बांदा जनपद की 11 खास खबरों को पढ़ें एक नजर में


गौराबाबा धाम में समाजसेवियों ने किया वृक्षारोपण

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

अतर्रा/बांदा। गौरा बाबा मुक्तिधाम में समाजसेवियों, अधिवक्ताओं वा स्वास्थ कर्मियों द्वारा वाटर पाम के वृक्षों का रोपण कर सुरक्षा का संकल्प लिया गया। अधिवक्ता वा समाजसेवी सूरज बाजपेई की पहल पर मुक्तिधाम को मुक्तिधाम को आदर्श मुक्तिधाम बनाने को लेकर चल रही वृक्षारोपण की मुहिम के तहत समाजसेवी सुनील राजा गर्ग उर्फ छोटा राजा, समाजसेवी राकेश गुप्ता उर्फ राका अधिवक्ता संघ के पूर्व महासचिव बृजमोहन सिंह राठौर अधिवक्ता वा प्रधान कमलेश यादव ग्रामोदय विश्वविद्यालय के पूर्व रजिस्ट्रार ज्ञान सिंह डॉ बालकृष्ण मिश्रा होल्ला यादव द्वारा वाटर पाम के वृक्षों का रोपण कर सुरक्षा का संकल्प लिया गया इस दौरान कार्यक्रम के संयोजक श्री वाजपेई ने कहा कि सभी नगर वासी मिलकर आदर्श मुक्तिधाम बनाएंगे जिसके लिए लगातार अभियान चल रहा है बताते चले कि पिछले कई माह से मुक्ति धाम में समाजसेवी की पहल पर अभियान चल रहा जिसमें नगर के लोगों का समर्थन मिल रहा है।

दो मोटर साइकिल की जबरदस्त टक्कर से पांच लोग घायल 

  • दो को जिला अस्पताल किया गया रिफर

बबेरु/बांदा। जनपद के बबेरू कस्बे के अतर्रा रोड हनुमान मंदिर के पास तेज रफ्तार मोटर साइकिल सवार युवक ने आगे जा रहे बाइक सवार पति पत्नी व बच्ची को जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे दोनों पति-पत्नी व मासूम बच्ची सहित बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, राहगीरों की मदद से अस्पताल पर भर्ती कराया गया है। बिसंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदन मऊ गांव के रहने वाले रामचंद्र पुत्र मातादीन उम्र (30),अपनी पत्नी अनामिका उम्र (25) पुत्री नियति (2) मोटर साइकिल से निमंत्रण करने के लिए तिंदवारी जा रहे थे। तभी बबेरू के रहने वाले अंशु पुत्र संतकुमार उम्र (18) बच्चा पुत्र कुंवरपाल उम्र (16) निवासी कोर्रम एक बाइक में सवार होकर कोर्रम गांव से बबेरू तेज रफ्तार आ रहे थे।

तभी आगे जा रहे बाइक सवार रामचंद्र को पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे पति पत्नी और बच्चे तथा बाइक सवार दोनों गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए, दोनों की मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई, राहगीरों ने देखा तो ई रिक्शा के माध्यम से बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया। जहां पर डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद अनामिका (25) का हाथ फैक्चर व  अंशु (18) के सिर व पैर में गंभीर चोट लगने की वजह से जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है। 

वहीं शेष सभी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू पर किया जा रहा है। वहीं डॉ विपिन के द्वारा बताया गया कि घायल अवस्था पर कुछ लोग 5 लोगों को सीएचसी पर ले कर आए थे, जिनका उपचार करने के बाद एक महिला का हाथ फैक्चर व एक युवक का सिर में और पैर में गंभीर चोट लगने की वजह से जिला अस्पताल रिफर कर दिया गया है। शेष सभी का इलाज किया जा रहा है।

हादसे को न्योता दे रहा सड़क पर बना गढ्ढा, ग्रामीणों में आक्रोश

जसपुरा/बांदा। प्रदेश सरकार के द्वारा गड्डा मुक्त सड़कों के वादे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं। इन वादों में कोई हकीकत नजर नहीं आ रही है। जसपुरा कस्बे से चंद कदम की दूरी गौरी कला रोड में पांच साल से सड़क में गड्ढे हैं जिम्मेदारियों को नही दिख रहा है। यह मार्ग लगभग एक दर्जन गांव को जोड़ता है जिससे लोगों का आवागमन रहता है और आए दिन हादसे भी इसी सड़क पर होते हैं। जसपुरा कस्बे के बस स्टैंड से लेकर गौरी कला अमारा बरेहटा गडरिया आदि गावो को यह सड़क जाती है। 

जिसमे कई जगहों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं। जिससे आए दिन हादसे होते हैं स्थनीय निवासी सुनील कुमार ने बताया कि लगभग पांच साल से यह सड़क खराब है यहां पर पहले खदान चलती थी जिसके कारण और सड़क खराब हो गई है जहां पर आए दिन हादसे होते हैं और ऐसा नहीं है कि इस रास्ते से संसद मंत्री गुजरते ना हो लेकिन कोई भी इस तरफ नजर नहीं मारता जानकारी मिली है कि इस सड़क का पैसा भी आ गया लेकिन ठेकेदार द्वारा बनवाया नहीं जा रहा है। 

स्थनीय ग्रामीणों ने कई बार जिला अधिकारी सहित सभी जिम्मेदारों को अवगत कराया जा चुका है लेकिन किसी के भी द्वारा कोई काम नही हुआ है।उन्होंने बताया कि कस्बेवासियों के द्वारा गड्ढे को भरने के प्रयास किया गया है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है कस्बे के महेश सविता ने बताया कि गड्डा होने के कारण कई बार दो पहिया वाहन चालक गिर कर चोटहिल हो चुके हैं। वही कई बार छोटे चार पहिया वाहन वाले भी गड्ढे में फस चुके हैं।सबसे बड़ी बात यह है कि इसी रास्ते से जिले व तहसील स्तर के जिम्मेदार व जनप्रतिनिधि निकल रहे हैं लेकिन किसी को भी जर्जर सड़क नहीं दिखाई देती हैं जब कोई बड़ी घटना हो जाएगी तभी प्रशासन इस ओर ध्यान देगा।

लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलाशा

  • आपरेशन क्लीन के तहत पुलिस को मिली एक और सफलता

बांदा। पुलिस अधीक्षक अभिन्दन के कुशल निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाये जा रहे अभियान के तहत में अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र क्षेत्राधिकारी नगर राकेश कुमार सिंह व क्षेत्राधिकारी श्रीमती अम्बुजा त्रिवेदी के निकट पर्येक्षण में आज एसओजी व थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के  ग्राम मवई में 23 जुलाई की रात्रि को एक व्यक्ति से हुई लूट की घटना का सफल अनावरण करते हुये लूट में शामिल 03 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्तों के कब्जे से लूटा गया सामान बरामद किया गया। 

गौरतलब हो कि 23 जुलाई 22 को रात्रि लगभग 12.00 बजे थाना कोतवाली देहात के मवई ग्राम के पास 03 अज्ञात बदमाशों द्वारा एक व्यक्ति से ई-रिक्शा, चेन, रुपये और मोबाइल फोन की लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली देहात पर अभियोग पंजीकृत करते हुये अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी। सर्विलांस व सीसीटीवी फुटेज की मदद से अभियुक्तों की पहचान की गयी। आज तीनों अभियुक्तों को लूटे गये सामान के साथ ग्राम पचनेही मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया।

केंद्र व प्रदेश की सरकारें मिलकर पूरे प्रदेश में विकास की एक नई किरणः जलशक्ति मंत्री

  • बबेरू में भाजपा नेता के घर पहुंचे मंत्री रामकेश निषाद

बबेरु/बाँदा। केंद्र व प्रदेश की सरकारें मिलकर पूरे प्रदेश में विकास की एक नई किरण आम जनमानस के बीच नींव के पत्थर की तरह रखा है उन्होंने कहा कि किसान, व्यापारी, छात्र को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है। पूर्व की सरकारों में जनता को नहीं मिलती थी भाजपा सरकार में आम जन मानस को मिल रहा। भाजपा नेता के घर आये जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद ने व्यक्त किया हैं। कस्बे के औगासी रोड़ स्थित भाजपा नेता व विधान सभा प्रत्यासी रहे अजय सिंह पटेल के घर आये जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, जिला संयोजक संजय सिंह पहुचे उसी दौरान पत्रकारों से बात करते हुवे कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार पूरे मन योग से किसानों, मजदूरों, व्यापारियों ,छात्रों के हित में काम कर रही है। 

यह भी कहा कि सरकार ने किसानों के लिए अर्जुन सहायक परियोजना, केनबेतवा तमाम योजनाओं को जनता के लिए और समर्पित  किया हैं। 67 करोड़ की लागत से बने औगासी पुल के बने तीन माह हो गए। अभी तक उद्घाटन नहीं हुआ इसके पहले ही क्षतिग्रस्त होने लगा है। किसी समय भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। कहा कि प्रेस के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है, जांच कर दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह भी कहा कि इससे चित्रकूट, मैंहर, कालिंजर, सहित अन्य धार्मिक स्थलों को जोड़ती है। कस्बे में बाईपास की आवश्यकता है।  मैं भी इस जनपद का हूं लेकिन यह मामला मेरे संज्ञान में नहीं है यदि उसके पूर्व में बाई पास की कोई कार्रवाई की गई है, उस कार्रवाई को आगे बढ़ाने  का प्रयास करूंगा, और जाम न लगे किसी भी व्यापारी का नुकसान न हो इसके लिए शीघ्र ही बाईपास स्वीकृत कराई जाएगी। 

साथ यह भी कहा कि पूरा देश 75 वा आजादी का अमृत महोत्सव बना रहा है, इस पर हम सबको मिलकर राष्ट्रध्वज को अपने घरों पर लगाना चाहिए और राष्ट्रहित के लिए हर कार्य को करना चाहिए। इस दौरान अजय सिंह पटेल, विवेकानंद गुप्त, कौशल, धर्मेंद्र त्रिपाठी, राम नरेश मिश्रा, विशेश्वर प्रसाद पांडेय, ओमप्रकाश अग्निहोत्री,रमाकांत पटेल ब्लाक प्रमुख बबेरु आशीष गुप्ता, देवानंद द्विवेदी, राजा दीक्षित पंकज द्विवेदी, सहित तमाम भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

राघवेंद्र की क्या थी मजबूरी जो मौत को गले लगाना हो गया जरूरी

कमासिन/बाँदा। कमासिन थाने के कांस्टेबल राघवेंद्र द्वारा शुक्रवार की रात को किराए के मकान में दूसरी मंजिल पर पिलर में नायलान की रस्सी बांधकर फंदे से लटक गया था जिस की मौके पर ही मौत हो गई थी राघवेंद्र इस किराए के मकान में दो दिन पहले ही शिफ्ट हुआ था जबकि घर से 28 की बजाय छुट्टी से 1 दिन पहले 27 को ही कमासिन थाने पर आ गया था आखिर राघवेंद्र ने किन परिस्थितियों के चलते खुदकुशी की है यह बात ना तो पुलिस के आला अधिकारी बता पा रहे हैं और ना ही घर के स्वजन बता पा रहे राघवेंद्र ने अपने मोबाइल से शाम 4 बजे अपनी  बड़ी बहन नेहा से बातचीत के दौरान अंत में यह कहा था नेहा तुम और सब लोग ठीक रहना मुझे किराए का कमरा मिल गया है और मैं उस में शिफ्ट हो गया हूं किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है इसके बावजूद राघवेंद्र के सामने आखिर दो दिन में ऐसी कौन सी परिस्थिति आ गई।

जिसके चलते ऐसा आत्मघाती कदम उठाना पड़ा वहीं दूसरी तरफ राघवेंद्र के पिता गोकुल प्रसाद से जब पूछा गया क्या राघवेंद्र घरेलू या बाहरी समस्या से जूझ रहा था तो उन्होंने साफ शब्दों में कहा ऐसी कोई बात नहीं थी ना कोई बाहरी समस्या सामने आई थी मेरा पुत्र बहुत सीधा साधा था वह खुदकुशी नहीं कर सकता बल्कि उसको साजिश के तहत घटना को अंजाम दिया गया है मैं कल सोमवार को कमासिन थाने आकर हत्या की रिपोर्ट दर्ज करा कर निष्पक्ष जांच वह न्याय की मांग करूंगा वहीं दूसरी तरफ प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार सिंह ने बताया है कि राघवेंद्र का पोस्टमार्टम तीन डॉक्टरों के पैनल द्वारा किया गया है जिस में मृत्यु का कारण हैंगिंग आया है घर से आने के बाद कुछ तनाव में जरूर रहता था लेकिन उसने किसी सहयोगी से कुछ नहीं बताया था बल्कि बगल के किराए के मकान में रहने वाले कांस्टेबल संदीप से भी किसी भी समस्या से अवगत नहीं कराया था।

शुक्रवार को शाम 6 बजे से 9 बजे तक पहरा देने के बाद अमन के बर्थडे में शामिल होने के बाद तथा मैच में खाना खाने के बाद अपने कमरे चला गया था और रात में घटना को अंजाम दे दिया है इस सिलसिले में जब मकान मालकिन सुमन सिंह से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि राघवेंद्र करीब 10 बजे कमरे आया था और अंदर से कमरा बंद कर लिया था जहां राघवेंद्र रहता है वहां तीन अन्य किराएदार भी रहते हैं संदीप कांस्टेबल के अलावा एलएनटी कंपनी का जेई व विनोवा इंटर कॉलेज का एक शिक्षक भी पत्नी सहित रहते हैं रात में किसी प्रकार की खट पट की आवाज तक नहीं सुनाई पड़ी थी ताकि किराएदार कुछ समझते और सुबह राघवेंद्र को फंदे में लटकता हुआ देखकर सभी हतप्रभ रह गए।

मैंने घटना की सूचना तुरंत थाना अध्यक्ष उमेश कुमार सिंह को दी थी सुमन अफसोस जाहिर करते हुए बताया कि आखिर दो दिन पहले किराए का कमरा लेकर ऐसी घटना को अंजाम देने के लिए क्या मेरा ही घर मिला था इस हादसे से परिवार के अलावा सभी किराए दार काफी सदमे में है और अंदर ही अंदर भय का माहौल भी व्याप्त है आखिरकार राघवेंद्र ने ऐसी घटना को अंजाम क्यों दिया इसकी गहराई से छानबीन कर सच्चाई सामने जांच उपरांत लाना चाहिए ताकि लोगों के जेहन में एक संदेह की लकीर खींची हुई है उसे मिटाया जा सके।

मुख्तार अंसारी के भाई ने मंडल कारागार पहुच की मुलाकात 

बांदा। जनपद मुख्यालय में स्थित मंडल कारागार में बंद पूर्वांचल के बाहुबली मुख्तार अंसारी से मुलाकात करने आज उनके भाई व सांसद अफजाल अंसारी पहुंचे। अफजाल अंसारी ने मंडल कारागार के अंदर पहुंचकर मुख्तार अंसारी से जाकर मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी ली। घंटों की मुलाकात के बाद जब अफजाल अंसारी मंडल कारागार से बाहर निकले तो मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि फिलहाल मुख्तार अंसारी का स्वास्थ्य ठीक है लेकिन उम्र होने की वजह से तमाम बीमारियां उन पर हावी हैं। इसकी वजह से समय-समय पर वह बीमार हो जाते हैं।

अगर मंडल कारागार के सुरक्षा व्यवस्था की बात करें। तो यहां पर सुरक्षा व्यवस्था के पूरे इंतजाम किए गए हैं और जब अफजाल अंसारी से मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के द्वारा विधानसभा चुनाव के पहले दिए गए भाषणों के विषय में बात की गई तो उन्होंने मिलाजुला जवाब देकर बात को टाल दिया। इसके बाद 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर जब उनसे बात की गई तो उन्होंने बताया कि इसके पहले भी मैंने अपनी लोकसभा में मनोज सिन्हा को पहली बार ढाई लाख वोटों से हराया था और इस बार अगर चुनाव लड़ा तो कहीं ना कहीं 300000 वोटों से उसे दोबारा हराने का काम करूंगा।

समाजसेवियों ने मनाई शहीद उधम सिंह की पुण्य तिथि

  • शहीद के उधम सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजलि

बांदा। जलियांवाला बाग कांड को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इस दिन अंग्रेजों ने बड़ी बेरहमी से एक बाग में उपस्थित हुए लोगों पर फायरिंग शुरू कर दी थी। अंग्रेजों ने रालेट एक्ट के तहत कांग्रेस के सत्यपाल और सैफुद्दीन किचलू को गिरफ्तार कर लिया था। जिसके विरोध में ये लोग पंजाब के अमृतसर में जलियांवाला बाग में प्रदर्शन कर रहे थे डायर के इशारे पर किए गए इस नरसंहार की आज भी लोग आलोचना करते हैं। ये कांड इतना भयानक था कि जब भी इसके बारे में बात होती है, शरीर के रोंगटे खड़े हो जाते हैं। जनरल डायर ने प्रदर्शन कर रहे लोगों पर दनादन गोलियां चलवा दी थीं और बाग का गेट बंद कर दिया था।

लोग बाग से बाहर नहीं निकल पाए, कुछ लोगों ने कुएं में कूदकर अपनी जान बचाई तो कुछ लोग दीवारें फांदकर अपनी जान बचाने लगे। जनरल डायर की इस हरकत पर स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह इतना गुस्सा हुए कि उन्होंने डायर को जान से मारने का मन बना लिया था और 21 साल बाद अपना बदला पूरा किया था। इस मौके पर शालिनी सिंह पटेल, शिवानी सिंह गौतम, दिनेश सिंह, राममिलन वर्मा, कृपाल यादव, रविन्द्र कुमार भारती, श्यामबाबू त्रिपाठी, सीताराम फौजी, चुन्नी देवी, मजदूर यूनियन अधयक्ष, राजकुमारी वर्मा, रनों देवी, रोशनी देवी, आदि लोग मौजूद रहे।

नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास, कोतवाली में दी तहरीर

बबेरु/बाँदा। बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव पर कक्षा 5 की पढ़ने वाली 10 वर्षीय छात्रा बीते शनिवार को खेत पर जानवरों को हांकने के लिए गयी थी। तभी गांव का ही रहने वाला एक युवक जबरदस्ती नाबालिक बच्ची को लेकर झाड़ियों की तरफ गया और छेड़खानी करते हुए दुष्कर्म करने का प्रयास किया, लेकिन छोटी बहन सीखते हुए अपने घर गई तब छेड़खानी करने वाला युवक बच्ची को छोड़कर भाग गया। तब पीड़ित बच्ची व उसकी नानी  रविवार को बबेरू कोतवाली पर पहुंचकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दिया है। पुलिस ने तहरीर लेते हुए इस घटना की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। उधर प्रभारी निरीक्षक के द्वारा बताया गया की तहरीर प्राप्त हुई है, जांच की जा रही है जांच के आधार पर कार्यवाही की जाएगी।

अनाथ बच्ची को मिला रोटी बैंक सोसाइटी का सहारा

  • बच्चियों को साईकिल सहित दी अन्य सामग्री

बांदा। रविवार को बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी की टीम के द्वारा गोद ली गई दो अनाथ लड़कियों को गरीबों की मदद करने वाले बाँदा रोटी बैंक के सहयोगी चंद्रमौली भारद्वाज के द्वारा एक लेडीज़ साईकल दी गई। जिससे ये अपने विद्यालय, कोचिंग सेंटर, सिलाई सेंटर आदि आसानी से आ जा सकें ।उक्त साईकल को पाकर दोनों लड़कियों के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे। इसके अलावा बाँदा रोटी बैंक सोसाइटी में जो इन लड़कियों के लिए सहायता राशि आई थी उससे इन लड़कियों की फ़ीस वसीक भाई की तरफ से इनके घर पर छप्पर में पन्नी बिलाल भाई की तरफ से रजनीश सोनी विज्ञान इंटर कालेज लवकुश नगर के मालिक की तरफ़ से स्कूल की किताबें, सीमा नंदा की तरफ़ से स्कूल बैग,नवलकिशोर चौधरी की तरफ़ से पेन,पेन्सिल, कापी, बोतल, छाते, ड्रेस, जूते मोज़े वगैरह का इंतजाम कर दिया गया है।

एडवांस तकनीक ने हार्ट के मरीज के इलाज को बनाया सुरक्षित - डा.विवेक

  • मैक्स अस्पताल के डा. विवेक ने लोगों को किया किया जागरूक

बांदा। दिल से जुड़ी बीमारियों के केस आजकल बड़ी संख्या में सामने आ रहे हैं लेकिन साथ में इलाज की नई तकनीक भी विकसित हो रही हैं। कार्डियक साइंस के क्षेत्र में जो एडवांस उपकरण ट्रीटमेंट में इस्तेमाल किए जा रहे हैं वो मरीजों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं। मौजूदा समय में हार्ट से संबंधित रोग पूरी दुनिया के साथ भारत में भी मौत का बड़ा कारण बन गए हैं। हाल के वक्त में युवा आबादी भी कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक की चपेट में आ रही है. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली के मैक्स सुपर स्पेशयलिटी अस्पताल साकेत ने एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में हार्ट से जुड़ी समस्याओं, इसके लक्षण और इलाज जैसे तमाम पहलुओं पर लोगों को अहम जानकारी दी गई और उन्हें समझाया गया कि कैसे आजकल एडवांस ट्रीटमेंट मेथड्स के जरिए समय पर इलाज पाकर दिल की बीमारियों को दूर किया जा सकता है। जागरुकता सत्र में डाक्टर विवेका कुमार ने विस्तार से अपनी बात रखी।डॉक्टर विवेका मैक्स अस्पताल साकेत में कार्डियक साइंसेज़ के प्रिंसिपल डायरेक्टर और चीफ ऑफ कैथ लैब्स (पैन मैक्स) हैं। डॉक्टर विवेका ने समझाया कि हार्ट डिसीज़ के इलाज में जो नए मेथड्स आए हैं उनके बारे में लोगों को अवेयर करने की जरूरत है। 

विवेका कुमार ने कहा, श्श्हार्ट पेशंट्स के इलाज में सामान्यतरू बैलून माइट्रल वाल्वोप्लास्टी, बैलून अट्रायल वाल्वोप्लास्टी, अट्रायल सेप्टल या वेंट्रीक्यूलर सेप्टल डिफेक्ट जैसे मेथड्स अपनाए जाते हैं. अब कुछ नए एडवांसमेंट हुए हैं. एक्यूट हार्ट अटैक जैसे मामलों में पीटीसीए के लिए एडवांस टेक्नॉलजी उपलब्ध है। हार्ट के वाल्व बदलने के लिए टीएवीआई प्रोसीजर का उपयोग किया जा रहा है जिसमें बिना ओपन सर्जरी के वाल्व बदल दिए जाते हैं, साथ ही माइट्रा वाल्व में भी इसी प्रक्रिया के तहत क्लिप लगाई जाती हैं. हार्ट मरीजों के इलाज में ये प्रक्रिया क्रांति जैसी है। बताया कि देश में दिल से जुड़ी बीमारियां कितनी घातक साबित हो रही हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि कुल बीमारियों में से कम से कम 50 फीसदी केस हार्ट डिसीज़ से जुड़े होते हैं। इतना ही नहीं, प्री-मैच्योर डेथ का भी हार्ट डिसीज़ बड़ा कारण है. एक और चौंकाने वाला आंकड़ा ये है कि जिनकी उम्र 25-40 वर्ष के बीच है, यानी जो युवा आबादी है उसमें दिल की बीमारियों के केस काफी बढ़े हैं. ऐसे में ये बेहद आवश्यक है कि दिल से जुड़े रोगों के शुरुआती लक्षणों के बारे में आम इंसान को जानकारी हो ताकि वो सही वक्त पर इलाज के लिए डॉक्टर के पास जा सके।

हार्ट डिसीज़ के लक्षण

अगर किसी भी व्यक्ति को अच्छा महसूस न होता हो वो दबाव फील कर रहा हो, सीने में कुछ देर तक दर्द होता हो या रुक-रुककर दर्द हो रहा हो तो ऐसे लोगों को जरूर डाक्टर से कंसल्ट करना चाहिए। इसके अलावा दोनों हाथों में दर्द या किसी दूसरे किस्म की बेचौनी, कमर में दर्द, गर्दन, जबड़े और पेट में दर्द, सांसें ठीक से न आना, पसीना आना, जी मचलाना या हल्कापन महसूस होता हो तो ये सभी लक्षण हार्ट की दिक्कत से जुड़े हो सकते हैं. ऐसे में इन लक्षणों को अगर अपने शरीर में पाएं तो क्लीनिक पर जाकर डाक्टर को जरूर दिखाएं।

डाक्टर विवेका कुमार ने हार्ट ट्रीटमेंट में हुए मेडिकल एडवांसमेंट के बारे में आगे बताया, श्श्हार्ट में वाल्व लगाने के लिए माइट्राक्लिप मेथड काफी कारगर साबित हो रहा है. इसमें कैथिटर की मदद से इलाज किया जाता है और बिना सर्जरी के लीकिंग हार्ट वाल्व भी ठीक हो जाते हैं. अगर ऐसे पेशंट्स का समय पर इलाज न हो तो इससे दिल का साइज़ बड़ा होने का खतरा रहता है, सांसें कटने लगती हैं और कई बार हार्ट फेल भी हो जाते हैं. भारत में आमतौर पर अगर किसी दिल के मरीज को वाल्व डालने होते हैं तो ओपन हार्ट सर्जरी की जाती है. ये ट्रीटमेंट यूं तो बहुत आम है लेकिन बहुत रिस्की भी है। ऐसे में मरीजों के लिए ये भी समझना आवश्यक है कि बीमारी का सही इलाज लिया जाए. लोगों से  यही अपील है कि सही वक्त पर दिल से जुड़ी समस्याओं को पहचानें और डॉक्टर से सलाह-मशविरा करें. कानपुर से दिल्ली साकेत मैक्स पहुंचना भी अब काफी आसान हो गया है। 

डाक्टर कुमार ने कहा कि किसी भी इमरजेंसी में मैक्स साकेत से संपर्क किया जा सकता है और वहां मौजूद स्पेशलिस्ट डाक्टर्स की टीम और एडवांस तकनीक से बेहतर इलाज पाया जा सकता है। मैक्स इंस्टिट्यूट आफ हार्ट एंड वस्क्यूलर साइंसेज़  चुनिंदा शानदार अस्पतालों में से है। जहां हार्ट से जुड़ी अलग-अलग बीमारियों, हार्ट डिफेक्ट्स, जन्मजात हार्ट डिसीज़, पल्मोनरी हार्ट फेल्योर और कोरोनरी आर्टरी जैसी दिक्कतों का इलाज किया जाता है. ये एक ऐसा इंस्टिट्यूट है जहां कई किस्म के ट्रीटमेंट- इनवेसिव और इन्टरवेंशनल कार्डियोलाजी, इलेक्ट्रोफिजियोलाजी, पेकमेकर और अराइथमिया जैसी हेल्थकेयर सर्विस की जाती हैं. शानदार कैथ लैब्स, आपरेशन थिएटर्स और अन्य जरूरी हार्ट केयर टेक्नोलाजी के चलते मैक्स में मरीजों को उम्दा और सुरक्षित इलाज मुहैया कराया जाता है।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ