टॉप पांच खबरों को पढ़ें एक नजर में

 

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

भ्रष्टाचार के आरोपी सचिव को फिर मिली तैनाती

  • अधिकारियों से शिकायत कर कार्यवाही की मांग

बाँदा। विकास खंड में पूर्व में तैनात रहे ग्राम पंचायत अधिकारी को पुनः ब्लाक में तैनाती दे दी गयी। शिकायत कर्ता ने उच्चधिकारी को पत्र भेजकर दुबारा ब्लाक के विभिन्न ग्रामो में तैनात किये गए सचिंव को हटाए जाने की मांग की। बता दे कि विकासखंड नरैनी में छः माह पहले विभिन्न ग्रामो में तैनात रहे सचिंव रमेशचन्द्र कुशवाहा जिनके पास सहायक विकास अधिकारी पंचायत का चार्ज भी लिए थे। कार्यकाल के दौरान सचिंव रमेशचन्द्र कुशवाहा के खिलाफ आवास योजना, व राज्यवित्त, केंद्रीय वित्त, सहित विभिन्न मदो के संदर्भ में घपला किये जाने के आरोप लगे थे।जिनकी जांच विभागीय उच्चधिकारियों द्वारा अभी भी जारी हैं।आवास योजना में जमवारा गांव में एक लाभार्थी को दो आवास आवंटित कर दिए गए थे।

इसी प्रकार चंदौर ग्राम सभा मे पंचम वित्त व केंद्रीय वित्त योजना में घपलेबाजी उजागर हुई थी। जिसमे सचिंव को दोषी मानकर ब्लाक क्षेत्र से हटाए जाने की संस्तुति विभागीय उच्चधिकारियों द्वारा की गई थी। सचिंव रमेश कुशवाहा बिसंडा व महुआ ब्लाक में सचिंव पद पर रहते उनको पुनः नरैनी ब्लाक में तैनात कर दिया गया। इतना ही नही पूर्व में नियुक्त व भरस्टाचार सहित सरकारी धन के दुरुपयोग के आरोप जिस ग्राम सभा मे लगे थे उसी  ग्राम पंचायत जमवारा दोषी पाए गए सचिंव रमेश चन्द्र कुशवाहा को पुनः चार्ज दे दिया गया। पूर्व में सचिंव पर लगे आरोपों की जांच सचिंव रमेश चन्द्र कुशवाहा के खिलाफ अभी भी जारी हैं। शिकायत कर्ता प्रद्युम्न द्विवेदी, पीयूष गर्ग, आदि लोगो ने विभागीय उच्चाधिकारियों को शिकायत पत्र भेजकर दोषी सचिंव के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर ब्लाक से हटाए जाने की मांग की हैं।

घायल युवक की उपचार के दौरान मौत, चिकित्सकों पर अभद्रता का आरोप

  • नरैनी रोड स्थित रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज की घटना

बांदा। रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज लगातार सुर्खियों में बना रहता है। इमरजेंसी में डाक्टर मरीजों के साथ अभद्रता करते हैं। इतना ही नहीं उनके साथ मारपीट भी करते हैं। छत से गिरकर एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया, वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया। इससे गुस्साए चिकित्सकों ने तीमारदारों के साथ जमकर अभद्रता की। इतना ही नहीं उनके साथ हाथापाई पर उतर आए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मेडिकल कालेज चौकी पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। मृतक के पिता ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है। 

बिसंडा थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव निवासी लल्ला (30) पुत्र शिवकुमार बुधवार की रात को छत में सो रहा था। वह लघुशंका के लिए उठा ही था कि दिशा भ्रम हो जाने के कारण वह छत से नीचे आ गिरा, इससे गंभीर रूप से घायल हो गया। आवाज सुनकर परिजनों की नींद खुल गई। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान हालत में सुधार न होने पर गुरुवार की सुबह चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। घरवालों ने लल्ला को रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। शाम को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। 

घटना से आक्रोशित मृतक परिजनों का आरोप था कि इमरजेंसी में कोई भी चिकित्सक मौजूद नहीं था। लल्ला की देखरेख करने वाला कोई डाक्टर नहीं था। अगर चिकित्सक होते तो उसकी जान बच जाती। चिकित्सक की लापरवाही से लल्ला की मौत हुई है। इतना सुनते ही ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक और अन्य कर्मचारी भड़क उठे। वहां पर मौजूद लल्ला के साले रवि के साथ चिकित्सकों ने अभद्रता की। इतना ही नहीं नौबत हाथापाई तक उतर आई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने किसी तरह समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। मृतक के पिता शिवकुमार ने घटना की तहरीर पुलिस को दी है।

बांदा फतेहपुर जोड़ने वाले औगासी पक्के पुल का आवागमन की हुई शुरुआत

  • उद्घाटन की औपचारिकता बाकी

बबेरु/बांदा। बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत औगासी यमुना नदी पक्के पुल का निर्माण पिछले 11 वर्षों से शुरुआत की गई थी, जिसमे पिछली सरकारों पर पक्के पुल का निर्माण बहुत ही धीमा किया गया, जो पूरा नहीं हो सका। पिछले पंचवर्षीय में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी थी, जिसमें बबेरू के पूर्व विधायक के अथक प्रयास से निर्माण कार्य शुरू किया गया। जिसमें पुल बनकर तैयार हो गया। और गाड़ियों का आना जाना भी शुरू कर दिया गया है। लेकिन पुल का उद्घाटन करना औपचारिकता बाकी है। बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत औगासी यमुना नदी पुल को बांदा जनपद और फतेहपुर जनपद को जोड़ने वाला पक्का पुल  का निर्माण पिछले 11 वर्षों से होता चला आ रहा है। 

लेकिन पिछली बसपा और सपा सरकार पर निर्माण कार्य धीमा हुआ, जो पूरा नहीं हो सका, पिछले पंचवर्षीय में भाजपा की पूर्ण बहुमत में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनी, जिसमें 2 वर्षों तक कार्य बंद रहा, बबेरू से भाजपा के पूर्व विधायक चंद्रपाल कुशवाहा के अथक प्रयास से धनराशि स्वीकृत कराई गयी, जिसके बाद से पक्के पुल का निर्माण तेजी से शुरू किया गया। और अब वह पक्के पुल का निर्माण किया जा चुका है। और वाहनों का आना-जाना भी शुरू कर दिया गया, और सिर्फ उद्घाटन का औपचारिकता ही बाकी है। वही जनप्रतिनिधियों के द्वारा बताया गया कि, इस पक्के पुल का उद्घाटन किसी मंत्री या उपमुख्यमंत्री से कराने का इंतजार कर रहे है।

अतिक्रमण के नाम पर गिराये जा रहे लोगों के घर

  • भाजपा नेता सहित कई लोगों ने लगाए आरोप

बांदा। शुक्रवार को नगर ओरन में आज अति क्रमण अभियान चलाया गया जिसमे अतिक्रमण हटाने के लिए नाले के ऊपर व नाले के बाहर अतिक्रमण ना करने की बात कही गईं थीं ले वही नगर ओरन में नाले के पीछे होने वाबजूद भी नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी बाबू व चौयरमेन के इशारे में साजिश के तहत लोगों के घरों को चेहरा देखकर घर गिरा दिये गये लेकिन नाले के पीछे होने के बावजूद भी गिरा दिया गया वहीं सिंहपुर रोड में कोई सीमांकन व नाप नहीं किया गया था यह सूचना दी गई थी के नाले के अंदर ही रहे लेकिन नाले अदंर होने के बावजूद भी लोगों के घरों गिरा दिया गया था यह एक नगर पंचायत ओरन कार्यालय बाबू व अन्य की सोची समझी रणनीति थी वही बल्कि सभी रोडो में सीमांकन किया गया था लेकिन सिंहपुर रोड कोई सीमाकन नहीं किया गया यदि नाले के भीतर ही सिंहपुर रोड में लेना है उसका सीमांकन होना चाहिए। 

लेकिन कोई सीमांकन नहीं किया गया सिर्फ चेहरा देखकर वह राजनीति के हीन द्वेष भावना से लोगों के घरों को गिराया गया जिसमें नाराज लोगों नगर पंचायत कार्यालय में जाकर  चेयरमैन बाबू के खिलाफ लोगों  के अंदर रोष व्याप्त था वही अतिक्रमण अभियान कुछ लोगों के ऊपर ही चलाया गया वही अतिक्रमण अभियान मजाक बना कर रह गया है कुछ घर को गिरा  करके अतिक्रमण को बंद कर दिया गया। शिकायत करने वालों में भाजपा नेता समाजसेवी अरूणकान्त द्विवेदी, राजेश कुमार, शिवम् कुमार, पप्पू, कल्लू आदि हैं।

शुष्क तथा अर्धशुष्क क्षेत्रो के लिये स्थानीय फलदार वृक्षो के शोध पर दिया जाये बलः कुलपति

  • कुलपति ने की शोध प्रगति की समीक्षा

बांदा। बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय बांदा के शोध परिषद की बैठक के दूसरे दिन आज कुलपति प्रो0 नरेन्द्र प्रताप सिह की अध्यक्षता मे उद्यान महाविद्यालय की शोध प्रगति तथा कार्य योजना की समीक्षा की गयी। इस अवसर पर शोध परिषद के सम्मानित सदस्य तथा विशेषज्ञ के रूप मे केन्द्रीय उपोषण बागवानी संस्थान, लखनऊ के पूर्व निदेशक डा0 शैलेन्द्र राजन तथा भारतीय सब्जी अनुसंधान संस्थान, वाराणसी के निदेशक डा0 टी0के0 बेहरा जी उपस्थित थे। बाह्य विशेषज्ञो के अतिरिक्त उद्यान महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा0 एस0वी0 द्विवेदी सभी विभागाध्यक्ष तथा सभी वैज्ञानिकगण उपस्थित रहे। विभागाध्यक्षो द्वारा प्रस्तुती दी गयी। परिचर्चा करते हुए मा0 कुलपति तथा अतिथियो द्वारा शुष्क तथा अर्धशुष्क क्षेत्रो के लिये स्थानीय फलदार वृक्षो की प्रजातियो के विकास पर बल दिया तथा स्थानीय जनद्रव्यो को संकलित करते हुए पोषक तत्वो की प्रोफाइलिग करने की आवश्यकता जताई गयी। 

सब्जियो मे भी स्थानीय लोकप्रीयता को ध्यान मे रखकर प्रगति विकास कार्य कुशलता की आवश्यकता बतायी। स्थानीय सब्जियो के शोध पर बल दिया। बहु विषयी वैज्ञानिको की टीम बनाकर तकनीकी विकास की आवश्यकता बताई गयी। पुष्प फसलो मे स्थानीय एवं निकटतम बाजारो की आवश्यकताओ के आधार पर फसल चुनाव करके शोध करने की सलाह दी गयी। शुष्क पुष्प पर भी जोर दिया गया। प्रसंस्करण विभाग को स्थानीय फल एवं सब्जियो के प्रशिक्षण एवं मूल्य वर्धन पर जोर दिया गया। प्राकृतिक गुलाब एवं रंगो के विकास पर आवश्यकता बताई गयी। कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियो द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। तथा डा0 अखिलेश मिश्रा, निदेशक शोध द्वारा विश्वविद्यालय द्वारा संचालित शोध गतिविधियो पर संक्षिप्त प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर शैक्षणिक शोध एवं जैव विविधता संरक्षण गतिविधयो को गति देने हेतु विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो0 नरेन्द्र प्रताप सिंह तथा एलायंस बायोवर्सिटी इन्टरनेशनल के केन्द्राध्यक्ष डा0 जे0सी0राणा की उपस्थिति मे एक एम0ओ0यु0 भी हस्ताक्षर किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ