अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
- समाज सेविका और मानव अधिकार संगठन के अध्यक्ष ने वृद्धा आश्रम में जाना वृद्धों का हाल-चाल मदद का दिया भरोसा
बांदा। भारत देश मे आज का दिन मदर्स डे ये नाम से जाना जाता है । इस दिन माँ के चरणों को स्पर्श कर बेटे अपनी कामयाबी के लिए आशीर्वाद लेते है। वही बेटे और बहुओं द्वारा घर से निकाल दिए जाने के बाद बूढ़ी माँ वृद्धा आश्रम का सहारा लेती है। समाजसेवी पत्रकार व मानवाधिकार के बुंदेलखंड अध्यक्ष ने नरैनी रोड स्थित वृद्धा आश्रम में पहुँच कर माताओं का दुख दर्द जानते हुए उनके बीच बैठकर केक काटा व फल वितरण किया।
मदर्स डे के खास दिन पर समाजसेविका शालिनी पटेल और मानवाधिकार के इकबाल उर्फ बबलू मेडिकल कालेज के पास बने वृद्धा आश्रम पहुँचे। वहाँ मौजूद माताओं व बुजुर्गों के बीच बैठे, उनके हालचाल व समस्याओं की जानकारी ली, साथ ही केक काटकर फल वितरण किया।
सभी को अपने बीच देखकर अनाथ आश्रम की माताओं का चेहरा खुशी से खिल उठा। समाजसेविका शालिनी पटेल वृद्ध आश्रम में माताओं के बीच बैठकर उनसे बातचीत की और उनको मदद का भरोसा दिलाया है । देश की हर बुजुर्ग महिला हमारी मां है और हमे उनका सम्मान करना चाहिए। समाज सेविका शालिनी पटेल ने तंज कसते हुये कहा कि तमाम कार्यक्रमो व सम्मेलनों में फ़ोटो खिंचवाने वाले जिले के अधिकारी, सत्ताधारी नेता व समाजसेविओ ने आश्रम में जाना उचित नही समझा।
वृद्धा आश्रम मे केक काट मनाया मदर्स डे https://t.co/mPEUt4HRYl pic.twitter.com/ohqvm5llAA
— ईस्ट न्यूज़ 24X7 (@eastnews24x7) May 8, 2022
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.