महामारी में बिछड़ गये अपने, लैपटॉप से पूरे होंगे सपने
- कोविड महामारी के दौरान माता-पिता को खोने वालों को दिये गये लैपटॉप
- मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत 13 बच्चों को मिले लैपटॉप
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। उप्र मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अन्तर्गत ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता अथवा उनमें से किसी एक की मृत्यु कोविड-19 से संक्रमित होने के कारण कोरोना महामारी के दौरान हो गयी थी, ऐसे बच्चों के भरण-पोषण, शिक्षा, चिकित्सा आदि की व्यवस्था शासन द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान की जा रही है। इसी कडी में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार बांदा में राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती प्रभा गुप्ता एवं जिलाधिकारी अनुराग पटेल के नेतृत्व में 13 बालक बालिकाओं को लैपटाप का वितरण किया गया है।
जिन्हे लैपटाप दिया गया उनमें क्रमशः अभिषेक सोनी, संदीप, दीपेन्द्र चन्द्र अवस्थी, किस निगम, मानवी, रोशनी पाठक, शिवम पाठक, अंशिका साहू, वैभव पाण्डेय, विवेक कुमार दीक्षित, छाया, संजय, और अजय शामिल हैं। इस मौके पर राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती प्रभा गुप्ता ने कहा कि कोरोना की महामारी में अपने जनपद में बहुत से लोंगो ने अपने प्रियजनों को खोया है, उसकी भरपायी तो हम नही कर सकते हैं। लेकिन हर समय उनके सुख-दुख में साथ खडे हैं। हमारे प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री ने जिस तरह अपने देशवासियों को अपना परिवार माना है और उन्हें हर सम्भव मदद प्रदान की है, जो बहुत ही सराहनीय पहल है।
यह योजना अभी सिर्फ उप्र में ही संचालित है। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान हुई आकस्मिक मृत्यु उनके पात्र बच्चों को 4000 रू0 की सहायता धनराशि प्रतिमाह दी जा रही है और जनपद में ऐसे 85 बच्चों का चयन कर सहायता प्रदान की जा रही है तथा 11 से 18 आयु वर्ग के बच्चों की कक्षा-12 तक की निःशुल्क शिक्षा के लिए अटल आवासीय विद्यालय तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में प्रवेश को 12000 रू0.प्रतिवर्ष आर्थिक सहयोग राशि प्रदान की जा रही है।
यदि बच्चों के संरक्षक आवासीय विद्यालय में प्रवेश नही दिलाना चाहते हैं तो बच्चों को उनके 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने तक 4000 रू0.की धनराशि प्रतिमाह दी जायेगी। लाभार्थी बालिकाओं की शादी को 101000 रू. का आर्थिक सहयोग प्रदान किया जायेगा तथा पात्र लाभार्थियों में कक्षा-9 या इससे ऊपर अथवा व्यवसायिक शिक्षा प्राप्त कर रहे 18 वर्ष तक के बच्चों को टैबलेट लैपटाप प्रदान किया जा रहा है। उसी क्रम में आज जनपद के 13 बच्चों को लैपटॉप प्रदान किया गया है।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख बडोखर खुर्द स्वर्ण सिंह सोनू ,बाल कल्याण समिति की अध्यक्षा श्रीमती अर्चना और मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या ने भी अपने विचार व्यक्त किया। जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती गीता सिंह ने सभी आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी संजीव बघेल ने कार्यक्रम का संचालन किया।
रोजगार की तलाश में महानगरों में पलायन कर गये सुखारी पुरवा के लोग
- ग्रामीणों ने समाजसेवी राजाभइया से साझा किया अपना दर्द
बांदा। सुखारी पुरवा में दुखों का डेरा है द्यगाँव की जवानी रोजी रोटी की जुगाड़ में पलायन कर गयी है द्य गाँव में सन्नाटा सा पसरा है। सरकारी योजनायें सिसिकिंयाँ भर भर दम तोड़ रही हैंद्य जिन मजदूरों ने मनरेगा में काम किया था एक वर्ष बाद भी उन्हें अपनी मजदूरी का भुगतान नही मिला है द्य सरकारी योजनाओं के नाम पर गाँव में लगे हैंडपंप भी अपने भाग्य पर आंशू बहा रहे हैं। जनकारी के अनुसार सुखारी पुरवा महुवा ब्लाक के गुमाई ग्राम पंचायत का मजरा है गाँव में 135 परिवार हैं जो सभी कर्जदार हैं। 85 परिवार के पास जॉब कार्ड है जो घरो में धूल फाक रहे हैं। पिछले एक वर्ष से किसी को एक धेले का काम नही मिलाद्य फरवरी 2021 में मनरेगा के तहत नाली निर्माण कार्य में गाँव की रामसखी, लवलेश, जानकी, संतोष, सुनील, पप्पू, रमेश सहित दो दर्जन से ज्यादा मजदूरों ने काम किया था।
जिन्हें मजदूरी के नाम का एक धेला नही मिला द्य मजदूर रामसखी बताती हैं कि मजदूरी के लिए कई बार प्रधान व पंचायत मित्र से मांग कर चुकी हैं किन्तु वे यह कर टाल देते हैं कि मजदूरी ऊपर से ही नही आई हैं द्य गाँव में रोजगार न मिलने के कारण गाँव के विजयकरण, लवलेश, सुनील सहित कई परिवार स्थायी रूप से गाँव से पलायन कर गये हैं द्य गाँव की राजाबेटी ने बताया की यहाँ कोई रोजगार नहीं हैं इस लिए रोजी रोटी की जुगाढ़ में गांव के लोग बड़े शहरो में भटक रहे हैं गाँव के जालंधर, नथुवा, रमेश पप्पू , राजू , लुसनु लवलेश, सुनील अंगद सहित आधा गाँव खली हो गया हैं। घरों में ताले लटक रहे हैं। यह सभी लोग गांव से ईटा भट्टो में काम करने के लिए हरियाणा पंजाब दिल्ली चले गये हैं।
यहाँ दिव्यांग जानो को पेंसन भी नसीब नही हुयी। दिब्यांग रज्जू बताते है की गांव में 4 दिब्यांगो को पेंसन नही मिल रही है कई बार आवेदन किया किन्तु कोई सुनवाई नही है द्य गांव में 4 हैण्ड पम्प है जिसमे दो खराब पड़े हैं द्य पिछले दिनों गांव के लोग चंदा करके छेदीलाल के दरबाजे का हैण्ड पम्प बनवाया था तब लोगों को पानी नसीब हुआ था द्यगांव का हर परिवार कर्जदार हो चुका है। गांव की स्थितियों का जायजा लेने गांव पहुंचे विद्याधाम समिति के मंत्री राजा भैया बताते है की महगाई की मार से गांव गांव में ऐसे ही हालात उत्पन्न हो रहे है। प्रसाशन को चाहिए की ऐसे पिछड़े गांवों को चिन्हित कर सामुदायिक सहभागिता के साथ रोजगार के मजबूत प्लान तैयार कराएँ तथा गांव के समग्र विकास के लिए ईमानदारी से योजनाओं का क्रियान्वयन हो तभी गांव को इस बदहाली से बचाया जा सकता है।
एसडीएम के बयान पर भड़के व्यापारियों ने किया जोरदार प्रदर्शन
- व्यापारियों ने तीन दिन की तालाबंदी का लिया निर्णय
अतर्रा/बांदा। नगर को जाम की समस्या से निजात दिलाने को लेकर प्रशासन द्वारा सब्जी मंडी को मंडी ले जाने को लेकर व्यापारियों के साथ की गई। बैठक में उप जिलाधिकारी के बयान से व्यापारी भड़क गए और 3 दिनों तक सब्जी व फल दुकानों में तालाबंदी का निर्णय ले लिया। आक्रोशित व्यापारियों ने आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल को पत्र भेजकर उप जिलाधिकारी के रवैए पर रोष जताया है वही उप जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार तिवारी ने शासन के निर्देश का हवाला देते हुए हर हाल में मुख्य चौराहे से सब्जी मंडी स्थानांतरित किए जाने की बात कही है। नगर को जाम के झाम से निजात दिलाने को लेकर उप जिलाधिकारी वीरेंद्र कुमार तिवारी, क्षेत्राधिकारी सियाराम कोतवाल अतुल दुबे द्वारा शासन के निर्देशों अनुसार कस्बे के मुख्य चौराहे गांधी चौक, स्टेशन रोड़ से सब्जी मंडी को मुख्य चौराहे से मंडी ले जाने की पहल चल रही है जिसको लेकर शुक्रवार को मंडी कार्यालय में उप जिलाधिकारी श्री तिवारी व क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में सब्जी व्यापारी व फल व्यापारियों के साथ बैठक शुरू हुई जिस पर उप जिलाधिकारी ने व्यापारियों को सब्जी मंडी मंडी के मैदान में लाने की बात कही।
जिस पर व्यापारियों ने खुले आसमान में अव्यवस्थाओं का रोना रोते हुए मंडी के टीन शेड दिए जाने की मांग की लेकिन मैदान में ही सब्जी की दुकानें लगाने को लेकर उप जिलाधिकारी ने फरमान सुना दिया जिस पर व्यापारी भड़क गए और बैठक बेनतीजा हो गई व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी के बयान पर आक्रोश जताते हुए 3 दिनों तक सब्जी ,वा फल की दुकानों पर पूरी तरह से तालाबंदी का निर्णय लेते हुए विरोध दर्ज कराने का निर्णय लिया है व्यापार मंडल अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता वा ठोक सब्जी व्यापारी आनंद राजा गुप्ता ने उप जिलाधिकारी के बयान पर आक्रोश जताते हुए कहा कि बार-बार व्यापारियों द्वारा मंडी में तीन सेड दिए जाने की बात कही गई लेकिन उन्होंने सीधा अपना फरमान जारी कर कहा है कि सब्जी की दुकानें मैदान में ही लगेंगी साथ ही व्यापारियों ने उपजिलाधिकारी पर फर्जी मुकदमा दर्ज किए जाने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
आक्रोशित व्यापारियों ने एक और जहां आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल को पत्र भेजकर मंडी में टीन शेड दिए जाने सहित न्याय की गुहार लगाई है वहीं उप जिलाधिकारी द्वारा मुकदमा दर्ज किए जाने के बयान पर 3 दिनों तक फल व सब्जी की दुकानों को पूरी तरह से बंद किए जाने का निर्णय लिया। व्यापारियों की मांग को जायज ठहराते हुए अधिवक्ता सूरज बाजपेई व विवेक बिंद्र तिवारी ने भी व्यापारियों को इस भीषण गर्मी में टीन सेड दिए जाने की मांग को जायज ठहराया है। बताते चलें कि लंबे अरसे से कस्बे की गांधी चौक में लोग जाम के झाम से बुरी तरह परेशान हैं इसके पहले भी कई उप जिलाधिकारियों द्वारा व्यापारियों के साथ बैठक कर सब्जी मंडी को मंडी स्थापित किए जाने वह अन्य जगह ले जाने की बैठकें हो चुकी है लेकिन बैठकों के बाद सब्जी मंडी अभी तक स्थान दलित नहीं हो चुकी सब्जी व्यापारियों द्वारा मुख्य चौराहे में व्यापार करने व ठेलिया खड़े होने से एक ओर जहां घंटों लंबा जाम सुबह से लेकर देर रात तक बना रहता है।
प्रशासन के पसीने छूटते रहते हैं अभी पिछले दिनों मंडल व जनपद के कई आला अधिकारी सूत्रों की माने तो यहां से गुजरे और जाम की समस्या को देखकर उन्होंने सीधा यहां के अधिकारियों को 3 दिन के अंदर व्यवस्था को ठीक करने की निर्देश दिए हैं जिसको लेकर प्रशासन व्यापारियों के साथ बैठक कर रहा है और जाम से निजात दिलाने के लिए जुटा हुआ है शनिवार से सब्जी व्यापारियों द्वारा व्यापार बंद किए जाने को लेकर नगर में भी देर शाम तक सब्जी को खरीदने के लिए लंबी लाइन लगी रही । व्यापारियों ने मुख्यमंत्री सहित प्रदेश के आला अधिकारियों को भी पत्र भेजकर व्यापारियों को न्याय दिलाए जाने की मांग की है इस दौरान सब्जी व्यापारी मोहम्मद सलमान राकेश कुमार भूरे लाल गुप्ता रमेश कुमार अनिल कुमार गुप्ता संतोष शिवहरे सुशील कुमार संतोष कुमार नवल किशोर लवलेश कुमार सहित आधा सैकड़ा व्यापारी मौजूद रहे।
जलनिगम की लापरवाही से गहराया पेयजल संकट
- दस दिनों के भुरेड़ी के ग्रामीणों को नहीं मिल रहा पानी
बांदा। जलनिगम के जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता का खामियाजा लोगों को पेयजल किल्लत के रूप में भुगतना पड़ रहा है। भूरागढ़ स्थित भू रेडी गांव का है जहां पर पेयजल संकट से परेशान लोग लगभग 4 से 5 दिनों से बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं लगभग 1 किलोमीटर दूर से पीने के लिए पानी लाते हैं। जानकारी के मुताबिक बताया जाता है कि नलकूप पेयजल की मोटर खराब हो जाने के कारण यह समस्या हो रही है , नलकूप चालक ने बताया कि जैसे ही मोटर सही हो जायेगा तब पानी सप्लाई शुरू हो जायेगी। जिले में एक तरफ गर्मी अपना प्रकोप दिखा रही है तो वही दूसरी तरफ पानी की समस्या अपना विकराल रूप लेती जा रही है। केन नदी से सटे भुरेड़ी गांव में बूंद बूंद पानी को लोग परेशान हो रहे है। पिछले 10 दिन से पानी नहीं आ रहा है कई बार अधिकारियों से कहा पर कोई सुनवाई जल निगम नही कर रहा है। 10 से 15 परिवार पानी के लिए परेशान है।इस मौके पर मेवालाल गौतम, जयशंकर, उमाशंकर, राजेंद्र गौतम,जीतू, जगरूप, रोहित रामबाबू सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
विद्युत करंट की चपेट में आया ट्रक, चालक की दर्दनाक मौत
- किराने का सामान लेकर प्रयागराज जा रहे ट्रक में हुआ हादसा
- धूं-धूकर जले ट्रक की फायर बिग्रेड ने बुझाई आग
अतर्रा/बांदा। प्रयागराज से किराने का सामान लेकर बांदा की ओर जा रहे कंटेनर ट्रक में बिजली का करंट लग जाने से ट्रक चालक की मौके पर मौत हो गई जबकि करंट के चपेट में आए ट्रक में आग लग जाने की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर सर्विस में बिजली आपूर्ति बंद करा आग बुझाने में कामयाबी पाई। शुक्रवार को दिन लगभग 4रू00 बजे प्रयागराज की ओर से आ रहे कंटेनर को ट्रक चालक बड़े लाल यादव पुत्र पृथ्वीपाल निवासी ग्राम का कैली की है।
जनपद प्रतापगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग झांसी मिर्जापुर के मध्य तुर्रा गांव के समीप पानी टंकी के पास ट्रक को किनारे लगा कर सड़क के किनारे बनी गुमटी में चाय पीने के लिए गया चाय नहीं मिली तो पानी पीकर वापस ट्रक में खिड़की खोल चढ़ी रहा था की ट्रक के ऊपर से निकले 11000 विद्युत लाइन का तार ट्रक में छुआ हुआ था जिस समय चालक बड़े लाल ट्रक खड़ा करके गुमटी में गया।
उस समय विद्युत लाइन प्रवाहित नहीं थी जैसे ही वह चाय पी कर ट्रक में चढ़ने को हुआ उसी दौरान विद्युत आपूर्ति चालू हो गई थी जिसके करंट से चालक चिपक गया और धू धू कर जलने लगा किनारे रह रहे पप्पू नामक व्यक्ति ने आनन फानन फायर सर्विस को सूचना दिया।
मौके पर पहुंची फायर सर्विस कर्मियों ने किसी तरह आग में काबू पाया घटना की सूचना होते ही मौके पर पहुंची बगल का थाना पुलिस ने शव का पंचनामा भर विच्छेदन के लिए जिला अस्पताल भेजा और ट्रैक को कब्जे में लेते हुए ट्रक में लिखे मोबाइल नंबर के माध्यम से ट्रक मालिक व चालक के परिजनों को घटना से अवगत कराया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.