TOP FIVE NEWS : दबंगों ने वृद्ध महिला के घर में कब्जा करने की नियत से पत्थर गड़वा दिया

तंबाकू उत्पादन का सेवन न करने की ली शपथ, हस्ताक्षर अभियान भी चला

  • जिला अस्पताल में मरीजों व तीमारदारों को किया गया जागरूक 
  • जन शिक्षण संस्थान ने आयोजित की गोष्ठी 
  • विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर आयोजन 

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। तंबाकू मनुष्य के शरीर को अन्दर से खोखला कर देता है तथा कैंसर का मुख्य कारण है। तंबाकू का प्रयोग लोग बीडी, सिगरेट, पान मसाला, गुटखा, हुक्का तथा अन्य तरीकों से करते हैं। इससे अनेक प्रकार की बीमारियां फैल रही हैं। यह बातें विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर मंगलवार को जिला पुरूष अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. एसएन मिश्रा ने कहीं। डा. मिश्रा ने कहा कि तंबाकू का सेवन हानिकारक होने के साथ जानलेवा भी है। आज की युवा पीढ़ी तंबाकू के खतरों के बारे में जागरूक नहीं है। इसी जागरूकता अभियान के लिए विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि आंकड़ों के अनुसार पूरी दुनिया में हर साल लगभग 70 लाख लोग और भारत में हर दिन लगभग 2740 लोग तंबाकू व अन्य धूम्रपान उत्पादों के कारण कैंसर और दूसरी बीमारियों से दम तोड़ देते हैं। 

सीएमएस ने अस्पताल स्टाफ, मरीज व तीमारदारों को तंबाकू का सेवन न करने की शपथ दिलाई। हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। साइक्लॉजिस्ट डा. एलके यादव ने कहा कि शरीर का कोई ऐसा अंग नहीं है जो तंबाकू के सेवन से प्रभावित न होता हो। प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ने अस्पताल में आने वाले मरीजों को तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान बारे बताते हुए इसका सेवन न करने के लिए जागरूक किया। स्वराज कालोनी स्थित जन शिक्षण संस्थान में निदेशक सलीम अख्तर ने कहा कि तंबाकू के सेवन से मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव पड़ता है, नपुंसकता आ सकती है। इससे न केवल हृदय रोग बल्कि टीबी, कैंसर, लकवा, द्रष्टिहीनता जैसे गंभीर रोग हो जाते हैं। 

जन शिक्षण संस्थान की अनुदेशिका फरजाना खान ने बताया कि सिगरेट एवं अन्य तंबाकू उत्पाद अधिनियम (कोटपा) 2003 के तहत दंड व जुर्माना का प्रावधान है। कोटपा की धारा 4 के तहत सार्वजनिक स्थानों (होटल, रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड, कार्यालय, विद्यालय, महाविद्यालय, पार्क आदि सभी सार्वजनिक स्थानों) पर सिगरेट, बीडी या किसी अन्य ढंग से धूम्रपान पर प्रतिबंध है। धारा 5 के तहत तंबाकू उत्पादों पर प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष ढंग से बोर्ड, टीवी, पंपलेट, स्टीकर होर्डिंग इत्यादि का विज्ञापन कराना कानूनन अपराध  है। इसको अमल में लाने की जरूरत है। इस मौके पर संस्था के कार्यक्रम अधिकारी सौम्य खरे, मयंक पांडे आदि मौजूद रहे।

सिकहुला बार्डर में पुलिस को चेकिंग के दौरान बालू खदान के मिले 10 लाख रुपए

तंबाकू उत्पादन का सेवन न करने की ली शपथ, हस्ताक्षर अभियान भी चला

जसपुरा/बांदा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जनपद में अपराध एवं अपराधियों के रोकथाम को रोकने कर लिए चलाए जा रहे हैं चेकिंग अभियान में जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल निर्देश पर एवं सीओ सदर के कुशल पर्यवेक्षण में जसपुरा थाना प्रभारी राजेश नारायण के आदेश पर आज मंगलवार को उपनिरीक्षक के के यादव अपने हमराहियों के साथ में वाहनों की चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान एक चार पहिया वाहन की तलाशी ली गई जिसमें से उस गाड़ी में दस लाख रुपए बरामद किए गए। जिस पर गाड़ी में सवार लोगो के द्वारा बताया गया कि यह पैसा जनपद की लहुरेटा की बालू खदान का हैं, जो हमीरपुर शहर के एक बैंक में जमा करने जा रहे थे।पुलिस ने जांच पड़ताल किया तो पैसा बालू खदान का ही निकला।जिस पर पुलिस के द्वारा उक्त लोगो को जाने दिया गया।

दबंगों ने वृद्ध महिला के घर में कब्जा करने की नियत से पत्थर गड़वा दिया

सिकहुला बार्डर में पुलिस को चेकिंग के दौरान बालू खदान के मिले 10 लाख रुपए

बांदा। प्रदेश की योगी सरकार चाहे जितने दावे करेगी भू माफियाओं का खात्मा उत्तर प्रदेश से हो चुका है लेकिन आज भी उत्तर प्रदेश में ऐसे भू माफिया हैं जिनका सहयोग प्रशासन भी पूरी तरह से करता है आपको बता दें कि पूरा मामला गिरवा थाना क्षेत्र के अंतर्गत बड़ोखर बुजुर्ग गांव का है। जहां की रहने वाली वृद्ध महिला श्रीमती श्यामबाई ने उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देते हुए अवगत कराया है कि वह बड़ोखर बुजुर्ग की रहने वाली हैं जो लगभग 65 वर्ष की वृद्ध महिला है जो गरीब है किसी तरह से वह अपना जीवन यापन करती हैं पीड़िता के पास गाटा संख्या 1811 रकबा 0040 मैं से अपने हिस्से के मुताबिक 2.30 विश्वा के हिस्सेदार हैं और अपने हिस्से में काबिज हैं पीड़िता के खेत में लगा हुआ है पीड़िता का आवासी मकान जो आबादी में बना है।

पीड़िता का निकास व निस्तार पूर्वजों के जमाने से बराबर चला रहा है दिनांक 25 मई 2022 को समय सुबह 7 बजे गांव के दबंग वंश गोपाल पुत्र मुन्नीलाल राजेंद्र पुत्र भारत , भारत पुत्र बाबूलाल एक राय होकर पीड़िता के दरवाजे में आकर बुरी बुरी गालियां देकर धमकी देने लगे और निकास बंद करके कब्जा करने की धमकी दी पीड़िता ने गाली देने से मना किया और घर के अंदर घुस आई इतने में सभी लोग एक राय होकर घर के अंदर घुस कर मारपीट पर उतारू हो गए पीड़िता के गोहार लगाने पर पीड़िता का लड़का व आसपास के लोग आ गए जिन्होंने बचाव किया उक्त लोगों ने धमकी दी कि अगर तुम ने पुलिस में रिपोर्ट की तो तुम्हारे परिवार को दोबारा जिंदा नहीं छोड़ेंगे पूर्व में उक्त व्यक्ति लेखपाल से सांठगांठ करके पत्थर गड्डी करवा दिया था।

घर के अंदर और उक्त हदबंदी रिपोर्ट के विरुद्ध माननीय न्यायालय आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बांदा के यहां अपील सुनवाई हेतु दिनांक 22 अगस्त 2022 को विचाराधीन है किंतु उपरोक्त व्यक्ति गुंडई व दबंगई के बल पर जबरदस्ती पीड़िता के मकान के निकास व निस्तार की भूमि पर कब्जा करके अवैध तरीके से निर्माण करने की धमकी दे रहे हैं प्रार्थीया वृद्ध महिला है उक्त व्यक्ति गुंडा और दबंग अपराधी लोग हैं जो किसी भी समय उक्त लोग अप्रिय घटना कर सकते हैं। पीड़िता ने उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। जब पूरे मामले की जानकारी ग्राम प्रधान श्रीमती राजकुमारी से ले गई तो उन्होंने गोल मटोल जवाब दिया।

नरैनी तहसील बनी भ्रष्टाचार का अड्डा

सिकहुला बार्डर में पुलिस को चेकिंग के दौरान बालू खदान के मिले 10 लाख रुपए

नरैनी/बांदा। भले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा भ्रस्टाचार मुक्त की बात कही जा रही हैं।लेकिन धरातल पर कुछ और ही हैं।बता दे कि नरैनी तहसील में इस कदर भ्रस्टाचार व लूट मची हुई हैं की कर्मचारियों धौस दिखाकर किसानों व फरियादी लोगो का बिना पैसे लिए कोई कार्य नही करते है। यहां पर भूमि से जुड़े मामलों का बाकायदा उसको हल करने के लिए ठेका ले लिया जाता हैं। अगर मनमुताबिक धन नही मिला तो उसको लगातार टरकाये जाने का कार्य किया जाता हैं। इस लूट में तहसील में बैठे जिम्मेदार अधिकारी के भी हिस्सेदारी होने की बात भी फरियादी से की जाती हैं। तहसील क्षेत्र के कबौ ली गांव के रहने वाले तौफीक पुत्र जुनैद ने जिलाधिकारी अनुराग पटेल को शिकायत पत्र दे तहसील में तैनात हल्का कानून गो त्रिवेदी दीन तहसील में काफी लंबे अरसे से तैनात है उक्त कानून गौ लगातार खुलेआम लोगो का शोषण करने में उतारू हैं।

बताया कि जमीन की हदबंदी के फैसले के एवज में पहले पांच हजार रुपये ले चुका है साथ ही कानून गो व उसका प्राइवेट मुंसी लवली व लेखपाल मुहम्मद अली गैर कानूनी तरीके से हदबंदी दायर करने वाले लोगो से अतिरिक्त दस हजार रुपए की मांग कर रहे है। ऐसा ही एक मामला लहु रेटा गांव निवासी रामस्वरूप कचेर बीते वर्ष 2015 में गांव में अपने हिस्से की जमीन अपनी पत्नी के नाम करवा ली थी।जिस पर परिवार के लोग जबरन उक्त जमीन पर फाटक व टिन सेड का डिब्बा अंदर रख ज़बरन कब्जा कर लिया।

रामस्वरूप बीते एक वर्ष से ज्यादा समय से लगातार हल्का में तैनात राजस्व कर्मियों के चक्कर काटता रहा यहां तक कि भूमि पर कब्जे के लिए लेखपाल मजीद व राजस्व निरीक्षक अगनुराम जमीन पर कब्जा कराने के एवज में मोटी रकम ले लिए लेकिन कब्जा नही करा पाए। मामले की शिकायत पीड़ित रामस्वरूप कचेर ने बीते दिनों जिलाधिकारी अनुराग पटेल के समक्ष पेश हो जानकारी दी। जिस पर जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी रावेंद्र सिंह को तत्काल दबंग लोगो के कब्जे से जमीन को मुक्त कराये जाने के आदेश दिए। लेकिन उपजिलाधिकारी भी जिलाधिकारी के आदेश को दर किनार करते देखे गए। पीड़ित लगातार अभी भी अपनी जमीन के कब्जे के लिए तहसील अधिकारियों के चक्कर लगा रहा।

एनसीसी कैडिटों ने जागरूकता रैली निकाल तम्बाकू सेवन से बचने को किया प्रेरित

नरैनी तहसील बनी भ्रष्टाचार का अड्डा

  • पंजेएन कालेज व बजरंग विद्यालय में मनाया गया तम्बाकू निषेध दिवस

बांदा। मंगलवार को एनसीसी 60 यूपी बटालियन फतेहपुर के आधीन संचालित आदर्श बजरंग इंटर कालेज बांदा की एनसीसी इकाई द्वारा विद्यालय में तंबाकू निषेध दिवस आज मनाया गया। जिस में एनसीसी के कैडेटों द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से लोगों को तंबाकू सेवन से बचने के लिए जागरूक करने का प्रयास किया गया रैली का नेतृत्व चीफ आफिसर मंगल प्रसाद ने किया रैली समाप्ति के बाद कंपनी कमांडर एवं प्रधानाचार्य मेजर मिथिलेश कुमार पांडे की अध्यक्षता में एक परिचर्चा गोष्ठी का आयोजन किया गया परिचर्चा में मुख्य वक्ता राजकीय महाविद्यालय पिपरा हरि के जीव विज्ञान विभागाध्यक्ष अनिरुद्ध सिंह रहे तथा विशेष वक्ता राघवेंद्र सिंह प्रवक्ता आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज बांदा रहे अनिरुद्ध सिंह ने तंबाकू सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

एनसीसी कैडिटों ने जागरूकता रैली निकाल तम्बाकू सेवन से बचने को किया प्रेरित

उन्होंने बताया कि तंबाकू खाने वाले व्यक्ति के मुंह गले या फेफड़े में कैंसर होने की प्रबल संभावना रहती है साथ ही तंबाकू सेवन करने वाले व्यक्ति को अन्य रोग जैसे सीओपीडी टीवी निमोनिया आदि का जोखिम अधिक होता है राघवेंद्र सिंह ने बताया कि एक रिपोर्ट के मुताबिक तंबाकू सेवन करने वाली महिलाओं में गर्भपात की दर सामान्य महिलाओं से लगभग 15ः अधिक होती है तंबाकू सेवन के कारण महिलाओं में फेफड़ों का कैंसर दिल का दौरा सांस की बीमारी प्रजनन संबंधी विकार निमोनिया आदि का खतरा अधिक होता है गोष्ठी के अंत में प्रधानाचार्य मेजर मिथिलेश कुमार पांडे ने सभी एनसीसी कैडेटों स्काउट वाह उपस्थित सभी लोगों को तंबाकू सेवन न करने की शपथ दिलाई इस अवसर पर एडिट सुमित सिंह रमन सिंह निखिल द्विवेदी अनामिक गुप्ता रोशनी साहू अनीशा अनुज सिंह सहित लगभग 75 एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे।

इसी प्रकार अंतरराष्ट्रीय तंबाकू दिवस के अवसर पर पंडित जवाहरलाल नेहरू कालेज की एनसीसी इकाई तथा  भूगोल विभाग के बी ए प्रथम वर्ष द्वितीय सेमेस्टर के छात्रों के द्वारा संयुक्त रूप से यह दिवस मनाया गया जिसका मुख्य उद्देश्य छात्रों में तमाकू की लत से उनको बचाना था इस कार्यक्रम में भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ प्रत्यूष मिश्रा ने छात्र छात्राओं को  तंबाकू के सेवन से होने वाली हानियों के बारे में  विस्तार से बताया तथा  छात्रों का आवाहन किया कि वे अपने मोहल्लों में जाकर दूसरे व्यक्तियों को भी बताएं तथा उन्हें तंबाकू का सेवन न करने के लिए जागरूक करें इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किए तथा अपने जीवन में तमाकू का प्रयोग न करने की शपथ भी ली मोहम्मद खुर्शीद खान मानसिंह श्रेया सिंह आकांक्षा कोमल सिंह अंकिता सेन मोहित कुमार सेलम अभय कुमार इत्यादि ने अपने विचार व्यक्त किए।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ