अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
मार्ग हादसे में अधेड़ की मौत
बांदा। महोबा जा रहा बाइक सवार अधेड़ अनियंत्रित होकर गिर गया। इससे उसके सिर पर चोट लग गई। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया। वहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महोबा जिले के अटघार गांव निवासी ब्रजकिशोर (57) पुत्र चंद्रिका प्रसाद महोबा में सोशल आडिट बीआरपी के पद पर काम करता था। वह गुरुवार की दोपहर बाइक से महोबा जा रहा था। तभी मटौंध और पचपहरा गांव के बीच अचानक बाइक अनिंयत्रित होकर गिर जाने से उसके सिर पर गंभीर चोटें आ गईं। आसपास के लोगों ने देखा तो उसे नजदीक के अस्पताल में दाखिल कराया। खबर पाकर चाचा अंशुमान मौके पर पहुंच गए। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घरवालों ने उसे जिला अस्पताल में दाखिल कराया, वहां उपचार होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक के चाचा अंशुमान ने बताया कि ब्रजकिशोर सोशल आडिट का काम करता था। उसके एक पुत्र और एक पुत्री है। आशंका जताई है कि मवेशी से टकराने के बाद बाइक गिर गई, जिससे उसके सिर पर चोट आ गई।
रेलवे ट्रक पर मिला मजदूर का शव
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
बांदा। मजदूर का शव रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में पड़ा लोगों ने देखा तो उसे पहचान लिया। घटना की जानकारी परिजनों को दी। खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पुत्र का कहना था कि उसका पिता कानपुर से मजदूरी करके लौट रहा था। प्राप्त विवरण के अनुसार हमीरपुर जिले के नायक पुरवा निवासी राजाराम (60) पुत्र बाबूलाल का शव शुक्रवार की सुबह इचौली रेलवे स्टेशन के समीप रेलवे ट्रैक पर क्षत-विक्षत हालत में पड़ा ग्रामीणों ने देखा तो उसे पहचान लिया। घटना की जानकारी परिजनों को दी।
मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पुत्र नरेंद्र ने बताया कि उसका पिता कानपुर में रहकर मजदूरी करता था। गुरुवार की शाम उसने परिजनों को फोन करके बताया था कि वह ट्रेन से घर आ रहा है। भोजन आदि बनाकर रखना। परिजन देर रात तक उसका इंतजार करते रहे, लेकिन वह नहीं आया। सुबह उसका शव रेलवे ट्रैक पर मिला। नरेंद्र का कहना है कि उसके पिता की ट्रेन से कटकर मौत हुई है।
एचटी लाईन की चपेट में आया लाइनमैन, अस्पताल में कराया गया भर्ती
बांदा। खंभे में चढ़कर हाईटेंशन लाइन का फाल्ट ठीक करते समय करंट लग जाने से लाइनमैन झुलस गया। वह खंभे से नीचे आ गिरा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया। एक अन्य घटना में करंट लग जाने से युवक झुलस गया। उसे भी अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मरका थाना क्षेत्र के मऊ गांव निवासी दीपक (27) पुत्र जालिम प्राइवेट लाइनमैन था। पन्नाह गौशाला की लाइन गड़बड़ थी। शुक्रवार की सुबह गांव के ही एक व्यक्ति ने उसे फोन कर लाइन बनाने के लिए कहा था। दीपक के मुताबिक उसने शट डाउन लिया था।
लेकिन शट डाउन क्लीयर नहीं हो पाया था। वह खंभे में चढ़कर लाइन जोड़ने लगा, इसी बीच करंट लग जाने से वह झुलस गया। वह खंभे से नीचे आ गिरा। उसके सिर और पैर में गंभीर चोटें आईं। वह काफी देर तक मौके पर ही पड़ा रहा। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। एक अन्य घटना में चिल्ला थाने के अतरहट गांव निवासी लवकुश (20) गुरुवार की रात पंखे का प्लग लगा रहा था, तभी करंट की चपेट में आ जाने से वह झुलस गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
मार्ग हादासे में बालक घायल
बांदा। पन्ना जिले के भवानीपुर गांव निवासी मतीन (10) पुत्र जाफर अली निमंत्रण में नरैनी कोतवाली क्षेत्र के मुकेरा गांव आया था। शुक्रवार की सुबह वह सड़क पार करके दुकान जा रहा था, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना के बाद बाइक समेत चालक मौके से फरार हो गया। घायल को नरैनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार न होने पर उसे जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया।
युवक ने गटका जहर
बांदा। शहर के क्योटरा मुहल्ला निवासी अल्फाज (20) ने शुक्रवार की दोपहर किसी बात से नाराज होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर घरवालों को जानकारी हो सकी। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उसका उपचार किया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.