अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
जसपुरा थाना के प्रभारी के रूप में चार्ज राजेश नारायण ने संभाला र्चा
जसपुरा/बांदा। जसपुरा थाना के प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार वर्मा का स्थानांतरण न्यायालय सुरक्षा में होने के बाद आज शुक्रवार को से प्रभारी सीसीटीएनएस/साईबर सेल/अपराध शाखा स्थानांतरीत होकर आए राजेश नारायण ने जसपुरा थाना का चार्ज ले लिया है। बता दें कि शासन के आदेश पर जनपद के पुलिस अधीक्षक के द्वारा क्षेत्र में शन्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एवं जनहित को देखते हुए जसपुरा थाना प्रभारी रहे राजेश कुमार वर्मा को न्यायालय सुरक्षा में भेजा गया है वही सीसीटीएनएस/साईबर सेल/अपराध शाखा से राजेश नारायण को जसपुरा का थाना प्रभारी बनाया गया है।
चलता ट्रक धू-धू कर जला, चालक कूदकर बचा
बांदा। मौरंग लेकर जा रहा ट्रक चलते-चलते आग का गोला बन गया। चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई। इस बीच पूरा ट्रक जलकर राख हो गया। दमकल कर्मियों ने आग काबू की है। ढङ्कक्चष्टक्त्ररुस्नझपैलानी थाना क्षेत्र के खैरेई मौरंग खदान से एक ट्रक मौरंग भरकर रात करीब ढाई बजे पपरेंदा चिल्ला कस्बे की ओर जा रहा था। रास्ते में खप्टिहा गांव के सूनसान जगह पर अचानक चलते ट्रक में बोनट से लपटें उठने लगीं। चालक सुकुरूउल्लाह निवासी बाराचवर, कामूपुर जिला गाजीपुर जब तक कुछ समझ पाता गर्मी व डीजल की वजह से पूरा ट्रक लपटों से घिर गया।
घू-घू कर जल रहे ट्रक से चालक ने किसी तरह नीचे कूदकर अपनी जान बचाई। इस बीच आग ने विकराल रूप ले लिया था। चालक की आग बुझाने तक की हिम्मत नहीं हुई। उसने दमकल कर्मियों को फोन किया। लेकिन जब तक दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे। 14 चक्का ट्रक के टायर जोरदार आवाज के साथ फटे। इससे आसपास का क्षेत्र गूंज उठा। बाद में अग्निशमन कर्मियों ने लपटों को काबू किया। ट्रक मालिक महेश सिंह गौतम निवासी वृंदावन योजना 2/75 रायबरेली रोड लखनऊ ने बताया कि हादसे में 20 लाख रुपये की आर्थिक क्षति हुई है। ट्रक इतनी बुरी तरह जला है कि दोबारा बनने की स्थिति में नहीं रह गया है।
आरएसएस ने समरसता दिवस पर किया पथसंचलन
बबेरू/बांदा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बबेरू नगर के स्वयंसेवकों द्वारा समरसता दिवस के रूप में मनाते हुये पथ संचलन कार्यक्रम सरस्वती शिशु मंदिर से निकालकर कस्बे के प्रमुख मार्गा से कमासिन रोड, बांदा रोड, तिंदवारी रोड, औगासी रोड पुरानी तहसील गुजरते समय कस्बे के लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया भारत माता के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस दौरान जिला संघचालक जगन्नाथ, जिला कार्यवाहक सोमें२ा, जिला प्रचारक सक्षम, प्रांत सहसेवा प्रमुख जमुना प्रसाद गुप्ता, जिला बौद्धिक प्रमुख अनूपतिवारी जिला कार्यवाहक संजयसिह, जिला प्रचार प्रमुख हरितांकर भारतीय, बबेरू सघचालक कामता ,नगर कार्यवाहक नरेंद्र अवस्थी, नगर सघचालक डॉ राजेश कुमार, सुरेंद्र, वीरेंद्र प्रताप धीरेंद्र ,रामाकांत, जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल अजय पटेल विजयपाल सिंह विवेकानंद गुप्ता बच्चा सिंह विजय विक्रम सिंह संतोष यादव सुधीर कुशवाहा वेद मित्र अभिषेक द्विवेदी, रिंकू सिंह विनय तिवारी सुधीर अग्रहरी, शिव बरन सहित तमाम स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे।
कसौंधन वैश्य समाज की बैठक सम्पन्न
तिंदवारी/बांदा। कस्बे में बागेश्वर बाबा कसौंधन वैश्य समाज की बैठक हुई। कार्यक्रम की शुरुआत बाबा बागेश्वर व कश्यप ऋषि की पूजा अर्चना से हुई। कसौंधन वैश्य समाज के प्रदेश अध्यक्ष के. पी. गुप्ता, महामंत्री संतोष गुप्ता व कानपुर समाज अध्यक्ष राजेंद्र कुमार ने वैश्य समाज के लोगों को एकजुट होने की बात कही। महामंत्री अभिलाष गुप्ता ने सभी को नशा मुक्ति के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि हम सभी को नशा मुक्त समाज बनाने का भी संकल्प लेना चाहिए।
नशा से शरीर ही नहीं अपितु घर, परिवार और समाज बर्बाद होता है।इस दौरान कसौंधन वैश्य समाज के अध्यक्ष घनश्याम गुप्ता, महामंत्री अभिलाष गुप्ता, व्यापार मंडल अध्यक्ष राहुल गुप्ता, मनीष बजाज, हुकुमचंद्र गुप्ता, संरक्षक प्रदेश नीलकंठ गुप्ता, अजय कुमार गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, सुशील गुप्ता, संतोष गुप्ता, गोपालदास गुप्ता, रामकेश गुप्ता, लल्लू गुप्ता, दिनेश गुप्ता, अनमोल गुप्ता, रितेश गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, राकेश गुप्ता, धीरज लाल गुप्ता मौजूद रहे। संचालन रामकृष्ण गुप्ता अमर जी ने किया।
गौरक्षा समिति ने अंबेडकर जी की 131 वी जयंती मनाई
बांदा। विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के वरिष्ठ जिला प्रवक्ता भरत बाबू गुप्ता ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अवगत कराया कि डॉक्टर बी आर अंबेडकर जी की 121 वी जयंती के अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के जिला अध्यक्ष श्री महेश कुमार प्रजापति के नेतृत्व में बी आर अंबेडकर जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया एवं विचार व्यक्त किए गए जिला अध्यक्ष श्री प्रजापति ने कहा कि सभी वर्गों की हितों की रक्षा के लिए बाबा साहब ने संविधान की रचना कर हर वर्ग को शासक बनने का वोट देने के माध्यम से अवसर प्रदान किया है आगे समिति के प्रवक्ता ने अवगत कराया।
उक्त कार्यक्रम जिला सह प्रभारी गौ रक्षा समिति श्री देवीदास गिरी महाराज ग्राम मवई के आश्रम में संपन्न हुआ इस मौके में जिला सह प्रभारी देवीदास गिरी महाराज, रमेश चंद प्रजापति, महेंद्र कुमार प्रजापति सेक्टर संयोजक भाजपा, अंगद प्रजापति, रामकेश प्रजापति तहसील अध्यक्ष, शैलेश वर्मा, नीरज, रामाधीन वर्मा, देवी चरण अध्यापक, रामकिशोर, प्रभु दयाल प्रजापति, रजनीश नगर मीडिया प्रभारी, इंद्र कुमार प्रजापति ग्राम अध्यक्ष गौ रक्षा, जितेंद्र कुमार, दिनेश कुमार, राम रूप, महेश आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.