विशेष संवाददाता
आसाम। फेडरेशन ऑफ शोतो कान कराटे ट्रेडिशन इंडिया के मुख्य प्रशिक्षक सह अध्यक्ष सिहान मो. जहांगीर ने आसाम के शिवसागर जिला के कराटे कार सेंसाई मो. अयूब खान को जिला मुख्य प्रशिक्षक मनोनित किया। ज्ञात हो कि अयूब खान इसके पूर्व एक अन्य कराटे शैली से जुड़े थे परंतु वह शैली इंडिया कराटे ऑर्गनाइजेशन द्वारा मान्यता प्राप्त न होने के कारण उस शैली को त्याग पत्र सौप कर फेडरेशन ऑफ शोतो कान कराटे ट्रेडिशन इंडिया का सदस्यता ग्रहण किया था जिस पर कमेटी द्वारा उन्हें शिवसागर जिला मुख्य प्रशिक्षक का जिम्मेवारी सौंपी है।
बताते चले की फेडरेशन ऑफ शोतो कान कराटे ट्रेडिशन इंडिया भारत की एक मात्र संस्था कराटे इंडिया ओर्गनाजेशन द्वारा अधीकृत है जिसे वर्ल्ड कराटे फेडरेशन, साउथ एशिया कराटे फेडरेशन, एशियन कराटे फेडरेशन, अंतरराष्ट्रीय ओलम्पिक कमेटी, वर्ल्ड गेम एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.