ठेकेदार व ग्राम प्रधान की कॉल रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल, चौकी इंचार्ज व कांस्टेबल की खुली पोल


श्रेयांश सिंह सूरज, विशेष संवाददाता 

बाराबंकी। जिले के असंद्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत चर्चित चौकी दिलावलपुर के इंचार्ज की मनमानी के चलते क्षेत्र में दहशत का माहौल है।क्योंकि चौकी इंचार्ज द्वारा अवैध कार्यो का बढ़ावा दिया जाता है वही ताजा मामला परमिशन देने के नाम पर अवैध वसूली की जाती है। इसकी पोल बीते बुधवार को ठेकेदार से मोटी रकम लेकर मझौटी गांव में अवैध कटान की परमिशन देने के बाद ठेकेदार पुनः रकम की मांग करने पर ठेकेदार द्वारा रकम न पूरी करने पर उसकी लकड़ी जब्त करने की कार्यवाही करते है, उसी प्रकरण से सम्बन्धी कॉल रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल होने से मामला तूल पकड़ता है। जिसमे आरोप है कि चौकी इंचार्ज व एक सिपाही ने तीन बार में 31 हजार वसूल लिए।फिर भी महुआ के 4 बोटा जब्त कर कार्रवाई की। इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से करने की बात कही है।  

असंद्रा थाना क्षेत्र के दिलावलपुर चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह व सहयोगी सिपाही अमरसेन गौतम से क्षेत्र में दहशत है। आरोप है दोनों के द्वारा अवैध निर्माण व कटान की मोटी रकम वसूली जाती है। वही फरियादियो से अपशब्दों का प्रयोग करते है,जनता त्राहि त्राहि कर रही है,क्षेत्र के परौली गांव निवासी ठेकेदार रफात का आरोप है कि चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह ने करीब 15 दिन पूर्व 25 हजार व सिपाही अमरसेन गौतम के द्वारा 4 हजार व दो हजार लिए गए। जिसकी एक कॉल रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल है।

आरोप है कि चौकी इंचार्ज की परमिशन के बाद क्षेत्र के मझौटी में प्रतिबंधित करीब आधा दर्जन पेड़ कटान की परमिशन दी। लेकिन अवैध कटान पर शुरू होने पर उनकी रकम की मांग बढ़ गई। जिसकी मांग पूरी ना होने पर मंगलवार देर रात  प्रतिबंधित महुआ के 5 बोटा जब्त कर लिए। पीड़ित ने बताया कि पुलिस में उसके साथ,मोहदईया,रामकैलाश, संतोष गुप्ता व राहुल पर वन संरक्षण अधिनियम में कार्रवाई की है।ऐसी कार्रवाई से लोगों में भारी आक्रोश है।

सूत्रो के मुताबिक हाल ही में क्षेत्र के अल्हौरा गांव में प्रतिबंधित कटान हुई है जिसपर कोई कार्यवाही नही की गई है चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रधान द्वारा अपने टि्वटर हैंडल के माध्यम से इस मामले को ट्वीट किया गया है जिसका संज्ञान उच्च अधिकारियों द्वारा लिया गया है।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ