अल्फा पद्धति के तहत बच्चों को दी जा रही शिक्षा

  • सिटी इंटरनेशनल स्कूल ग्रामीण परिवेश के बच्चों के भविष्य को लेकर कटिबद्ध

श्रेयांश सिंह सूरज, विशेष संवाददाता 

बाराबंकी। जिले के तहसील रामसनेही घाट क्षेत्र के हथौंधा क्षेत्र में स्थित रानी शांति देवी सिटी इंटर नेशनल स्कूल ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए नई शिक्षा पद्धति के तहत शिक्षण कार्य करा रही है। सोमवार विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम के अंतर्गत सिटी इंटरनेशनल स्कूल के 5 से 7 साल उम्र के बच्चों ने हिंदी और अंग्रेजी के दैनिक अखबार पढ़ कर सबको हैरान कर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी अंगद सिंह ने बच्चों के इस कौशल से प्रभावित होकर कहा कि वास्तव में बच्चे हमारे देश का भविष्य होते है इसलिए उनकी नींव का मजबूत होना आवश्यक है । श्री अंगद ने बच्चों को शुभकामनाएं देते हुए उनकी उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विशिष्ट अतिथि तहसील रामसनेही घाट उपजिलाधिकारी विजय कुमार त्रिवेदी ने बच्चों की प्रतिभा और विद्यालय के शिक्षकों की प्रशंसा और सराहना की। 

सामाजिक कार्यकर्ता आशीष सिंह(पत्रकार) ने कक्षा एक की छात्रा आर्या शुक्ला से अंग्रेजी समाचार पत्र के भिन्न - भिन्न भागों से अंग्रेजी पढ़ने के लिए कहा, जिसे आर्या ने बिना किसी कठनाई के पढ़ लिया। श्री सिंह ने विद्यालय के छात्रों व शिक्षकों की भूरि - भूरि प्रशंसा की। विद्यालय की निर्देशक डॉ सुनीता गांधी के "अल्फा शिक्षा" प्रणाली शिक्षा की पुरानी पद्धति को बदल देने वाली प्रक्रिया है जो कि बच्चों के अध्ययन के लिए मील का पत्थर साबित हो रही है।मुख्य प्रधानाध्यापक सीआईएस ग्रुप ऑफ स्कूल्स रोली त्रिपाठी ने कहा कि हमारे यहां बच्चों को जमीनी स्तर से पढ़ाई दी जाती है, अल्फा पद्धति के आने से बच्चों का अध्ययन में रुचि के साथ - साथ पढ़ाई भी पहले से बेहतर हुई है। 

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक संजय सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अल्फा पद्धति हमारे बच्चों के लिए काफी उपयोगी है इसके इस्तेमाल से बच्चे कुछ भी पढ़ना जल्दी सीख जाते है। आए हुए सभी  इस अवसर पर एसआई अशोक सिंह, अभिभावकगण, शिक्षकगण, पत्रकार बंधु व  तमाम छात्र - छात्राएं मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ