गौरक्षा समिति ने शिव मंदिर पर सीमेंट का नांद रखवाया
- नांद के पानी से बुझेगी मवेशियों की प्यास
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति बांदा के जिला अध्यक्ष श्री महेश कुमार प्रजापति ने भीषण गर्मी के मौसम को देखते हुए बेसहारा पशुओं हेतु पानी पीने के लिए शहर के हर चौराहों व तेरा हो एवं दोराहे पर चिन्हित स्थानों पर नांद रखवा ने का अभियान दिनांक 6 मई 2022 दिन शुक्रवार से चलाया गया था उसी अभियान के तहत आज स्थानीय मोहल्ला खाई पार तिराहे पर अन्ना जानवरों की प्यास बुझाने हेतु सीमेंट का नांदा रखवाया गया श्री प्रजापति ने उपस्थित जनसमूह व पदाधिकारियों को बताया कि लगातार गर्मी में तापमान बढ़ रहा है शहर में घूम रहे निराश्रित और अंशु की प्यास बुझाने के लिए इस अभियान और तेज किया जा रहा है।
इसे पढ़ें : ग्राम कठेला शर्की में जागरूकता अभियान के तहत महिलाओं को जागरूक किया गया
आगे उन्होंने गौशाला संचालकों से अपील की है कि जनपद में घूम रहे निराश्रित बेसहारा जानवरों को अपने-अपने क्षेत्र के घूम रहे जानवरों को सघन अभियान चलाकर, हकवा कर गौशालाओं में मैं रखा जाए तथा प्रत्येक को आश्रय स्थलों पर पानी चारा व भूसा समुचित प्रबंधन सुनिश्चित कराए जाएं यदि ब्लॉक व तहसील से संबंधित कर्मचारी ना सुने तो मेरे मोबाइल नंबर पर तत्काल मुझे सूचित कराएं तो मैं स्वयं माननीय जिलाधिकारी से कहकर ना सहयोग करने वाले कर्मचारी पर प्रशासनिक कार्यवाही करवा लूंगा आगे महेश जी ने कहा कि गोचर भूमि को चित्रांकन करा कर सिन्हा के जमीन पर संरक्षित गोवंश के लिए हरा चारा उत्पादन कराए जाए उन्होंने आगे कहा कि भूख प्यास की वजह अन्ना पशु दम तोड़ रहे हैं।
साथ ही जनपद वासियों से अपील की है कि भीषण गर्मी से बेसहारा बेजुबान जानवर को बेहाल कर दिया है इसलिए अन्ना पशुओं की प्यास बुझाने हेतु ज्यादा से ज्यादा नांद ध्ड्रम शादी रखवा वह बनवा कर पुण्य लाभ प्राप्त करें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीमती वंदना गुप्ता जी उपस्थित रहे इस अभियान पर वरिष्ठ जिला प्रवक्ता श्री भरत बाबू गुप्ता जिला कोषाध्यक्ष राम गोपाल साहू जिला मंत्री आलोक प्रजापति जिला मंत्री मनीष साहू जिला मंत्री विकास कुमार गुप्ता जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति तहसील अध्यक्ष रामकेश नगर मंत्री बद्री प्रसाद आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।
मिडियेशन सेंटर के लिए उपल्ब्ध कराई जाये निःशुल्क भूमि
- जिला उपभोक्ता आयोग ने डीएम को लिखा पत्र
बांदा। जिला उपभोक्ता आयोग ने मिडियेशन सेंटर के लिए 1000 स्क्वायर फिट निः शुल्क भूमि उपलब्ध कराए जाने के लिए जिलाधिकारी बांदा को पत्र भेजा है। उक्त जानकारी जिला उपभोक्ता आयोग बांदा के वरिष्ठ सदस्य अनिल कुमार चतुर्वेदी ने देते हुए बताया कि माननीय भारत सरकार उपभोक्ता संरक्षण मंत्रालय की गाइडलाइंस के अनुसार जिला उपभोक्ता आयोग का मिडियेशन सेंटर बनाया जाना है। इस हेतु निबंधक राज्य आयोग उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा जिलाधिकारी बांदा को 2014 में पत्र भेजते हुए अनुरोध किया गया था कि मिडियेशन सेंटर हेतु जिला उपभोक्ता फोरम के आसपास 1000 स्क्वायर फीट निशुल्क भूमि उपलब्ध कराई जाए।
इसे पढ़ें : बांदा जनपद की टॉप- 5 खबरों को पढ़ें एक नजर में
परंतु जिलाधिकारी महोदय के कार्यालय से निशुल्क भूमि उपलब्ध न हो पाने के कारण मेडिएशन सेंटर का प्रस्ताव माननीय आयोग को नही भेजा जा सका। मध्यस्था सेंटर के लिए निशुल्क भूमि उपलब्ध कराए जाने हेतु पूर्व अध्यक्ष तूफानी प्रसाद ने 27 नवंबर 2021 में जिलाधिकारी बांदा को एक पत्र भेजा गया है। परंतु कोई कार्यवाही नहीं हुई। मध्यस्था केंद्र के लिए भूमि दिलाने हेतु अनिल कुमार चतुर्वेदी वरिष्ठ सदस्य ने जिलाधिकारी बांदा से व्यक्तिगत रूप से दिनांक 17 मार्च 2022 को मुलाकात कर वार्ता करते हुए निवेदन किया कि जिला उपभोक्ता आयोग के ठीक सामने पड़ी हुई भूमि जो कलेक्ट्रेट की है, से 1000 स्क्वायर फीट निशुल्क भूमि मध्यस्था सेंटर बनाए जाने हेतु आवंटित करने की कृपा करें।
वरिष्ठ सदस्य जिला उपभोक्ता फोरम द्वारा जिलाधिकारी महोदय को भेजे गए पत्र में यह भी अवगत कराया है कि श्रीमती मीना कुमारी प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन उपभोक्ता संरक्षण के द्वारा अधिसूचना दिनांक 25 नवंबर 2021 के माध्यम से उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 की धारा 74 के अनुसार जिला उपभोक्ता फोरम में मध्यस्था प्रकोष्ठ के लिए मध्यस्थों का एक पैनल बनाए जाने के भी निर्देश दिए गए क्योंकि जिला उपभोक्ता आयोग बांदा में श्रीमान तूफानी प्रसाद के सेवानिवृत्त होने के बाद से यह पद पूर्ण रूप से रिक्त चल रहा है।
इसके अलावा महिला सदस्य का पद भी रिक्त चल रहा है जिस कारण शासन की अधिसूचना के क्रम में चयन समिति का कोरम पूर्ण नहीं है जिस कारण अभी मध्यस्था प्रकोष्ठ में मध्यस्थता का पैनल बनाया जाना है। श्री चतुर्वेदी ने अपने पत्र में कलेक्टर बांदा से हुई वार्ता के क्रम में अनुरोध किया है कि तहसीलदार बांदा के माध्यम से मेडिएशन सेंटर हेतु भूमि आवंटित कराए जाने हेतु समुचित निर्देश जारी किए जाएं।
निजी भूमि के पट्टे में चल रही ओवरलोडिंग पर प्रशासन का हंटर
- नौ बालू भरे ओवरलोड ट्रकों को प्रशासन ने किया सीज
नरैनी/बांदा। तहसील क्षेत्र बरसंडा मानपुर गांव में निजी भूमि पट्टे की जमीन से बालू की निकासी की जा रही हैं।खदान शुरू होते ही खदान संचालकों द्वारा अनिमितता की जाने लगी। जिस पर तहसील प्रशासन ने शिकंजा कसते हुए अवैध खनन पर अंकुश लगाए जाने के लिए मौके पर नौ बालू भरे ओवर लोड वाहनो को अपने गिरिफ्त में ले लिया।खदान मे प्रशासन के आने आहत पर मशीन व वाहन भाग खड़े हुए।मौके पर सूचना पाकर पहुचे ग्रामीणों ने इलाके में अवैध खनन की शिकायत दर्ज कराई।इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी वेदप्रकाश, एसडीएम रावेंद्र सिंघ, क्षेत्राधिकारी नितिन कुमार आदि लोग रहे। साथ ही मौके पर पकड़े गए नौ बालू भरे वाहनो को कोतवाली के पीछे खड़ा कराये जाने का कार्य किया गया।
अनियंत्रित चार पहिया खाई में पलटी, पांच घायल
बदौसा/बांदा। बीती रात राष्ट्रीय राज्य मार्ग 35 पर स्थित प्रेम ढाबा के पास एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलटी। पुलिस नें कार में फंसे पांच लोगों सुरक्षित निकाल कर घायलों सीएचसी में भर्ती करा कराया। मालूम हो कि गरौठा जिला झांसी निवासी अशोक मौर्य अपने परिजनों के साथ रिश्तेदारी में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए चित्रकूट जिले के चकौंध जा रहे थे तभी करीब रात्रि के 2 बजे थाना क्षेत्र के निजामी नगर के पास प्रेम ढाबा के पास चित्रकूट की ओर से आ रहे एक वाहन को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर दाहिने तरफ जाकर खाई में पलट गई।
इसे पढ़ें : बांदा जनपद की मुख्य खबरों को पढ़ें फटाफट
कार में सवार अशोक मौर्य (35 वर्ष), आकाश मौर्य (32 वर्ष), मनीष मौर्य (28 वर्ष), विमला मौर्य (48 वर्ष) व आभा मौर्य (25 वर्ष) फंस गये। घटना की सूचना पर बदौसा पुलिस थाने के कस्बा इंचार्ज दिग्विजय सिंह (एसआई) पुलिस बल के साथ तुरंत घटना स्थल में पहुंच कर 108 एंबुलेस को बुला कर कार में फंसे यात्रियों को बाहर निकाल कर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अतर्रा भेजवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बांदा के लिए भेज दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.