बांदा जनपद की दस मुख्य खबरों को पढ़ें एक नजर में

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

योगा ओलम्पियाड प्रतियोगिता में आधा सैकड़ा बच्चों ने किया प्रतिभाग

अतर्रा/बांदा। ब्रह्म विज्ञान इंटर कालेज में अतर्रा तहसील की योगा ओलम्पियाड प्रतियोगिता आयोजित की गयी। जिसमें लगभग 50 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें बालक वर्ग में आशुतोष भारद्वाज प्रथम, शौर्य नागवंशी द्वितीय तथा धनंजय सिंह तृतीय रहा तथा बालिका वर्ग में खुशी शुक्ला प्रथम, रोशनी कुशवाहा द्वितीय, कशिश तृतीय स्थान पर रही, निर्णायक भूमिका में अवधेश प्रताप सिंह, उमाकांत चौरिहा, शिवाकान्त शास्त्री, अरुण कुमार सिंह रहे। नोडल प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी ने बताया कि विजयी प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में डीएवी इ का बांदा में प्रतिभाग करेंगे, कालीचरण बाजपेयी, चेतराम, सुरेन्द्र शर्मा, राजेन्द्र कुमार, सुशील कुमार, सोमनाथ, कमलेश कुमार, बीरेंद्र दीक्षित, मनोज कुमार द्विवेदी, श्याम निगम, आदि उपस्थित रहे।

स्वर्णिम स्वास्थ्य के लिये हुआ स्वर्णप्राशन 

बांदा। महामारी के खतरे से बचने व रोगप्रतिरोधक क्षमता सुदृढ करने के लिये पैरामेडिकल इंस्टीट्यूट और अपोलो टेलीक्लीनिक शाख बांदा के गणेश भवन रामलीला मैदान में 50 से अधिक बच्चों ने स्वर्णप्राशन कराये स्वर्णप्राशन अपोलो आयुष डाक्टर महिला प्रसूति बाल चिकित्सक डाक्टर सरस्वती मिश्रा जी के दिशानिर्देशन में सम्पन्न हुआ जिसमें अविभावक राहुल सेन सभासद पुत्री पलक सेन के साथ 50 से अधिक बच्चों ने स्वर्णप्राशन हुआ डाक्टर बताते है कि स्वर्णप्राशन से बच्चों में शारीरक विकास मानसिक विकास में लाभ प्रद होता है साथ रोग प्रतिरोधक क्षमता को सुद्रढ़ करने में सहायक है स्वर्णप्राशन का अत्यधिक पुष्प नक्षत्र में लाभप्रद होता है जो पोषण का द्मोतक है इस लिए प्रत्येक माह के पुष्प नक्षत्र में आयोजन किया जाता है आज और रविवार को भी बच्चों के स्वर्णिम स्वास्थ्य के लिये स्वर्णप्राशन का आयोजन गणेश भवन में होगा साथ प्रत्येक दिन आयुर्वेद चिकित्सा परामर्श भी उपलब्ध रहेगा।

क्षेत्रानुकूल वानिकी महत्व के वृक्षो का वृहद स्तर पर पौध तैयार करना आवश्यकः कुलपति

बांदा। शनिवार को बांदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के शोध परिषद की प्रथम बैठक के तीसरे एवं अन्तिम दिन आज दिनांक 07 मई 2022 को वानिकी महाविद्यालय मे संचालित शोध कार्यक्रमो की प्रगति एवं आगामी कार्य योजना की विस्तृत समीक्षा की गयी। आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता शोध परिषद के अध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रो0 नरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा की गयी।तथा मुख्य अतिथि एवं विशेषज्ञ के रूप में भारतीय उष्ण वानिकी अनुसंधान संस्थान जबलपुर के निदेशक डा0 जी राजेश्वर राव द्वारा आनलाईन प्रतिभाग किया गया। शोध परिषद की बैठक डा0 अखिलेश मिश्रा निदेशक शोध द्वारा माननीय कुलपति, मुख्य अतिथि तथा वानिकी महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा0 संजीव कुमार तथा सभी विभागाध्यक्ष व वैज्ञानिको के स्वागत के साथ प्रारंभ हुआ। 

बैठक मे महाविद्यालय के अधिष्ठाता तथा विभागाध्यक्षो द्वारा प्रस्तुतीकरण किया गया। जिसपर माननीय कुलपति प्रो0 नरेन्द्र प्रताप सिंह तथा विशेषज्ञ डा0 राव द्वारा अनेक सुझाव दिये गये। जिसमें बुन्देलखण्ड व आसपास के क्षेत्रो की आवश्यकता को ध्यान मे रखते हुए वृक्ष प्रजातियो का चयन करते हुए वृहद् स्तर पर पौध तैयार करना, उपयुक्त कृषि वानिकी पद्धति का मूल्यांकन, चिरौंजी बाँस, पलास, महुआ, आदि प्रजातियो पर कार्य करने का सुझाव दिया। कार्यक्रम मे निदेशक योजना एवं अनुश्रवण डा0 ए0के0 श्रीवास्तव, निदेशक बीज एवं प्रक्षेत्र डा0 एस0के0 सिंह तथा प्रभारी मिडिया डा0 बी0के0 गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

लघु फिल्म के माध्यम से किया जागरूक

बांदा। शनिवार को तिंदवारी रोड स्थित डीआर पब्लिक स्कूल में मिशन शक्ति के तहत डिप्टी एसपी अंबुजा त्रिवेदी द्वारा एक लघु फिल्म दिखाई गई व फिल्म दिखाने के पश्चात सभी बालिकाओं को फिल्म में जो संदेश दिया गया है। उसको बताया गया एवं प्रभारी निरीक्षक महिला थाना द्वारा बालिकाओं को सरकार द्वारा जारी किए गए हेल्पलाइन नंबरों की विस्तृत जानकारी दी गई इस दौरान समस्त स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।

कृष्ण जन्म की कथा सुनकर श्रोता हुए भावविभोर

ओरन(बांदा)। सिंहपुर के सत्यदेव महराज मन्दिर परिसर पर चल रही भागवत कथा के पांचवें दिन कृष्ण जन्म की कथा सुनकर श्रोता भाव विभोर हो गए, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सात दिन की श्री मदभागवत कथा श्री सत्यदेव महराज मन्दिर परिसर पर चल रही है जिसे श्रवण करने के लिए क्षेत्र वासी व ग्रामवासी आते हैं और कथा वाचक आचार्य शशिकान्त त्रिपाठी जी की मधुर वाणी से सुनकर श्रोता घर भाव विभोर हो गए, संगीत मय कथा बडी ही सुन्दर गायन वादन के माध्यम से हो रही है कृष्ण जन्म की कथा का वर्णन व्यास जी ने बहुत ही सुन्दर किया है।

तिंदवारी कस्बे में गहराया पेयजल संकट

  •  गांधी और हनुमान नगर के लोग हो रहे परेशान

तिंदवारी/बांदा। गांधी और हनुमान नगर मुहल्लेवासी भीषण गर्मी में पानी की समस्या से परेशान। दो वर्ष से खराब पड़े हैंडपंप की मरम्मत न होने से दूर दराज स्थित दूसरे हैंडपंप से लाते हैं पानी। नगर पंचायत ने नहीं लिया संज्ञान। भीषण गर्मी में नगर पंचायत प्रशासन बना मूकदर्शक। मुहल्ले वासियों में रोष व्याप्त। कहा नेता चुनाव  के समय करते हैं बड़े-बड़े वादे, फेसबुक समेत सोशल मीडिया में बने रहते हैं जनता के पालनहार, पानी की समस्या से भी नहीं दिला पा रहे निज़ात। कस्बे के गांधी और हनुमान नगर की सीमा में कोटेदार राहुल शुक्ला के दरवाजे में लगा सरकारी हैंडपंप करीब दो वर्षों से खराब पड़ा है। यह अब कूड़े के ढ़ेर में तब्दील होता जा रहा हैं। कभी यह हैंडपंप इन दोनों मुहल्ले वासियों के करीब आधा सैकड़ा परिवारों के पीने के पानी का सहारा हुआ करता था। 

दरसल जब से यह हैंडपंप खराब हुआ है, खराब ही पड़ा है, मुहल्लेवासियों के नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि भूरेलाल फ़ौजी समेत नगर पंचायत कार्यालय में कई दफ़े इस बावत प्रार्थना पत्र देने के बावजूद किसी ने अभी तक इस हैंडपंप की मरम्मत करने की सुध ही नहीं ली।  भीषण गर्मी में बिजली की कटौती होने से जल संस्थान द्वारा भी सप्लाई नहीं हो पाती। मुहल्लेवासी मजबूरी में करीब एक किलोमीटर दूर स्थित हैंडपंप से पानी लाकर प्यास बुझाने पर मजबूर हैं। मोहल्लेवासियों में कोटेदार राहुल शुक्ला, विकास, संजय, अजय, शिवप्यारी, दीपिका, सियादुलारी, रामसखी आदि ने जिलाधिकारी से हैंडपंप दुरुस्त कराने की मांग की है।

आर्यावर्त बैंक ने रिटेल ऋण दरों में की कमी

बांदा। आर्यावर्त बैंक द्वारा रिटेल ऋण की ब्याज दरो में भारी कमी की गयी है। आर्यावर्त बैंक के अध्यक्ष अमिताभ बनर्जी ने कार्यभार ग्रहण करने के बाद ब्याज दरो में कमी का फैसला लिया गया है तथा बैंक की शाखाओं में दीर्घ अवधि की ऋण योजनाओं एवं रिटेल ऋण योजनाओ पर कार्य करने के निर्देश प्रदान किये है। बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस मे वार्तालाप करते हुये क्षेत्रीय प्रबंधक रवीन्द्र कुमार त्रिवेदी ने बताया कि जहां सभी राष्ट्रीयकृत एवं प्राइवेट बैंक विभिन्न ऋणो पर ब्याज दरें बढाने पर विचार कर रही है वही आर्यावर्त बैंक ने अपने रिटेल ग्राहको को आर्कषित करने हेतु ऋणो पर ब्याज दर में भारी कमी करने की घोषणा की है। 

आर्यावर्त बैंक में अब आवास ऋण न्यूनतम 6.50 प्रतिशत की दर से,वाहन ऋण 6.85 प्रतिशत की दर से तथा व्यक्तिगत ऋण 12.35 प्रतिशत की दर से उपलब्ध होगें। यह नई दरे दिनांक  01.05.2022 से प्रभावी हो गई है। क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा यह भी बताया गया है कि अभी तक आर्यावर्त बैंक को ग्रामीण क्षेत्रो में मुख्यतः कृषि व मुद्रा ऋणो के माध्यम से जिले के ग्रामीण ग्राहको द्वारा जाना जाता है परन्तु अब बैंक द्वारा रिटेल ऋणो के वितरण के लिये विशेष अभियान चलाया जा रहा है। 

बैंक की इस घोषणा से जनपद में कार्य करने वाली 79 शाखाओं के ग्राहक लाभान्वित होगे तथा वह इस ब्याज दर की कमी का लाभ उठाते हुये आवास, वाहन एवं व्यक्तिगत ऋण की आवश्यकता की पूर्ति में सक्षम होगें। क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा यह भी अपील की गयी है की अपनी ऋण संबंधी आवश्यकताओ की पूर्ति हेतु आर्यावर्त बैंक की किसी निकटवर्ती शाखा में जाकर संपर्क कर सकते है तथा विस्तृत जानकारी हेतु आर्यावर्त बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय बांदा में भी उनके लिये एक हेल्प डेस्क बनाया गया है। जहां उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान किया जायेगा एवं सभी पात्र इच्छुक व्यक्तियों को ऋण सुविधा का लाभ दिया जायेगा।

प्राथमिक विद्यालय नया डेरा की शोभा बढ़ा रहा लटकता हुआ ताला

  • मोहल्ले के लोगो ने बताया कि आए दिन बंद रहता है स्कूल समय से नहीं आते अध्यापक

जसपुरा/बांदा। प्राथमिक विद्यालय नया डेरा में शुकवार को स्कूल के प्रधानाध्यापका और अध्यापक द्वारा समय से नहीं खोला जाता विद्यायल की शिकायत अभिभावकों ने मीडिया से की। अभिभावकों की शिकायत पर संवाददाता शुक्रवार को जब विद्यालय पहुँचा तो देखा कि विद्यालय में ताला लटक रहा है और कई बच्चे बाहर बैठे हुए हैं। समय लगभग 8 बज चुका था लेकिन स्कूल खुला नहीं था। अभिभावकों ने बताया कि प्रधानाध्यापका द्वारा मनमानी मनमानी करते हैं विद्यालय आने और जाने का कोई समय नहीं है। विद्यालय में आ कर आराम फरमाने लगते है। संवाददाता ने कई बच्चों से इस बात को लेकर पूंछताछ तो दिव्यांशु ने बताया कि रोज इसी तरह विद्यालय खुलता हैआचार्य जी कभी 8 बजे तो कभी 9 बजे विद्यालय आते हैं। वहीं दूसरी बच्ची लक्ष्मी ने बताया कि स्कूल नहीं खुला है इसलिए बाहर बैठकर पढ़ाई कर रही हूं। जब पूरे मामले की जानकारी प्रधानाध्यापका से लेनी चाही तो वह 8 बजे तक विद्यालय ही नहीं आई थी।

लोग बताते हैं कि शिक्षा विभाग की मिली भगत के चलते ये प्रधानाध्यापका महोदय कई वर्ष से इसी विद्यालय में इसी तरीके से खूब मलाई काट रहे हैं और अभिभावकों ने यह भी बता कि मास्टर साहब बहन जी का  विद्यालय कोई समय नहीं है। वहीं इस सम्बन्ध में खंड शिक्षाअधिकारी करनी चाही तो उनका फोन ही नही उठा।लेकिन देखना होगा कि क्या वाकई में ऐसे अध्यापको पर शिक्षा विभाग कोई कठोर कार्यवाही करेगा या फिर मामला रफा दफा कर दिया जाएगा।

लो वोल्टेज की समस्या से मोहल्लेवासी परेशान

बांदा। कहने को तो शहर में स्थित है लेकिन लो वोल्टेज और पेयजल आपूर्ति कम होने की परेशानी से हमेशा जूझते रहे। पानी और लो वोल्टेज की भी समस्या है। इसी कारण शिशु शिक्षा निकेतन स्कूल के पीछे गली में रहने वाले लोगों ने चौराहे से खंभे से लाइन जुड़वाई है। इस गली में लो वोल्टेज की समस्या वर्षी से चली आ रही है। कारण यह है कि इस गली में जो खंभा लगा है,  वह निम्नी पार में लगे ट्रांसफार्मर का अंतिम पोल है। जिस कारण इस गली में रहने वाले कुछ  लोग 100-100 मीटर दूर से लाइन खींच कर किसी तरह से काम चला लेते हैं तो कुछ उसी अंतिम पोल में अपनी लाइन जुड़वाए है। 

बताया कि खिन्नी नाका स्कूल के पास रखे गए ट्रांसफार्मर से शिशु शिक्षा निकेतन स्कूल के पीछे तक एक खंभा लाकर खड़ा किया जा सकता है और इस पर एक लाइन डाली जा सकती है तो वर्षी से लो वोल्टेज और  निम्नी पार में रखे ट्रांसफार्मर में ज्यादा लोड के कारण रात रात भर आए दिन एक फेस गायब रहता है, स्थाई रूप से मोहल्ले वालों की लो वोल्टेज ड्रामा की समस्या को दूर किया जा सकता है। बांदा विधान सभा क्षेत्र से जुड़े हुए सभी सम्मानित जनप्रतिनिधिगण का ध्यान आकर्षित किया जा रहा है कि आप अपने मतदाताओं को पानी और बिजली की समस्या का स्थाई समाधान करने के लिए अपनी विधायक निधि से जनहित और लोकहित में धनराशि आवटित करते हुए जिला प्रशासन को समुचित व्यवस्था कराने लिए कड़े शब्दों में निर्देश जारी करने की कृपा करें। महती आवश्यकता है। यह जानकारी रीडर न्यायालय उपभोक्ता संरक्षण आयोग स्वतंत्र रावत ने दी है।

वादकारियों के लिए पेयजल व्यवस्था कराये जाने की मांग

अतर्रा/बांदा। अधिवक्ताओं ने भीषण गर्मी के चलते तहसील प्रांगण के न्यायालयों में कूलर पंखा व वादकारियों के लिए ठंडा जल की व्यवस्था के लिए ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त किए जाने की मांग की है। भीषण गर्मी व चिलचिलाती धूप में नई तहसील में संचालित एसडीएम कोर्ट तहसीलदार कोर्ट व नायब कोर्ट में गर्मी के कारण कूलर पंखे की व्यवस्था को लेकर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमर सिंह राठौर महासचिव मनोज द्विवेदी के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने तहसील में शनिवार को आयोजित जिला स्तरीय तहसील दिवस में सीडीओ वेद प्रकाश शर्मा को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द गर्मी के कारण उक्त न्यायालयों कूलर, पंखा लगवाने की मांग उठाई संघ के अध्यक्ष श्री राठौर दे कहा है कि इन दिनों बुंदेलखंड में भीषण गर्मी की चपेट में हैं और नई तहसील में संचालित एसडीएम कोर्ट सहित सभी न्यायालयों में व अधिकारी व अधिवक्ताओं के बचाव के लिए कूलर पंखों की उचित व्यवस्था नहीं है जिससे जनहित में जल्द से जल्द कूलर और पंखे लगाई जाए।

महासचिव द्विवेदी ने पुरानी मंडी स्थित तहसील में मैं भी संचालित सिविल न्यायालय सहित रजिस्ट्रार कार्यालय  व वादकारियों, अधिवक्ताओं के हित में गर्मी से बचाव के लिए उचित प्रबंधन किए जाने की मांग की है इस दौरान अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष अरविंद पांडे ,सूरज बाजपेई ,मनोज श्रीवास्तव, विनय मिश्रा, अवनीश तिवारी, संतोष द्विवेदी, बृजमोहन सिंह राठौर विपिन मिश्रा, रमेश चौरिहा, अनपत सैनी आदि मौजूद रहे। सीडीओ श्री शर्मा ने अधिशासी अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने की जल्द से जल्द निर्देश दिए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ