बांदा की पांच मुख्य खबरों को पढ़ें फटाफट



अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

एम्बुलेंस में ही गुजी किलकारी, जच्चा-बच्चा दोनों सुरक्षित, आशा व ईएमटी ने कराया प्रसव

ज्सपुरा/बांदा। पैलानी तहसील क्षेत्र के खप्टिहा खुर्द की गर्भवती महिला को आज रविवार को 102 एम्बुलेंस प्रसव करवाने लिए जसपुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आ रही थी। रास्ते में ही गर्भवती को पीड़ा शुरू हो गई और गाड़ी रोक प्रसव कराया गया। एंबुलेंस में मौजूद परिवार की महिलाओं की मदद से गांव की आशा व ईएमटी ने प्रसव कराया। जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, जिनको बाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया। खप्टिहा खुर्द की आरती पत्नी अनिल को आज प्रसव पीड़ा शुरू हुई। तो परिजनों ने 102 एम्बुलेंस को जानकारी दी। जानकारी पर पहुँची एंबुलेंस से परिजन गर्भवती महिला को अस्पताल ले कर आ रहे थे। साथ में गांव की आशा बहु शिवकली  भी थीं।

एंबुलेंस में ही प्रसव पीड़ा अधिक बढ़ गई। चालक दीपेंद्र एवं ईएमटी जितेंद्र कुमार ने गाड़ी किनारे खड़ी कर दी। ईएमटी जितेंद्र कुमार,आशा बहु शिवकली  व परिवार की अन्य महिलाओं ने अपनी सूझबूझ से प्रसूता का एंबुलेंस में ही सुरक्षित प्रसव कराकर दैनिक दवाइयां भी दी। इस तरह एक बार फिर से एम्बुलेंस में गुजी किलकारी। एंबुलेंस के ईएमटी जितेंद्र कुमार ने बताया कि आज जानकारी मिली कि मरीज आरती पत्नी अनिल को अस्पताल ले जाने के लिए एम्बुलेंस की जरूरत है। उसको वहाँ से लेकर आ रहे थे कि रास्ते में ही प्रसव पीड़ा शुरू होने पर गाड़ी खड़ी करके सुरक्षित प्रसव करवाया है।जिसमे जच्चा एवं बच्चा दोनो सुरक्षित है।


गर्मी के साथ ही बढ़ रहा डायरिया का प्रकोप

बबेरु/बाँदा। भीषण पड़ रही गर्मी और लू के थपेड़ों से आम जन जीवन पर बुरा असर पड़ने लगा बढ़ती गर्मी से डायरिया का प्रकोप बढ़ रहा है जिससे लगातार डायरिया के मरीज बढ़ते जा रहे हैं। बाल रोग चिकित्सक का कहना है कि बदल रहे मौसम मैं मासूम बच्चे इसकी चपेट में आ रहे हैं उन्हें लोगों से सावधानी बरतने के लिए अपील की है लगातार बढ़ रही गर्मी से डायरिया का प्रकोप बढ़ता जा रहा है।

अस्पताल खुलते ही मरीजों की लंबी लाइन लग रही हैं बाल रोग चिकित्सक डा. बृजेश कुमार भारती ने बताया कि मौसम परिवर्तन और तेज धूप से लगातार बीमारियां बढ़ती जा रही ज्यादातर लोग डायरिया से पीड़ित होकर अस्पताल आ रहे हैं मैं प्रति आधा सैकड़ो  से अधिक मरीजों का उपचार कर रहे हैं ज्यादातर मासूम बच्चों की हालत खराब हो रही है उन्होंने लोगों से आगाह किया है कि वह अपने बच्चों को धूप में निकलने ना दें जब भी निकले सिर पर अंगोछा बांधकर निकले पानी की कमी ना होने दें उल्टी दस्त होने पर ओआरएस का घोल पिये आराम न मिले तब तत्काल चिकित्सको को दिखाए।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में लगे मुख्यमंत्री आरोग्य मेला

पैलानी/बांदा। पैलानी तहसील क्षेत्र के सभी न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में आज रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का उपयोग कई ग्रामीण कर रहे हैं।जहां पर ग्रामीणों को निःशुल्क जांचे,परामर्श व दवाए दी जा रही हैं।मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में आयुर्वेद,एलोपैथ एवं होम्योपैथ के डॉक्टरों द्वारा ग्रामीणों का निशुल्क इलाज किया जाता है।जसपुरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ अंकुर ने बताया कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेला में ओपीडी सेवाएं,टीबी,मलेरिया,डेंगू, कालाजार,फालेरिया,कुष्ठ रोग सबंधी जानकारी समेत कुपोषित बच्चों का चिन्हीकरण व उपचार आदि कार्य किए जाएंगे।वही सभी न्यू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना के टीके भी लगाये गए।

समासेवियों ने मुक्तिधाम में किया वृक्षारोपण

अतर्रा/बांदा। गौरा बाबा मुक्तिधाम में चलो मुक्तिधाम करे श्रमदान अभियान के तहत एक ओर अधिवक्ता वा समाजसेवियों ने प्रतीक्षालय को सुंदर बनाने के लिए वृक्षारोपण किया। वहीं गर्मी के चलते पछियों के लिए पानी पीने के लिए जगह जगह पेड़ों पर जल पात्र टांगे। चलो मुक्तिधाम करे श्रमदान अभियान लगातार अभी भी मुक्तिधाम को साफ सुथरा और हरा भरा बनाने में इस भीषण गर्मी में भी अभियान के संयोजक अधिवक्ता व समाजसेवी सूरज बाजपेई द्वारा जारी है रविवार को अभियान के तहत अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव पत्रकार आशीष गुप्ता सफाई नायक छोटेलाल द्वारा मुक्तिधाम स्थित प्रतीक्षालय को सुंदर बनाने को लेकर जहां वृक्षारोपण किया गया इस दौरान अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने उक्त पहल को बहुत ही उपयोगी बताते हुए समाजसेवियों द्वारा यह अभियान लगातार जारी रखने की बात कही साथ ही श्री श्रीवास्तव ने मुक्तिधाम में भीषण गर्मी मैं पंछियों के लिए जल पात्र को  पेड़ों पर टांग कर  इस भीषण गर्मी में पंछियों को बचाने व उनके जल की व्यवस्था करने की मुहिम को प्रशंसा की अभियान के संयोजक  सूरज बाजपेई ने नगर वासियों के सहयोग से लगातार अभियान आगे जारी रखने की बात कही है।

महाराणा प्रताप की जयंती आज

बांदा। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा 9 मई को महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाएगी। महासभा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह परिहार ने बताया कि सुबह 8 बजे जिला अस्पताल के नजदीक स्थित महाराणा प्रताप चौक में श्रद्धा-सुमन अर्पित की जाएगी। शाम को महासभा की महिलाएं राष्ट्र हित में जीवन समर्पित करने वाले अमर वीरों की आत्मा की शांति के लिए घरों पर पांच दीपक जलाएंगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ