अन्तर्जनपदीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, सात गिरफ्तार
- गैंग बनाकर बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे का सामान करते थे पार
- दस लाख की कीमत की लोहे की राड सहित मोटर साईकिल व ट्रक भी हुआ बरामद
बांदा। जिले में एसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे आपरेशन क्लीन के तहत थाना बिसंडा पुलिस द्वारा अन्तर्जनपदीय चोर गिरोह का पर्दाफाश कि गया है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त काफी समय से निर्माणाधीन बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे से लोहे की प्लेटों तथा अन्य सामानों को चोरी करते थे। पुलिस ने गिरोह के 07 सदस्यों को गिरफ्तार करने के साथ ही 03 बाल अपचारी भी अभिरक्षा में लिए गए । पुलिस के अनुसार गिरोह के सदस्यों ने आपस में काम बांट रखा था। जिसमें कोई मीडियेटर, कोई कबाड़ी, कोई ट्रांसपोर्टेशन तो कोई बेचने का काम करता था। जिसमें लगभग 10 लाख कीमत की 140 लोहे की प्लेटें बरामद की हैं। इसके अलावा चोरी करते में प्रयुक्त ट्रक व मोटरसाइकिल भी बरामद की है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के निर्देश पूरे जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अभ्यस्त अपराधियों पर कार्यवाही करने हेतु चलाये जा रहे आपरेशन क्लीन के तहत अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी बबेरु सत्यप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन में आज थाना बिसंडा पुलिस द्वारा अन्तर्जनपदीय चोर गिरोह का पर्दाफास किया गया । गौरतलब हो कि यह गिरोह काफी समय से बांदा और आसपास के जनपदों में सक्रिय था। जनपद बांदा में यह गिरोह काफी समय से निर्माणाधीन बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे से शटरिंग में प्रयुक्त लोहे की प्लेटों तथा अन्य सामानों की चोरी कर रहा था। जिस संबंध में थाना बिसंडा पुलिस द्वारा चोरों की तलाश हेतु प्रयास किए जा रहे थे। इस गिरोह में कई नाबालिग लड़के भी शामिल है।
इस गिरोह के सदस्यों का आपस में काम बंटा हुआ था। कुछ सदस्य सामान उठाते थे तो कुछ मीडियेटर, कबाड़ी, ट्रांसपोटेशन का कार्य करते थे। आज गिरोह का भंडाफोड़ करते गिरोह के 07 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया साथ ही 03 बाल अपचारियों को भी अभिरक्षा में लिया गया है। अभियुक्तों के पास साथ एक्सप्रेस वे से चोरी की गई लोहे की प्लेटें तथा चोरी करने में प्रयुक्त ट्रक बरामद हुआ है। गिरफ्तार अभियुक्तों में राहुल नामदेव पुत्र अवधेश नि0 केदवई थाना कबरई जनपद महोबा, शिवम पुत्र सभाजीत निवासी गायत्री नगर बांदा, राजेश गुप्ता पुत्र रामू निवासी केदवई थाना कबरई महोबा,रामकिशोर गुप्ता पुत्र रतन गुप्ता निवासी गायत्री नगर, आशिक अहमद पुत्र मिराजुद्दीन नरैच थाना मौदहा हमीरपुर, उमाकांत पटेल पुत्र राममिलन निवासी बड़ागांव बिसंडा व दीपक प्रजापति पुत्र राजू प्रजापति निवासी ददरिया थाना कोतवाली देहात जनपद बांदा शामिल बताये गये हैं। जिसमे तीन बाल अपचारी भी हैं।
अभद्र टिप्पणी पर कार्यवाही की मांग
बांदा। बाबा साहब डा.भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर दो लोगों द्वारा बाबा साहब के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी पर छात्रों ने कड़ा आक्रोश व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक से कार्रवाई की मांग की है। कहा है कि अंबेडकर पर अभद्र टिप्पणी करने वालों को बख्शा न जाए। छात्रों द्वारा पुलिस अधीक्षक अभिनंदन को दिए गए ज्ञापन में कहा है कि गुरूवार को बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती पूरे जनपद में धूमधाम से मनाई गई, लेकिन कुछ लोगों द्वारा बाबा साहब के प्रति की गई अभद्र टिप्पणी पर छात्रों ने जबरदस्त रोष व्यक्त करते हुए अपना कड़ा विरोध भी व्यक्त किया और पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर मांग की है कि संविधान निमार्ता डा.अंबेडकर के प्रति टिप्पणी करने वालों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाए। ज्ञापन देने वालों में शैलेंद्र कुमार वर्मा, देवेश कुमार मोनू, आशीष सोनकर, नीरज धुरिया, अंकित अंबेडकर, गंगा वर्मा, सचिन, मनीष, प्रकाश, नरेंद्र, नीरज निषाद समेत अनेक छात्र व समाजसेवी मौजूद रहे।
युवती के साथ में पड़ोसी ने किया छेड़छाड़, पुलिस में दर्ज हुआ मामला
जसपुरा/बांदा। जसपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव की एक 22 वर्षीय युवती ने आज थाना में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि वह कल सुबह भोर में अपने घर से शौच के लिए गई थी। जब वह शौच करने लगी तो पड़ोसी चुनकु पुत्र कलुवा निषाद ने पीछे से आकर उससे गलत हरकते करने लगा। युवती ने आरोप लगाया कि शोर मचाने पर मुंह दबाने का किया प्रयास लेकिन शोर मचाने में सफल होने पर पास में ही फसल की कटाई कर रहे किसानों के ललकारने पर वह जंगल की तरफ भाग गया। इसी दौरान उसकी लपटा झपटी में नाक का फूल सोने का गिर गया जो नही मिला।युवती ने बताया कि काफी संघर्ष करके उसने अपनी इज्जत आवरू की रक्षा किया है।
संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम
बबेरु/बांदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जलालपुर गांव पर एक 22 वर्षीय युवती ने सुने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जैसे ही परिजन घर पर पहुंचे और और आवाज लगाई जब दरवाजा नहीं खोला जिससे दीवार फांद कर परिजन अंदर गए तो फांसी पर लटकते हुए देखा जिससे परिवार कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मर लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जलालपुर गांव के रहने वाली अनीता देवी पुत्री बुधराज उम्र 22 वर्ष, ने अपने सूने घर में दुपट्टा के सहारे से धन्नी पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। जैसे ही परिजनों को जानकारी हुई तो कोहराम मच गया, वहीं परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं।
वहीं इस घटना को देखते हुए पुलिस जांच में जुटी हुई हैं, परिजनों ने बताया कि हम सब लोग खेतों पर गेहूं और अरहर की कटाई करने के लिए चले गए थे यह घर में अकेली थी जब शाम को हम घर लौटे तो दरवाजा बंद था। काफी देर तक आवाज देने के बाद जब दरवाजा नहीं खुला तो घर की दीवाल के अंदर प्रवेश हुए और देखा तो दुपट्टे के सहारे में धन्नी पर अनीता फाँसी लगाकर आत्महत्या कर लिया, जैसे ही हम लोगों ने देखा तो पुलिस को सूचना दिया। वहीं मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
बताया जा रहा है चार बहनों वह तीन भाइयों में पांचवें नंबर की हैं। उधर कोतवाली क्षेत्र सिमौनी चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा के द्वारा बताया गया है कि, चाचा राजाराम की तहरीर पर मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं पुलिस के द्वारा इस घटना की जांच पड़ताल की जा रही हैं।
बैंक के बाहर से पैसा व मोबाइल लूटने वाले दो लुटरे गिरफ्तार
- घटना के चार दिन के भीतर ही पुलिस को मिली सफलता
बांदा। शुक्रवार को तिंदवारी थाना पुलिस ने आपरेशन क्लीन के बेन्दा में हुई लूट की घटना का चार दिन भीतर किया खुलासा करते हुए बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा आर्यावर्त बैंक शाखा बेन्दा से पैसा निकलकर लौट रहे व्यक्ति से लूट करते हुए अभियुक्तों ने व्यक्ति से 25000 रुपये और एक एंड्रायड फोन लूट लिया था। पुलिस ने लूटे गये रुपये, मोबाइल फोन के साथ दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार किया है। वहीं पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद की है। पुलिस ने अनुसार अभियुक्त शातिर किश्म के लुटेरे हैं। जो बैंक से पैसा निकालकर बाहर निकलने वाले व्यक्तियों को अपना शिकार बनाते थे।
जानकारी के अनुसार एसपी अभिनंदन के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अभ्यस्त अपराधियों पर कार्यवाही करने हेतु चलाये जा रहे आपरेशन क्लीन के क्रम में अपर पुलिस लक्ष्मी निवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी सदर आनन्द कुमार पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण में थाना तिन्दवारी पुलिस द्वारा 11 अप्रैल को ग्राम में बेन्दा में हुई लूट की घटना का खुलासा करते हुए दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया। गौरतलब हो कि थाना तिन्दवारी क्षेत्र के ग्राम में बेन्दा में आर्यावर्त बैंक शाखा बेन्दा से पैसा निकाल कर घर लौट रहे विजय नारायण पुत्र सत्य नारायण निवासी खगइया थाना तिंदवारी जनपद बांदा से अज्ञात लुटेरों द्वारा 25000 रुपये और एक एंड्रायड फोन लूट लिया गया था।
इस संबंध में थाना तिन्दवारी पर अभियोग पंजीकृत करते हुए अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी। विवेचना के क्रम सीसीटीवी फुटेज आदि के माध्यम से अभियुक्तों की पहचान करते हुए शुक्रवार को दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों के कब्जे लूटे गये समान के साथ अवैध तमंचा व कारतूस भी बरामद हुआ। गिरफ्तार अभियुक्तों में सरवन उर्फ सुधीर पुत्र प्यारे लाल निवासी दुर्गा बिहार थाना नौबस्ता जनपद कानपुर व वीरेन्द्र श्रीवास्तव पुत्र सुरेन्द्र श्रीवास्तव निवासी न्यू आजाद नगर थाना विधनू जनपद कानपुर का है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.