अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
परिवार परामर्श केन्द्र में दो मामलों का हुआ निस्तारण
बबेरू/बांदा। कोतवाली बबेरू में चल रहे परिवार परामर्श केंद्र में कुल चार मामले आए जिनमें से दो परिवारों को मिलाया गया और दो परिवारों को अगले रविवार को बुलाया गया है। रविवार को परिवार परामर्श केंद्र में कस्बा बबेरू निवासी रामप्रकाश पुत्र गुलजार प्रजापति ने अपनी पत्नी उमा देवी के विरुद्ध शिकायत किया की बच्चो के साथ मारपीट करती हैं पति पत्नी,बच्चो को एक साथ बिठाकर सबकी बातें सुनी गई सभी से अलग अलग बात करने बाद दोनो में सुलह कराई गई खुशी खुशी अपने घर रवाना हो गए।
दूसरा मामला कस्बे का ही मंजू पत्नी नीरज का इनका आपस में विवाद व मारपीट की शिकायत दोनो ने की थी काफी प्रयास किया गया जहां दोनो एक साथ रहने को राजी हुए। अन्य में दिनेश पुत्र शावले प्रसाद बबेरू ने अपनी पत्नी रोशनी के विरुद्ध शिकायत किया जहा पत्नी के न आने पर अगली सुनवाई पर बुलाया गया।इसी तरह रुचि ने अपने पति रामकरण के खिलाफ शिकायत किया पर दोनो के न आने पर अगले रविवार को बुलाया गया है। इस मौके पर महिला कांस्टेबल सोनम सदस्य सुधीर अग्रहरि, मीना भारती, सुनीता भारती, प्रीति चित्रांशी मौजूद रही।
ट्रेन की चपेट में आकर युवक की मौत
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बांदा। ट्रेन का धक्का लगने से युवा मजदूर की मौत हो गई। रेल कर्मचारी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। तलाशी के दौरान उसकी जेब से निकले मोबाइल नबंर पर घरवालो को जानकारी दी। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गिरवां थाना क्षेत्र के तेरा गांव निवासी शिवशरण (21) पुत्र रामाधार का शव रविवार की रात शहर कोतवाली क्षेत्र के डिंगवाही रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक किनारे पड़ा पाया गया। वहां से गुजर रहे रेलवे के कर्मचारी ने देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जीवित होने की आशंका पर उसे उठाकर जिला अस्पताल में दाखिल कराया।
जहां डाक्टरो ने देखने के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। तलाशी के दौरान उसकी जेब से निकले मोबाइल नबंर पर घरवालो को सूचना दी। मौत की खबर मिलते ही घरवालो में कोहराम मच गया। मृतक के पिता ने बताया कि शिवशरण मजदूरी करता था। वह रविवार को मजदूरी करने के बाद घर आया और रात को बुआ के घर गिरधारी पुरवा जाने की बात कह कर घर से चला गया। रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन का धक्का लग जाने से उसके सिर पर गंभीर चोटे आ गई। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक दो भाईयों में बडा था।
संदिग्धावस्था में घर में मिली किसान की लाश
- पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस पहुंची मौके पर
अतर्रा/बांदा। पुलिस ने संदिग्ध परिस्थितियों में सूने घर से किसान का शव बरामद किया है। घर से दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी थी जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सीओ की मौजूदगी में गेट में अंदर से लगी कुंडी तोड़कर शव बरामद किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल पहुंच सीओ व थानाध्यक्ष से जानकारी करते हुए जांच के निर्देश दिए है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर विच्छेदन के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। कस्बा के कृष्णा नगर निवासी राजा शुक्ला (37) घर मे अकेले रहता था।
बीते शनिवार शाम मोहल्लेवासियों से सीने में दर्द होने की बात कह सोने चला गया था। रविवार को पड़ोसियों को राजा शुक्ला नही दिखा। सोमवार सुबह घर के अंदर से दुर्गंध आने पर मोहल्लेवासियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज पवन पांडेय ने थानाध्यक्ष व सीओ की मौजूदगी में अंदर से बंद गेट को सब्बल से तोड़कर अंदर दाखिल हुए। देखा तो तखत में राजा शुक्ला का शव पड़ा हुआ था। घटना की सूचना पुलिस ने उच्चाधिकारियो समेत स्वजन को दी।
उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मौके में तीन सदस्यीय फोरेंसिक टीम व डॉग स्क्वायड भी पहुंचकर जांच पड़ताल की। पुलिस ने घर मे लगे सीसीटीवी फुटेज के लिए डीवीआर को कब्जे में लिया है। पत्नी मालती ने बताया कि दिवगंत पति शराब के नशे का लती था और वह आये दिन मारपीट करता था। जिसके कारण दो वर्ष पूर्व वह पति से अलग हो बच्चों के साथ नरैनी रोड स्थित मकान में किराए में रहती थी। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष अतर्रा अनूप दुबे का कहना है कि प्रथम दृष्टया शराब की अधिकता से मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के सही कारण की जानकारी होगी।
जहर खाने से तीन की हालत बिगड़ी
बांदा। रविवार की रात नरैनी कोतवाली क्षेत्र के रामपुर मुर्दी गांव निवासी रिंकी (21) ने घरेलू किसी बात से नाराज होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। गिरवां थाना क्षेत्र के स्योढा गांव निवासी रेखा (21) ने घरेलू कलह से तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। बबेरू कस्बा निवासी सुधा (25) ने रविवार की रात पति की डाट से नाराज होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.