चौथे स्तंभ पर पुलिस का सीधा प्रहार थाने में चौथे स्तंभ को बेपर्दा कर पुलिस ने की मारपीट मुख्यमंत्री ने दोषी पुलिसकर्मियों को किया निलंबित


  • पत्रकारों ने दोषियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर दोषियों के गिरफ्तारी की मांग की

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

सीधी, मध्य प्रदेश। मध्यप्रदेश के सीधीं में पत्रकारों को अर्धनग्न कर थाने में परेड और पिटाई करने वाले थानाध्यक्ष और सब इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है आपको बता दें कि सीधी जिले में भाजपा विधायक के खिलाफ खबर चलाने वाले पत्रकारों को स्थानीय पुलिस द्वारा अर्धनग्न कर थाने में परेड कराते हुए निर्मम पिटाई की गई जिससे पत्रकारों में काफी आक्रोश छा गया और तमाम अखबारों चैनलों में खबर चलने के बाद मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही कर थानाध्यक्ष सहित सब इंस्पेक्टर और जिम्मेदार पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया।

आपको बता दें कि सीधी जिले में बघेली के वरिष्ठ पत्रकार कनिष्क तिवारी सहित कई पत्रकारों को स्थानीय विधायक के खिलाफ खबरें छापना महंगा पड़ गया और उन माननीय विधायक के इशारे पर स्थानीय पुलिस ने पत्रकारों का भरपूर उत्पीड़न किया किंतु प्रदेश के मुख्यमंत्री के संज्ञान में आते ही उन्होंने जिम्मेदार पुलिस वालों को तुरंत ही थानाध्यक्ष को सस्पेंड तथा सब इंस्पेक्टर सहित अन्य को लाइन हाजिर कर दिया। 

दूसरी तरफ इस घटना को लेकर मध्य प्रदेश में ही नहीं उत्तर प्रदेश में भी पत्रकारों में अक्रोश ब्याप्त है यूपी के पत्रकारों ने भारत सरकार के प्रधानमंत्री से मांग की है कि वह इस घटना को संज्ञान में लेते हुए देश के चौथे स्तम्भ पर प्रहार करने वाले पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों के बिरूध्द रिपोर्ट दर्ज कराएं एवं उनकी गिरफ्तारी नहीं समस्त पत्रकार सभी सरकारी समाचारों प्रेस विज्ञप्तियों का बहिष्कार करेंगे साथ ही हर जिले में धरना प्रदर्शन किया जायेगा जिसकी जवाबदेही मध्य प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश सरकार एवं भारत सरकार की होगी।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ