रामनवमी की छह खबरों को पढ़ें : आस्था का सैलाब, हर तरफ गूंजा जय श्रीराम का उद्घोष

Sita Haran was beautifully staged on the fourth day of Ramlila

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

रामलीला के चौथे दिन सीता हरण का किया गया सुंदर मंचन

बबेरु/बांदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत उमरहनी गांव पर नवयुवक दुर्गा उत्सव समिति के द्वारा पांच दिवसीय रामलीला का आयोजन किया गया। जिसमें रामलीला के चौथे दिन सूर्पनखा सीता हरण, लंका दहन का सुंदर मंचन कलाकारों के द्वारा किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में नगर पंचायत अध्यक्ष व पूर्व जिला पंचायत सदस्य सहित कई ग्राम पंचायतों के प्रधान मौजूद रहे। मामला बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत उमरहनी गांव का है, जहां पर खाकी बाबा स्थान पर नवयुवक दुर्गोंत्सव समिति के द्वारा पांच दिवसीय रामलीला का सुंदर मंचन का आयोजन किया गया। 

जिसमें बाहरी कलाकारों के द्वारा सुंदर मंचन किया जा रहा हैं, रामलीला के चौथे दिन सूर्पनखा का करूप होना, खर दूषण तीसरा वध, सीताहरण, राम सुग्रीव मित्रता, बालि वध, सीता की खोज में लंका दहन आदि लीलाओं का सुंदर मंचन बाहरी कलाकारों के द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल, विशिष्ट अतिथि के रूप में बबेरू नगर पंचायत अध्यक्ष विजय पाल सिंह, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुधीर कुशवाहा, मुन्ना सिंह, कुचेन्दू ग्राम प्रधान कमलेश कुमार, पूर्व प्रधान ब्रजमोहन सिंह लाला, व मोहनलाल कुशवाहा, वही रामलीला की अध्यक्षता ग्राम प्रधान हरि कल्याण सिंह के द्वारा किया गया। रामलीला के सुंदर आयोजन में हजारों की संख्या में दर्शकों ने रामलीला के मंचन का आनंद लिया।

जिसमें इस रामलीला में राम का अभिनय देवेंद्र द्विवेदी हमीरपुर, लक्ष्मण  राहुल शुक्ला अतर्रा, सीता सत्यम हमीरपुर, रावण संतोष तिवारी महोबा, हनुमान का अभिनय पवन बाबा चित्रकूट, बालि का अभिनय अमरजीत सिंह, सुग्रीव का अभिनय कामता बाबू , सूर्पनखा  मिथिलेश सिंह रैपुरा चित्रकूट, कॉमिक योगेश तिवारी, व लालमन तिवारी, व्यास जितेंद्र द्विवेदी बांदा, वही नृत्य कलाकार नारायण, पुष्पेंद्र और दिनेश के द्वारा सुंदर मंचन किया गया। इस मौके पर हजारों की संख्या में लोगों ने रामलीला का आनंद लिया।

जगह-जगह रामभक्तों को लोगों ने किया स्वागत

बांदा। रविवार को कोरोना काल के बाद दो वर्षों बाद भगवा झण्टों के साथ रामनवमी के अवसर पर शहर के निकली भगवान श्रीराम की शोभायात्रा का पूरे शहर में जोरदार स्वागत किया गया। इस मौके पर रामभक्तों ने पूरे उत्साह और जोश के साथ भगवान श्रीराम की झांकियों के बीच भव्य शोभा यात्रा निकाली। श्रीरामनवमी के अवसर पर शहर में निकाली गई शोभायात्रा में युवाओं का जोश देखने लायक था। समूचा शहर भगवा रंग के झंडों से पाट दिया गया और भक्तों की भगवा वेशभूषा माहौल में चार चांद लगा रही थी। कई रामभक्तों ने अपने चेहरे भी भगवा रंग से पेंट करा रखे थे। 

रामभक्तों की टोली के बीच भाजपा महिला मोर्चा की सदस्यों ने तलवार लहराकर नारीशक्ति का प्रदर्शन किया। वहीं युवाशक्ति भगवा पताका व गदा-तलवार लहराकर जयश्रीराम का उद्घोष करते हुए आगे बढ़ रहे थे। डीजे की धुन पर बज रहे भक्ति गीतों पर रामभक्त देर तक थिरकते रहे। शहर के बाबूलाल चौराहे में सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी और लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी आरके सिंह पटेल ने राम भक्तों का आगे बढ़कर स्वागत और अभिनंदन कर उनका उत्साह बढ़ाया।

रामभक्तों ने मयार्दा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। श्रीराम नवमी केंद्रीय कमेटी के साथ ही वार्ड स्तर के रामभक्तों ने इस मौके पर भव्य झांकियां सजाकर शोभा यात्रा निकाली। रविवार की दोपहर 4 बजे के बाद से शुरू हुई शोभायात्रा में एक-एक कर झांकियां महेश्वरी देवी चौक होते हुए रामलीला मैदान में एकत्र हुईं और फिर झांकियों का एक विशाल जुलूस आगे बढ़ा। झांकियों के साथ युवाओं की बाइकें भगवा लहराते हुए ऐसे चल रही थीं, जैसे श्रीराम की वानर सेना रावण की सोने की लंका पर फतेह हासिल करने निकल पड़ी हो। वहीं शोभा यात्रा में नारीशक्ति का भी प्रदर्शन देखने को मिला। 

भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष वंदना गुप्ता की अगुवाई में दर्जनों महिलाओं ने तलवार लहरा कर महिला सशक्तिकरण को बल दिया। रामभक्त पूरे जोश में जय श्रीराम के जयकारे लगा रहे थे। जुलूस स्टेशन रोड, बाबूलाल चौराहा, जामा मस्जिद, कैथी बाजार, चौक बाजार होते हुए महेश्वरी देवी चौक से गुजरा। अधिकांश कमेटियों की ओर से भगवान श्रीराम की झांकियां सजाई गई थीं। व्यापारिक प्रतिष्ठानों में जगह-जगह रोककर झांकियों में पुष्पवर्षा की गई और आरती उतारी गई। साथ ही रामभक्तों के जलपान का भी जगह जगह प्रबंध किया गया था। 

केंद्रीय कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र धुरिया शंभू, संयोजक अमित सेठ भोलू, कल्लू सिंह राजपूत समेत रामभक्तों की टोली ने पूरे जुलूस की अगुवाई की। उधर रामनवमी के दौरान शहर में निकली शोभायात्रा में विधानसभा चुनाव में बहुप्रचारित गीत ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’ और ‘आएंगे फिर योगी जी’ ने खूब धूम मचाई। ज्यादातर झांकियों के साथ चल रहे डीजे में यही गीत बजते नजर आए। इस गीत ने रामभक्तों के उत्साह को दोगुना करने का काम किया। रामभक्त इस गीत पर खूब थिरकते रहे। वहीं कुछ वर्षा से डीजे मिक्स नया भजन ‘श्रीराम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में’ रामभक्तों में ऐसा जोश भर रहा था कि रामभक्त अपनी जगह पर खडे खडे उछल जाते थे। साथ ही जयश्रीराम के उद्घोष वाले डीजे मिक्स ने भी खूब धूम मचाई। 

कुल मिलाकर समूचा शहर जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज उठा। इसी प्रकार रामनवमी के भव्य शोभायात्रा में राम भक्तों को जलपान की व्यवस्था का कार्यक्रम नगर अध्यक्ष महाप्रसाद  गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुआ सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। जिला अध्यक्ष मुकेश शिवहरे। जिला महामंत्री निलेश सिंह, जिला प्रभारी धर्मेंद्र सिंह । जिला उपाध्यक्ष धीर सिंह सेंगर । नगर प्रभारी विश्वनाथ गौतम राजू वर्मा प्रमोद गौतम सुशील गुप्ता आरसी योगा, धर्मवीर सिंह, महावीर साहू संतोष मिश्रा । मनोज यादव बृजेश सिंह समस्त विश्व हिंदू महासंघ के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

रामनवमी पर उमड़ा आस्था का सैलाब, हर तरफ गूंजा जय श्रीराम का उद्घोष

पैलानी/बांदा। पैलानी तहसील क्षेत्र के सभी गांवों कस्बो में आज रविवार को रामनवमी के उपलक्ष्य में उमड़ा आस्था का सैलाब, हर तरफ गूंजा जय श्रीराम का उद्घोष। पैलानी तहसील क्षेत्र के पैलानी,जसपुरा,चिल्ला, पपरेन्दा, खप्टिहा कलाँ सहित सभी कस्बो एवं सभी गांवों में रामनवमी के पर्व को देखते हुए जय श्री राम के उद्घोष के साथ मे विशाल जुलूस निकाला गया। सब जगह श्रीराम नवमी के अवसर पर रामभक्तों में उत्साह का वातावरण है। बीते दो सालों में कोरोना महामारी के चलते सभी तरह के धार्मिक, सामाजिक आयोजन पर पाबंदी होने से दो वर्षों से रामनवमी पर शोभायात्रा नही निकल पायी। 

एैसे में इस बार कोविड प्रतिबंध हटाए जाने के बाद रामभक्तों में रामनवमी मनाने को लेकर काफी उत्साह दिखाई दे रहा है। प्रभु रामचंद्र की नवमी के अवसर पर पुरे तहसील क्षेत्र में रामभक्तों के द्वारा हर चौराहे और गलियों में कई दिनों से भव्य पैमाने पर भगवी पताकाएं, स्वागत कमान, बडे-बडे भगवा ध्वज लगाए गए हैं। वही रामनवमी अवसर पर निकलनेवाली शोभायात्रा में शामिल रामभक्तों का स्वागत करने के लिए अनेक स्थानों पर स्वागत कमान लगाए गए है, जबकी सभी चौराहों, सार्वजनिक स्थानों और शोभायात्रा मार्ग पर प्रभु श्रीरामचंद्र तस्वीरों वाले भव्य और आकर्षक बैनर, फलक लगाए गए है। 

राममंदिरों में पुजाअर्चना, भजन, होमहवन का आयोजन किया गया है। रामनवमी के अवसर पर आज रविवार की सुबह से राममंदिरों में पहूंचकर भक्त प्रभु राम सीता के दर्शन कर पुजा अर्चना करेंगे।इसके लिए राममंदिर प्रबंधन समितीयों द्वारा रामनवमी को लेकर विशेष सजावट और पुजाअर्चना का आयोजन भी किया गया है।सभी जगह राम भक्तों ने डीजे की धुन पर जमकर नाच गाना किया। कही-कही पर डीजे के साथ मे बैंड बाजा भी बाजते रहे।शोभायात्रा में शामिल भक्तों को लोगो ने फूल की पंखुड़ियों से एवं अबीर गुलाल डालकर शर्बत मीठा उबले हुए चने पोहा हलुवा लडडू आदि खिलाया पिलाया गया भक्तों को।

मुक्तिधाम में वृक्षारोपण कर सभी ने लिया सुरक्षा का संकल्प

  • रामनवमी के पावन अवसर पर गौराबाबा मुक्तिधाम में हुआ आयोजन

अतर्रा/बांदा। गौरा बाबा मुक्तिधाम को साफ स्वच्छ और हरा भरा बनाने को लेकर चल रही चलो मुक्तिधाम वहां करें श्रमदान अभियान के तहत रामनवमी पर अधिवक्ताओं ,पत्रकारों समाजसेवी, स्वास्थ्य कर्मियों व राजनीतिक दलों के लोगों ने वृक्षारोपण कर वृक्षों के सुरक्षा का संकल्प लिया। पालिका प्रशासन को साफ स्वच्छ बनाए रखने का संदेश दिया। चलो मुक्तिधाम करें श्रमदान अभियान के संयोजक समाजसेवी व अधिवक्ता सूरज बाजपेई के आवाहन पर रामनवमी पर मुक्तिधाम में वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत लोगों ने एक और जहां लगभग आधा सैकड़ा वृक्ष लगाकर मुक्तिधाम को हरा भरा बनाने का संकल्प लेते हुए वृक्षों के सुरक्षा का संकल्प लिया।  रविवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम को लेकर सुबह से ही मुक्ति धाम दुल्हन की तरह साफ स्वच्छ हुआ सजावट से चुस्त-दुरुस्त देखने को मिला एक लंबे समय के बाद मुक्तिधाम की बदलती तस्वीर देख कर नगर के लोगों ने अभियान को लगातार जारी रखने की बात कही। 

वृक्षारोपण जहां राजनीतिक दल से साकेत बिहारी मिश्रा, विवेक विंदू तिवारी,दिनेश दादू अधिवक्ता संघ से अध्यक्ष अमर सिंह राठौर, कमलेश सिंह यादव, सुशील गुप्ता, लखन मिश्रा, ब्रजमोहन सिंह राठौर पत्रकार अर्जुन मिश्रा, निशू दुबे , मृतुन्जय दुबेडी, बिहारी दीक्षित,राजेश तिवारी, श्यामसुन्दर तिवारी, आशीष गुप्ता ,स्वास्थ्य विभाग से डॉक्टर बालकृष्ण मिश्रा, डॉ रामकृष्ण तिवारी, ग्रामोदय ग्रामोदय के रिटायर्ड ज्ञान बाबू सिंह सहित कृष्णकांत दिक्षित, जगदीश गुप्ता सफाई नायक छोटेलाल पालिका सफाई कर्मियों की टीम मौजूद रही इस दौरान अभियान के संयोजक श्री वाजपेई ने जब तक मुक्तिधाम में एक एक तिनके की सफाई नहीं हो जाती तब तक अभियान जारी रखने की बात कहते हुए व्यवस्थाओं को ठीक रखने के लिए मुक्ति धाम सेवा समिति गठन करने की बात कही है।


रामनवमी पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा 

बबेरू। आज श्री रामनवमी पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा बबेरू कस्बे के रामलीला मैदान से चलकर शोभा यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए कमासिन रोड, औगासी रोड, बांदा रोड, अतर्रा रोड, से होकर मेन चौराहे पर की गई महाआरती नगर में जगह-जगह भव्य यात्रा का किया गया स्वागत और व्यापारियों ने जलपान करा कर  गुलाब की पंखुड़ियों से किया भव्य स्वागत और जय जय श्रीराम के नारे लगाए, नगर के समस्त घरों में भगवा रंग का झंडा लगे रहे.. वही डीजे के धुन पर नाचते थिरकते नजर आये भक्तगण।

इस मौके पर उपस्थित भाजपा, व सपा नेता, एवं विश्व हिंदू महासंघ, एवं उद्योग व्यापार संगठन, एवं व्यापारी अध्यक्ष जिला पंचायत बांदा सुनील सिंह पटेल, विजय विक्रम सिंह ( जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा अध्यक्ष रामनवमी समिति) चंद्रपाल कुशवाहा पूर्व विधायक बबेरू  शिवविलास शर्मा, (मंडल अध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ संयोजक रामनवमी समिति) राजा दीक्षित मंडल अध्यक्ष भाजपा, मधु गुप्ता नगर अध्यक्ष व्यापार संगठन,  जयकिशन जैकी कोषाध्यक्ष रामनवमी समिति, सुधीर अग्रहरी अध्यक्ष उद्योग व्यापार संगठन, राजेश साहू जिला मंत्री, श्यामाचरण जिला महामंत्री, अरविंद कसौधनजिला उपाध्यक्ष, संतोष गुप्ता कोषाध्यक्ष, मिथिलेश शुक्ला, विनोद कुमार फद्दी दीपक सिंह, कामता प्रसाद सोनी, कुलदीप नामदेव, अवनीश श्रीवास्तव, श्रीराम गुप्ता, हजारों की तादाद में भक्तगण मौजूद रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ