CRIME NEWS : क्राइम की तीन खबरों को पढ़ें एक नजर में

परदेश से लौटे युवक की स्टेशन में संदिग्ध मौत

  • पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। पैसेंजर ट्रेन से प्लेटफार्म पर उतरे युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की जेब में पड़ा मोबाइल किसी ने गुम कर दिया। जेब में मिले आधार कार्ड के आधार पर शव की शिनाख्त करते हुए पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। पंचनामा के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पैलानी थाना क्षेत्र के सबादा गांव निवासी राम सिंह (29) पुत्र भेला शुक्रवार को दोपहर झांसी पैसेंजर ट्रेन से प्लेटफार्म पर उतरा। कुछ ही देर बाद उसकी हालत बिगड़ गई और दम तोड़ दिया। 

इसे पढ़ें : टॉप-5 खबरों को पढ़ें फटाफट 

इसी बीच किसी ने उसकी पैंट की जेब में पड़ा मोबाइल पार कर दिया। यात्रियों की सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने तलाशी के दौरान मृतक की पैंट की जेब में मिले आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस से शिनाख्त की। थाना पुलिस के माध्यम से घटना की जानकारी परिजनों तक पहुंचाई। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के चचेरे भाई सुरेश कुमार ने बताया कि राम सिंह मुंबई में रहकर ड्राइविंग करता था। कुछ दिनों से वह बीमार था। बीमारी हालत में वह ट्रेन से घर लौट रहा था। ट्रेन से उतरने से पहले फोन पर बात हुई थी।

मार्ग हादसे में बाईक सवार युवक की दर्दनाक मौत

बांदा। नेशनल हाइवे पर कार से टकरा कर बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद कार छोड़कर चालक मौके से भाग निकला। खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को अपने कब्जे में ले लिया। पंचनामा के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरवां थाना के बछेई गांव निवासी राजू (35) पुत्र इंद्रजीत रैदास शुक्रवार की देर रात अपनी ननिहाल बरसड़ा खुर्द गांव से बाइक पर लौट रहा था। झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाईवे पर खुरहंड व बरसड़ा खुर्द गांवों के बीच सामने से आ रही तेज कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। 

इसे पढ़ें : इतिहास साक्षी है कि कैसे सन्तों ने जीवों के कर्मों को काटा, कष्टों से मुक्ति दिलाकर जीवात्मा को अपने घर, मालिक के पास पहुंचा दिया : बाबा उमाकान्त जी महाराज

हादसे के बाद कार छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया। उसे सड़क किनारे तड़पता देखकर राहगीरों ने खुरहंड चौकी में सूचना दी। मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उपचार शुरू होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक के ममेरे भाई राजेश ने बताया कि वह इकलौता बेटा था। उसके एक बहन है। मृतक की पत्नी सपना ससुरालीजनों से अनबन होने पर दो वर्षों से मायके महुआ में रह रही है। बताया कि राजू भूमिहीन था। 10 बीघा जमीन बटाई में लेकर किसानी करता था। इसके अलावा वह राजमिस्त्री का भी काम कर लेता था। खुरंहड चौकी इंचार्ज वीरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी कार चालक की तलाश की जा रही है।

शादी में शामिल होने आए अधेड़ की संदिग्धावस्था में मौत

बांदा। दोस्त की पुत्री की शादी में शामिल होने आए अधेड़ की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने जहर खिलाकर हत्या किए जाने की आशंका जताई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिसंडा थाना क्षेत्र के बाघा गांव निवासी जुग्गीलाल (52) पुत्र लालू प्रसाद शुक्रवार को शाम बिसंडा थाना क्षेत्र के पवई गांव निवासी अपने एक दोस्त की पुत्री की शादी में शामिल होने गया था। रात को खाना खाने के दौरान ही उसकी अचानक हालत बिगड़ गई। 

इसे पढ़ें : जयगुरुदेव नाम बोलने से सुख-शांति मिलेगी, भंडारा कार्यक्रम में आने की प्रेरणा पैदा होगी और आप नामदान ले लोगे : बाबा उमाकान्त जी महाराज

आसपास के लोगों ने उसे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतर्रा में उसे भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे जिला मुख्यालय स्थित रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। यहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मृतक के भाई सत्यनारायण ने बताया कि जुग्गीलाल सेवानिवृत्त सूबेदार था। वह अपने परिवार के साथ शहर कोतवाली क्षेत्र के गायत्री नगर में निजी मकान में रहता था। आशंका जताई कि खाने में किसी ने जहर मिलाकर खिला दिया। जिससे उसकी मौत हो गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ