शादी कार्यक्रम पर दबंगों का कहर, आधा दर्जन लोगों को बेरहमी से पीटा
- एक दर्जन दबंगों के खिलाफ पीड़ितों ने दी तहरीर
बबेरु/बांदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आहार गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब दबंगों के द्वारा शादी कार्यक्रम पर लाठी डंडा तमंचा लेकर लगभग डेढ़ दर्जन दबंगों के द्वारा ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिसमें दूल्हे की गाड़ी तोड़ डाली दुल्हन और दूल्हा पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोगों के साथ मारपीट किया। जिसमें दुल्हन के जेवर भी लूट लिया, सभी घायलों को बबेरू अस्पताल पर भर्ती कराया, गांव के चार लोगों 1 दर्जन से अधिक अज्ञात लोगों के खिलाफ प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही किए जाने की मांग किया है।
बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत आहार गांव के रहने वाला बालकरण की बहन रानी देवी की बारात 20 मई को हमीरपुर जनपद के मौदहा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहरका गांव से आई थी, जिसमें रात्रि में शादी समारोह पर द्वारचार के समय गांव के कुछ दबंग शराब के नशे पर मारपीट किया, जिससे दुल्हन पक्ष के लोगों ने डायल 112 पुलिस को सूचना दिया, मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत करवाया उसके बाद शादी की पूरी रात में रस्मे अदा हुई, मंगल फेरे के बाद कलेवा कार्यक्रम ही चल रहा था।
अन्य खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें : Gyanvapi Masjid Case : मुस्लिम संगठनों से ‘जेल भरो आंदोलन’ चलाने का आह्वान किया - मौलाना तौकीर रजा
तभी गांव के चार लोग के साथ लगभग 15 लोग पहुंच कर लाठी डंडा फरसा और तमंचा लेकर हमला कर दिया। और दूल्हे की गाड़ी को भी तोड़ डाला, दुल्हन पक्ष और दूल्हा पक्ष से 8 लोग घायल हुए हैं, वही दुल्हन रानी देवी के ससुर ईश्वरदीन ने आरोप लगाया है कि मारपीट करने वाले मेरे बहू के जेवर सोने की झुमकी, बेंदी, मंगलसूत्र, चांदी कु पायल, बिछुवा भी ले गए, वहीं सभी घायलों को बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एंबुलेंस की मदद से भर्ती करवाया गया है।
जिसमें दुल्हन रानी देवी पुत्री स्व पुन्ना (20) वर्ष दुल्हन का भाई शिवकरण (28) वर्ष ,अजय कुमार (24) वर्ष राजेश (26) वर्ष दुल्हन की मां संपत (55) वर्ष दूल्हा का भाई निलेश कुमार पुत्र चुनबाद (22)वर्ष निवासी बिहरका थाना मौदहा, रोशनी पुत्री सिद्ध किशोर (16) वर्ष, निवासी पनगरा थाना नरैनी, राहुल पुत्र गोरेलाल (24) वर्ष निवासी करमचंद जनपद जालौन घायल हो गए। जिनको बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 108 एंबुलेंस के माध्यम से भर्ती कराया गया है। वहीं दुल्हन के भाई बालकरण के द्वारा चार नामजद और लगभग 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ बबेरू कोतवाली पर तहरीर दिया है। और कार्यवाही किए जाने की मांग किया है।
बबेरू पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा के द्वारा जानकारी देते हुए बताया कि बबेरू कोतवाली क्षेत्र के आहार गांव में हमीरपुर के मौदहा थाना क्षेत्र के बिहरका गांव से बारात आई थी। जिसमें गांव के ही 4 लोग एवं उनके साथ कुछ अज्ञात लोगों के द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। जांच कराई जा रही है, जांच के आधार में जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ कार्यवाही कराई जाएगी।
समाधान दिवस की शिकायतों का प्राथमिकता पर करें निस्तारणः डीएम
- सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम और एसपी ने सुनीं फरियादियों की समस्याएं
- दस शिकायतों को मौके पर किया गया निस्तारण
बांदा। शनिवार को तहसील पैलानी में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 67 शिकायतें प्राप्त हुई इनमें से 10 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। साथ ही सादी मदनपुर के लेखपाल हरिओम यादव के खिलाफ शिकायत मिलने पर जिला अधिकारी ने जांच के आदेश दिए हैं। संपूर्ण समाधान दिवस में आज राजस्व विभाग की 26, पुलिस विभाग के 9, विकास विभाग के 6 और अन्य विभागों की 16 शिकायतें प्राप्त हुई। इस मौके पर इंद्रपाल पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम पिपरहरी द्वारा चक मार्ग में अवैध कब्जा किए जाने की शिकायत की गई।
अन्य खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें : बांदा जनपद की टॉप- 5 खबरों को पढ़ें एक नजर में
जिस पर जिलाधिकारी ने राजस्व टीम गठित कर पैमाईश कर चकरोड को कब्जा मुक्त कराने के निर्देश दिए। इसी प्रकार पल्ला में भी चकरोड पर कब्जा की शिकायत प्राप्त हुई। इस पर भी मौके पर राजस्व टीम भेज कर मामले के निस्तारण के निर्देश दिए गए। निवाइच में पंचायत भवन पर अनधिकृत रूप से कब्जा करने की शिकायत प्राप्त हुई, इस पर लेखपाल और राजस्व निरीक्षक को भेजकर कब्जा मुक्त कराया गया। वही शफीक पुत्र हिदायत अली निवासी सादी मदनपुर द्वारा भी एक प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया। जिसमें बताया गया कि उप जिलाधिकारी पैलानी न्यायालय से धारा 133 का वाद 21 मार्च को निस्तारित किया गया था। आज तक आदेश का पालन नहीं हुआ। इस पर डीएम ने उप जिलाधिकारी को आदेश का पालन कराने का निर्देश दिया गया।
संपूर्ण समाधान दिवस में ही हरिओम यादव लेखपाल क्षेत्र सादी मदनपुर के विरुद्ध शिकायत की गई कि इसने एक ही व्यक्ति के दो बार आय प्रमाण पत्र निर्गत करने संबंधी रिपोर्ट प्रस्तुत की है। यह भी शिकायत की गई कि उनके द्वारा मानक को दरकिनार करते हुए ग्रामीणों के आवेदनों पर रिपोर्ट की जाती है। जिस पर जिलाधिकारी ने तहसीलदार को तत्काल जांच करने के आदेश दिए। इस मौके पर अनुपस्थित क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी का अग्रिम आदेशों तक वेतन रोकने के निर्देश दिए गए। संपूर्ण समाधान दिवस में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ पुलिस अधीक्षक बांदा, मुख्य विकास अधिकारी बांदा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उप जिलाधिकारी पैलानी एवं तहसीलदार उपस्थित रहे।
देश की एकता और अखण्डता के लिए कार्य करें कांग्रेसीः लालू दुबे
- पूर्व पीएम राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेसियों ने लिया संकल्प
बांदा। शनिवार को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्य तिथि पर जिला कांग्रेस कार्यालय में राजीव गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया।इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रद्युम्न कुमार लालू दुबे एड ने सभी कांग्रेस जनों को शपथ दिलाई कि भारत रत्न राजीव गांधी जी के व्यक्तित्व और कृत्तित्व से प्रेरणा लेते हुये देश की एकता और अखण्डता के लिए कार्य करेंगे और कांग्रेस पार्टी को तन मन धन से समर्पित हो कर मजबूत करेंगें।
जिला कांग्रेस कार्यालय मे हुई बैठक मे पूर्व विधायक शिरोमणि भाई, बी लाल, सीमा खान, कैलाश बाजपयी, धीरेंद्र पाण्डे, शिव बली सिंह, अफसाना बेगम, राज बहादुर गुप्त, जहाँगीर खान, छेदी लाल धुरिया, अशोक वर्धन कर्ण, डा केपी सेन, नाथू राम, काली चरण साहू, शब्बीर सौदागर, रफत खान अशरफ उल्ला पप्पू, व विनय पाल उपस्थित रहे। बैठक का संचालन धीरेंद्र पटेल ने किया।
अन्य खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें : वेतनमान के लाभ हेतु वरिष्ठता सूची जारी न होने पर वक्ताओं ने नाराजगी जाहिर की
इसी तरह राजीव गांधी डीएवी महाविद्यालय बांदा में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्राचार्य डा. राम भरत तोमर ने कहा कि राजीव गांधी बहुत दूरदर्शी व्यक्ति थे। वर्तमान संचार क्रांति के जनक हैं। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के विकास के प्राथमिकता देते हुए पंचायती राज व्यवस्था में थ्री टियर सिस्टम को विकसित कर वित्तीय अधिकार का विकेंद्रीकरण किया।
जिसका परिणाम यह हुआ कि केंद्र एवं राज्य सरकारों का पैसा सीधे जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम पंचायत तक पहुंच सका। उन्होंने नई शिक्षा नीति 1986 को लागू कर स्नातक को 3 त्रिवर्षीय कर दिया था। इस अवसर पर डा राजेश गुप्ता, डा गरिमा द्विवेदी, डॉ दिव्या सिंह ,मनोज कुमार श्रीमती शकुंतला गुप्ता, करुणेश ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
बिजली विभाग की चरमराई व्यवस्था को लेकर दिया ज्ञापन
बबेरू /बाँदा। आंधी तूफान से क्षतिग्रस्त बिजली व्यवस्था को शीघ्र बहाल कराने के लिए समाधान दिवस/ उप जिलाधिकारी बबेरू दिनेश कुमार सिंह को शिकायती पत्र देकर बताया कि आंधी तूफान से क्षतिग्रस्त विद्युत आपूर्ति अभी तक सुचारू रूप से चालू नहीं की गई है जिससे क्षेत्र के तमाम तरह की बीमारियों से जूझना पड़ता है ग्रामीणों को इस भयंकर गर्मी से लोग बेहाल हैं क्षेत्र में वही ट्रांसफॉर्म खराब है कहीं खंभे टूटे हैं वह तार जर्जर पड़ी है जिससे घरेलू एवं रिंग बोरों की विद्युत आपूर्ति ना होने से गर्मी की फसल सूखने के कगार पर आ गई है।
अन्य खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें : इतिहास साक्षी है कि कैसे सन्तों ने जीवों के कर्मों को काटा, कष्टों से मुक्ति दिलाकर जीवात्मा को अपने घर, मालिक के पास पहुंचा दिया : बाबा उमाकान्त जी महाराज
पीसी पटेल जनसेवक ने बताया कि बिजली विभाग के लोग तरह तरह की बातें व खर्चे की बात की जाती है जिस वजह से अभी तक बिजली आपूर्ति चालू नहीं की गई है जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है पीसी पटेल ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द विद्युत आपूर्ति चालू नहीं किया जाता तो मजबूरन ग्रामीण धरना प्रदर्शन के लिए मजबूर होंगे जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह प्रशासन की होगी।
सब्जी मण्डी हटाने के विरोध में व्यापारियां ने बंद की दुकानें
- व्यापारियों से वार्ता करने पहुंचे अधिकारी बैरंग लौटे
अतर्रा/बांदा। कस्बे को जाम के झाम से मुक्त कराने के लिए प्रशासन द्वारा मुख्य चौराहे पर चल रही सब्जी मंडी वा फल व्यापारियों को मंडी के मैदान में ले जाने के प्रशासन के प्रस्ताव पर व्यापारियों व आला अधिकारियों के बीच हुई बैठक विफल होने के बाद व्यापारियों द्वारा 3 दिनों तक सब्जी मंडी व फल व्यापार में ताला जड़कर बहिष्कार करने के ऐलान के प्रथम दिन एक और जहां सभी छोटी बड़ी दुकानों में ताला जड़ा रहा वही नगर के लोग सब्जी के लिए भटकते दिखे। व्यापारियों से वार्ता करने पहुंचे अपर जिलाधिकारी उमाकांत त्रिपाठी अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी नारायण मिश्रा व्यापारियों के घंटों इंतजार करने के बाद न पहुंचने से बैरंग वापस हो गए उधर सब्जी व्यापारियों ने जब तक समाधान ना होगा तब तक व्यापार में ताला जड़ रहने का ही ऐलान कर रहे हैं।
काफी लंबे समय से नगर में जाम की समस्या से लोग बुरी तरह से परेशान रहे हैं जिसको लेकर उप जिला अधिकारी वीरेंद्र कुमार तिवारी क्षेत्राधिकारी सियाराम कोतवाल अतुल दुबे ने नगर को जाम से मुक्त कराने के लिए मुख्य चौराहे से सब्जी मंडी व फल विक्रेताओं को मंडी स्थापित करने की पहल की जिसको लेकर शुक्रवार को मंडी में व्यापारियों व प्रशासन के बीच बैठक हुई जिसमें उपजिलाधिकारी के व्यापारियों के मैदान में दुकान लगाने के फरमान से व्यापारी भड़क गया और तीन दिनों तक सब्जी व फल के व्यापार में ताला जड़ने का ऐलान कर दिया।
जिसका सीधा असर शनिवार को देखने को मिला लड़ाई में छोटा व बड़ा सभी सब्जी व्यापारी व फल विक्रेता सुबह से ही अपनी दुकानों में ताला जड़े रहा व्यापारी आपस में बैठकर देर शाम तक प्रशासन के तानाशाह पूर्ण रवैए की आलोचना करता रहा व्यापार मंडल के अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता वह ठोक सब्जी व्यापारी आनंद राज गुप्ता ने कहा कि मजबूरी में व्यापारी ताला जड़े हुए हैं बीस दिन बाद बारिश का समय आ रहा है। खुले मैदान में व्यापारी व्यापार नहीं कर सकता जिससे मजबूरी में फैसला लेना पड़ रहा है नगर की सभी दुकानों में पूरा दिन ताला जड़े होने से सन्नाटा पसरा रहा।
अन्य खबर को पढ़ने के लिए क्लिक करें : बांदा जनपद की चार मुख्य खबरों को पढ़ें फटाफट
वहीं लोग सब्जी के लिए भटकते दिखे दूसरी ओर अपर जिलाधिकारी उमाकांत त्रिपाठी अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी नारायण मिश्रा व्यापारियों से वार्ता करने के लिए पहुंचे और मंडी में घंटों इंतजार के बाद व्यापारी आखिर इस जिद पर अड़े होने के कारण कि अब वार्ता मंडी में नहीं बल्कि व्यापारियों के बीच होगी होगी जिस कारण अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक बैरंग वापस लौट गए उप जिलाधिकारी श्री तिवारी की माने तो व्यापार मंडल अध्यक्ष ही मात्र पहुंचे अन्य व्यापारी बैठक में नहीं गया जिससे बैठक बेनतीजा हो गई।
प्रशासन व व्यापारियों के बीच चल रही आपस में लड़ाई में जहां एक और नगर के लोग सब्जी व फल के लिए भटक रहे हैं लोगों को शनिवार को परेशानी का सामना करना पड़ा उधर उप जिलाधिकारी श्री तिवारी ने अभी भी अपने रवैया को कायम रखते हुए कहा है कि सड़क की पटरियों पर अब किसी भी दशा में व्यापार नहीं करने दिया जाएगा हमने व्यापारियों को मंडी का प्रस्ताव रखा है जिसके लिए उन्हें तैयार होना चाहिए नगर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन पूरी तरह से एक राय हो चुका है साथ ही उन्होंने रविवार से फोर्स और चौराहे में बढ़ाने की बात कही है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.