TOP SIX NEWS : भ्रष्टाचार की जांच करेगी दो सदस्यी कमेटी



अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

नवरात्रि के नवें दिन जन्मी नौं बच्चियों को धूमधाम से मनाय गया जन्मदिवस

  • नवेली बुन्देली अभियान के तहत डीएम ने किया आयोजन

बांदा। महिला जिला अस्पताल में आयोजित ’’बेटी बचाओ बेटी पढाओ’’ एवं ’’मिशन शक्ति’’ के तहत नारी सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के तहत आज नवरात्रि पर्व के 9वें अंतिम दिवस के अवसर पर ‘‘नवेली-बुन्देली’’ ‘‘कन्या जन्मोत्सव’’ कार्यक्रम हमारी जनपद के मीडिया बंधुओं की उपस्थिति में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुआ। जिलाधिकारी अनुराग पटेल अपने विचार व्यक्त करते कहा कि इस पहल से लोगों के अंदर आत्मविश्वास जागृत   होगा जच्चा-बच्चा दोनों को स्वागत वन्दन एवं हार्दिक बधाइयां दी। उन्होंने कहा कि आज नवरात्रि के 9वे  दिन 09 देवियों ने जन्म लिया है उन्हें बहुत-बहुत बधाई एवं हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं जिससे उनका भविष्य बुलंदियों को छुएं और अपने देश का नाम रोशन करें। 

उन्होंने अभिभावकों से कहा कि आपके घर लक्ष्मी आई है। इसे बड़ी हंसी खुशी उल्लास के साथ स्वीकार करें और इनका पालन-पोषण कर अच्छी शिक्षा दीक्षा दें जिससे शिखर को छुएं । सम्मानित मीडिया बंधुओं  ने जिलाधिकारी को इस अनूठी पहल के लिए बधाई का पात्र बताया और कहा कि इस पहल से बेटियाँ बोझ नहीं रहेगी। उनके अभिभावकों, माता पिता का हौसला बढ़ाने का कार्य किया है। उन्होंने जिला प्रशासन की टीम सहित मेडिकल स्टाफ को हार्दिक बधाई दी और आगे की तरक्की की ओर अग्रसर हो ऐसी कामना के साथ शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज नवरात्रि की अंतिम दिवस एवं रामनवमी है। आज कन्याओं स्वरूप 09देवियों/दुर्गाओं ने जन्म लिया है। सभी का हार्दिक स्वागत।

  जिलाधिकारी द्वारा आज जन्मी कन्याओं का नामकरण ’’ शैलजा’’ रखा गया और माता पिता से अपील किया कि अपनी कन्याओं का नाम ’’ शैलजा’’ रखे। उन्होंने कहा कि बुन्देलखण्ड में बच्चियों के जन्म को अच्छा नहीं मानते है। बच्ची के पैदा होने पर घरों में खुशी का महौल नहीं रहता था। बच्चियों को सशक्त बनाने के लिये इस अभियान का शुभारंभ 25 दिसंबर 2021 को जनपद के रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा में हमारे पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई के जन्म दिन के अवसर पर 39 नवजात बच्चियों का जन्मोत्सव केक काटकर मनाया गया था और ’’नवेली बुंदेली’’ अनूठी पहल की शुरुआत की गई थी। 

जनपद में जन्म लेने वाली कन्याओं की संख्या 3818, जन्म प्रमाण पत्र दिए जाने की संख्या 3818, तथा टीकाकरण किए जाने की संख्या 3818, जननी सुरक्षा योजना का लाभ प्राप्त करने वाली माताओं 3237, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ प्राप्त करने वाली कन्याओं की संख्या 735, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ प्राप्त करने वाली कन्याओं की संख्या 1632, मातृ शिशु बालिका प्रोत्साहन योजना का लाभ प्राप्त करने वाली कन्याओं की संख्या 210 है और आज 9 नवजात बच्चियों का जन्म उत्सव केक काटकर जन्मोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का संचालन डाक्टर अर्चना ने किया।

कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक (पुरूष) डा0 एस0एन0मिश्रा, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिक डा0 सुनीता सिंह, तहसीलदार सदर पुष्पक सहित मेडिकल विभाग के नर्स एवं डाक्टर एवं नवजात बच्चियों के माता, दादी उपस्थित रहीं।

अप्रैल में लगातार रौद्र रूप दिखा रही गर्मी

  • नगर पालिका ने अभी तक नहीं खोले पौशाला

बांदा। इन दिनों गर्मी ने लोगों के छक्के छुड़ा दिए हैं। सुबह 11 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक लू के थपेड़े चलने के कारण लोगों को आवागमन में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। तेज धूप हो जाने के कारण लोग घरों से निकलने से कतरा रहे हैं। जबरदस्त गर्मी की वजह से लोग अपना सिर गमछे से ढककर मजबूरन निकल रहे हैं। इधर, तापमापी पारे की सुई भी लगातार ऊपर की ओर भाग रही है। शनिवार को तापमापी पारे की सुई 43 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तक पहुंच गई। सुबह 11 बजे से ही चलने वाले लू के थपेड़ों ने घरों में ही लोगों के कदम रोक दिए हैं। बहुत आवश्यक काम होने की बदौलत ही लोग अपने घरों से खुद को गमछे से ढककर निकल रहे हैं। लोगों का कहना है कि अबकी बार पिछले वर्षों की अपेक्षा अधिक गर्मी पड़ रही है। 

अप्रैल महीने में गर्मी का यह आलम है तो मई के महीने के हालात क्या होंगे, अंदाजा लगाया जा सकता है। अप्रैल माह के पहले पखवारे में गर्मी अपने पूरे शवाब पर है। आलम यह है कि सुबह 11 बजे के बाद लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है। लू के थपेड़ों ने लोगों को बेजार कर दिया है। दोपहर के समय अति व्यस्त सड़कें भी सन्नाटे में डूब जाती हैं। इक्का-दुक्का लोग ही वाहनों से फर्राटा भरते नजर आते हैं। शनिवार को तापमापी पारे की सुई 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गई। गर्मी की वजह से लोग पसीने से तर-बतर नजर आए। उधर अप्रैल माह में गर्मी अपने पूरे शवाब पर आ गई है और पौशालाओं का अभी तक अता-पता नहीं हैं। 

जिला प्रशासन के अधिकारी, नगर पालिका या फिर समाजसेवी अभी मई महीने का ही इंतजार कर रहे हैं। अलबत्ता अप्रैल माह के पहले पखवारे में ही राह चलते लोगों का हलक सूख रहा है। ठंडे पानी की तलाश में लोग इधर-उधर दुकानों में पहुंच रहे हैं और अपना गला तर कर रहे हैं। जिला प्रशासन, नगर पालिका और समाजसेवियों को चाहिए कि अब पौशाला जल्द से जल्द खोल दी जानी चाहिए, ताकि राहगीरों को शीतल पेयजल उपलब्ध हो सके।

भ्रष्टाचार की जांच करेगी दो सदस्यी कमेटी

बांदा। विकास कार्या में भ्रष्टाचार की शिकायत पर जिलाधिकारी ने दो सदस्यीय समिति गठित कर 15 दिनों में जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया है। महुआ ब्लाक के हड़हा गांव निवासी नत्थू हुसैन पुत्र रमजान ने डीएम को (सपथपत्र)देकर बताया था कि ग्राम प्रधान ने5वे स्टेट कमीशन एवम पन्द्रहवें वित्त से कराए गए विकास कार्या में लाखों रुपए का भ्रष्टाचार व लूट की है। 10 सूत्री शिकायती पत्र में बताया है कि गांव के जूनियर विद्यालय परिसर में करायी गई इंटरलॉकिंग का कार्य।घूर एवम नाला सफाई का बगैर कार्य किये एक लाख उन्यासी हजार रुपए का फर्जी भुगतान। मोरमीकरण, स्ट्रीट लाइट, कम्प्यूटर, सीसीटीवी कैमरा की खरीद, हैंडपंप मरम्मत आदि कार्या के नाम पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने शिकायती पत्र की जांच के लिए उप कृषि निदेशक, व सहायक अभियंता लघु सिचाई की दो सदस्यीय समिति गठित कर 15 दिनों में जांच करने का निर्देश दिया है।


बासी भोजन खाने से बिगड़ी तीन दर्जन की हालत

  • फूड प्वाइजनिंग का शिकार हुए लोगों को कराया गया भर्ती

तिंदवारी/बांदा। क्षेत्र के माचा गांव के मजरा रजवा डेरा में शुक्रवार को राजकुमार के बेटे राजेश का वरीक्षा कार्यक्रम था, बचा हुआ रात का खाना शनिवार को सुबह घर वालों और पड़ोसियों ने खाया, खाने के कुछ देर बाद करीब 35 से 40 लोगों को पेट दर्द, दस्त और पलटियां होना शुरू हुआ, लोगों ने आनन फानन में स्थानीय झोला छाप डॉक्टरों को बुला लिया, उनके इलाज से आराम तो हुआ लेकिन शनिवार रात को फिर से तबियत बिगड़ने लगी। रात में बिना इलाज के ही सब के सब कराहते रहे। 

 रविवार को सुबह 12 से 15 मरीजों की  ज्यादा हालत खराब हो गई, उनको एम्बुलेंस व निजी वाहनों से लेकर पीएचसी में भर्ती कराया गया। मरीज गयाप्रसाद के मुताबिक जिनकी हालात थोड़ा ठीक थी उनका इलाज अभी भी बेंदा घाट में करीब 20 लोगों का इलाज झोला छाप डाक्टरों के यहां किया जा रहा है।  फ़ूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए भर्ती 15 लोग में अमित (15) पुत्र रामबरन, पायल (11) पुत्री रामबरन, संगीता (35) पत्नी रामबरन, निधि (18) पुत्री गया प्रसाद,  गया प्रसाद (55) पुत्र इंद्रपाल,  रानी (17) पुत्री राम कुमार,  रामकुमार (60) पुत्र इंद्रपाल, बसंत कुमार (35) पुत्र बुधवा, निशा (15) पुत्री बसंत कुमार, रीता (17) पुत्री बसंत कुमार, आकाश (9) पुत्र बसंत कुमार,चमेलिया (50) पत्नी रामस्वरूप, शिवप्रताप (34), सियाराम (30), नीतू (19) आदि शामिल हैं। 

फ़ूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए मरीज गयाप्रसाद, बसन्त, चमेलिया ने पीएचसी में मिले इलाज पर भी असंतोष जताया कहा कि दवाओं के नाम पर कुछ गोलियां देकर चलता कर दिया है। मरीजों को गोलियां देकर पीएचसी की फर्श में लिटा दिया गया है। पेट दर्द, दस्त और पलटियां से आराम अभी भी नही है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. दिनेश चंद्र के मुताबिक रात के  कार्यक्रम का बचा भोजन सुबह खाने से फ़ूड प्वाइजनिंग हुई है, सभी का इलाज किया गया है। झोलाछाप डाक्टरों की बात सामने आई है, कार्यवाही की जायेगी।

जलसमिति के सदस्य बने उमाशंकर पाण्डेय

बाँदा। अपनी मेहनत के दम पर जखनी गांव को पहचान दिलाने वले व जल संरक्षण करने के लिए खेत पर मेड, मेड पर पेड़ जन संवाद अभियान चला रहे ग्राम जखनी निवासी उमाशंकर पाण्डेय को भूजल संरक्षण समिति ने प्रधानमंत्री नीति आयोग के जल एवं भूमि सलाहकार अनिवाश कुमार ने उन्हें जल संरक्षण समिति ग्रुप में सदस्य नामित किया है। उनके द्वारा चलाए जा रहे जल संरक्षण के लिए चलाए जा रहे खेत पर मेड, मेड पर पेड़ अभियान की प्रशंसा मन की बात में प्रधानमंत्री 20 सितंबर 2020 को कर चुके हैं, वहीं इसके लिए जल शक्ति मंत्रालय भी वर्ष 2020 में जल योद्धा के रूप में महत्वपूर्ण राष्ट्रीय संवैधानिक पुरस्कार से सम्मानित किए जा चुके हैं। श्री पांडेय को यह पुरस्कार देश के उप राष्ट्रपति एम वेंकैयानायडू ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की मौजूदगी में प्रदान किया गया था। श्री पांडेय इसके अलावा और भी अनेक पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके हैं।

न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लगे मुख्यमंत्री आरोग्य मेला

पैलानी/बांदा। पैलानी तहसील क्षेत्र के सभी न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आज रविवार को एक बात पुनः मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया।बता दें कि लगभग 4 माह बाद फिर आज से मुख्यमंत्री आरोग्य मेला की शुरुआत की गई है।जहां पर ग्रामीणों को निःशुल्क जांचे,परामर्श व दवाए दी गई।मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में आयुर्वेद,एलोपैथ एवं होम्योपैथ के डॉक्टरों द्वारा ग्रामीणों का निशुल्क इलाज किया जाता है। जसपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ अंकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में ओपीडी सेवाएं, टीबी, मलेरिया, डेंगू, कालाजार, फालेरिया, कुष्ठ रोग सबंधी जानकारी समेत कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण व उपचार आदि कार्य किए जाएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ