अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
अवैध तमंचों व कारतूस के साथ दो गिरफ्तार
बांदा। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध शस्त्रों का संग्रहण व बिक्री करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र व क्षेत्राधिकारी नगर राकेश कुमार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में आज अवैध शस्त्रों का संग्रहण करने वाले 02 अभियुक्तों को थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा मवई बाईपास चौराहा से गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों के कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद हुए। गौरलब हो की दोनों अभियुक्त लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक मोहित शुक्ला थाना पैलानी का हिस्ट्रीशीटर व टाप टेन अपराधी है जिस पर हत्या के प्रयास सहित कई मुकदमें दर्ज है।
बाइक की टक्कर से अज्ञातयुवक हुआ घायल, पुलिस ने भर्ती कराया अस्पताल में
जसपुरा/बांदा। जसपुरा थाना क्षेत्र के गौरी कलाँ में आज शनिवार को एक बाइक की टक्कर से एक अज्ञात 35 वर्षीय युवक को बाइक वाले टक्कर मार दिया।निकल रहे राहगीरों ने देखा तो तुंरत पुलिस को जानकारी देकर 108 एम्बुलेंस को अवगत करवाया।सूचना मिलने पर पहुँचे जसपुरा थाना के उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार यादव अपने सहयोगियों के साथ में पहुँचकर 108 एम्बुलेंस से जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया गया है।
सपरिवार दिल्ली इलाज कराने गये व्यक्ति के घर में चोरी, दिल्ली से वापस आने पर हुई घटना की जानकारी
पैलानी/बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के खपटिहा कला चौकी के अंतर्गत के खैरेई गांव में हुई लाखों की चोरी चोरी होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दें कि पीड़ित धनराज निषाद ने पैलानी थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि पीड़ित के भाई राम सिंह ने अक्टूबर में पीड़ित को भला मारकर घायल कर दिया था जिसका मुकदमा पैलानी थाना में धारा 307 के अंतर्गत दर्ज की गई थी।
पीड़ित अपना इलाज कराने हेतु सपरिवार दिल्ली चला गया था पीड़ित अपने मकान में ताला लगा कर गया था पीड़ित जब कल वापस अपने गांव आया तो पीड़ित के घर का सामान बर्तन जेवरात बिछुआ पायल हाफ पेटी लगभग 50 ग्राम चांदी व सोने का मंगलसूत्र व सोने की बिजली लगभग 700 ग्राम सोना और नगद 5000 पीड़ित की भाभी श्रीमती राम प्यारी पत्नी राम सिंह धर्मपुत्र राम सिंह व भरोसा व श्रीमती मेनका पत्नी के गले से घुसकर अलमारी बक्से के ताले तोड़कर जेवरात व समान पैसा आदि चुरा कर ले गए उक्त जेवर पीड़िता की लड़की की है।
पीड़ित ने तत्काल खपटिहा कला चौकी में सूचना दी थी इसमें चौकी इंचार्ज ने मौके में पहुंचकर मौका मुआयना किया और श्रीमती मेनका व परभु ने खपटिहा कला में लंगड़ा सुनार की दुकान में मंगलसूत्र व सोने की बिजली 15000 में गिरवी रख दिया है। पीड़ित गरीब व मजदूर व्यक्ति है जिसे इस समय इलाज कराने की पैसे की जरूरत है पीड़ित ने प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.