खास खबरें : थानेदार ने पुलिस कर्मियां को दिलाई नशामुक्ति की शपथ


सुरेश राजा अध्यक्ष व शीलेन्द्र कुमारी बनीं सचिव

  • अधिकारी कर्मचारी शिक्षक विकास परिषद का चुनाव सम्पन्न

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। रविवार को आल अधिकारी कर्मचारी शिक्षक विकास परिषद जनपद इकाई का निर्वाचन बौद्ध विहार अंबेडकर पार्क में संपन्न हुआ। जिसमें अध्यक्ष पद पर सुरेश राजा व जिला सचिव पद पर शीलेंद्र कुमारी शालू कोषाध्यक्ष पद पर मुकेश श्रीवास निर्वाचित हुए निर्वाचन में जनपद चित्रकूट और जनपद हमीरपुर से पर्यवेक्षक आए मंडल अध्यक्ष महेश साहिल जिलाध्यक्ष संजीव मोहन कोर टीम सदस्य मुन्नीलाल वर्मा देव कुमार सत्य स्वरूप रामकेश मनोज वर्मा श्रीराम गोपाल, देव कुमार, राम बाबू एवं सैकड़ों कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे सभी निर्वाचित पदाधिकारियों ने बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण करके संगठन को मजबूत करने का संकल्प लिया।

पिछड़ों के मसीहा थे साहू जी महाराजः शिवकुमार 

  • अपना दल एस ने मनाई छत्रपति शाहूजी महाराज की जयंती 

बाँदा। अपना दल (एस) ने छत्रपति शाहूजी महाराज की 149 वी जयंती पटेल सेवा संस्थान बाँदा में आयोजित की गई, इस कार्यक्रम में शाहूजी के आदर्शों पर चलने का आहवान किया गया । इस अवसर पर अपना दल (एस) के वरिष्ठ नेता व प्रदेश अध्यक्ष व्यापार मंच ठाकुर शिवकुमार सोलंकी बतौर मुख्यअतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मंच नफीस खान व संचालन प्रदेश महासचिव बौद्धिक मंच कृष्णेन्द्र पटेल  ने किया। बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ठाकुर शिवकुमार सोलंकी ने छत्रपति शाहूजी महाराज के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि शाहूजी महाराज ने वंचिता के दर्द को महसूस करते हुए उन्हें शिक्षा में 50 प्रतिशत का आरक्षण दिया था। 

उन्होने 22 दलित छात्रावास बनवाये। ठाकुर सोलंकी ने कहा कि उन्होंने दलित समाज के भीम राव अम्बेडकर की सहायता कर विदेश में शिक्षा ग्रहण करने के लिए भेजा। हमें छत्रपति शाहूजी, महाराज सरदार वल्लभभाई पटेल एवं पार्टी के संस्थापक सोनेलाल पटेल के विचारधारा पर काम करना चाहिए। अपना दल एस के प्रदेश महासचिव बौध्दिक मंच कृष्णेन्द्र पटेल ने कहा की छत्रपति शाहूजी महाराज ने राजा होते हुए भी दलितों और उच्च वर्ग के बीच का अंतर खत्म किया। उन्होंने महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फूले ने सत्य शोधक समाज नामक एक संस्था गठित कर शाहूजी महाराज को उसका संरक्षक बनाया था।  

वही अपना दल एस के विधानसभा अध्यक्ष अरुण कुमार पटेल  ने कहा कि शाहूजी महाराज ने अनेक सामाजिक कुरीतियों जैसे बाल विवाह पर रोक, अंतर्जातीय विवाह एवं विधवा विवाह को बढ़ावा आदि महत्वपूर्ण कार्य किये थे। कार्यक्रम में  जिलाध्यक्ष रामनरेश पटेल, कुबेर पटेल प्रदेश महासचिव सहकारिता मंच, एड. दिनेश सिंह पटेल, अनिल राजपूत जिलाध्यक्ष युवा मंच, ठाकुर रामप्रभात सिंह, रज्जन मंसूरी, अर्चना पटेल, विद्याभूषण पटेल , संदीप गुप्ता प्रदेश सचिव व्यापार मंच, नफीस खान प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक मंच, कौशलेन्द्र साहू , एड. जावेद खां, डा. शेरशाह मंसूरी, रसीद शेख मंसूरी, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

थानेदार ने पुलिस कर्मियां को दिलाई नशामुक्ति की शपथ

अतर्रा/बांदा। थाना परिसर में नशा मुक्त अभियान के तहत कोतवाल अनूप कुमार दुबे ने सभी को नशा मुक्त रहने के लिए शपथ दिलाई। रविवार को थाना परिसर में नशा मुक्त दिवस पर कोतवाल अनूप कुमार दुबे नए सभी को नशा मुक्त रहने की शपथ दिलाते हुए श्री दुबे ने सभी को जीवन में नशा ना अपनाने की शपथ दिलाते हुए कहा कि नशा से व्यक्ति का मानसिक व शारीरिक दोनों नुकसान होता है नशा अपनाने से जहां एक और शारीरिक नुकसान है वही विभिन्न प्रकार के अपराधों में भी इसकी अहम भूमिका है इसलिए उन्होंने कहा कि हमेशा नशा मुक्त रहना चाहिए इस दौरान सब इंस्पेक्टर राजेश मिश्रा ने सभी को नशा से होने वाले नुकसान पर विस्तार से प्रकाश डाला कार्यक्रम के दौरान कस्बा इंचार्ज सब इंस्पेक्टर संतोष कुलदीप पटेरिया सब इंस्पेक्टर प्रदीप आदि सहित थाना परिसर में आधा सैकड़ा की संख्या में पुलिस बल की सिपाहियों ने जीवन में नशे से दूर रहने के लिए शपथ ली।

नशा विरोधी दिवस पर एनसीसी कैडिटों ने ली शपथ

  • बजरंग विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस मनाया गया

बांदा। रविवार को आदर्श बजरंग इंटर कालेज बांदा में संचालित एनसीसी इकाई के जूनियर डिवीजन तथा सीनियर डिवीजन के कैडेटों द्वारा60 उत्तर प्रदेश एनसीसी बटालियन  फतेहपुर के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल ओपी शर्मा के निर्देशानुसार प्रधानाचार्य मेजर मिथिलेश कुमार पांडे के नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस आदर्श बजरंग इंटर कॉलेज बांदा में मनाया गया गोष्ठी के माध्यम से कैडेटों एवं छात्रों को बताया गया कि कोई भी नशीला पदार्थ एवं नशीली दवाओं का सेवन ना करें ना ही किसी को करने दे चीफ ऑफीसर मंगल प्रसाद ने बताया कि हमें एहसास है हमारे देश में विशेष रूप से युवाओं के बीच नशीली दवाओं का दुरुपयोग बढ़ता जा रहा है और यह चिंता का विषय है।

इसमें हमें स्वयं को तथा समाज को बचाना और स्वस्थ जीवन बिताना अंत में प्रधानाचार्य एवं कंपनी कमांडर मेजर मितेश कुमार पांडे ने सभी उपस्थित एनसीसी कैडेटों एवं छात्रों को नशे से दूर रहने हेतु शपथ दिलाईष्ष् हम शपथ लेते हैं कि हम नशीली दवाओं के रोकथाम में सहयोग करेंगे। हम यह वचन देते हैं कि किसी भी  प्रयोजन के लिए किसी भी प्रकार से हानिकारक अथवा अवैध मादक पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे हम प्रत्येक व्यक्ति विशेषता है युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए नशीली दवाओं के दुरुपयोग के संबंध में जागरूकता पैदा करेंगे।

ताकि भारत का युवा वर्ग नशा मुक्त जीवन यापन कर सके और वह समाज के रचनात्मक एवं महत्वपूर्ण सदस्य बन सके इस अवसर पर सीनियर अंडर अफसर अभिषेक सिंह निशू अनुरागी अनामिका गुप्ता पार्वती देवी सविता अनीशा कनिष्का अवनी सुमित सिंह नीरज निखिल द्विवेदी रमन सिंह रचित गिरी आकाश सिंह गौर सहित लगभग 130 एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे जिनमें 8 गर्ल्स का डेट उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ