FIVE CRIME NEWS : महिला समेत दो ने चूमा मौत का फंदा

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ


पुलिस ने पैदल गश्त कर लिया सुरक्षा का जायजा

पैलानी/बांदा। बांदा पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के द्वारा अपराधियों पर अंकुश लगाए जाने हेतु निरंतर प्रयास किए जा रहे है। उसी के क्रम में आज शुक्रवार की शाम को थाना जसपुरा के द्वारा जसपुरा कस्बे में पैदल गस्त कर संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों को चेक किए। गश्त के दौरान जसपुरा थाना प्रभारी राजेश कुमार वर्मा सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहे। जसपुरा थाना प्रभारी ने पैदल गश्त के दौरान ग्रामीणों से बातचीत कर अशान्ति फैलाने वाले लोगों के बारे में जानकारी लिया। वही पुलिस को देखकर अपराधी किस्म के तथा नशेड़ी प्रवति के लोग इधर उधर भागने के लिए मजबूर हो गए।


जसपुरा पुलिस ने युवतियों को दी जानकारियां 

जसपुरा/बांदा।  जसपुरा पुलिस का चला मन चलो पर चाबुक महिला मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना जसपुरा पुलिस द्वारा मार्केट  व बस स्टैंड पर चेकिंग की गई बालिकाओं से बातचीत व शासन द्वारा महिला हेल्पलाइन नंबर1090,108,102,1098 व 181 आदि नंबरों के बारे में जानकारी दी। सार्वजनिक स्थानों में मनचलों की क्लास लगाते नजर आईं। आपको बता दें कि  एंटी रोमियो टीम जसपुरा पुलिस तमाम जगहों को मंदिरों पर मनचलों पर चाबुक चला जिसमें तमाम लड़कों को सीख दी व तमाम लोगों को हिदायत देकर छोड़ा गया। इस दौरान जसपुरा थाना की महिला कांस्टेबल सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।


परिवार परामर्श केन्द्र में एक मामले का हुआ निस्तारण

बबेरू/बांदा। कोतवाली बबेरू में चल रहे परिवार परामर्श केंद्र में कुल एक मामला आया जिसे पति पत्नी में सुलह समझौता किया गया है।   ग्राम कैरी निवासी देवकुमार पटेल का अपनी पत्नीशिव देवी से मनमुटाव चल रहा था जिन्हें आज बुलाया गया दोनो की बाते सुनी गई काफी प्रयास के बाद दोनो साथ रहने को राजी हुए लिखा पढ़ी के बाद दोनो खुशी खुशी अपने घर चले गए इस मौके पर महिला चौकी प्रभारी रश्मि देवी महिला कांस्टेबल सोनम, सदस्य सुधीर अग्रहरि, मीना भारती, सुनीता भारती, प्रीति चित्रांशी मौजूद रही।

महिला समेत दो ने चूमा मौत का फंदा

  • पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बांदा। शादी होने से दो माह पहले युवती ने कमरे के अंदर दुपटटा से फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनो में कोहराम मच गया। परिजनो ने घटना का कारण अज्ञात बताया है। एक अन्य घटना में युवक ने घर के पीछे लगे बबूल के पेड़ पर दुपटटा से फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

बबेरू कोतवाली क्षेत्र के जलालपुर गांव के देविन डेरा निवासी गुडडी (19)पुत्री जागेश्वर ने शनिवार की शाम कमरे के अंदर दुपटटा से लकड़ी की बल्ली में फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। काफी देर बाद मौके पर पहुंचे परिजनो ने देखा तो दरवाजे बंद थे। कुड़ी खटखटाई लेकिन अंदर से कोई हरकत नही हुई। छप्पर तोड़ कर परिजन कमरे के अंदर पहुंचे देखा तो वह फंदे पर लटकर रही थी। परिजनो ने फंदा काटकर शव को नीचे उतार लिया। 

सूचना पाकर मौके पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतका के रिस्ते के मामा महेश ने बताया कि गुडडी की आगामी 7 जून को शादी होनी थी। शनिवार की दोपहर गुडडी खेत से फसल काट कर घर आई थी। खाना खाने के बाद  वह कमरे में सोने चली गई। पता नही उसके दिमाग में क्या सूझा कि उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। कारण अज्ञात है। दूसरी घटना में चिल्ला थाना क्षेत्र के पदारथपुर गांव के अंश भवानीपुरवा निवासी शिवकिशोर (19)पुत्र भूरा साहू ने शनिवार की दोपहर घर के पीछे लगे बबूल के पेड़ पर दुपटटा से फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। 

काफी देर बाद मौके पर पहुंचे पड़ोसी बालक ने देखा तो घर वालो को सूचना दी। खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए। फंदा काट कर उसे नीचे उतार लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतक के बड़े भाई राजकिशोर ने बताया कि शिवकिशोर सूरत में काम करता था। वह डेढ माह पहले गांव आया था। घर में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नही थी। फांसी लगाने का कारण अज्ञात है।

मार्ग हादसे में ट्रक चालक की गई जान

बांदा। रविवार की सुबह देहात कोतवाली क्षेत्र के जौरही गांव के समीप गिटटी भरे ट्रक का पहिया बदल रहे चालक को सामने से आ रहे एक अन्य ट्रक ने उसे कुचल दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची 108 एंबुलेस ने उसे उठाकर जिला अस्पताल में दाखिल कराया। जहां इलाज होने से पहले उसने दम तोड़ दिया।दूसरे ट्रक के चालक और खलासी घायल हो गए। उन्हे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया।  मौत की खबर मिलते ही परिजनो में चीखपुकार मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 

रायबरेली जिला के परवतपुर निवासी कमलेश मौर्या (25)पुत्र प्रेम मौर्या ट्रक चलाता था। वह रविवार की भोर कबरई से गिटटी लाद कर सैनी कौशांबी जा रहा था। तभी देहात कोतवाली क्षेत्र के जौरही गांव के पास अचानक ट्रक का पिछला टायर भर्स्ट हो गया। कमलेश र्ट्रक का पहिया खोल रहा था। तभी बबेरू की तरफ से आ रहे एक अन्य ट्रक ने गिटटी भरे ट्रक में टक्कर मार दिया। जिससे कमलेश और दूसरे ट्रक के चालक गोलू  (25)पुत्र मनोज निवासी देवपुर प्रतापगढ़ और उसका जीजा संजय (30)पुत्र श्यामलाल फतेहपुर घायल हो गए। हादसे मे बाद खेतो में मौजूद ग्रामीणो ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। 

सूचना पाकर पुलिस और 108 एंबुलेस की दो गाड़ी मौके पर पहुंच गई। ईएमटी सुरजीत, मनीष, और चालक नरेद्र,रामबाबू ने सभी को उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डाक्टरो ने देखने के बाद कमलेश को मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। मृतक के पिता ने बताया कि परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नही है। भरण पोषण के लिए कमलेश ट्रक चलाता था। हादसे में उसकी मौत हो गई। मृतक चार भाइयों में तीसरे नबंर का था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ