। अब हर माह की 24 तारीख को भी प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान (पीएमएसएमए ) दिवस मनाया जाएगा। इसके तहत स्वास्थ्य महकमा उच्च जोखिम गर्भावस्था वाली महिलाओं को चिन्हित करेगा। इन महिलाओं को जांच और इलाज में प्राथमिकता देने के साथ ही उनके लिए उपचार के विशेष प्रबंध भी किए जाएंगे। इसके पूर्व पीएमएसएमए दिवस प्रत्येक माह की नौ तारीख को मनाया जा रहा था। अब इसे विस्तारित किया गया है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश की मिशन निदेशक अपर्णा उपाध्याय द्वारा इस बारे में जारी पत्र का हवाला देते हुए मुख्य चिकित्साअधिकारी डा. एके श्रीवास्तव ने बताया कि विभिन्न कारणों से जोखिम गर्भावस्था मातृ-शिशु की मृत्यु का कारण बनती हैं। प्रसव पूर्व छोटी-बड़ी कई कमियों का सामने नहीं आ पाना इसकी प्रमुख वजह है। गर्भवती को उच्च रक्तचाप, गंभीर रक्ताल्पता, मधुमेह, दिल की बीमारी, क्षयरोग, मलेरिया आदि की स्थिति में जोखिम बना रहता है। 

स्वास्थ्य विभाग का उद्देश्य ऐसी महिलाओं को प्रसव पूर्व ही चिन्हित कर उपचार करना होगा जिससे कि प्रसव के दौरान खतरनाक स्थिति न बने। प्रसव पूर्व जांच में ऐसी महिलाओं को चिन्हित कर सरकारी अस्पतालों में उनका उपचार किया जाएगा। अब तक प्रत्येक माह की नौ तारीख को पीएमएसएमए मनाया जा रहा था। अब इसमें और तेजी लाने के लिए मिशन निदेशक ने इसे विस्तारित करते हुए हर माह 24 तारीख को भी जनपद की एफआरयू (प्रथक संर्दभन इकाई) में यह अभियान चलाया जाएगा। 

इसमें द्वितीय व तृतीय त्रैमासकी गर्भवती की जांच होगी। जिला कार्यक्रम प्रबंधक कुशल यादव ने बताया कि हर माह की नौ तारीख को जिला महिला अस्पताल सहित नौ स्वास्थ्य केंद्रों में यह आयोजन हो रहा था। अब हर माह 24 तारीख को जनपद में जिला महिला अस्पताल सहित एफआरयू नरैनी, जसपुरा, बबेरू व अतर्रा स्वास्थ्य केंद्र में यह आयोजन होगा।

बबेरु में बन रहे सरकारी बस स्टैंड का विधायक ने किया निरीक्षण

बबेरु/बाँदा। सपा विधायक विशम्भर सिंह यादव जी ने रोडवेज बस स्टैंड का निरीक्षण कर खामियों में अधिकारियो को लगाई फटकार पूरा मामला कमासिन रोड बबेरु में बन रहे रोडवेज बस स्टैंड का है जहाँ सपा विधायक विशम्भर सिंह यादव ने औचक निरीक्षण कर लिया जायजा और काम मे हो रही अनियमता को लेकर कड़ी फटकार लगाई  इस प्रोजेक्ट की लागत 64495000रुपये की है जिसमे सामने की आबकारी विभाग की जमीन न मिलने के कारण 46055000 रुपये पर ही काम हो रहा है इस दौरान जेई रामबाबू साहू पुत्तन सिंह, राजेश साहू, अवनीश श्रीवास्तव अखिलेश पाल ज्ञानसिंह यादव सुनील यादव लड्डू सेठ संतोष चंद्रवंशी सुरेश राहुल आदि लोग मौजूद रहे।

धूमधाम से मनाई गई ज्योतिबा फूले की जयंती

  • पार्टी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में भाजपा कार्यालय में हुआ आयोजन

बांदा। सामाजिक न्याय पखवारा के तहत भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा ने समाज सुधारक, विचारक व क्रांतिकारी ज्योतिबा फुले व प्रथम महिला शिक्षक सावित्री बाई फुले को याद किया। इस मौके पर विधायक समेत अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को फल एवं स्टेशनरी वितरित किए। भाजपा जिलाध्यक्ष संजय सिंह के नेतृत्व में भाजपा अनुसूचित मोर्चा के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम के तहत नरैनी विधायक ओममणि वर्मा ने नरैनी कस्बा स्थिति कन्या कंपोजिट विद्यालय पहुंचकर महान समाजसेवी व महिला शिक्षा सुधारक महात्मा ज्योति राव गोविंदराव फुले को याद करते हुए उनके योगदान को सभी शिक्षकों के बीच साझा किया। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को फल और पाठ्य सामग्री वितरित की। 

क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि श्री फुले ने अपना सारा जीवन महिलाओं को उनके अधिकार दिलाने, समाज से छुआछूत मिटाने व निर्धनों एवं किसानों के उत्थान में समर्पित कर दिया। बताया कि उन्होंने अपनी धर्मपत्नी सावित्री बाई फुले के साथ मिलकर समाज को नई राह दिखाई थी। इस मौके पर विद्यालय प्रधानाचार्य रचना देवी व समस्त शिक्षक व छात्र मौजूद रहे। संचालन ओमप्रकाश पांडेय ने किया। उधर, भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष संतोष नायक के नेतृत्व में शहर के खाईंपार प्राथमिक विद्यालय चौसठ जोगनी मे ज्योतिबा बाई फूले की जयंती धूमधाम से मना कर फल वितरित किए गए। 

इस मौके पर डा. पीएम वर्मा, धनंजय चौधरी, मुन्ना लाल प्रेमी, गणेश चंद्र पप्पू, फूलचंद्र सोनकर, रामबाबू वाल्मीकि आदि उपस्थित रहे। इसी तरह भाजपा ओरन मंडल के तत्वाधान में ओरन ग्रामीण स्थित प्राथमिक विद्यालय चुहका पुरवा (दलित बस्ती) में बच्चों को फल एवं स्टेशनरी वितरित की गई। इस अवसर पर रामबाबू त्रिपाठी, अविनाश चौरसिया, रमेश साहू, धीरज गुप्ता, राधेश्याम साहू, संतोष पांडेय, आशाराम चौरसिया मौजूद रहे।

ज्योतिबा फूले दिवस मनाया

बांदा। भारतीय जनता युवा मोर्चा के तत्वाधान में बांदा नगर के जेल रोड स्थित दलित छात्रावास में महान विचारक ज्योतिबा फुले दिवस मनाया गया।   इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता युवा मोर्चा के क्षेत्रीय मंत्री दुर्गेश शुक्ला ने दलित छात्रों के बीच संवाद करते हुए महान विचारक ज्योतिबा फुले के द्वारा किए गए सामाजिक कार्य पर चर्चा की। यहां युवा मोर्चा जिला महामंत्री संदीप द्विवेदी, जिला मंत्री सूरज दिनकर, जिला मंत्री अनिल प्रजापति, शैलेंद्र वर्मा कार्यक्रम सहसंयोजक प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ