भीषण गर्मी में बर्दाश्त नहीं की जायेगी विद्युत कटौती : सदर विधायक
जनप्रतिनिधियों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को दी हिदायत
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। पूरे जनपद में विभिन्न कारणों से लगातार विद्युत आपूर्ति में आ रही समस्याओं को लेकर पुराने जिला भाजपा कार्यालय पंडित दीनदयाल धाम में सांसद आरके पटेल, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी तथा भाजपा जिला संयोजक संजय सिंह ने विभागीय अधिकारियों को बुलवाकर वार्ता की और शीघ्र सुधार की हिदायत दी। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी ने बताया कि जिले के विभिन्न हिस्सों में लाइने व ट्रांसफार्मर के डेमेज होने के कारण तथा अघोषित विद्युत समस्या व विद्युत आपूर्ति में आ रही बाधा को लेकर बृहस्पतिवार को पंडित दीनदयाल धाम पुराने जिला भाजपा कार्यालय में विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता तथा शहर व ग्रामीण के अधिशासी अभियंताओं व एसडीओ को बुलाकर सांसद आरके सिंह पटेल, सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी तथा भाजपा जिला संयोजक संजय सिंह के नेतृत्व में भाजपा जनप्रतिनिधियों ने वार्ता की और विद्युत में आ रही शिकायतों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आज से ही सुधार की हिदायत दी है।
सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी ने कहा है कि भीषण गर्मी में 24 घंटे में कई बार विद्युत गड़बड़ी और अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि शीघ्र सुधार ना हुआ तो शासन को अवगत करा कर कठोर कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर बड़ोखर ब्लाक प्रमुख सोनू सिंह सोनू, सांसद प्रतिनिधि शक्ति प्रताप, विधायक प्रतिनिधि रजत सेठ प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
गांव के विकास कड़ी हैं ग्राम प्रधानः अयोध्या सिंह
बुंदेलखंड विकास बोर्ड के अध्यक्ष ने बबेरु ब्लाक के ग्राम प्रधान व सचिवों के साथ की बैठक
बबेरु/बांदा। बबेरू विकास खंड कार्यालय पर बुंदेलखंड विकास बोर्ड के अध्यक्ष के द्वारा बबेरू ब्लाक क्षेत्र के ग्राम प्रधान एवं सचिवों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की गई है। जिसमें बबेरू खंड विकास अधिकारी व एडीओ पंचायत मौजूद रहे विकास कार्यों पर चर्चा किया,वही ग्राम प्रधानों के द्वारा बुंदेलखंड विकास बोर्ड के अध्यक्ष से अपनी अपनी समस्याओं को भी साझा किया है। बांदा जनपद के बबेरू खंड विकास अधिकारी कार्यालय के सभागार पर बुंदेलखंड विकास बोर्ड के अध्यक्ष अयोध्या सिंह पटेल के द्वारा बबेरू ब्लाक क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी के साथ हुए विकास कार्यों को लेकर चर्चा किया,विकास कार्य को गुणवत्ता के साथ करवाने के लिए जोर दिया है। विकास बोर्ड के अध्यक्ष से ग्राम प्रधानों के द्वारा गांव की समस्याएं ग्रामीणों की समस्याएं को अवगत कराया,गांव में सफाई कर्मचारी न होने की वजह से ग्राम प्रधानों ने विकास बोर्ड के अध्यक्ष से सफाई कर्मचारियों की भर्तियों की मांग किया है।
वही बुंदेलखंड विकास बोर्ड के अध्यक्ष अयोध्या सिंह पटेल के द्वारा बताया गया कि,गांव की विकास की कड़ी ग्राम प्रधान है, और ग्राम प्रधान सचिव से मिलकर गांव का विकास करते हैं, इस बीच क्या कठिनाइयां समस्या आती है इसको लेकर हमारे द्वारा सभी ब्लाकों पर ग्राम प्रधान व सचिवों के साथ बैठक कर रहे। ताकि बुंदेलखंड विकास बोर्ड की तरफ से गांव की समस्या और विकास कार्य में क्या बाधा आ रही है,उस को जानने का प्रयास कर रहे हैं, ताकि गांव की समस्या बुंदेलखंड की समस्या मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाए,और वह विकास करवाया जाए,इसी उद्देश्य को लेकर ग्राम प्रधान व सचिव ब्लाक प्रमुख और खंड विकास अधिकारी के साथ एक बैठक किया गया।
इस मौके पर खंड विकास अधिकारी प्रभात द्विवेदी, ब्लाक प्रमुख रमाकांत पटेल, विवेकानंद गुप्ता भाजपा जिलामंत्री, राजा दीक्षित मण्डल अध्यक्ष, प्रधान संघ अध्यक्ष सुरेश सिंह पटेल, ग्राम प्रधान रामबिसुन श्रीवास, मुलायम सिंह यादव, हरिकल्याण सिंह, रामबरन सिंह, गिरजाकांत तिवारी, शिवकुमार, कमलकिशोर, कमलेश वर्मा, नीलेंद्र सिंह, सुनील यादव, अकबर हुसैन, मुबीन खान, मनोज वर्मा, सावित्री देवी, निरजा सिंह, मानसिंह, कौशल किशोर, सचिव सत्येंद्र सिंह, अजय पटेल, डा.अजय सिंह, अर्जुन सिंह, रश्मि देवी, अजयपाल, भवानी सिंह, शिवलाल, कमल कुमार, राकेश कुमार, रितिक रोशन, सचिन, अरविंद सहित सभी ग्राम प्रधान व सभी सचिव मौजूद रहे।
विश्व पृथ्वी दिवस पर अधिकारियां के साथ जनप्रतिनिधियों ने किया श्रमदान
विधि विधान से पूजन कर तालाब की खुदाई की शुरूआत
जिलाधिकारी ने खुद चलाई जेसीबी मशीन
बांदा। गुरूवार को ’’विश्व पृथ्वी दिवस’’ के अवसर पर जनपद में गहरार एवं चन्द्रावल नदी तथा 122 बीघा मरौली तालाब,झील (परमापुरवा) सहित 75 तालाबों जीर्णाद्वार/पुर्नजीवन का कार्य जल संचयन जीवन संचय अभियान के तहत अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के नेतृत्व में शुरू की गई। नरैनी की ग्राम पंचायत बिल्हरका की गहरार नदी में अनुराग पटेल, जिलाधिकारी के साथ विधायक नरैनी ओममणि वर्मा, वेद प्रकाश मौर्य मुख्य विकास अधिकारी, राघवेन्द्र तिवारी, उपायुक्त मनरेगा, खण्ड विकास अधिकारी नरैनी व अन्य के द्वारा फावडा चलाकर और सिर पर डलिया में मिट्टी लेकर भीठे पर डाली गई तथा मरौली तालाब/झील में जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल द्वारा ब्लाक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू के साथ विधि-विधान पूजन कर तालाब/झील की खुदाई की गई तथा श्रमदान कर सर में डलिया रख तालाब के भीटा तक लाकर मिट्टी डाली गई एवं जल शक्ति राज्य मंत्री रामेकश निषाद के द्वारा जनपद के विकास खण्ड जसपुरा की 03 ग्राम पंचायतों में प्रवाहित होने वाली जीवनदायिनी चन्द्रावल नदी के पुर्नजीवित करने के कार्य का शुभारम्भ मंत्री द्वारा नदी पूजन करने के पश्चात फावडा चलाकर खुदाई करते हुये किया गया। जो गतिमान है।
उपायुक्त मनरेगा के द्वारा अवगत कराया गया कि गहरार नदी में 03-04 स्थल एैसे है जिनमें मनरेगा के तहत कार्य कराया जाना कठिन है और उनके द्वारा स्पष्ट रूप से कलई डालकर स्थल चिन्हित किये गये है। इसी को दृष्टिगत रखते हुये जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल द्वारा मुख्य विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी नरैनी एवं खण्ड विकास अधिकारी नरैनी के साथ गहरार नदी में चिन्हित किये गये स्थलों पर जाकर श्रमदान हेतु निःशुल्क 03 जगहों पर जे0सी0बी0 को लगाकर खुदाई का कार्य प्रारम्भ किया गया। जिसमें नरैनी क्षेत्र के खन्न पट्टेदारों द्वारा निःशुल्क श्रमदान हेतु जे0सी0बी0 उपलब्ध करायी गयी है।
गौराबाबा धाम में अधिवक्ताओं व समाजसेवियों ने चलाया सफाई अभियान
श्रमदान कर पालिका को दिखाया आईना
अतर्रा/बांदा। कस्बे के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौरा बाबा धाम के घुम्मा तालाब राम सरोवर को यह साफ स्वच्छ बनाने को लेकर चल रहे श्रम दान के छठवें दिन अधिवक्ता संघ ने अपना समर्थन देते हुए किया श्रम दान। अधिवक्ताओं तालाब को साफ स्वच्छ वा हरा भरा बनाने के लिए प्रशासन से की मांग। कस्बे के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल गौरा बाबा धाम के घुम्मा तालाब राम सरोवर में नगर पालिका प्रशासन के उदासीनता के चलते फैली गंदगी व कचरे के लगे अंबार को साफ स्वच्छ बनाने के लिए अधिवक्ता व समाजसेवी सूरज बाजपेई के आवाहन पर चल रहे श्रमदान अभियान के छठवें दिन अधिवक्ताओं ने अपना समर्थन देते हुए गुरुवार को हाथों में झाड़ू लेकर तालाब के परिसर के गंदगी व कचरे को साफ किया।
अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अमर सिंह राठौर के नेतृत्व में महासचिव मनोज द्विवेदी, निवर्तमान अध्यक्ष मनोज श्रीवास्तव, पूर्व महासचिव बृजमोहन सिंह राठौर, अधिवक्ता कमलेश सिंह यादव, विनय मिश्रा, लखन मिश्रा, विवेक बिंदु तिवारी, सुशील गुप्ता, रमेश पत्रकार आशीष गुप्ता, अमित भरद्वाज कांग्रेस नगर अध्यक्ष जगदीश गुप्ताआदि ने राम सरोवर के भीटे पर फैली गंदगी को झाड़ू लेकर साफ किया साथ ही पालिका प्रशासन से अधिवक्ताओं ने जल्द से जल्द तालाब को साफ स्वच्छ व हरा भरा बनाने की मांग की है।
संघ के अध्यक्ष राठौर ने इस अभियान में पूरी तरह से साथ होने की बात कही कार्यक्रम के संयोजक बाजपेई ने उक्त तालाब के आस्था के केंद्र से जुड़े होने के कारण प्राचीन समय से धार्मिक मान्यताओं के लिए उपयोगी होने से नगर के लोगों से अपील की है कि सभी लोग मिलकर यहां श्रमदान कर इसको साफ स्वच्छ बनाएं वही बताते चलें कि पालिका अधिशासी अधिकारी राम सिंह भी तालाब के साथ स्वच्छ बनाने के लिए चलाए जा रहे अभियान में समाजसेवियों को बधाई देते हुए शनिवार को पालिका प्रशासन द्वारा श्रमदान अभियान चलाकर तालाब को साफ स्वच्छ बनाने की बात कही है। उन्होंने दोबारा गंदगी और कचरा फैलाने वालों के खिलाफ जुर्माना व नोटिस की चेतावनी दी है।
प्रमाण पत्र बनाने में धांधली का आरोप
तिंदवारी/बांदा। तिंदवारी विकास खंड अंतर्गत आने वाले छापर गांव का जहां पर लेखपाल कई वर्षों से तैनात है जो चंद पैसों के लिए किसानों की आय बनाने में बड़ी लापरवाही करते हैं जिनके द्वारा घर में कई सर्विस होने के बावजूद भी उनका आय 20000 बनाती है और उनसे कम गरीब किसानों का आय 50,000 बनाते हैं जिससे गांव के लोगों में आक्रोश देखने को मिला गांव के लोगों ने बताया कि यह गांव में काफी दिनों से तैनात हैं जिनके द्वारा मनमानी तरीके से आय प्रमाण पत्र में रिपोर्ट लगाई जाती हैं और जो व्यक्ति पैसा देता है उनकी रिपोर्ट कम लगा देते हैं जो उन्हें पैसा नहीं देता तो उनकी आय से ज्यादा बना दी जाती है।
जानकारी के अनुसार लेखपाल अर्चना तिवारी लगभग 3 सालों से छापर में ही तैनात हैं जो अपने ननिहाल में अपने मामा के यहां रहती हैं जिनके द्वारा अपनी नानी की आए 20000 पर बनाई गई है जबकि उनके घर में सभी लोग सर्विस में हैं। अब देखने वाली बात यह है कि अब इस पर प्रशासन क्या कार्रवाई करता है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.