एनसीसी कैडिटों ने मनाया विश्व पर्यावरण दिवस
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। रविवार को उत्तर प्रदेश एनसीसी बटालियन फतेहपुर के अधीन संचालित आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज बांदा की एनसीसी इकाई द्वारा कमांडिंग ऑफीसर कर्नल ओपी शर्मा के निर्देशानुसार कंपनी कमांडर एवं प्रधानाचार्य मेजर मिथिलेश कुमार पांडे के नेतृत्व में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। चीफ ऑफीसर मंगल प्रसाद ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र संघ की ओर से वर्ष 1972 में वैश्विक स्तर पर पर्यावरण प्रदूषण की समस्या और चिंता की वजह से विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की नींव रखी गई इसकी शुरुआत स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में हुई यहां दुनिया का पहला पर्यावरण सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें 119 देश शामिल हुए थे भारत की ओर से इस सम्मेलन में पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी ने नेतृत्व किया था बिगड़ती पर्यावरण की दशा और भविष्य में होने वाले उसके प्रभाव पर व्याख्यान भी दिया था प्रकृति के प्रति समर्पण भाव रखने और संरक्षण के लिए हर वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है प्रशासन के साथ-साथ व्यक्तिगत रूप से भी इस दिन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।
हमारे आसपास के नदी तालाबों जंगलों पहाड़ों पशु पक्षियों मिट्टी इत्यादि का संरक्षण करना और प्रदूषण रोकने के लिए कदम उठा कर लोगों को उस में सम्मिलित करना पर्यावरण संरक्षण के कार्य माने जाते प्रधानाचार्य मेजर मिथिलेश कुमार पांडे ने एनसीसी कैडेटों को निर्देशित किया कि पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रत्येक कैडेट खाली पड़ी जमीन पर कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाएं और उस को संरक्षित करें इस अवसर पर गर्ल्स एनसीसी कैडेट अनामिका गुप्ता मानसी धुरिया कनिष्का सविता अवनी पार्वती तथा बॉयज एनसीसी कैडेट में प्रमुख रूप से रमन सिंह भीम यादव अनुज सिंह यादव इसरार अंश निगम नरेंद्र परदेसी बाबू संजय राजेंद्र यादव सहित 42 ब्वायज से गर्ल्स एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे कैडेट परदेसी बाबू तथा अनामिका गुप्ता ने भी पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार व्यक्त किए।
पांच दिवसीय संस्कारशाला के अंतिम दिन मनाया गया अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस
बबेरु/बांदा। बबेरू कस्बे पर ललित कला फाउंडेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित कला शिक्षा संस्कार शाला का समापन आज किया गया है। जिसमें अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर लोगों को जागरूकता अभियान के तहत नगर कस्बे पर पथ संचलन किया गया। वही सभी लोगों को जागरूक करते हुए पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया, उसके बाद कस्बे के सरस्वती शिशु मंदिर में समापन समारोह का आयोजन हुआ, जिस पर पांच दिवसीय कला शिक्षा संस्कार शाला में प्रतिभागी,नगर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र दृछात्राओं को प्रमाण पत्र वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधायक चंद्रपाल कुशवाहा ने आज एक अंतरराष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी को एक-एक पौधा रोपण करने के लिए प्रेरित किया है,और कहा है कि अगर पौधा लगाएंगे तो उससे लोगों को अच्छी हवा ऑक्सीजन मिलेगी, और स्वच्छ वातावरण रहेगा, मानसून बनेगा तो अच्छी वर्षा होगी। वही विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा मंडल अध्यक्ष राजा दीक्षित,अशोक उपाध्याय, केशव प्रजापति,गीता श्रीवास्तव ने संस्था के किए जा रहे उत्कृष्ट समाजिक कार्यों को सराहते हुए, शैक्षिक सामाजिक एवं शारीरिक क्षमता वर्धन में संस्था भविष्य में अपने कार्यक्रमों द्वारा जन जागरूकता को जनता तक संबोधित करने पर अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए कहा हैं।
कार्यक्रम में प्रतिभागी छात्रों द्वारा योगासन, चित्रकारी, नृत्य कला एवं कबाड़ से जुगाड़ बनाने की विधियों का प्रदर्शन किया गया। योगासन में अनिल प्रजापति द्वारा दंड के ऊपर चक्रासन व चक्रासन के ऊपर मनन द्वारा पद्मासन लगाया गया, वहीं नृत्य कला में शगुन,शालू सेन एवं लक्ष्य वीर द्वारा आकर्षक नृत्य चर्चा का विषय रहा। कार्यक्रम में 60 प्रतिभागी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष कामता पाल जी ने किया। साथ ही संस्था के पदाधिकारियों में संरक्षक अशोक शिवहरे,निदेशक लवरूद्र प्रताप, प्रबंधक वेद मित्र आर्य, सचिव मंगलेश चतुर्वेदी, मीडिया प्रभारी जय किशन जैकी,अखिलेश पटेल, मुकेश बाथम, आकाश चौहान, नरेंद्र निषाद, दुर्गा प्रसाद, बसंत लाल ऋषि, सुनील साहू, मिथिलेश, राजेश, कुलदीप, लवलीन आर्य, चंद्रेश, अनिल, कामता, प्रहलाद, हिमांशी, सुविधा, खुशी, कौशिकी, महिमा आदि उपस्थित कार्यक्रम का कुशल संचालन लवरूद्र प्रताप ने किया।
भाथा के परिषदीय विद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में वृक्षारोपण किया गया
जसपुरा/बांदा। भाथा के परिषदीय विद्यालय के परिसर में रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पैलानी रेंज के रेंजर राजनरायण वर्मा की उपस्थिति में विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया। वृक्षारोपण के समय पैलानी रेंज के सभी कर्मचारी, क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। वृक्षारोपण के समय रेंजर राजनरायण वर्मा ने कहा कि यदि इस धरती में वृक्ष नही होंगे तो जीवन की कल्पना भी नही की जा सकती हैं। इसलिए सभी को वृक्ष लगाना चाहिए तथा उनकी देखभाल करना चाहिए।
पर्यावरण दिवस के मौके पर भाजपाईयों ने की तालाब की सफाई
तिंदवारी (बांदा)। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के नाम पर आयोजित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के क्रम में रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस को भाजपा किसान मोर्चा द्वारा तालाब की सफाई की गई। वहीं प्रगतिशील किसानों का तिलक कर तथा डायरी भेंट कर सम्मान किया गया। किसान मोर्चा द्वारा आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत रविवार को कस्बे के कजलिया तालाब में भाजपा किसान मोर्चा कार्यकर्ताओं ने सफाई कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर भाजपा नेताओं द्वारा प्रगतिशील किसानों का तिलक कर सम्मान किया गया और एक एक डायरी भेंट की गई।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा गरीब कल्याण राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वीं किस्त किसान लाभार्थियों के खातों में भेजने के लिए धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया गया। उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी ने कहा कि देश में कृषि क्षेत्र बहुत महत्वपूर्ण है। जिसके मद्देनजर केंद्र सरकार ने किसानों की माली हालत सुधारने की न केवल बात कही, बल्कि इसके लिए अनेक कदम भी उठाए हैं। एमएसपी को डेढ़ गुना करना, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, सोयल हेल्थ कार्ड, किसान रेल योजना, किसान उड़ान योजना तथा कृषि सिंचाई योजनाएं ऐसी अनेकानेक किसान हितेषी योजनाएं केंद्र की मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही हैं। मोदी सरकार किसानों की समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध है। द्विवेदी ने कहा कि मोदी सरकार किसानों की खुशहाली का माध्यम बन रही हैं।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक, किसान मोर्चा के जिला मंत्री ठाकुर सत्येंद्र प्रताप सिंह, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजय प्रताप सिंह, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार शुक्ला, चेयरमैन प्रतिनिधि भूरेलाल फौजी, जिला कार्यकारिणी सदस्य चंद्र भूषण सिंह पटेल, पंचायत प्रकोष्ठ जिला सहसंयोजक स्वतंत्र त्रिपाठी, पूर्व मंडलअध्यक्ष अतुल दीक्षित, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला महामंत्री राजा गुप्ता प्रीतम, अल्पसंख्यक मोर्चा मंडल अध्यक्ष मोहम्मद साबिर, देवीदीन कुशवाहा सभासद, मंडल महामंत्री सुंदर सिंह परिहार एवं नरेंद्र शुक्ला, लक्ष्मी प्रसाद विश्वकर्मा, दीपक सिंह, मनोज दीक्षित, अलखनारायण मिश्रा, महानारायण शुक्ला, अमित अवस्थी, सुनील त्रिवेदी, रजनीश गुप्ता, शिवम द्विवेदी, छविनाथ विश्वकर्मा, विकास महाराज, इंदल सिंह, मानसिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
सीओ सहित कर्मचारियों ने किया वृक्षारोपण
बांदा। रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर क्षेत्राधिकारी कार्यालय अतर्रा के सामने परिसर में क्षेत्राधिकारी अतर्रा और चालक गनर और कार्यालय के सभी कर्मचारियों के साथ में आम, कटहल, नींबू, बेल, मीठी नीम आदि के पेड़ लगाए गए। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी अतर्रा सियाराम ने कहा कि पेड़ों और मनुष्य का गहरा नाता है। पेड़ो के बिना मनुष्य के जीवन के कल्पना भी नहीं की जा सकती।
प्रधानों व पंचायत सहायको द्वारा किए गए वृक्षारोपण
बांदा। रविवार को ग्राम पंचायत रानीपुर में विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष में ग्राम प्रधान उग्रसेन राजपूत तथा पूर्व प्रधान रमेश चंद्र दीक्षित तथा पंचायत सहायक रोहित साहू के नेत्रत्व मे वृक्षारोपण का कार्य संपन्न किया गया राजपूत ने गांव के लोगों को वृक्षों के बारे में बताया और अधिक से अधिक वृक्ष लगाना चाहिए केवल वृक्ष लगाने का तात्पर्य नही बल्कि उसे हर समय ध्यान रखकर पानी डाले उसे समय अनुसार ब्रक्षो को देख रेख करें इस बारे में जागरूक किया पौधो से हमे आक्सीजन मिलती है उन्हे बचाव करें अधिक से अधिक अपने घरों वा बगीचे में पौधे लगाए इस मौके पर गांव के कई अन्य व्यक्ति भी शामिल रहे हैं इसमें श्री कृपा शंकर जी श्री ओम प्रकाश जी और कई व्यक्ति भी शामिल रहे।
पर्यावरण दिवस पर भाजपाइयों ने किया वृक्षारोपण
बांदा। रविवार को केंद्र की मोदी सरकार के आ वर्ष पूर्ण होने पर एवं उत्तर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज के जन्मोत्सव एवं पर्यावरण दिवस के शुभवसर पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा द्वारा, भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा जनपद बाँदा के जिला उपाध्यक्ष विवेक सिंह कछवाह की सयोंजकता में बाँदा शहर के महावीरन मंदिर परिसर में अमृत सरोवर स्वच्छता कार्यक्रम,किसान संवाद,प्रगतिशील किसानों का सम्मान ,किसानों को फलदार व्रक्षो का वितरण कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर कार्यक्रम के प्रभारी प्रेमनारायण सिंह(पीएन सिंह) ,कार्यक्रम के सयोंजक विवेक कछवाह एवं ,जिलामहामंत्री कमल सिंह,जिला उपाध्यक्ष स्वदेश गौरव शिवहरे(गोलू) ,जिलामंत्री धनंजय करवरिया, बड़ोखर मंडल अध्यक्ष नीरज सिंह राकेश कुशवाहा जी शत्रुघ्न सिंह राम मिलन तिवारी,सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पर्यावरण के प्रति सभी को जिम्मेदार होना पड़ेगाः प्रो0 नरेन्द्र प्रताप सिंह
बांदा। विश्व पर्यावरण दिवस में मौके पर बांदा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा 01 (बरगद) पौधा रोपित कर, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय डा0 जी0एस0 पंवार, विभागाध्यक्ष सिल्वी कल्चर एण्ड एग्रोफोरेस्ट्री डा0 राजीव उमराव, डा0 मानवेन्द्र सिंह, डा0 दिनेश गुप्ता एवं डा0 भालेन्द्र सिंह द्वारा पोधे रोपित कर विश्व पर्यावरण दिवस का उद्घाटन वानिकी शोध केन्द्र मवई बुजुर्ग बांदा मे किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना 03 वानिकी महाविद्यालय के डा0 चन्द्रकांत तिवारी के नेतृत्व मे कैम्पस को ग्रीन और क्लीन बनाने हेतु एक आनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमे विद्यार्थियो ने बढ़ चड़ कर भाग लिया एवं विश्वविद्यालय के सभी छात्रावासो मे पौध रोपण कर विश्वविद्यालय को हरा भरा बनाने हेतु संकल्प लिया।
इसी क्रम मे सायं काल 04.00 बजे कुलपति सभागार मे कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे विश्वविद्यालय के सभी अधिष्ठाता गण, निदेशक, विभागाध्यक्ष एवं प्राध्यापक गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शूरूवात पर्यावरण पर आधारित एक लघु चलचि़त्र एवं प्रस्तुतीकरण चला कर की गयी जिसमे विश्व पर्यावरण दिवस की शुरूवात एवं उसके महत्व को दर्शाया गया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति डा0 नरेन्द्र प्रताप सिंह मौजूद रहे, उन्होने अपने वक्तव्य मे कहा कि अपने पर्यावरण को बचाने हेतु 05 कदम उठाने जरूरी है जिसमे पोलिथिन का उपयोग न करना, सूखा एवं गीला कचरा अलग अलग करना, सरकार के साथ साथ प्रत्येक व्यक्ति को परयावरण के प्रति जिम्मेदार होना होगा।
अधिक से अधिक वृक्ष लगाना एवं उनका रख रखाव करना तथा मृदा की उपरी परत एवं पानी का संरक्षण करने हेतु सझाव दिये। उन्होने बांदा के बढ़ते हुए तापमान के कारण बताते हूए कहा कि जंगल की कमी एवं खनन इसके मुख्य कारण है। अतः बढ़ते हुए तापमान को कम करने हेतु कार्यक्रम मे आये सभी शिक्षक गण से आग्रह किया कि सभी अधिक से अधिक वृक्ष लगाए जिससे विश्वविद्यालय एवं जनपद को हरा भरा एवं ठंडा बनाया जा सके। इस कार्यक्रम का संचालन डा0 मोनिका जैन एवं धन्यवाद ज्ञापन डा0 दिनेश गुप्ता द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.