पैलानी/बांदा। पैलानी तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस के बाद जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल द्वारा जनपद के विकास खंड जसपुरा के तीन ग्राम पंचायतों गड़रिया अमारा व पड़ोहरा से प्रभावित होने वाली जीवनदायिनी चंद्रावल नदी के पुनः जीवित किए जाने के संबंध में कार्य का निरीक्षण किया जनपद हमीरपुर की सीमा में पड़ने वाले ग्राम कैथी से लेकर जनपद बांदा के ग्राम गडरिया में बरसात पानी के बीच में सभी अधिकारियों के साथ करीब 4 किलोमीटर पैदल चलकर जिलाधिकारी अनुराग पटेल द्वारा निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी बांदा उपयुक्त मनरेगा उप जिलाधिकारी पैलानी सुरभि शर्मा खंड विकास अधिकारी जसपुरा सहायक अभियंता लघु सिंचाई सहित ग्राम प्रधान गडरिया मौके पर रहे। जिला अधिकारी ने खंड विकास अधिकारी और पंचायत सचिव राजकुमार को निर्देशित किया कि ग्रामीणों से श्रमदान का सहयोग लेकर मनरेगा से मजदूरी लगाकर तत्काल जीवनदायिनी चंद्रावल नदी की खुदाई करें। चंद्रावल नदी को पुणे जीवित किए जाने का कार्य पूर्ण किया जाए नदी की लंबाई लगभग 9 मीटर है। अधिकारियों ने ग्राम प्रधान गडरिया के साथ निरीक्षण एवं अवशेष कार्यों को १५ जून तक पूरा करने निर्देश दिया।
फोटोग्राफी का पैसा मांगने पर हिस्ट्रीशीटर ने मांगी रंगदारी
- पीड़ित ने कोतवाली में दबंग के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा
बांदा। जहां एक ओर प्रदेश की योगी सरकार दबंगों और माफियाओं पर नकेल कसने के लिए तमाम जतन कर रही है, वहीं दबंग अपनी गुंडई के बल पर लोगों को सताने से बाज ही नहीं आ रहे। ऐसा ही एक मामला शहर के किरन कालेज चौराहे के पास सामने आया है। जिसमें दबंग अपनी शादी के दौरान फोटोग्राफी करने गए फोटोग्राफर को उसका मेहनताना तो दिया ही नहीं उल्टा उससे ही एक लाख रुपए की रंगदारी मांगने लगा। इस संबंध में पीड़ित फोटोग्राफर ने कोतवाली नगर में दबंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
शहर के मुक्तिधाम निवासी कुलदीप मिश्रा पुत्र जयराम मिश्रा ने शहर कोतवाली में तहरीर देते हुए बताया है कि वह परिवार के भरण पोषण के लिए शादी-समरोहों में फोटोग्राफी का काम करता है। ऐसे ही करीब एक वर्ष पहले शहर के ही किरन कालेज रोड कंधरदास तालाब के पास रहने वाले दबंग सुमित सिंह पुत्र अमरजीत सिंह के विवाह की फोटोग्राफी का काम किया था, जिसका भुगतान 19 हजार रुपए तय किया गया था। शादी के बाद से अब तक दबंग उसे भुगतान के लिए टरका रहा है और धमकाकर भगा देता है।
पीड़ित का कहना है कि दबंग ने कई किस्तों में उसके भुगतान का कुछ अंश उसे दिया। शेष बचे आठ हजार रुपए मांगने उसके घर गया तो दबंग सुमित ने उसके ऊपर बंदूक तान दी और भुगतान करने के बजाए उल्टा उससे एक लाख रुपए रंगदारी मांगने लगा। कहा कि चार दिन के अंदर रंगदारी की रकम नहीं पहुंचाई तो गोली मार कर हत्या कर देगा। दबंग सुमित सिंह हिस्ट्रीशीटर और अपराधी किस्म का है, ऐसे में फोटोग्राफर ने अब अपनी जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। हालांकि कोतवाली पुलिस ने आरोपी दबंग के खिलाफ धारा 406, 504 व 387 के तहत मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। मामले की विवेचना की जिम्मेदारी उप निरीक्षक राजनारायण नायक को सौंपी गई है।
दिव्यांग किशोर के साथ कुकर्म, पुलिस ने दर्ज किया मामला
जसपुरा/बांदा। जसपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में 12 वर्षीय मूक बधिर अर्थात दिव्यांग किशोर घर के बाहर खेल रहा था। तभी पड़ोसी युवक नमकीन दिलाने के बहाने अपने साथ लेकर चला गया। गांव के परिषदीय विद्यालय के पास सन्नाटे में उसके साथ कुकर्म किया। विरोध पर मारपीट कर घायल कर दिया। किसी तरह किशोर चंगुल से छूटा और घर पहुँचा। सहमी हालात में बैठा देख माँ ने वजह पूछी तो इशारों में घटना और आरोपित के बारे में जानकारी दी। माँ बेटे को लेकर थाना पहुँची और तहरीर देकर प्राथमिकी दर्ज कराई।जसपुरा थाना प्रभारी राजेश नारायण का कहना है कि आरोपित की तलाश की जा रही हैं।
ट्रक ड्राइवर एचटी लाइन की चपेट पर आकर गंभीर रूप से झुलसा
बबेरु/बाँदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कोर्रम गांव के पास बनवाई जा रही पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से सड़क का मटेरियल ट्रक ड्राइवर ट्रक में लेकर डालने जा रहा था, तभी 11,000 हाईटेंशन विद्युत लाइन चलते ट्रक में टच हो गई जिससे ट्रक में करंट आ गया, वही ट्रक चालक गंभीर रूप से झुलस गया वही ट्रक में आग भी लग गई जिससे आसपास के लोगों ने विद्युत सप्लाई बंद करवाई और ट्रक ड्राइवर को ट्रक से निकालकर बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
बबेरू कोतवाली क्षेत्र के कोर्रम गांव से बंसी पुरवा के लिए गई रोड पर सड़क का निर्माण चल रहा है, जिसमें ट्रक पर मटेरियल लेकर ट्रक ड्राइवर दिनेश कुमार पुत्र रामेश्वर पाल उम्र 29 वर्ष निवासी रौली कल्याणपुर थाना भरतपुर जनपद चित्रकूट सड़क पर उतारने के लिए जा रहा था। तभी कोर्रम गांव से लगभग 1 किलोमीटर बंसी पुरवा वाली रास्ते में पहुंचा तभी 11,000 हाईटेंशन विद्युत लाइन चलते ट्रक में टच हो गई, जिससे ट्रक में करंट आ गया,वही ट्रक चालक गंभीर रूप से झुलस गया, औऱ ट्रक में आग भी लग गई।
जिससे आसपास के लोगों ने विद्युत सप्लाई बंद करवाई और ट्रक ड्राइवर को ट्रक से निकालकर बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टरों द्वारा उपचार के बाद डॉक्टरो ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया हैं। वहीं ग्रामीणों की सूचना पर फायर बिग्रेड की गाड़ी मौके पर पहुंची और ट्रक में लगी आग को कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक ट्रक जलकर खाक हो गया, और काफी नुकसान हुआ है।
मुकेश यादव बने आईएएफएम के अध्यक्ष, डाक्टरों ने किया सम्मानित
- रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज के साभागार में आयोजित हुआ सम्मान समारोह
बांदा। शनिवार की शाम बांदा के नरैनी रोड स्थित रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज के साभागार में नाक कान गला एवं कैंसर रोग विशेषग्य डाक्टर भूपेंद्र सिंह व कालेज के अन्य डाक्टर्स के द्वारा डाक्टर मुकेश यादव प्रिंसपल रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज बांदा का सम्मान सामारोह आयोजित किया गया जिसमें कालेज के डाक्टरों के साथ साथ मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल शहर के वरिष्ठ चिकित्सक एवं आई एम ए के जिलाध्यक्ष डाक्टर मोहम्मद रफीक ने मुकेश यादव प्रिंसपल मेडिकल कालेज को शाल उढ़ा कर स्मृति चिन्ह भेंट कर के सम्मानित किया।
डाक्टर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज बांदा के प्रिंसपल मुकेश यादव को पिछले दिनों लखनऊ में हुए अधिवेशन में इंडियन एकेडमी फोरेंसिक मेडिसिन (आई ए एफ एम) का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया था जिसके बाद हम लोगों ने अपने प्रिंसपल का सम्मान समारोह आयोजित कर के उन्हें सम्मानित किया है ।मुख्य अतिथि डाक्टर मोहम्मद रफीक ने कहा कि मुकेश यादव बहुत सरल स्वभाव के व्यक्ति है जब से ये रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज के प्रिंसपल हो के आये हैं तब से ये कालेज दिन दुगनी रात चौगनी तरक्की कर रहा है आईएएफएम का राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद, मेडिकल कालेज और हमारे जनपद के लिए बड़ी उपलब्धि है।
प्रिंसपल डाक्टर मुकेश यादव ने इस सम्मान के लिए सभी का आभार्य व्यक्त किया । इस अवसर पर डाक्टर एस के कौशल, डाक्टर मुकेश बंसल, डाक्टर सोमेश त्रिपाठी, डाक्टर जगदीश प्रसाद, डाक्टर पारस गुप्ता, डाक्टर प्रवीण सरावगी, डाक्टर शैलेन्द्र यादव, डाक्टर मृगांक गुप्ता, डाक्टर अनूप सिंह, डाक्टर सुशील कुमार, डाक्टर सुशील सिंह, डाक्टर मृत्युंजय शर्मा, डाक्टर अरविंद झा, डाक्टर आर सी अरुण,डाक्टर पीएस सागर, डाक्टर विनीत सिंह,डाक्टर मनोज, डाक्टर मारूफ डाक्टर रजनी भारती, डाक्टर अनिता अग्रहरि, डाक्टर नीलम सिंह, डाक्टर अमिता यादव, डाक्टर प्रिया दीक्षित, डाक्टर दिलीप कुमार आदि मौजूद रहे।
अन्य खबरों को पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें -
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.