GOOD MORNING NEWS : बांदा की चार फटाफट खबरों को पढ़ें


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

केदारनाथ महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं को दिये गये स्मार्टफोन

बांदा। शनिवार को पं. केदारनाथ राजाराम महाविद्यालय कमासिन में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा युवाओ के तकनीकी सशक्तिकरण हेतु स्मार्ट फोन वितरण योजना के अंतर्गत द्वीतीय चरण में अंतिम वर्ष के 66 छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि रावेन्द्र गर्ग ब्लाक प्रमुख कमासिन व विशिष्ट अतिथि प्रो. नन्दलाल शुक्ल लोकपाल मनरेगा बाँदा के द्वारा स्मार्ट फोन वितरित किये गये। प्राचार्य डा. अजीत कुमार पांडेय द्वारा सभी अतिथियो का आभार व्यक्त किया गया फोन पाकर छात्र छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल गये सभी ने उत्तर प्रदेश सरकार का धन्यवाद व्यक्त किया इस अवसर पर महाविद्यालय का स्टाफ़ उपस्थित रहा।


नवरात्रि की अष्टमी पर देवी मंदिरो में उमड़ी भक्तों की भीड़

  • देवी माता के जयकारों के साथ भक्तों ने चढ़ाई अठवाई

बांदा। शनिवार को नवरात्र की अष्टमी पर देवी मंदिरों मे भक्तों ने जगत जननी मां दुर्गा की अष्टम स्वरूप महागौरी की विधि विधान से अठवाई चढ़ाकर पूजा अर्चना की और पुण्यलाभ अर्जित किया। उधर शहर के कंचनपुरवा मुहल्ले मे वरिष्ठ भाजपा नेता द्वारा कालीदेव मंदिर में विशाल कन्याभोज का आयोजन किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या देवी स्वरूप कन्याओं ने प्रसाद ग्रहण किया। नवरात्र की अष्टमी अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जाती है। क्योकि मां जगदंबा के अष्टम स्वरूप के रूप में माता महागौरी मनवांछित फल देने वाली व सभी का कल्याण करने वाली हैं। यही वजह है कि बड़ी संख्या में महिलाओं ने शनिवार को देवी मंदिरों में पहुंचकर माता महागौरी को अठवाई चढ़ाई और नारियल, पान, बताशा का प्रसाद स्वरूप उन्हें अर्पण किया। 

इस दौरान बड़ी संख्या में देवी भक्त मान्यता पूर्ण होने पर गाजे-बाजे के साथ बधाई लेकर माता के दरबार में पहुंचे और विधि विधान से माता की पूजा अर्चना की। इस दौरान कन्याओं को फल आदि दही-जलेबी का वितरण कर पुण्य लाभ अर्जित किया। बड़ी संख्या में देवी भक्तों ने माता महागौरी की घरों में हवन यज्ञ का अनुष्ठान कर उनकी आराधना की। साथ ही कन्याओं को विधि विधान के साथ पूजन करके उन्हें भोजन कराया। यह क्रम नवरात्र की अष्टमी पर पूरे दिन चलते रहे। 

इसी प्रकार से नौ दिन तक कलश की स्थापना व जवारे बोकर मां की आराधना करने वाले व्रती देवी भक्तों ने हवन यज्ञ के अनुष्ठान विधि विधान से पूर्ण किए और उनका स्मरण कर उपासना की। कुल मिलाकर शहर में पूरे दिन घर से लेकर देवी मंदिरों तक माता के जयकारे गूंजते रहे और देवी भक्त माता का आर्शीवाद प्राप्त करते रहे। शहर के प्रमुख महेश्वरी देवी मंदिर, कटरा स्थित सिंहवाहिनी मंदिर, मरही माता मंदिर, बाबूलाल चौराहा स्थित काली माता मंदिर, मढिय़ानाका स्थित महामाई मंदिर, खुटला स्थित कालका माता मंदिर समेत अनेक देवी मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ रही। 

मां के जयकारे गूंजते रहे और हवन यज्ञ अनुष्ठान करके माता की आराधना में देवी भक्त पूरी श्रद्धा और भक्ति के साथ संलग्र रहे। अठवाई चढ़ाकर पुण्यलाभ अर्जित किया। सांध्य बेला में सभी देवी मंदिरों में माता के दिव्य श्रंगार के साथ झांकी प्रस्तुत की गई। जिसका दर्शन वंदन कर भक्तों ने पुण्यलाभ ग्रहण किया। यह सिलसिला देर रात तक धूम से चलता रहा। भक्तों की भारी भीड़ के मद्देनजर देवी मंदिरों में नागरिक पुलिस के साथ-साथ महिला पुलिस को तैनात किया गया है। इसके अलावा समिति के लोग भी व्यवस्था बनाए रखने में अपना सक्रिय योगदान दे रहे हैं।

उत्कृष्ठ कार्य करने वाले बैंक मित्रों को मण्डलीय कार्यालय में किया गया सम्मानित

तिंदवारी/बांदा। वित्तीय समावेशन जिसमें सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में बेहतर प्रदर्शन एवं उत्कृष्ट कार्य करने के लिए बाँदा जिले के बैंक मित्रों को हमीरपुर में सम्मानित किया गया।    इंडियन बैंक अंचल कार्यालय हमीरपुर द्वारा बैंक मित्र सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया।  इंडियन बैंक अंचल प्रमुख उत्तम दत्ता द्वारा वित्तीय समावेशन जिसमें सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा आदि योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने में बाँदा जिले में बेहतर प्रदर्शन एवं उत्कृष्ट कार्य करने के लिए तिंदवारी के बैंक मित्र अभिलाष गुप्ता व बबेरू के बैंक मित्र राजेंद्र प्रसाद को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी मो. आबिद हुसैन ने सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं  को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान विजन इंडिया के जोनल हेड उमेश सिंह एरिया मैनेजर सुशील सिंह समेत बैंक मित्र मौजूद रहे।


मुकेश सिंह राठौर बने निवारक अधिकारी

तिंदवारी/बांदा। शहर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत शुकुल कुआं निवासी मुकेश सिंह राठौर का एसएससी सीजीएल में सीमा शुल्क एवं केंद्रीय उत्पाद शुल्क, भारत सरकार (कस्टम एंड सेण्ट्रल एक्साइज ) में  प्रिवेंटिव आफिसर (निवारक अधिकारी) के पद पर चयन हुआ है। पिता महेश सिंह राठौर प्रयागराज विश्वविद्यालय में वरिष्ठ लिपिक हैं। मुकेश सिंह राठौर इस समय रक्षा विभाग जबलपुर में कंट्रोलर जनरल ऑफ़ डिफेन्स एकाउंट्स में ऑडिटर हैं। 

बड़े भाई ग्राम विकास अधिकारी अभिषेक सिंह राठौर ने बताया कि मुकेश दिल्ली में रहकर 2018 से सिविल सेवा की तैयारी कर रहा था, यह उसका दूसरा प्रयास था, पहले प्रयास में वर्ष 2021 में मुकेश सिंह राठौर का रक्षा विभाग के ऑडिटर के पद पर चयन हुआ था। अभी भी उसकी तमन्ना आईएएस बनने की है। उनके पैतृक गांव बड़ा गांव (जसपुरा) में खुशी का माहौल है। मुकेश सिंह राठौर के चयन पर जल शक्ति मंत्री रामकेश निषाद ने फोन पर बधाई दी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ