बांदा जनपद की पांच क्राइम खबरों को पढ़ें एक नजर में

चोरी की सरिया के साथ चार अभियुक्त गिरफ्तार

  • लोडर में चित्रकूट ले जाते समय पुलिस ने चोरों को दबोचा

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। एसपी के निर्देश पर जिले में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना कमासिन पुलिस द्वारा निर्माणाधीन सरकारी पाइप लाइन से लोहे की सरिया चोरी करने वाले 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार चोरों के पास से लगभग 50 हजार कीमत की 06 क्विंटल चोरी की गई सरिया बरामद हुई है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लोडर भी बरामद किया है। जानकारी के अनुसार थाना कमासिन क्षेत्र के स्योहट में चल रहे पाइपलाइन के निर्माण की सरिया चोरी कर अभियुक्त चित्रकूट ले जा रहे थे। गौरतलब हो कि कमासिन क्षेत्र के स्योहट में एल एंड टी लिमिटेड द्वारा सरकारी पाइप लाइन का निर्माण कार्य चल रहा है । गिरफ्तार अभियुक्तों में से एक यहीं पर लगी एक गाड़ी में ड्राइवर है उसने अपने साथियों की मदद से निर्माण कार्य में प्रयुक्त होने वाले सरिया की चोरी करने की योजना बनाई। 

जब अभियुक्तगण सरिया चोरी कर उसे लोडर के माध्यम से चित्रकूट ले जा रहे थे कि पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । पुलिस ने चोरों के पास से लगभग 50 हजार कीमत की 06 क्विंटल सरिया व घटना में प्रयुक्त एक लोडर बिना नम्बर प्लेट के बरामद किया है। वहीं गिरफ्तार अभियुक्तों में शत्रुघ्न उर्फ मुन्ना पुत्र भइयालाल निवासी दादौ थाना कमासिन, सन्तोष कुमार पुत्र राजकुमार निवासी बरद्वारा थाना राजापुर चित्रकूट, जितेन्द्र मण्डल पुत्र शिवनाथ निवासी कल्यानपुर थाना भोरे जिला गोपालगंज बिहार व शिवाजी मण्डल पुत्र इन्दल मण्डल निवासी कल्यानपुर थाना भोरे जिला गोपालगंज बिहार शामिल हैं। पुलिस चारों अभियुक्तों को जेल भेज दिया है।

अवैध तमंचा व देशी शराब सहित कई गिरफ्तार

बांदा। जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध शस्त्रों का संग्रहण, निर्माण व बिक्री करने तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने एवं विभिन्न अपराधों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बांदा के निर्देशन में चलाये जा रहे ऑपरेशन पाताल के क्रम में मंगलवार को जनपद की पुलिस द्वारा 01 अवैध तमंचें, 01 अदद् जिन्दा कारतूस और 146 क्वार्टर देशी शराब बरामद की गई। अभियान के अन्तर्गत आज 08 अभियोग पंजीकृत करते हुए कुल 08 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। 

विभिन्न अभियोगों में वांछित चल रहे 03 वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के साथ 13 वारंटियों को भी गिरफ्तार किया गया। थाना पैलानी पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। थाना पैलानी पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त का नाम बाबूलाल पुत्र रामपाल निवासी अलोना थाना पैलानी बताया गया है।

गुमशुदा बालक को पुलिस ने किया बरामद

  • बच्चे को देखकर परिजनों के चेहरे पर लौटी मुस्कान

बांदा। जिले में एसपी के निर्देश पर चलाये जा रहे आपरेशन मुस्कान के तहत गुमशुदा बालक को 6 घण्टे के अन्दर थाना कमासिन पुलिस द्वारा सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार सोमवार की रात्रि लगभग 12.30 बजे थाना कमासिन पर साड़ासानी निवासी धर्मेन्द्र कुमार ने सूचना दी कि उसका भतीजा शिवम उर्फ छोटू उम्र लगभग 12 वर्ष घर से कहीं लापता हो गया है। 

सूचना पर तत्काल संज्ञान लेते हुए थानाध्यक्ष कमासिन द्वारा टीम गठित कर बालक की तलाश शुरू कर दी गई। लगभग 06 घण्टे के अथक परिश्रम के उपरांत नाबालिग को घर से लगभग 02 किमी दूर एक ट्यूबेल पर सोते हुए सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। अपना खोया बेटा पाकर परिजनों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली तथा परिजनों ने सहृदय पुलिस का धन्यवाद किया।

घरेलू विवाद में पति-पत्नी ने गटका जहर

अतर्रा/बांदा। घरेलू कलह के चलते युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। पत्नी की  हालत बिगडती देख पति ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर दोनो को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार अतर्रा थाना क्षेत्र के इटरा खुर्द गांव निवासी शोभी (28)ने सोमवार की रात घरेलू कलह से तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर के बाद उसकी हालत बिगड़ गई। पत्नी की हालत बिगड़ती देख पति ललित (30)ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर बाद उसकी भी हालत बिगड़ गई। घरवालो ने देखा तो दोनो को उठाकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया।

सफाई कर रहे युवक को लगा करंट 


बांदा। सफाई करते समय करंट की चपेट में आ जाने से युवक लोहे के दरवाजे में चिपक गया। मौके पर पहुंचे घरवालो ने देखा तो आनन फांनन आपूर्ति बंद कर उसे बाहर निकाला उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिसंडा थाना क्षेत्र के बाघा गांव निवासी रमेश (35)पुत्र प्रभूदयाल मंगलवार की सुबह घर की सफाई कर रहा था। तभी उसका हाथ लोहे के दरवाजे में छू गया। करंट की चपेट में आकर चिपक गया। कुछ देर बाद जब घरवालो की निगाह पड़ी तो मौके पर पहुंचे घरवालो ने आपूर्ति बंद कर उसे करंट से मुक्त कराया। उसे तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अन्य खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं-

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ