TOP FIVE NEWS : अवैध संबंधों के चलते की गई थी युवक की हत्या; बुन्देलखण्ड में बच्चियों को मिलेगा प्रोत्साहन, ऐसे ही अन्य टॉप खबरों को पढ़नें के लिए क्लिक करें



अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

नगर का विकास कराना होगी मेरी प्राथमिकताः ओममणि वर्मा

  • गौराबाबा धाम में चल रही रासलीला में बोलीं नरैनी विधायक

अतर्रा/बांदा। अतर्रा नगर का विकास मेरी प्राथमिकता होगी विकास की पहली शुरुआत अतर्रा से ही होगी उक्त बातें नरैनी विधानसभा विधायक ओम मणि वर्मा ने गौरा बाबा धाम में चल रही 10 दिवसीय रासलीला के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कहीं। रास मंडली ने मयूर नृत्य से दर्शकों का मन मोहा वृंदावन की दिखाई भगवान कृष्ण से जुड़ी झांकियां। वृंदावन से आई रास मंडली कस्बे के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल खेरापति गौरा बाबा धाम अपने 10 दिवसीय नवरात्र कार्यक्रम के तहत भगवान श्री कृष्ण से जुड़ी तमाम झांकियों को प्रस्तुत कर लोगों को मंत्रमुग्ध किए हुए हैं रास के आठवें दिन जहां रास मंडली के संचालक स्वामी तिलोक चंद महाराज ने भगवान के बाल रूप से लेकर कुरुक्षेत्र के गीता ज्ञान तक की तमाम झांकियां प्रस्तुत की। 

कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विधायक नरैनी ओम मणि वर्मा ने राधा कृष्ण की आरती को उतारते हुए श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि अतर्रा का कर्ज मैं यहां के विकास के रूप में वापस करूंगी मेरे विकास की शुरुआत अतर्रा की धरती से शुरू होगी अतर्रा को साफ और स्वच्छ व सुंदर बनाना मेरा संकल्प है इसके साथ ही उन्होंने शिक्षा रोजगार कृषि सहित अन्य क्षेत्रों में भी क्रांतिकारी परिवर्तन लाने का प्रयास करने की बात कही। इस दौरान युवा व्यापार मंडल व रास लीला समिति के अध्यक्ष अवधेश गुप्ता सचिन वा नेता भरत लाल गुप्ता मंजू चोरिया सत्यनारायण आशीष गुप्ता आदि लोगों ने विधायक को स्मृति चिन्ह भेंट किए इस दौरान कृष्ण रास का हजारों लोगों ने आनंद उठाया।

अवैध संबंधों के चलते की गई थी युवक की हत्या

  • महिला के पति ने अपने दोस्त के साथ दिया था हत्या को अंजाम
  • दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बांदा। शुक्रवार को एसपी के द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन क्लीन के तहत एसओजी टीम तथा थाना बबेरू पुलिस द्वारा थाना बबेरू क्षेत्र में हुई हत्या का सफलता पूर्वक खुलाशा करते हुए एसओजी टीम तथा थाना मटौंध पुलिस द्वारा हत्या का खुलासा करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार अवैध संबंधों के कारण युवक की हत्या की गई थी। पुलिस ने बताया कि पत्नी से नाजायज संबंध रखने से नाराज अभियुक्त ने अपने दोस्त के साथ मिलकर की थी युवक की हत्या को अंजाम दिया था। पुलिस ने बताया कि मृतक अपने मोबाइल में बनाए गए अश्लील वीडियो द्वारा अभियुक्त कि पत्नी को ब्लैकमेल भी करता था। 

प्राप्त विवरण के अनुसार पुलिस अधीक्षक अभिनंदन कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध तथा अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा तथा क्षेत्राधिकारी बबेरू के मार्गदर्शन में एसओजी टीम तथा थाना बबेरू पुलिस द्वारा आज थाना बबेरू क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भदेहदु के पास नहर की पटरी बीते 26 मार्च हुई युवक आशीष कुमार राजपूत की हत्या का सफल अनावरण करते हुए हत्यारोपित को किया गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गौरतलब हो की 27 मार्च को युवक का शव मिलने की सूचना थाने में दी गई थी। 

इस संबंध में पुलिस अधीक्षक बांदा द्वारा हत्या का जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया गया। एसओजी टीम तथा थाना बबेरू पुलिस द्वारा मामले की गहन छानबीन करते हुए सर्विलांस सेल की मदद से शक के आधार पर अभियुक्त राहुल राजपूत तथा लेखपाल राजपूत को पुलिस हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की गई तो अभियुक्त द्वारा बताया गया की मृतक आशीष ने अपने मामा की लड़की को बहला-फुसलाकर उससे नाजायज संबंध कायम कर लिया तथा वीडियो बना दिया। 

वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार पत्नी से अवैध संबंध बनाता रहा तथा मना करने पर पांच लाख रूपये मांगने लगा। अभियुक्तों द्वारा परेशान होकर उसे रास्ते से हटाने के लिए उसे गांव के बाहर बुलाया गया और अतर्रा ले जाकर शराब पिलाया तथा ग्राम भदेहदु नहर की पटरी पर आकर रस्सी से आशीष की गला घोट कर हत्या कर दिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में राहुल राजपूत पुत्र चुनूवाद राजपूत  व लेखपाल राजपूत पुत्र मोहन राजपूत निवासीगण किलेदार का पुरवा पल्हरी मार्ग थाना कोतवाली नगर शामिल है। पुलिस ने दोनों हत्यारोपियों को जेल भेज दिया है।

नवेली बुन्देली के आयोजन से बुन्देलखण्ड में बच्चियों को मिलेगा प्रोत्साहनः सांसद

  • नवरात्रि के सातवें दिन आधा दर्जन नवजात बच्चियों को मनाया गया जन्मोत्सव

बांदा। शुक्रवार को महिला जिला अस्पताल में आयोजित बेटी पढाओ, बेटी बचाव एवं मिशन शक्ति नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के तहत आज नवरात्रि पर्व के 7वे दिवस के अवसर पर ‘‘नवेली-बुन्देली’’ ‘‘कन्या जन्मोत्सव’’ कार्यक्रम सांसद चित्रकूट बांदा आरके सिंह पटेल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस मौके पर सांसद चित्रकूट बांदा आरके सिंह पटेल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए इस अनूठी पहल के लिए जिलाधिकारी  को बहुत ही सराहनीय बताया उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रयास से बुंदेलखंड की बच्चियों को प्रोत्साहन मिलेगा और लोगों के अंदर आत्मविश्वास जागृत होगा लोग बच्चियों को बोझ नहीं बल्कि अपना सौभाग्य समझेंगे और उन्हें शिक्षा दीक्षा देकर उनको अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए प्रेरित करेंगे उन्होंने  जच्चा -बच्चा  दोनों को स्वागत बंधन एवं हार्दिक बधाइयां दी।

उन्होंने कहा कि आज नवरात्रि के 7वे  दिन 6 नौ देवियों ने जन्म लिया है बहुत-बहुत बधाई एवं  उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं जिससे उनका भविष्य बुलंदियों को छुएं और अपने देश का नाम रोशन करें। उन्होंने अभिभावकों से कहा कि आपके घर लक्ष्मी आई है इसे बड़ी हंसी खुशी उल्लास के साथ स्वीकार करें और इनका पालन-पोषण कर अच्छी शिक्षा दीक्षा दें जिससे बुलंदियों को छुएं उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मना रही है। लेकिन अभी भी ग्रामीण क्षेत्रों में यदि किसी के घर बेटी पैदा हो गई तो लोग बोझ मानते हैं। हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री जी और आदरणीय मुख्यमंत्री जी ने बहुत सारी लाभार्थी परख योजनाएं चलाई हैं बच्चियों के लिए इसी मकसद से जैसे कन्या सुमंगला योजना,जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना सहित इत्यादि विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही है जिससे हमारी नन्ही मुन्नी बेटियां एवं बहने पढ़ लिख कर देश के भाग्य विधाता बनेंगी।

उन्होंने कहा कि पहले बच्चियों की मृत्यु दर ज्यादा थी क्योंकि पैदा होते ही आधे से ज्यादा बच्चे भगवान को प्यारे हो जाते थे क्योंकि पहले कुपोषण ज्यादा था और खाने-पीने की व्यवस्था ठीक नहीं थी। और बंद कमरे में साथ 7 दिनों तक या 9 दिनों तक छोड़ दिया जाता था यही परंपरा थी हमारे यहां की लेकिन जब से हमारे प्रधानमंत्री ने शपथ ग्रहण किया है।  उन्हें बधाई देते हैं क्योंकि हमारी माताओं बहनों को धात्री माताओं को लाभान्वित कराने का कार्य किया है जच्चा- बच्चा स्वस्थ रहें इसके लिए  2014-15 में ष्बेटी बचाओष् ष्बेटी पढ़ाओष् योजना लांच किया था उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री जी बेटियों का बाप बन कर देश की माताओं को खाने-पीने का इंतजाम करने का कार्य किया है। आज तक जो किसी सरकार ने नहीं किया है। 

इसके लिए बधाई के पात्र हैं माननीय सांसद जी ने जिलाधिकारी महोदय की अनूठी पहल के लिए बधाई के पात्र बताया और कहा कि इस पहल से बेटियाँ बोझ नहीं रहेगी। उनके अभिभावकों,माता पिता का हौसला अपजाई करने का कार्य किया है बहुत-बहुत बधाई के पात्र हैं। उन्होंने जिला प्रशासन की टीम सहित मेडिकल स्टाफ को हार्दिक बधाई दी और आगे की तरक्की की ओर अग्रसर हो ऐसी कामना के साथ शुभकामनाएं दी जिलाधिकारी के द्वारा अवगत कराया गया कि 3000 नवजात बच्चियों को पालने देने की योजना है। 

 जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने सांसद को अवगत कराया  कि अभी तक जनपद में 3779 कन्याओं का जन्मोत्सव केक काटकर मनाया जा चुका है। और 3779 कन्याओं को जन्म प्रमाण पत्र दिया जा चुका है जिसमें दिन तारीख एवं समय का उल्लेख किया गया है। और 3779 कन्याओं का टीकाकरण कराया जा चुका है। 3235 बच्चियों के जननी सुरक्षा योजना का लाभ दिया जा चुका है इसी प्रकार 730 नवजात बच्चियों के माता को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ दिया जा चुका है। और मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ 1632 कन्याओं को जो सुपात्र हैं उनको दिया जा चुका है श्रम विभाग द्वारा 25000 तथा 50,000 का  लाभ 210 कन्याओं को दिया जा चुका है।

और आज 6 नवजात बच्चियों का जन्म उत्सव  केक काटकर महिला जिला अस्पताल में   मनाया गया है। सांसद का  स्वागत जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने गुलदस्ता भेंट कर किया। तथा पैरामेडिकल की बच्चियों द्वारा स्वच्छता कार्यक्रम के तहत नाट्य मंचन के माध्यम से प्रेरित किया गया। सीएमएस डा0 एस0एन0 मिश्रा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत बंधन, अभिनंदन किया। कार्यक्रम में उपस्थित सांसद प्रतिनिधि शक्ति सिंह तोमर, बीके सिंह, डिप्टी कलेक्टर सहित मेडिकल विभाग के नर्स एवं डाक्टर एवं नवजात बच्चियों के माता, दादी उपस्थित रहीं।

जाम के झाम से शहर को दिलाई जाये निजात

  • भाजपा नेता ने सीएम योगी को भेजा पत्र

बांदा। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष और जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी जीतू  के द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर अवगत कराया है कि चित्रकूट धाम मंडल बांदा मुख्यालय रोज-रोज के जाम लगने से बुरी तरह व्यस्त  है। आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है ।त्योहारों में महिलाओं बच्चों बुजुर्गों का आना-जाना मुश्किल हो गया है। स्कूलों से आने वाले बच्चे दो-दोघंटे जाम में फंसे रहते हैं।  पूरा शहर जाम से कराह रहा है। त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि बीते वर्षों में बांदा शहर के अंदर 2 ओवर ब्रिज और एक अंडर ब्रिज का निर्माण हुआ है। 

उन्होंने कहा है कि इन तीनों ब्रिज की गुणवत्ता का कोई प्रश्न नहीं है।बल्कि उन्होंने अपने पत्र में कहा है कि यह जो तीनों ब्रिज बनाए गए हैं क्या वास्तव में बांदा के आम नागरिकों, व्यापारियों, राजनेताओं के हितों की रक्षा को ध्यान में रखकर और प्रतिदिन पूरे शहर में लगने वाले जाम को निजात दिलाने के पहलू पर विचार करते हुए बनाए गए हैं?अथवा नहीं श्री जीतू ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि प्रदेश की उत्कृष्ट निर्माण कार्य दाई संस्था के माध्यम से बांदा शहर में बने तीनों ब्रिज का भौतिक सत्यापन एवं तकनीकी डिजाइन की जांच कराई जाए तथा देखा जाए कि वास्तव में प्रदेश सरकार के द्वारा इतनी बड़ी धनराशि राजस्व खर्च करके जो ब्रिज बनवाए गए हैं।

क्या उनसे वास्तव में शहर के अंदर दिन प्रतिदिन लगने वाले जाम से मुक्ति मिली है अथवा नहीं। यदि उत्कृष्ट कार्रवाई संस्था की भौतिक जांच में यह पाया जाए कि इन ओवर ब्रिज की डिजाइन में आंशिक रद्ददो बदल, संशोधन अथवा पुनर्निर्माण किया जा सकता है तो संपूर्ण जनहित और लोकहित में बांदा शहर वासियों को दिन प्रतिदिन के जाम लगने से हो रही परेशानियों का निवारण कराए जाने के लिए कुछ परिवर्तन कराया जाए।पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा  ने योगी को भेजे पत्र की एक प्रति लिपि नितिन गडकरी परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार को भी भेजते हुए अनुरोध किया है कि बांदा शहर के अंदर बने तीनों ब्रिज की डिजाइन की तकनीकी जांच कराई जाए। और पूरे शहर के अंदर हर जगह लगने वाले जाम से स्थाई रूप से निजात दिलाने वाली कार्यवाही की जाए।

आपरेशन मुस्कान के तहत गुम हुई बालिका को बरामद कर उसकी मां को सुपुर्द किया

पैलानी/बांदा। पुलिस अधीक्षक बांदा अभिनंदन के कुशल निर्देशन में जनपद में गुमशुदा व्यक्तियों को सकुशल बरामद कर परिवारीजनों को सुपुर्द किए जाने हेतु चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी सदर आनंद कुमार पांडे के निकट पर्यवेक्षण में थाना पैलानी पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के खप्टिहा कलाँ चौकी क्षेत्र के खप्टिहा कलाँ गांव के पाथा दाई के मंदिर से पड़ोसी जनपद फतेहपुर के खसरा पुरवा के फूलन देवी पत्नी रामाश्रय की पांच वर्षीय बेटी लक्ष्मी के गुम होने की जानकारी मिलने पर तुरन्त ही सदर सर्किल के सभी थानों की फोर्स को अवगत करवा कर सघन कांबिंग करते हुए बच्ची को सकुशल बरामद कर उसकी मां फूलन देवी को सुपुर्द किया गया। जिससे परिवारीजनों सहित आमजन मानस के चेहरे पर खुशी की लहर नजर आई तथा उन्होंने पुलिस को साभार धन्यवाद दिया।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ