top five news : उद्यमियों की समस्याओं का शीघ्रता पर होगा निस्तारण



जंगल से निकली चिंगारी से मकान जले जिसमे मुवावजे की मांग को लेकर किया चक्का जाम

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बबेरु/बाँदा। जनपद के बबेरु कोतवाली क्षेत्र के जुगरेहली गांव में जंगल से निकली चिंगारी से करीब 20 से अधिक मकान जलकर खाक। वही झुलसे वृद्ध दम्पति को जिला अस्पताल पर गम्भीर हालात में भर्ती कराया था, जहाँ इलाज के दौरान वृद्ध दम्पति की मौत हो गयी,वही अधिकारियों ने इसको नजर अंदाज किया, जिसके चलते ग्रामीणों ने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम में घंटों एंबुलेंस फंसी रही, अधिकारियों के आश्वासन के बाद करीब एक घंटे बाद चक्का जाम खुल सका।

बबेरु कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जुगरेहली में अचानक गुरुवार को जंगल मे सूखे पत्तों से लगी आग की लपटों ने गांव को अपने आगोश में ले लिया। और करीब 20 परिवारों के आशियानों को जलाकर खाक कर दिया,जिसमें खाने-पीने का सामान व पहनने,ओढ़ने के कपड़े जलकर खाक हो गए,इतनी बड़ी घटना के बावजूद भी जिले के साथ तहसील के कोई भी आला अधिकारी नहीं पहुंचे,जिसके चलते पीड़ित परिवार रात भर खुले आसमान के नीचे छोटे-छोटे मासूम बच्चे भूखे पेट सो गए, जब अधिकारी पीड़ितों की सुधि लेने मौके पर नहीं पहुंचे तो नाराज ग्रामीणों ने जुगरेहली बस स्टॉप के पास पहुंचकर आज शुक्रवार को बबेरू बांदा मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया।

जाम लगने से दोनों ओर से सैकड़ों गाड़ियां की लाइने लग गयी। इतना ही नहीं कई एंबुलेंस भी मरीजों को लेकर मुख्यालय जा रही थी,वह भी जाम में फंस गई,जाम की सूचना जैसे ही प्रशासन को मिली वैसे ही एसडीएम सुरभि शर्मा,नायब तहसीलदार अभिनव तिवारी, तहसीलदार अजय कटियार के अलावा कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार पाठक मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों व पीड़ित परिजनों को समझाने की कोशिश किया, लेकिन ग्रामीणों में उक्त अधिकारियों के प्रति इतना रोष था, की उनकी एक नहीं सुनी।

घटना की सूचना पर जिला पंचायत अध्यक्ष सुनील पटेल भी मौके पर पहुंच गए, अधिकारि यों और नेताओं के समझाने के बाद ग्रामीणों ने करीब एक घंटे बाद जाम खोलने के लिए तब राजी हुए जब एसडीएम ने आश्वासन दिया कि कैंप लगाकर पीड़ित परिजनों को भोजन की व्यवस्था की जाएगी व जिन परिवारों को अग्नि से नुकसान हुआ उन परिवारों को दैवीय आपदा के तहत आर्थिक मदद दी जाएगी, तब कहीं जाकर करीब एक घंटे बाद जाम खुल सका।

उद्यमियों की समस्याओं का शीघ्रता पर होगा निस्तारणः डीएम

  • उद्यमियां को जिलाधिकारी द्वारा किया गया सम्मानित

बांदा। शुक्रवार को प्रदेश के औद्योगिक विकास के लिए इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान लखनऊ में तृतीय ग्राउंड बेकिंग समारोह का आयोजन किया गया। जिसका लाइव टेलीकास्ट कलेक्ट्रेट सभागार में देखा गया। इस दौरान शासन द्वारा नामित 3 करोड़ से कम पूंजी निवेश वाले उद्यमियों का सम्मान किया गया। लखनऊ में आयोजित तृतीय ग्राउण्ड ब्रेकिंग समारोह में जनपद की 3 करोड़ से अधिक पूंजी निवेश वाली परियोजना निवेशकों को जीबीसी-3 में जनपद के शासन द्वारा नामित मे० ग्रीनयाना सिनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, सन स्योर सोलर पार्क 2, अखिल भुवन इंडस्ट्रीज, नितेश इंटरप्राइसेज एवं कृष्णम एग्रो फ़ूड द्वारा भाग लिया गया। 

इसके अतिरिक्त समारोह में एक जनपद एक उत्पाद योजना के अन्तर्गत चयनित उत्पाद सजर पत्थर शिल्प में द्वारिका प्रसाद सोनी ने उत्कृष्ट कलाकृतियों के साथ स्टॉल लगाकर जनपद का प्रतिनिधित्व किया। इसी क्रम में जनपद स्तर पर कलेक्ट्रेट सभागार, बाँदा  में कार्यक्रम का लाइव टेलीकास्ट सेरेमनी में शासन द्वारा नामित तीन करोड से कम पूंजी निवेश वाले उद्यमी में अर्चना फ़ूड प्रोडक्ट, लेवरेन्स ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड, बुंदेलखंड इंटरप्राइज़ेस ने कार्यक्रम में भाग लिया। उपरोक्त तीनो इकाइयों के प्रतिनिधियों को निदेशालय, कानपुर द्वारा उपलब्ध कराये गये ओडीओपी  उपहार जिलाधिकारी द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के उद्यमियों के समक्ष आने वाली प्रत्येक समस्या के  समाधान के लिए जिला प्रशासन पूरा सहयोग करेगा एवं उनके समक्ष आने वाली समस्याओं का समय से निस्तारण किया जाएगा। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न इस कार्यक्रम में विधायक बांदा सदर के प्रतिनिधि रजत सेठ,ब्लॉक प्रमुख स्वर्ण सिंह सोनू, बड़ोखर खुर्द, पुलिस उपाधीक्षक, उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग केंद्र बांदा मो जहीरउद्दीन सिद्दीकी जिला स्तरीय अधिकारी, एवं बाँदा जनपद के अनेक प्रतिष्ठित निवेशक उद्यमियों एवं व्यापारियों द्वारा लखनऊ में आयोजित किए गए मुख्य कार्यक्रम के लाइव टेलीकास्ट कार्यक्रम में उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपायुक्त, उद्योग, जिला उद्योग केंद्र बाँदा द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

नीट पीजी में डा. अदिति ने पाई सफलता

बांदा। नेशनल बोर्ड आफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज एंड नीट पीजी का रिजल्ट घोषित कर हुआ। जिसमें इस चिकित्सा महाविद्यालय के एमबीबीएस 2016 के छात्र छात्राओं ने इस परीक्षा में प्रतिभाग किया था। जिसमें से 32 छात्रों ने प्रथम प्रयास सफलता अर्जित की और कुछ बच्चों ने आल इंडिया रैंकिंग में अच्छा प्रदर्शन प्रदर्शन किया। जिसमें से छात्रा डा. अदिति ने आल इंडिया रैंक 2843 छात्रा शैल सिंह चौहान 7862 तुषार गर्ग की रैंक 9364 प्राप्त कर इस चिकित्सा में विद्यालय का नाम रोशन किया छात्रों के चयन होने पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ मुकेश यादव उप प्रधानाचार्य सुनील कुमार कौशल सहित चिकित्सकों ने शुभकामनाएं और उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की चयनित छात्रों की काउंसलिंग अगले एक माह में प्रारंभ हो जाएगी काउंसलिंग होने के उपरांत छात्र छात्राएं को कॉलेज आवंटन होगा जिसमें से एमडी एमएस की पढ़ाई करेंगे।

गुणवत्ता पूर्वक कराया जाये निर्माण कार्यः एसपी

  • एसपी ने पुलिस लाइन का किया निरीक्षण

बांदा। पुलिस अधीक्षक ने अपने निरीक्षण कार्यक्रम के तहत पुलिस लाइन का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली। उन्होंने पुलिस लाइन परिसर का औचक निरीक्षण करते हुए परिवहन शाखा और मेस आदि में व्यवस्थाएं परखीं। लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने शुक्रवार को पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। उन्हें पुलिस की टुकड़ी द्वारा सलामी दी गई। सलामी लेने के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने परिवहन शाखा, मेस का अवलोकन किया और निर्देश दिए कि वाहनों को पूरी तरह दुरुस्त रखा जाए और मेस में बनने वाले भेजन की गुणवत्ता को बनाए रखा जाए।

इसमें किसी भी तरह की शिथिलता नहीं होनी चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने साफ-सफाई की व्यवस्था पर भी विशेष जोर दिया। पुलिस लाइन के निरीक्षण के उपरांत लाइन परिसर में चल रहे लघु एवं वृहद निर्माण कार्यों को भी देखा। इस दौरान उन्होंने निर्माण कार्यों में लगे संस्था के लोगों को निर्देश दिए कि गुणवत्ता को पूरी तरह से बनाए रखा जाए और सभी निर्माण कार्य समय से पूर्ण करा लिए जाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि श्रम बढ़ाकर कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने के प्रयास किए जाए।

हिन्दू स्वाभिमान दिवस के मौके पर आयोजित होंगे विभिन्न कार्यक्रम

  • विश्व हिंदू महासंघ की बैठक में बनी रूपरेखा

बांदा। शुक्रवार को विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित रहे पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया विश्व हिंदू महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर 5 जून से 11 जून तक हिंदू स्वाभिमान दिवस के रूप में कार्यक्रम आयोजित किए। जाएंगे जिसमें 8 जून को गौ रक्षा समिति के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह एवं प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज प्रजापति और मातृशक्ति की प्रदेश मंत्री श्रीमती ज्योति करवरिया का बांदा प्रथम आगमन पर विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के द्वारा स्वागत कार्यक्रम में विशेष भागीदारी रहेगी बैठक में विश्व हिंदू महासंघ गौ रक्षा समिति के नगर के पदाधिकारियों की घोषणा की गई

शिवम धुरिया महामंत्री/शिवाजी वर्मा/नगर सह संयोजक करन मोदी उपाध्यक्ष का जन्मदिन 5 जून को मनाया जाएगा और 8 जून को प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत एवं अभिनंदन किया जाएगा  बैठक में जिला संयोजक चारू चंद्र खरे जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार मिश्रा जिला मंत्री आलोक प्रजापति जिला प्रचार मंत्री रजनीश प्रजापति जिला कोषाध्यक्ष राम गोपाल साहू भाजपा नगर मंत्री रंजना श्रीवास्तव नगर जिला कार्यालय प्रभारी महेश गुप्ता अध्यक्ष सचिन चौरसिया नगर वरिष्ठ उपाध्यक्ष महावीर माली युवा नगर अध्यक्ष प्रदीप कुमार प्रजापति तहसील अध्यक्ष रामकेश प्रजापति बड़ोखर ब्लॉक महामंत्री आकाश तिवारी ब्लॉक मंत्री सत्यम तिवारी उत्तरी नगर अध्यक्ष आदित्य सोलंकी अजय प्रजापति संदीप सेन आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ