SEVEN CRIME NEWS : न्याय की लिए दर-दर भटक रही पीड़ित महिला; शराब पीने का विरोध करने पर कलयुगी पुत्र ने पिता के ऊपर भाला से किया हमला


अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

ट्यूबेल पर बनी झोपड़ी में अचानक शार्ट सर्किट से लगी आग

  • कृषि यंत्रों सहित लाखों का सामान जलकर खाक

बबेरु/बाँदा। बबेरू तहसील क्षेत्र के मरका थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में शॉर्ट सर्किट से ट्यूबवेल के मकान पर आग लग गई, जिससे वहां पर रखा कृषि यंत्र झोपड़ी ट्रैक्टर और सरसों की फसल जलकर खाक हो गई, आसपास के लोगों ने देखा तो कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक सारा सामान जलकर खाक हो गया था। मरका थाना क्षेत्र के देवरार गांव निवासी किसान रमाशंकर पुत्र स्वर्गीय सूरजदीन के ट्यूबवेल के मकान से जुड़ी हुई झोपड़ी बनी हुई थी तभी अचानक शार्ट सर्किट से झोपड़ी में आग लग गई।

और झोपड़ी के नीचे खड़ा ट्रैक्टर इंजन व कृषि यंत्रों सहित सरसों की फसल एवं ट्यूबेल पर रखा लाखों का गृहस्थी का सामान धू-धू कर जलने लगा। जैसे आस-पास मौजूद लोगों ने आग जलते देखा तो ट्यूबेल मालिक के साथ ग्रामीण इकट्ठा होकर मिलकर आग बुझाने की कोशिश में जुट गए, और ग्रामीणों के घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक ट्रैक्टर इंजन व कृषि यंत्र जलकर क्षतिग्रस्त हो गया, और सरसों की फसल सहित लाखों का गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। वहीं पीड़ित किसान के द्वारा घटना की सूचना राजस्व विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है।

अन्य खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं -

न्याय की लिए दर-दर भटक रही पीड़ित महिला

  • ग्राम प्रधान व उसके भाई पर लगाए गंभीर आरोप

नरैनी/बांदा। ग्राम प्रधान व उसके भाइयो की दबंगई का शिकार बनी पीड़ता न्याय के लिए दर दर भटक रही हैं।राज्य महिला आयोग के सदस्य के सामने पहुचकर पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई। अश्लीलता व दबंगई से अजीज कटरा गांव की रहने वाली पीड़ित नीता पत्नी लवलेस कुशवाहा राज्य महिला आयोग की सदस्य प्रभा गुप्ता के समक्ष प्रस्तुत हो ग्राम प्रधान व उसके भाईओ से छुटकारा दिलाये जाने की गुहार लगाई। दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि आये दिन ग्राम प्रधान के दोनों भाई पति के गैर मौजूदगी में घर आ जाते रहे। मेरे साथ छेड़छाड़ व अश्लील हरकते करते रहे। जब उनके कृत्य का विरोध किया तो ग्राम प्रधान व उसके भाईयो ने मारपीट कर जानमाल की धमकी देने लगे। साथ कहा कि कही अगर शिकायत करने गयी तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। 

बताया कि पूर्व में ग्राम प्रधान के घर कोटे का गल्ला लेने गयी थी। जिस पर उसके भाइयो ने घर के अंदर ले जाकर मेरे साथ अश्लील हरकते की। साथ ही विरोध करने पर जमकर मारपीट की। जिसकी शिकायत लेकर थाने गई वहां पर मौजूद पुलिस अपने अनुसार जबरन तहरीर बना मारपीट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया। लेकिन कोई ठोस कार्यवाही उक्त दबंगो के खिलाफ नही की गई। पीड़िता ने महिला आयोग की सदस्य से न्याय की गुहार लगाकर ग्राम प्रधान राजू व उसके भाई मनोज व अतुल के खिलाफ कानूनी कार्यवाही किये जाने की मांग की। पीड़ित महिला पूर्व में मुख्यमंत्री सहित जिले के उच्चधिकारियों को मामले से अवगत करा कार्यवाही किये जाने की मांग कर चुकी हैं।

अन्य खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं -

शराब पीने का विरोध करने पर कलयुगी पुत्र ने पिता के ऊपर भाला से किया हमला

बबेरु/बांदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पवैया गांव में पिता ने शराब पीने को लेकर पुत्र को मना किया, तो कलयुगी पुत्र ने पिता के ऊपर भाला से हमला कर दिया जिससे हाथ हुआ सिर में गंभीर चोटें आई हैं, जिसमें पिता ने पुत्र के खिलाफ बबेरू कोतवाली पर शिकायत पत्र दिया है पुलिस के द्वारा घायल पिता मेडिकल उपचार करवाया गया। मामला बबेरु कोतवाली क्षेत्र के पवैया गांव का है, जहां का रहने वाला 55 वर्षीय घायल व्यक्ति कमलेश तिवारी पुत्र छोटेलाल ने  जानकारी देते हुए बताया कि, मेरा छोटा पुत्र सोनू गांव के ही रहने वाले अपने दोस्तों के साथ शराब का पी रहा था, तथा नशे की हालत में परिजन व ग्रामीणों को गाली गलौज कर रहा था, तभी अपने पुत्र के शराब पीने का विरोध कर डांट फटकार दिया।

उसी को लेकर पुत्र ने  मेरे ऊपर भाला से हमला कर दिया, वही पिता कमलेश की हथेली में भाला घुस गया, और सिर में भी भाला लग गया, तभी घायल पिता अपने अन्य पुत्रों के साथ शराबी पुत्र को पकड़कर मारा पीटा, और इसके बाद पीआरबी 112 पुलिस को सूचना देने के बाद बबेरू कोतवाली पर पहुंचकर अपने शराबी पुत्र के खिलाफ शिकायत किया, वहीं बबेरु पुलिस मेडिकल परीक्षण व इलाज हेतु घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां पर घायल का मेडिकल परीक्षण व इलाज किया जा रहा है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार पाठक के द्वारा बताया गया पिता ने पुत्र के खिलाफ तहरीर दिया है मारपीट की घटना सामने आई है मेडिकल उपचार करवाया गया है और किस मारपीट की घटना की जांच की जा रही है जांच के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी।

अन्य खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं -

रात में अज्ञात बदमाशों ने चोरी की घटना को दिया अंजाम नगद व जेवरात सहित लाखों का सम्मान किया पार

बबेरु/बांदा। मरका थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव गोंडा गांव पर अज्ञात बदमाशों ने एक घर का चोरी का निशाना बनाया है जिसमें घर के अंदर रखे बक्से में नगद रुपए व सोने-चांदी के जेवरात सहित के पार कर दिया है वहीं सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशासन जांच पड़ताल में जुटी हुई है वही पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। मरका थाना क्षेत्र अंतर्गत इंगुवा गांव के मजरा गोंडा के रहने वाले रामकरण यादव घटना की जानकारी देते हुए बताया की गांव में रामलीला का आयोजन हो रहा था, जिसमें देखने के लिए अपनी पत्नी सीता और बच्चों के साथ गये थे, देर रात्रि रामलीला देखने के बाद घर वापस आया और नींद के चलते परिजनों के साथ सो गया। 

इसी बीच अज्ञात चोरों ने मौका पाकर पड़ोसी इंद्रवीर एवं श्री केशन के पशु बाड़े से कूदकर घर के अंदर घुस गए, और कमरे की कुंडी तोड़कर कमरे के अंदर रखे दो बक्से लेकर पशुबाड़ा के पास ले गए, और दोनों पक्षों के ताला तोड़कर बक्से में रखे 65000 नकदी व सोने-चांदी के जेवरात लेकर रफूचक्कर हो गए। जब सुबह है मेरी पत्नी सीता की नींद खुली तो कमरे की ओर गई देखा कि दरवाजा खुला पड़ा है और अंदर जाकर के देखा तो बच्चे भी गायब थे तभी तुरंत मुझको और बच्चों के जगाया तभी डायल 112 पुलिस को सूचना दिया सूचना मिलते ही पुलिस के अन्य अधिकारियों को सूचना दी गई। 

वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा व थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश सरोज पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। और फॉरेंसिक टीम, डाग स्क्वायड व एसओजी को मौके पर बुलाकर सघन जांच कर चोरी का खुलासा के लिए 3 टीम गठित कर दी गई है। साथ ही यह भी बताया कि चोरी का खुलासा शीघ्र कर दिया जाएगा। इस चोरी का खुलासा करने में पुलिस जुट गई है। और वही थानाध्यक्ष राकेश सरोज के द्वारा बताया गया कि, पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। और जल्द ही इस चोरी का खुलासा किया जाएगा।

अन्य खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं -

दिमाग से विक्षिप्त मासूम बच्चे की पिकअप के नीचे दबकर हुई मौत 

बबेरु/बांदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत परसौली गांव पर पिकअप बैक करते समय दिमाग से विक्षिप्त एक 13 वर्षीय मासूम लड़के ने पिकअप के नीचे घुस गया। जिससे मासूम लड़के की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। परिजनों ने देखा तो अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत परसौली गांव के रहने वाले दिमाग से विक्षिप्त नंदू पुत्र घासीराम उम्र 13 वर्ष यह अपने घर के पास ही खेल रहा था। तभी इनके ही परिवार के लोग पिकअप पर मसूर और चना लोड करके बेचने के लिए बबेरू जा रहे थे।

तभी पिकअप बैक करते समय दिमाग से विक्षिप्त नंदू पिकअप के नीचे घुस गया, जिससे पिकअप की चपेट पर आने से मौत हो गई है। जैसे ही परिजनों ने देखा तुरंत घायल अवस्था पर बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर नंदू को डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया, वहीं मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। डॉक्टरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए बांदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया हैं। वहीं मौत की खबर सुनकर मां लालमनी का रो रो कर बुरा हाल है।

अन्य खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं -

शोहदो की छेड़खानी से आजिज आकर छात्रा ने दी जान

  • देहात कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत हुई घटना

बांदा। शोहदे से परेशान छात्रा ने कमरे के अंदर रस्सी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शव देखते ही घरवालों में चीख-पुकार मच गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से एक सुसाइड नोट बरामद किया है। कुछ इबारत खून से भी लिखी गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। 

देहात कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 19 वर्षीय छात्रा गांव के ही एक इण्टर कालेज में कक्षा 12 में पढ़ती थी। रविवार की शाम उसने कमरे के अंदर रस्सी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शाम को छोटे भाई की नींद खुली तो देखा कि दरवाजे बंद थे। उसने कुण्डी खटखटाई, लेकिन अंदर से कोई हरकत नहीं हुई। किसी तरह दरवाजा खोलकर परिजन कमरे के अंदर पहुंचे। देखा तो उसका शव फंदे पर लटक रहा था। आनन-फानन रस्सी काटकर शव को नीचे उतार लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। उसके पास से खून से लिखा सुसाइड नोट भी बरामद किया। 

मृतका के भाई ने बताया कि एक वर्ष पहले बीमारी से पिता की मौत हो गई थी, उसकी बहन गांव के ही एक इंटर कालेज में पढ़ती थी। कालेज आने-जाने में गांव का ही एक युवक उसे परेशान करता था। इतना ही नहीं उसे ब्लैक मेल भी करता था। इसी से परेशान होकर उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतका चार बहनों में सबसे छोटी थी। घटना के समय उसकी मां अपनी बड़ी बेटी की ससुराल पलरा गांव चली गई थी। थानाध्यक्ष देहात कोतवाली बृजेश सिंह का कहना है कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हकीकत सामने आएगी।

अन्य खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं -

मंदिर रास्ता पूछने पर युवक से छीने पच्चीस हजार रूपये

  • मोबाइल भी छीनकर फरार हुए लुटेरे, पीड़ित ने दी तहरीर

तिंदवारी/बांदा। बेंदा चौकी के नाक तले से छिनैती की घटना को कार सवारों ने अंजाम दिया। काली देवी मंदिर का रास्ता पूछने के लिए बैंक से पैसे लेकर निकले युवक से छीनें 25 हजार रुपये व एक 15 हजार रुपये कीमत का मोबाइल छीनकर लुटरे फरार हो गए। पीड़ित ने थाने में तहरीर दी है। जानकारी के अनुसार बेंदा के मजरा खगइयाताला निवासी विजयनारायण पुत्र सत्यनारायण सोमवार दोपहर बेंदाघाट पुलिस चौकी से चंद कदम पर स्थित आर्यावर्त बैंक से 25 हजार रुपये लेकर जैसे बैंक के बाहर नेशनल हाईवे पर आया तो सफेद रंग की कार सवारों ने विजय नारायण से काली देवी मंदिर जाने का रास्ता पूछने के लिए कार के पास बुलाया, जैसे ही विजय नारायण काली देवी मंदिर का रास्ता बताने लगा, वैसे दो अज्ञात लोगों ने पीछे से आकर विजय नारायण की लोवर की जेब से 25 हज़ार रुपये और हाँथ में लिए मोबाइल फोन को छीन रास्ता पूछने वाले कार में बैठकर भाग निकले,  विजय नारायण के मुताबिक दो अज्ञात जो पीछे से आये थे।

वह बैंक से ही उसका पीछा करने लगे थे, वह समझ नही सका। सोर मचाकर कार सवारों का पीछा किया लेकिन वह तिंदवारी कस्बे की ओर भाग निकले। हालांकि विजय नारायण ने गाड़ी का नम्बर लिख लिया है। दिन दहाड़े छिनैती की घटना से ग्रामीण क्षेत्रों के लोग सहमे हुए हैं। विजयनारायण ने बताया कि उसने तिंदवारी थाने में कार सवारों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है, तहरीर में उसने कार का नम्बर भी लिखा है। पुलिस ने मामला दर्ज करने की बात कही है। उधर एक वर्ष पहले भी बेंदा चौकी के उसरा नाले के पास से बहुआ के ईंट व्यापारी का पैसों और जरूरी कागजात से भरा बैग ले जाने की घटना हुई थी। बाद में छिनैती करने वालों का कोई पता नही चला था। उधर बेंदाघाट चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह का कहना है कि घटना करने वाले कार का नम्बर ट्रेस किया जा रहा है, कार जल्द ही पकड़ी जायेगी।

अन्य खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं -

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ