भक्तिमान पाण्डेय
रामसनेहीघाट, बाराबंकी। सोमवार को तेज आंधी पानी आने से आंधी की चपेट में एक दीवाल गिर गई जिसमे एक बुजुर्ग की मौत हो गई मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह ने उच्च अधिकारियों को सूचना दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चौकी दिलावलपुर क्षेत्र पूरे डल्ला मजरे जमोली निवासी गुट्टू यादव पुत्र मतऊ उम्र लगभग 60 वर्षीय अपने घर में लेटा हुआ था दोपहर के समय अचानक आई तेज आंधी तूफान व बारिश के चलते दीवार गिर गई जिसकी चपेट में बुजुर्ग गुट्टू आने से मौके पर मौत हो गई। तेज आंधी के चलते चपेट में आए बुजुर्ग को जब तक ग्रामीण बाहर निकालते उसकी मौत हो चुकी थी।
इसे पढ़ें : ‘द ग्रेट गामा’ ने दुनिया के तमाम पहलवानों को चटाई थी धूल
इसे पढ़ें : बांदा जनपद की टॉप-5 खबरों को पढ़ें एक नजर में
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे चौकी इंचार्ज धर्मेंद्र सिंह ने इसकी सूचना थाना प्रभारी असंद्रा ध्यानेंद्र सिंह को दिया मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने उपजिलाधिकारी को अवगत कराया। सूचना पाकर घटना स्थल पहुंचे उपजिलाधिकारी रामसनेहीघाट ने परिजनों को हर संभव मदद दिलाने का आश्वासन दिया। वही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शव को जिला मुख्यालय भेजा है। इस घटना को लेकर परिजन मे कोहराम मचा हुआ है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.