श्रेयांश सिंह सूरज, विशेष संवाददाता
बाराबंकी। सुबेहा क्षेत्र में क्षेत्र में ले जाई जा रही प्रसव पीड़ा ने एंबुलेंस में ही दिया बच्चे को जन्म एंबुलेंस पर तैनात ईएमटी ने अपनी सूझबूझ से एंबुलेंस में महिला का प्रसव कराया जहां पर जच्चा व बच्चा दोनों स्वस्थ बताए जा रहे हैं जानकारी के मुताबिक ब्लॉक हैदरगढ़ के ग्राम सरेहटा मे बुधवार दोपहर प्रसव पीड़ा होने पर परिवार जनों द्वारा 102 एंबुलेंस की मदद मांगी गई।
जिसके बाद मौके पर पहुंची एंबुलेंस के चालक आदित्य कुमार व ईएमटी उपेंद्र कुमार तिवारी प्रसव पीड़ित महिला को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ के लिए रवाना हुए थे कि रास्ते में सावित्री देवी की प्रसव पीड़ा अधिक तेज हो गई महिला को तड़पते हुए देख ईएमटी उपेंद्र कुमार तिवारी ने अपनी सूझबूझ से एंबुलेंस में मौजूद आशा बहू आशा तिवारी के सहयोग से एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया तत्पश्चात महिला को सीएचसी हैदरगढ़ में भर्ती कराया गया जहां पर जच्चा व बच्चा दोनों सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.