सामूहिक विवाह में परिणय सूत्र में बंधे इक्कीस जोड़े
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बबेरू/बांदा। कस्बे के राधा कुंज मैरिज हाल में गौतम बुध सामूहिक विवाह समिति द्वारा 21 जोडो की शादी संपन्न कराई गई। जिसमें समिति द्वारा लड़की लड़की को कपड़े अलमारी टंकी बिछुयाथाली सेट पांच बर्तन दिए गए। गौतम बुध सामूहिक विवाह समिति द्वारा 21 जोड़ों की शादी संपन्न कराई गई जिसमें -
- पूजा देवी पुत्री रणजीत हरदौली धर्मवीर पुत्र ललुआ मोतीपुरवा छतरपुर
- संगीता पुत्री सुरेश उमरेहण्डा विसडा राजा पुत्र राममिलन मंठा बबेरू
- निशु पुत्री शिवमंगलमंठा बबेरू बलवीर सिंह कुशवाहा पुत्र रामकिशोर बगलन पुरवा कुमेढा
- शिव प्यारी पुत्री रामशरन अतर्रा ,होरीलाल पुत्र बबुवा खुरहण्ड नरैनी
- रामदुलारी पुत्री देश राज अलिहा बबेरू,राजेंद्र कुमार पुत्र बृजलाल बिलरख राठ
- प्रेमलता पुत्री सन्तोष कुशवाहा भदवारीबबेरू, शिव विलास पुत्र रामकिशोर कादरगंज कर्वी
- शिव दुलारी पुत्र भैरमागौरी खानपुर बबेरू, शिवम पुत्र बरदानी टेढ़ा हमीरपुर
- निर्मला पुत्री रामदास जुगरेहली बबेरू , राजेन्द्र पुत्र देश राज खजरी टीकमंगठ
- नीता अकौना बिसंडा राम सुमेर मुकदपुर छतरपुर
- मालती सातर बबेरू नन्द रामददरी महोबा
- कविता अहार बबेरू धनराज परास, गोमती पडरी बबेरू विद्याराम
इसके अलावा पराखासटीक मंगठ, पूनम बड़ोखर बुजुर्ग पवन कुमार पर्वतपुरवा कुसुमा, सावित्री छिलोलर कमासिन दिलीप बडांगांव बबेरू, रजना देवी पिपरी खेखा ओरन अनिल कुमार करिगर, नेहादेवी पलरा तिन्दवारी सुरेश आस्थान महोबा, मानसा देवी बदौसा विनोद जमुनिहापुरवा बबेरू, सविता भुरानेपुरवा बबेरू जयराम टीकमंगठ, रंजना अरमार बबेरू घर्मदास छतरपुर, रोशनी अतर्रा मंगल बसारे छतरपुर, मनीषा मटेहना ओम प्रकाश अरमार बबेरू जिसमें समिति के पदाधिकारी राजकरण सिंह पटेल चंद्र प्रकाश गुप्ता, केतरामपाल राजा बाबू सिंह, अनिल गुप्ता संतराम गुप्ता, ममता कुशवाहा फूलचंद यादव, शिवपूजन नामदेव भोला साहू, शिवप्रसाद विश्वकर्मा रामस्वरूप कुशवाहा, श्रवण कुमार, रामनरेश घुरिया, शंभू प्रसाद सविता, राममूर्ति यादव गया प्रसाद पाल, वरदानी सहित तमाम समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे।
विहिम ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया
बांदा। विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के द्वारा नवनियुक्त पदाधिकारियों का जिला कार्यालय में बुलाकर स्वागत समारोह कार्यक्रम आयोजन किया गया राम गोपाल साहू जिला कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया एवं विकास गुप्ता दद्दा जिला मंत्री नियुक्त किया गया। दोनों पदाधिकारियों को माला पहनाकर एवं मुंह मीठा करा कर सभी पदाधिकारियों को द्वारा स्वागत समारोह आयोजन किया गया जिला अध्यक्ष महेश कुमार प्रजापति ने बताया की गौ रक्षा समिति के लगातार पूरे जिले में स्थाई एवं अस्थाई गौशाला में जाकर निरीक्षण अभियान चला रही है गर्मी को देखते हुए जहां पर पानी की व्यवस्था नहीं है।
वहां पर तत्काल प्रभाव से पानी की व्यवस्था करवाई जा रही है एवं बांदा नगर में आम जनमानस में जल से संबंधित गंभीर समस्या बनी हुई है जिसको देखते हुए जिला प्रशासन से मांग है कि जल्द से जल्द आम जनमानस की पानी की समस्या जल्द दूर की जाए जिससे कई क्षेत्रों में सिर्फ 10 से 15 मिनट पानी उपलब्ध होता है इस मौके में जिला मंत्री आलोक प्रजापति तहसील अध्यक्ष रामकेश प्रजापति आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।
केन्द्र सरकार के आठ वर्ष पूरे होने पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम
- बैठक में भाजपा नेताओं ने बनाई आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा
तिंदवारी (बांदा)। भाजपा संगठन द्वारा 25 मई से 31 जुलाई तक चलने वाले विभिन्न कार्यक्रम और अभियानों को लेकर पैलानी मंडल की आवश्यक बैठक महर्षि दयानंद डिग्री कालेज पलरा में आयोजित की गई। जहां आगामी कार्य योजना को अंतिम रूप दिया गया। पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण हेतु 75 घंटे बूथ पर सहित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों और अभियानों की रूपरेखा तय करने हेतु आयोजित।
पेलानी मंडल इस बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में जिला भाजपा प्रवक्ता आनंद स्वरूप द्विवेदी ने बताया कि बूथ शक्तिकरण अभियान, गरीब कल्याण जनसभा, विकास तीर्थ बाइक रैली सहित किसान मोर्चा द्वारा विधानसभा स्तर में आयोजित वृक्षारोपण, तालाब सफाई, महिला मोर्चा द्वारा आयोजित स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, अनुसूचित मोर्चा द्वारा जनपद तथा विधानसभा स्तर पर महापुरुषों का माल्यार्पण, अनुसूचित जाति बस्तियों में स्वच्छता अभियान, प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय पर स्वच्छता एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम, संगठन द्वारा आयोजित।
समाज के कमजोर वर्गों के लिए राशन वितरण, स्थानीय निकाय टीम के द्वारा शहरी गरीबों के लिए स्वास्थ्य परीक्षण व स्वच्छता अभियान, संगठन द्वारा विभिन्न समूह के लोगों के लिए विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धियां अर्जित करने वाले सभी का सम्मान समारोह, चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित स्वास्थ्य कर्मियों का सम्मान समारोह, संगठन द्वारा संपर्क, सम्मान और वृक्षारोपण आदि अभियान हेतु सभी मंडल स्तरों में संयोजक तथा सह संयोजक बनाए गए हैं। कहा कि जिले में रहने वाले सभी जनप्रतिनिधियों, प्रदेश, क्षेत्र, जिला, मंडल के पदाधिकारियों को एक-एक शक्ति केंद्र आवंटित किया गया है।
जहां शक्ति केंद्रों के सभी बूथों पर प्रतिदिन 8 घंटे रहना व विभिन्न कार्यक्रमों में सेवा, संपर्क और संवाद के माध्यम से सहभागिता करना सुनिश्चित किया गया है। मंडल अध्यक्ष अमित निगम की अध्यक्षता में आयोजित बैठक का संचालन मंडल महामंत्री आशीष मिश्रा द्वारा किया गया। जबकि इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अरविंद सिंह चंदेल, अतुल दीक्षित, प्रेम नारायण शुक्ला, हिम्मत सिंह, कमलेश सोनकर, शिव शंकर तिवारी, शिवविजय सिंह, आत्मस्वरूप विश्वकर्मा, स्वतंत्र त्रिपाठी, शिव प्रसाद निषाद, डाक्टर संजय चौरसिया, संजय यादव, नीरज सिंह, अनिल अवस्थी, पंचम लाल प्रजापति, रवि कुमार गौतम गौरव तिवारी, शिवस्वरूप सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
सड़क दुर्घटनाओं को रोकने को प्रभावी कदम उठायें अधिकारीः डीएम
- जिलाधिकारी ने बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
बांदा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में दिये गये निर्देशानुसार जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्बन्धित अधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें जिलाधिकारी द्वारा सभी अधिकारियों से सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने कहा कि हम लोंगो की थोडी सी भूल में बडी से बडी घटनायें हो जाती हैं, जिसमें व्यापक जागरूकता की आवश्यकता है ताकि किसी भी र्प्रकार घटना से बचा जा सके। उन्होंने कहा कि सभी सम्बन्धित अधिकारी प्राप्त निर्देशानुसार अपने-अपने से सम्बन्धित दायित्वों को भली प्रकार निर्वहन करें तथा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित हो रही घटनाओं को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायें।
उन्होंने कहा इस दिशा में ज्यादा से ज्यादा लोंगो में जन जागरूकता पैदा करने की जरूरत है। सभी को यातायात नियमों के बारे में अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा यह बहुत ही महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है, जिससे सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में आम जन को जागरूक किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क सुरक्षा के बारे में समाचार पत्रों में प्रकाशित विज्ञापन, इलेक्ट्रानिक चौनल तथा होर्डिंग, सोशल मीडिया, पम्पलेट, हैण्डबिल तथा एल0ई0डी0 डिस्प्ले के द्वारा लोंगो को सड़क सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूक किया जा रहा है।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 उमाशंकर त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीनिवास मिश्रा, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अनिल श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट केशव नाथ गुप्त, उप जिलाधिकारी सदर/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
अग्निकाण्ड से पीड़ितों को रोटी बैंक सोसाइटी ने बांटे कपड़े
- ग्राम प्रधान की मौजूदगी में हुआ कपड़ों का वितरण
बांदा। हथौरा गाँव मे लगभग एक दर्जन घरों में आग लग जाने के कारण सब कुछ जलकर राख हो गया था।पीड़ित परिवारों के लोगों को ग्राम प्रधान हथौरा इज़हार हुसैन तथा गांव के जिम्मेदार सैय्यद अमीरुद्दीन, इक़बाल हुसैन, हाफ़िज़ अतीउल्लाह, मौलान उजैर साहब की मौजूदगी में बांदा रोटी बैंक सोसाइटी द्वारा कपड़ो का वितरण किया गया। कपड़ो को पाकर पीड़ित लोगों में खुशी की लहर दौड़ गयी। इसके साथ ही आज बांदा रोटी बैंक सोसाइटी की शाखा पैगम्बरपुर के द्वारा पवन पाण्डेय के नेतृत्व में सत्यप्रकाश की अध्यक्षता में सुरेश कुमार (ग्राम प्रधान) पैगम्बरपुर की उपस्थिति में ग्राम पंचायत पैगम्बरपुर के ग्रामीणों को कपडों का वितरण किया गया।
साथ ही महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही ग्रामीणों को कोरोना टीकाकरण के लिए जागरूक किया गया। उक्त कपडों को पाकर ग्रामीणों के चेहरे खुशी से खिल उठे। उक्त कार्यक्रम में रिजवान अली (अध्यक्ष) सत्यप्रकाश (शाखा प्रमुख पैगम्बरपुर) पवन पाण्डेय (उपशाखा प्रमुख बरईमानपुर) लवलेश यादव (शाखा प्रमुख बरईमानपुर) श्री चन्द्र पाण्डेय (संरक्षक)मो.दानिश(सदस्य) सुरेश कुमार (ग्राम प्रधान) राम प्रकाश (पंचायत सहायक)आदि मौजूद रहे।
परिवार परामर्श केन्द्र में दो मामलो का हुआ निस्तारण
बबेरू/बांदा। कोतवाली बबेरू में चल रहे परिवार परामर्श केंद्र में कुल तीन मामले आए जिनमें से दो परिवारों को मिलाया गया है। जो खुशी खुशी अपने पति के साथ रहने को राजी हुए। परिवार परामर्श केंद्र में ग्राम हरदौली निवासिनी रहनुमा ने अपने पति अब्दुल कादिर निवासी जाजमऊ कानपुर के खिलाफ शिकायत किया की लिवा नहीं जा रहा 1 वर्ष से मायके में रह रही हु केंद्र ने दोनो पक्षों को आमने सामने बैठा कर दोनो की बाते सुनी काफी प्रयास के बाद पति ले जाने को तैयार हो गई।
राजी खुशी रहनुमा व दो बच्चो की विदाई हो गई। दूसरा मामला विनोद कुमार पुत्र जीत वर्मा निवासी अनवन बबेरू ने अपनी पत्नी सतरूपा पर आरोप लगाया की मायके से नही आ रही लिवाने। जाता हूं तो नही आती। दोनों को बैठाकर दोनों परिवारों की बाते सुनी गई अंत में दोनो राजी हो गए सोमवार को विनोद लेने जाएगा। तीसरा मामला वीरेंद्र कुमार बबेरू ने अपनी पत्नी मीना वर्मा पर आरोप लगाया की मायके से नही आ रही मीना के न आने पर नोटिस भेजी गई है। इस मौके पर श्याम बाबू अग्निहोत्री, महिला कांस्टेबल सुप्रिया सिंह, सदस्य सुधीर अग्रहरि, मीना भारती, सुनीता भारती, प्रीति चित्रांशी मौजूद रही।
एसपी ने बबेरू सर्किल के सभी थानों का किया अर्दली रूम
बबेरु/बांदा। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के द्वारा बबेरू सर्किल के सभी थानों के अर्दली रूम की बैठक कर विवेचना को तीव्र निस्तारण और अपराधों की रोकथाम के लिए निर्देशित किया गया है। जिसमें लंबित पड़ी विवेचना और सभी थाना क्षेत्रों में बढ़ रहे अपराधों की रोकथाम को लेकर भी निर्देश दिया है। इस मौके पर पुलिस क्षेत्राधिकारी भी मौजूद रहे। मामला बबेरू कोतवाली परिसर का है, जहां पर बांदा पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के द्वारा बबेरू कोतवाली पर बबेरू सर्किल के कोतवाली बबेरू, थाना कमासिन, थाना मरका अर्दली रूम की बैठक कर विवेचना को तीव्र निस्तारण और अपराधों की रोकथाम को लेकर बैठक की गई है।
वहीं इस दौरान बांदा पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के द्वारा विवेचना के निस्तारण के संबंध में जानकारी ली गई, साथ ही निर्देशित किया गया, कि लंबित विवेचनाओं का तीव्र एवं समय बद्ध तरीके से निस्तारण किया जाए। उन्होंने मिशन शक्ति अभियान के तहत महिला संबंधी अपराधों की विवेचना को जल्द निस्तारण कर अभियुक्तों को न्यायालय द्वारा कड़ी सजा दिलाई जाने हेतु विवेचकों को निर्देशित किया गया है, इस मौके पर बबेरू पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार पाठक,कमासिन थाना प्रभारी निरीक्षक हेमराज सरोज एवं कमासिन थाना प्रभारी सहित सभी चौकी प्रभारी एवं अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
सचिव के निलंबन के बाद सरकारी महकमे में मायूसी
बांदा। ग्राम पंचायत बदौसा विकास खंड नरैनी जनपद बाँदा में कार्यरत साचिव योगेश कुमार के निलंबित हो जाने के बाद से कुछ सरकारी महकमे में मायूसी की लहर दौड़ रही है। विकास खण्ड में इंस्पेक्टर राज इतना हावी हो गया है कि अनुसूचित जाति की महिला ग्राम प्रधान जो भाजपा की कार्यकर्ता भी है के गांव में लगभग एक माह से कोई साचिव की तैनाती नही की गई। गत 9 मई को खंड विकास अधिकारी द्वारा राजेश कुमार की तैनाती हेतु जिला पँचायत राज अधिकारी बाँदा को जिलाधिकारी के अनुमोदन हेतु भेजा गया है।
परन्तु नियम विरुद्ध बहाल किये गए अधिकारियों व नेताओं के लिए कुबेर माने जाने वाले इरच की सरकार में ही पार्टी के प्रधान को परेशान करने वाले साचिव योगेश कुमार,व जिले के एक बड़े अधिकारी का रिश्तेदार स्वजातीय साचिव जो नियम विरुद्ध बहाल किया गया है। अपनी स्वजातीय होने का लाभ लेते हुए साचिव का अनुमोदन नही होने देने में कामयाब हो गए। ग्राम पंचायत बदौसा गत एक माह से साचिव विहीन होने के कारण सभी विकास कार्यों,व समस्त योजनाओ, से वंचित है।
ग्राम पंचायत में, पेयजल, पशुओं को भूसा, अन्य सरकारी कार्य निजी धन से कराए जा रहे है। परंतु सरकारी कार्य, जैसे लोंगो को जन्म म्रत्यु प्रमाण पत्र,परिवार रजिस्टर की प्रति, शादी अनुदान बृद्दा, बेवा, विकलांग, पेंसन जैसे कार्य नही हो पा रहे हैं। वहीं पूर्व साचिव द्वारा पिछली तारीखों में धन लेकर फर्जी कागज तैयार किये जा रहे है।
प्रशासन और व्यापारियों में बनी सहमती, टीनशेड मिलने पर मंडी जायेंगी दुकानें
अतर्रा/बांदा। कस्बे को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन द्वारा सब्जी व फल व्यापारियों की दुकानें मुख्य चौराहे से मंडी स्थापित किए जाने को लेकर प्रशासन व व्यापारियों के बीच चल रही लड़ाई आखिर दूसरे दिन प्रशासन को झुकना पड़ा। व्यापारियों द्वारा टीन सेट मिलने पर ही मंडी जाने की मांग को प्रशासन ने मान लिया। रविवार को थोक व्यापारियों की तीस दुकाने मंडी के तीन सेट में लाटरी द्वारा एलाट करते हुए उपजिलाधिकारी ने व्यापारियों को सुरक्षा का पूरा भरोसा दिया साथ ही 5 दिनों के अंदर मंडी में दुकान स्थापित करने के निर्देश दिए।
नगर को जाम के झाम से निजात दिलाने के लिए मुख्य चौराहे से सब्जी मंडी व फल के थोक व्यापारियों को मंडी स्थापित करने की उप जिलाधिकारी विजय प्रकाश तिवारी क्षेत्राधिकारी सियाराम कोतवाल अतुल दुबे की मुहिम आखिर रंग लाई रविवार को सब्जी व्यापारियों व प्रशासन के बीच मंडी में टीन सेट दिए जाने को लेकर चल रही सब्जी व फल विक्रेताओं की 3 दिनों की तालाबंदी के ऐलान के दूसरे दिन प्रशासन व्यापारियों के बीच झुक गया और उप जिलाधिकारी श्री तिवारी ने व्यापारियों से वार्ता कर मंडी में टीन शेड दिए जाने की बात कही।
जिस पर सब्जी व फल व्यापारी मंडी जाने के लिए उप जिलाधिकारी तिवारी ने थोक सब्जी व फल तीस लाइसेंस धारक व्यापारियों को टीन सेट दिए जाने का प्रस्ताव किया और उन्हें सुरक्षा का पूरा भरोसा दिया जिस पर व्यापारियों को लॉटरी सिस्टम के माध्यम से तीस दुकानें निर्गत कर दी गई उप जिलाधिकारी श्री तिवारी ने सभी व्यापारियों को 5 दिनों के अंदर अपनी सुविधा अनुसार दुकानों का प्रबंधन कर मंडी से व्यापार किए जाने का निर्देश दिया है साथ ही उन्हें सुरक्षा का व व्यवस्थाओं का भी पूरा भरोसा दिया है। बताते चलें कि सब्जी मंडी स्थानांतरण को लेकर काफी अरसे समय से सब्जी मंडी को मंडी व कस्बे के अन्य स्थलों पर ले जाने के लिए प्रशासन द्वारा मुहिम चलाई जा रही थी।
कई उपजिलाधिकारी आए और गए पर सब्जी मंडी को ले जाने की बैठकें हुई जमीनों की नाप हुई पर सब्जी मंडी मंडी दूसरी जगह स्थापित नहीं हो पाई नगर के मुख्य चौराहे में सब्जी मंडी होने से थोक व्यापारियों के साथ फुटकर व्यापार युवा सड़क में ठेलिया सब्जी चालकों द्वारा व्यापार करने से सड़क के दोनों पत्नियां तंग होने से आए दिन लोग जाम की समस्या से नगर व दूरदराज के लोग जूझ रहे थे जिससे निजात दिलाने के लिए आखिर लंबे समय के बाद उप जिलाधिकारी से तिवारी की मुहिम रंग लाई और व्यापारियों से सामंजस्य बैठाकर उन्होंने आखिर मंडी सब्जी हुआ फल व्यापारियों को ले जाने के लिए राजी कर लिया।
गतिरोध खत्म होने पर जताई खुशी
अतर्रा/बांदा। नगर के मुख्य चौराहे से सब्जी मंडी, मंडी स्थानांतरित करने को लेकर प्रशासन व व्यापारियों के बीच खत्म हुए गतिरोध वह मनी आम राय से नगर के राजनैतिक व समाजसेवी लोगों ने भी प्रसन्नता जाहिर की है। सपा नेता भरत लाल दिवाकर , नगर अध्यक्ष दिनेश दादू गुप्ता राज बहादुर गुप्ता विवेक बिंद्र तिवारी नीरज द्विवेदी,कांग्रेस नेता साकेत बिहारी मिश्रा सूरज बाजपेई जगदीश गुप्ता अर्जुन मिश्रा बसपा नेता जगदीश पांडे रमेश सोनी राजा वर्मा आदि ने प्रशासन द्वारा व्यापारियों को टीन सेट दिए जाने की मांग माने जाने पर प्रशासन को बधाई देते हुए सब्जी मंडी मुख्य चौराहे से हटने पर प्रसन्नता जाहिर की है।
छोटे सब्जी व्यापारी खोले रहे दुकानें
अतर्रा/बांदा। जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए मुख्य चौराहे से सब्जी मंडी मंडी ले जाने की प्रशासन वह व्यापारियों के दूसरे दिन चल रही लड़ाई के खत्म होने पर रविवार को देर रात तक व्यापारियों में आपस में जहां अलग-अलग राय दिखी वही छोटे सब्जी व्यापारी अपनी दुकानों के अंदर दुकान खोले बैठे रहे। जिससे शनिवार की तुलना में नगर के लोगों को सब्जी खरीदने में थोड़ा राहत दिखी।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.