GOOD MORNING NEWS : बांदा की सात फटाफट खबरों को पढ़ें



अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

लोकपाल मनरेगा ने ग्राम सचिव तकनीकी सहायक व रोजगार सेवकों के साथ की बैठक

बबेरु/बाँदा। खंड विकास अधिकारी कार्यालय बबेरू मे केंद्र सरकार के द्वारा सभी जनपदों पर लोकपाल मनरेगा के अधिकारियों को सभी ब्लाकों में होने वाले विकास कार्यों को लेकर बैठक करने के निर्देश दिए थे, उसी परिपेक्ष में आज शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी कार्यालय बबेरू पर जिले से आए हुए, लोकपाल मनरेगा प्रोफेसर नंदलाल शुक्ला के नेतृत्व में ग्राम सचिव तकनीकी सहायक रोजगार सेवकों के साथ बैठक की गई है।

जिसमें सभी को समय-समय पर ग्राम सभा की बैठक करने व अभिलेखों के रख, रखाव गांव में विकास कार्य व रोजगार की मांग करने वाले ग्रामीणों को पावती देने एवं मनरेगा में काम करने वाले मजदूरों के लिए छाया पानी एवं मेडिकल किट की व्यवस्था रखने और क्वालिटी गुणवत्ता एवं मानक के साथ विकास कार्य कराए जाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं, और किसी भी गांव से विकास कार्यों से संबंधित अगर कोई भी शिकायत आती है। 

तो उस पर लोकपाल मनरेगा के द्वारा जांच करके 30 दिनों के अंदर संबंधित दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही किए जाने की कड़ी हिदायत दी गई है। इस बैठक पर खंड विकास अधिकारी डॉ प्रभात कुमार द्विवेदी सहित ग्राम सचिव, तकनीकी सहायक एवं रोजगार सेवक मौजूद रहे।

शिक्षित समाज से होगा आने वाली पीढ़ी का भविष्य सुरक्षितः कुलपति

  • छात्राओं की स्वास्थ्य एवं सुरक्षा‘‘ विषय पर जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन

बांदा। बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर  महिला अध्ययन केन्द्र एवं बालिका हेल्थ क्लब के अन्तर्गत जनपद बांदा के मिशन शक्ति फेज-3 के तहत ‘‘छात्राओं की स्वास्थ्य एवं सुरक्षा‘‘ विषय पर जागरूकता कार्यक्रम आज उद्यान महाविद्यालय के सभागार कक्ष में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुलपति डा0 नरेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि छात्र-छात्राओं को आजकल बढ रहे साइबर क्राइम के प्रति सचेत रहना चाहियें। साथ ही उन्होने बताया कि विश्वविद्यालय में छात्राओं की विशेष सुरक्षा सुनिश्चित की गयी है। छात्राओ की सुरक्षा सुनिश्चित करना हम सभी का कर्तव्य है। छात्राओ की शिक्षा के लिये उन्हे हर तरह से शिक्षित और सुरक्षित समाज बनाना होगा, जिससे आने वाली पिढ़िया भी शिक्षित व स्वस्थ हो सके। विश्वविद्यालय मे लगभग सभी डिग्री प्रोग्राम मे छात्राओ की भागेदारी अच्छी है, परन्तु इसे और बढाना आवश्यक है। 

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि लक्ष्मी निवास मिश्र, अपर पुलिस अधीक्षक, बांदा ने महिलाओं की सुरक्षा के लिये सरकार द्वारा चलायी गयी विभिन्न योजनाओं जैसे- बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना इत्यादि एवं महिलाओं की सुरक्षा हेतु बनाये गये कानूनी प्रावधानों के बारे में विस्तार से बताया। अम्बुजा त्रिवेदी, सी0ओ0 अर्तरा, नोडल अधिकारी, मिशन शक्ति, जनपद-बांदा ने उत्तर प्रदेश मिशन शक्ति की स्थापना उसके उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होने बताया कि मिशन शक्ति महिला सुरक्षा के लिये अनवरत क्रियाशील है जिसके तीन मुख्य स्तम्भ नारी सुरक्षा, नारी स्वावलम्बन और नारी सम्मान है। श्री राकेश कुमार, सी0ओ0 सिटी, बांदा ने महिलाओं की सहायता के लिये बनायी गयी विभिन्न हेल्पलाइन जैसे- 112-पुलिस आपाल कालीन सेवा, 108- एम्बुलेंस सेवा, 1090- वूमेन पॉवर लाइन, 181- महिला हेल्पलाइन और 1098- चाइल्ड लाइन इत्यादि के बारे में बताया। कार्यक्रम में श्री तौफीक अहमद, मार्शल आर्ट कोच द्वारा प्रशिक्षित छात्राओं ने आत्मरक्षा के लियें मार्शल आर्ट के मूवमेन्ट्स के बारे में बताते हुये उनका प्रदर्शन किया। 

कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव, डा0 एस0के0 सिंह, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय, डा0 जी0एस0 पंवार, अधिष्ठाता उद्यान महाविद्यालय डा0 एस0वी0 द्विवेदी, अधिष्ठाता वानिकी महाविद्यालय डा0 संजीव कुमार, सहायक नोडल अधिकारी मिशन शक्ति बांदा संगीता सिंह, विभिन्न महाविद्यालय की महिला शैक्षणिक स्टाफ डा0 शालिनी पुरवार, डा0 दीक्षा गौतम, महिला अध्ययन केन्द्र प्रभारी, डा0 दीप्ती भार्गवएवं विश्वविद्यालय की छात्रायें भी उपस्थित रही। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डा0 वन्दना कुमारी, सह-अधिष्ठाता, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय द्वारा किया गया। तथा मंच संचालन डा0 सौरभ, सहायक प्रध्यापक, सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय द्वारा किया गया।

यूथ फ्रेंडली क्लीनिक के अन्तर्गत कार्यशाला का आयोजन

बांदा। शुक्रवार को राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बांदा एवं सिफ्प्सा के तत्वावधान में यूथ फ्रेंडली क्लीनिक के अंतर्गत आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का उदघाटन राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय बांदा की प्राचार्य डॉक्टर दीपाली गुप्ता द्वारा किया गया । विशिष्ट वक्ता के रूप में डाक्टर जयकुमार चौरसिया ने विस्तृत रूप से ष्हमारा स्वास्थ्यष् विषय पर छात्राओं को सविस्तार जानकारी प्रदान की । विशिष्ट वक्ता डॉक्टर अफजल ने वर्कशाप में प्रतिभाग कर रही छात्राओं को मादक द्रव्यों से होने वाले नुकसान के बारे में सविस्तार बताया। 

यूथ फ्रेंडली क्लीनिक प्रभारी डॉक्टर सबीहा रहमानी एवं मास्टर ट्रेनर श्रीमती ज्योति मिश्रा ने कोविड-19, किशोर/किशोरी स्वास्थ्य  के सम्बन्ध में तथ्यपरक बातें बताकर जागरूक किया। डॉक्टर सबीहा रहमानी ने कार्यशाला का संचालन और संयोजन किया तथा मानसिक स्वास्थ्य, जनसंख्या की विकरालता तथा ’स्वेच्छा से माता-पिता बनते हैं अथवा संयोग से इस विषय की जानकारी प्रदान की। प्रथम सत्र में छात्राओं से प्री-टेस्ट लिया गया। कल कार्शाला में अन्य विषयों में चर्चा पोस्ट टेस्ट और प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।

पेयजल की समस्या को लेकर एसडीएम को ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन

  • दो माह से पेयजल की समस्या बनी हुई

बबेरु/बांदा। जनपद के बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत पारा बनू बेगम गांव में 2 माह से पेयजल की समस्या बराबर बनी हुई है, भूजल स्तर गिरने से हैंड पंप पर भी पानी नहीं आ रहा, तालाब पूरी तरह से सूखे हुए हैं। जिससे गांव में पानी की समस्या विकराल बनी हुई है, पानी की समस्या को लेकर उप जिलाधिकारी को ग्रामीणों ने ज्ञापन देकर जलापूर्ति को सही करवाने के लिए मांग किया है। बबेरु तहसील क्षेत्र अंतर्गत पारा बनू बेगम गांव के रहने वाले लगभग आधा दर्जन ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी को गांव में पेयजल की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा है। 


वही ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव में पेयजल की जलापूर्ति हो रही थी, किंतु 2 माह के पूर्व सरकार के द्वारा नई पाइप लाइन डलवाने की प्रक्रिया चालू हो गई थी, एक हफ्ते में पेयजल की सप्लाई बंद कर दी गई थी, जिसमें ग्रामीण आए दिन जेई एवं एसडीओ जल निगम को फोन करते रहे लेकिन जेई के द्वारा यह कह कर टाल दिया जाता था, कि यह हमारा काम है, हम अपने स्तर से काम करेंगे, और यह भी कहने लगे कि यह हमारी व्यवस्था है।

आपको पानी पीना है तो अपनी स्वयं व्यवस्था करें, ऐसी स्थिति में हम ग्राम वासी टैक्टर एवं साइकिल द्वारा निजी नलकूपों से पानी ले जाने को मजबूर हैं, और इस तरह की चिलचिलाती गर्मी पर पानी की समस्या गांव में बहुत विकराल है, गांव के हैंडपंप भी खराब हो रहे हैं। तालाब पूरी तरह से सूखे हुए हैं, अगर इस तरह की चिलचिलाती गर्मी में गांव में पानी की जरूरत पड़ जाए, तो एक बूंद भी गांव में पानी नहीं मिल पाता है। लोगों को निजी नलकूपों से मोटरसाइकिल ट्रैक्टर और साइकिल में गैलन और बाल्टी से ले जाने को मजबूर है। इसी समस्य को लेकर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। इस मौके पर महानंद सिंह, मुकेश सिंह, मनीष पटेल, प्रेमचंद सिंह, दीपक कुमार, सुरेंद्र सिंह, रामचंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

मस्जिदों में तरावीह के दौरान हुआ कुरआन मुकम्मल

  • दुआ में मुल्की के सलामती के लिए उठे हांथ

बांदा। मुस्लिम समुदाय के चल रहे पवित्र रमजान माह के पहले अशरे में ही कई मस्जिदों में तरावीह की विशेष नमाज के दौरान हाफिज द्वारा सुनाये जाने वाले कुरआन पूरा होने का सिलसिला लगातार कई मस्जिदों में जारी है। पांचवे रोजे को शहर कोतवाली के सामने स्थित बोड़े वाली मस्जिद व डा.हक के सामने स्थित अरबसाहब की मस्जिद में कुरआन मुकम्मल तौर पर सुनाया गया। वहीं कुरआम मुकम्मल होने के बाद मस्जिदों में हुई दुआ में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मुल्क की तरक्की और अमन चैन की दुआ अपने रब से मांगी। 

जुमरात को कोतवाली के सामने मस्जिद बोड़े में छठवीं तरावीह के दौरान कुरान मुकम्मल हो गया।यहां भारी संख्या में लोगों ने यहां पर नमाज अदा की। मस्जिद मुतवल्ली हाजी फसीउल्ला खान ने सभी को रमजान की मुबारकबाद पेश की और सभी का शुक्रिया अदा किया। तरावीह के बाद सामूहिक दुआ हुई। यहां हाफिज एहतेशाम उल हक आजमनगर, बिहार ने इमामत करते हुऐ कुरान सुनाया। 

इस मुबारक मौके पर मस्जिद इमाम मौलाना मुफ़्ती शफीकउद्दीन, नायब इमाम मेराज अहमद क़ादरी, मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड आफ इंडिया के आरिफ खान, रशीद आतिशबाज, हमीद आतिशबाज, सालिम, साबिर, नासिर, नौशाद इलाही, इमरान इलाही, कादिर अफजाल, हनीफ अंसारी, गौहर भाई, अरशद बिलाल, लाला इब्राहिम, वहीद उल्ला खान, अनवर मिस्त्री, शफीक, शमीम सहित मस्जिद के सभी मेंबरान मौजूद रहे। कौसेन रज़ा, सेफान, फैजान सहित मोहल्ले के बच्चों नें ठंडे दूध के शरबत का इंतेजाम किया। मुतवल्ली ने मस्जिद का साल भर का हिसाब-किताब लेखा-जोखा सभी को दिखाया गया।

पाथा दाई के मंदिर में रात्रि जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया

पैलानी/बांदा। पैलानी तहसील क्षेत्र के खप्टिहा कलाँ के पाथा दाई के मन्दिर में नवरात्रि के अवसर पर रात्रि जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमे खप्टिहा कलाँ सहित आस पास के कई गांवों के हजारों भक्तों ने रात्रि जागरण पार्टी के कलाकारों के द्वारा पूरी रात्रि माता के गाने सुने गए।वही कलाकारों के द्वारा गए गए गानों में झूमते रहे भक्त।

संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान के तहत आशा बहुओं को दिया गया प्रशिक्षण

बबेरु/बांदा। बबेरु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर राष्ट्रीय संचारी रोग अभियान के तहत चलाए जा रहे, दस्तक अभियान को लेकर ट्रेनर बीएचडब्ल्यू के द्वारा बबेरू ब्लाक अंतर्गत आने वाले गांव की आशा बहुओं को संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान के तहत प्रशिक्षण दिया गया है। जिसमें घर-घर जाकर संचारी रोग से पीड़ित मरीजों को चिन्हित कर संचारी रोग से बचाव हेतु जागरूक करेंगे।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरु  में 2 अप्रैल से चलाए जा रहे राष्ट्रीय संचारी रोग अभियान एवं 15 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलाए जाने वाले दस्तक अभियान को लेकर ट्रेनर बीएचडब्ल्यू दीपक कुमार, बीसीपीएम सरोज साहू के द्वारा बबेरू ब्लाक अंतर्गत आने वाले गांव की आशा बहुओं को संचारी रोग नियंत्रण दस्तक अभियान के तहत प्रशिक्षण दिया गया है। जिसमें घर घर जाकर संचारी रोग से पीड़ित मरीजों को चिन्हित करने एवं संचारी रोग से बचाव हेतु प्रशिक्षण दिया गया है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ