अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। जनपद में कलरव करती जीवनदायिनी केन नदी से लाल "सोने "की लूट में मदाँन्ध "अवैध खनन" कारोबारियों में अधिक मुनाफा कमाने की मँशा ने शायद कहीं ना कही इन्हे "बेखौफ" बना दिया है जिसका उदाहरण है पुलिस चौकी क्षेत्र करतल से जुड़ी पूर्व से ही बहुचर्चित मानपुर (बरसँन्डा) खदान जहाँपर उ.प्र. की सीमा के साथ साथ म.प्र. की भी सीमा से केन नदी की रेत निकालकर उ.प्र. के रास्ते परिवहन होता है यहाँपर प्रशासन की रोक के बावजूद आज भी "सिस्टमबाज" खनन माफिया बेखौफ अवैध खनन करने से बाज नहीं आ रहे इन्हे शासन प्रशासन का शायद कोई खौफ ही नहीं।
जिसके चलते आज अवैध खनन की सूचना पर पहुँचे उपजिलाधिकारी रावेन्द्र सिंह, एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी नितिन कुमार नरैनी तथा सुखेन्द्र (खनिज विभाग) एवँ शिवकुमार (P.T.O )ने मौके पर पहुँचकर अवैध खनन में सँलिप्त 9 ट्रकों को पकड़कर कार्यवाही करते हुये सीज कर दिया तथा भविष्य में ऐसे कार्यों में सँलिप्त खनन माफिआओं को सख्त हिदायत भी दिया की इस कार्य की पुनरावृत्ति ना हो वरना कठोरतम कार्यवाही की जायेगी।
अब देखना ये है की आखिर कबतक इनपरअँकुश लगा रहता है या फिर सिस्टमबाज पुनः इस कार्यपर सँलिप्त होते हैं खैर आगे कुछ भी हो किन्तु इस प्रशासनिक कार्यवाही से खनन माफियाओं में हड़कम्प मचा हुआ है। उनके आशा के बिपरीत हुई इस कार्यवाही से अवैध खनन ओवरलोडिंग कारोबारियों में खलबली मच गई है।
अन्य खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर जाएं-
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.