जिलाधिकारी गाड़ी को रोडवेज बस ने मारी टक्कर
- हादसे से बाल-बाल बचे जिलाधिकारी अनुराग पटेल
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। बुधवार राष्ट्रीय राजमार्ग में जिलाधिकारी अनुराग पटेल उस समय बाल बाल बच गए। जब रोडवेज बस ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। दुर्घटना के कारण उनकी गाड़ी को खरोच आई लेकिन गनीमत है कि उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई है। इस घटना के तुरंत बाद पुलिस ने रोडवेज बस को अपने कब्जे में ले लिया है। घटना शहर कोतवाली के समीप मिर्जापुर प्रयागराज नेशनल हाईवे पर अवंती नगर के समीप हुई।
घटना के समय जिला अधिकारी अनुराग पटेल कहीं जा रहे थे। तभी प्रयागराज की तरफ से आ रही रोडवेज बस जो महोबा जा रही थी के चालक को अचानक चक्कर आ गया और वह स्टेरिंग में ही बेहोश हो गया। तभी बस अनियंत्रित होकर डीएम की गाड़ी से जा टकराई। इस बारे में रोडवेज बस के परिचालक राजेश कुमार ने बताया कि ड्राइवर संजय कुमार पाल को चक्कर आ गया था। वह बोतल से पानी पी रहा था तभी बेहोश होकर स्टेरिंग में ही गिर गया और बस अनियंत्रित होकर डीएम की गाड़ी से टकरा गई।
घटना के तुरंत बाद देखा तो चालक के पैर ब्रेक पर थे और गाड़ी गेयर में थी। गनीमत है कि बड़ा हादसा टल गया। इस घटना की जानकारी विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है। राहगीरों ने भी बताया कि बस के चालक को बेहोशी आ गई थी। इसी कारण अनियंत्रित होकर बस डीएम की गाड़ी से टकरा गई।इस बीच जानकारी मिली है कि जिला अधिकारी ऊर्जा दिवस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बड़ोखर ब्लॉक के बड़ोखर खुर्द गांव जा रहे थे। इस बारे में क्षेत्राधिकारी नगर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि आज जिला अधिकारी एक कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। तभी उनकी इनोवा गाड़ी में रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई और वह बाल-बाल बच गए। घटना के बाद बस को कब्जे में लेकर गाड़ी के ड्राइवर को डाक्टरी परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
शांतिपूर्वक मनायें मुहर्रम का त्यौहारः नगर मजिस्ट्रेट
- शहर कोतवाली में सम्पन्न हुई पीस कमेटी की बैठक
बांदा। आगामी तीन दिन बाद शुरू होने वाले मुहर्रम पर्व को सकुशल सम्न्न कराये जाने को लेकर शहर कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में किया गया। इस मौके पर मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष व सेकेटरी ने इमाम बाड़े वालों की प्रमुख समस्याओं से जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराया। वहीं इस मौके पर मौजूद संबंधित विभागां के अधिकारियां से समय रहते समस्याओं के समाधान का भरोसा दिलाते हुए शांतिपूर्वक माहौल में मुहर्रम को आपसी सौहार्द के साथ मनाये जाने की अपील की है।
बुधवार को मुहर्रम पर्व के मद्देनजर शहर कोतवाली में सम्पन्न हुई पीस कमेटी की बैठक नगर मजिस्ट्रेट केशव नाथ गुप्त ने कहा कि मुहर्रम का पर्व गमी का त्यौहार होता है। इसको आपसी सौहार्द के साथ शांतिपूर्वक मनाया जना चाहिए। मुहर्रम शासन व प्रशासन के साथ मिलकर मुहर्रम कमेटी के लोग सकुश इस पर्व को शांतिपूर्वक सम्पन्न करायें। बैठक का संचालन सीओ सिटी आरके सिंह ने कहा कि पर्व के मौके पर पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ त्यौहार को सकुशल समपन्न करायेगी। शांतिपूर्वक तरीके से त्यौहार मानने की अपील की और अफवाह फैलाने व अराजकता करने वालों पर कार्रवाई की बात कही।
इस मौके पर मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष शोएब नियाज़ी (शीबू) ने ताजियों के रास्ते के बिजली के झूलते तारो को सही कराने, पूरे टाइम साफ सफाई की व्यवस्था,पानी के टैंकर आदि के लिए नगर मजिस्ट्रेट केशव नाथ गुप्त से आग्रह किया। जिस पर नगर मजिस्ट्रेट ने सभी तरह के समस्याओं के निस्तारण के लिए सभी विभागों के आला अधिकारियों को निर्देश दिए ।इस मौके पर नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी बुद्धि प्रकाश, जलसंस्थान के सहायक अभियंता संदीप उपाध्याय, विद्युत विभाग के एसडीओ सहित मुहर्रम कमेटी के उपाध्यक्ष निजामुद्दीन फारूकी, महामंत्री सैय्यद आसिफ अली, इरफान खान, कोषाध्यक्ष हाजी चांद मियां, प्रचार मंत्री मुन्ना हाफिज, जावेद खान, परवेज खान, मलिक नियाज़ी ,एजाज खान, अजहर खान ,शाहरुख खान,इरफान खान , फ़राज़ नियाज़ी साहिबे आलम, नियाज भाई, आमिर नियाज़ी ,इमरान नियाज़ी,तौफीक अंसारी, हारून, जुगनू सभासद, लल्लू सभासद आदि मौजूद रहे।
अब्दुल कलाम से सीख लें युवाः शालिनी पटेल
- पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की मनाई गई पुण्यतिथि
बांदा। बुधवार को देश के 11वे राष्ट्रपति भारत रत्न पद्म विभूषण,पद्म भूषण से सम्मानित एवं महान वैज्ञानिक मिसाइल मैन के नाम से पूरे विश्व में पहचाने जाने वाले महामानव डाक्टर एपीजे अब्दुल कलाम की आज पुणयतिथि है। 27 जुलाई 2015 को देशवासियों ने अपना एक अमूल्य हीरा खो दिया था। 27 जुलाई 2015 को शिलांग में महान वैज्ञानिक ने अंतिम सांस लिया था। उस दिन पूरा देश रोया 25 जुलाई 2002 से 25 जुलाई 2007 तक राष्ट्रपति का पदभार संभाला था। समाज सेविका शालिनी पटेल ने बताया है कि आज देश के युवाओं को डा.क्टर एपीजे अब्दुल कलाम से सीखने की जरूरत है पूरे विश्व में मिसाइल बनाकर भारत देश का डंका पूरे विश्व में बजवाया था भारत के संविधान की रक्षा भारत जैसे विशाल देश के राष्ट्रपति रहते हुए अपना।
दायित्व बड़े ही बेखूबी से कि थी एपीजे अब्दुल कलाम ने देश को कभी बाटने का काम नहीं किया था।मुस्लिम सिख ईसाई सभी को अपना भाई मानते थे सभी देशवासियों को उनके सिद्धांतों पर चलने की जरूरत है देश के लोगो को उनकी किताबे को पढ़ने की जरूरत है आज देश के लोकतंत्र को बचाने की जरूरत है हमारा देश विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है।वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए नफरत को देश प्रेम की भावना में बदलने की जरूरत है। कार्यक्रम में उपस्थित शालिनी पटेल, भैरवदीन, जितेंद्र कुमार खंगार, रमाकांत तिवारी, शेर बहादुर सिंह दिनेश कुमार सिंह शिवानी सिंह, बैश्य राजेश कुमार गुप्ता,अशोक वर्धन कर्ण, रफत खान, केपी सिंह, कुलदीप वर्मा, राम मिश्रा, वीरेंद्र सिंह, प्रदीप पल संजीव गुप्ता आदि लोग सम्मिलित थे।
चकरोड के खोदे गए गढ्ढे में डूबकर किशोर की मौत
- शहर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भरखरी की घटना
बांदा। चकरोड के लिए खोदी गई मिट्टी से बने गड्ढे में घर से लापता 7 वर्षीय बालक डूब गया। बुधवार को सवेरे उसी गड्ढे में बच्चे का शव उतराता मिला। घर में खेलते खेलते बालक मंगलवार को उस गड्ढे तक पहुंच गया और पानी से भरे इस गड्ढे में डूब गया। घर के लोग लापता बालक की तलाश कर रहे थे।घटना शहर कोतवाली के ग्राम भरखरी की है। शहर कोतवाली अंतर्गत भरखरी ग्राम पंचायत के निवासी मनोज का 7 वर्षीय बेटा मनजीत मंगलवार को घर के बाहर खेल रहा था और खेलते खेलते वह उसी गड्ढे के पास पहुंच गया जो चकरोड बनाते समय मिट्टी लेने के कारण तालाब में तब्दील हो गया था।
खेलते समय ही वह गड्ढे में समा गया और किसी को कानो कान खबर भी नहीं हुई। इधर घर के लोग लापता मनजीत को गांव के घर घर में ढूंढ रहे थे लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल रहा था। बुधवार को सवेरे 10 फीट गहरे गड्ढे में मनजीत की लाश पानी में तैरती हुई मिली। ग्रामीणों ने बताया कि चकरोड बनाते समय यहां मिट्टी निकालने से गड्ढा हो गया था और इस बीच बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के ठेकेदारों द्वारा भी यहां से मिट्टी निकाली गई थी। जिसके कारण यहां गहरा गड्ढा तालाब बन गया और इसी गड्ढे में बालक की मौत हो गई। जिससे घर के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अवैध गांजे सहित काजू गिरफ्तार
- पैलानी थाना पुलिस को मिली सफलता
बांदा। पुलिस अक्षीक्षक अभिनंदन निर्देशन पर पूरे जिले में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु चलाये जा रहे आपरेशन क्लीन के तहत बीती शाम को थाना पैलानी पुलिस द्वारा मादक पदार्था की तस्करी करने वाले 01 अभियुक्त को 1100 ग्राम अवैध सूखा गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया। गौरतलब हो कि थाना पैलानी पुलिस द्वारा वांछित अभियुक्त की तलाश व वाहन चेकिंग के दौरान ग्राम काना खेड़ा चौराहे से एक अभियुक्त को 1100 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करते हुये जेल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम काजू सिंह गौतम पुत्र रामबहादुर सिंह निवासी चन्दवारा है।
बच्चो एवं महिलाओ के दी गई हेल्पलाईन नंबरों की जानकारी
बांदा। बुधवार को एसपी अभिनंदन के निर्देश पर पूरे जिले में आपरेशन मुस्कान के तहत चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना एएचटीयू व विशेष किशोर पुलिस इकाई (एसजेपीयू) तथा जन साहस संस्था की संयुक्त टीम द्वारा थाना कोतवाली देहात क्षेत्र अन्तर्गत पूर्व माध्यमिक कम्पोजिट विद्यालय ग्राम करवई में महिलाओं व बच्चो को एकत्रित कर मीटिंग की गई। इस दौरान महिलाओं व बच्चो को शासन द्वारा उनकी सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु चलाये जा रहे कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई तथा उनके सुरक्षा सम्बन्धी विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों जैसे वीमेन पावर लाइन-1090, महिला हेल्पलाइन -181, चाइल्ड हेल्पलाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, एम्बुलेंस सेवा -108, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076, आपातकालीन सेवा डायल-112 आदि के बारे में बताया गया।
छत से गिरकर महिला गंभीर रूप से घायल
- जिला अस्पताल किया गया रिफर
बबेरु/बांदा। बबेरू कस्बे की रहने वाली 36 वर्षीय महिला किसी काम को लेकर अपने छत पर गई हुई थी, तभी अचानक चक्कर आ जाने से छत से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। जिनको परिजनों के द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है , पैर फैक्चर होने की वजह से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया। बबेरू कस्बे के विभार थोक मोहल्ले की रहने वाली गंगोत्री पत्नी सुरेश श्रीवास्तव उम्र 36 वर्ष, किसी काम को लेकर अपने छत पर गई हुई थी। तभी छत से में अचानक चक्कर आ गया जिससे छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल अवस्था पर परिजनों ने देखा तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू में भर्ती कराया। जहां पर डाक्टरों द्वारा उपचार करने के बाद पैर में फैक्चर होने की वजह से जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
मोहर्रम के त्यौहार को लेकर एसडीएम सीओ की अध्यक्षता पर संपन्न हुई पीस कमेटी की बैठक
बबेरु/बांदा। जनपद के बबेरू कोतवाली पर आगामी मोहर्रम के त्यौहार को लेकर बबेरू कोतवाली प्रभारी के नेतृत्व में पीस कमेटी की बैठक, बबेरू उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता पर सम्पन्न किया गया। जिसमें कोतवाली क्षेत्र के ग्राम प्रधान मुस्लिम धर्मगुरु एवं नगर पंचायत विद्युत विभाग जलकल विभाग के कर्मचारियों के साथ बैठक संपन्न की गई। बांदा जिलाधिकारी अनुराग पटेल पुलिस अधीक्षक अभिनंदन के कुशल निर्देशन पर आगामी मोहर्रम के त्यौहार को लेकर बबेरू कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार पाठक के नेतृत्व में कोतवाली परिसर में उप जिलाधिकारी सुरभि शर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्यप्रकाश शर्मा की अध्यक्षता पर पीस कमेटी की बैठक संपन्न की गई,जिसमें बैठक पर बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हरदौली, आलमपुर, बगेहटा, सिमौनी,पतवन,बबेरू, गौरीखानपुर,सतन्याव आदि दर्जनों गांव से ग्राम प्रधान, मुस्लिम धर्मगुरु बैठक पर मौजूद रहे। जिसमें पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्यप्रकाश शर्मा पर उपजिलाधिकारी सुरभि शर्मा के द्वारा सभी को निर्देशित किया गया की, मोहर्रम का त्यौहार शांतिपूर्वक मनाएं, मोहर्रम के त्यौहार पर किसी प्रकार का अस्त्र शस्त्र का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा।
और साउंड सर्विस भी नहीं लगेगी, वही सबको निर्देशित किया गया कि, कोई नया ताजिया नई जगह नई रखी जाएगी, पुराने इमामबाड़े से जो पहले की भांति ताजिया उठते चले आए हैं,वही उठेंगे,जो रूठ पहले था पुराने रूट के अनुसार ताजिया निकलेगी कोई नया रास्ता नहीं चुना जाएगा। जिसमें सभी संभ्रांत व्यक्तियों के द्वारा आश्वस्त किया गया की पहले भी कभी त्योहारों पर अराजकता नहीं हुई हैं, ना ही किसी प्रकार का लड़ाई झगड़ा हुआ। हमारे यहां शांतिपूर्ण ढंग से हिंदू और मुस्लिम के लोग मोहर्रम के त्यौहार पर मिलकर मनाते हैं। और इस बार भी कोई शिकायत का मौका नहीं दिया जाएगा, इस मौके पर नगर पंचायत विद्युत विभाग जलकल विभाग एवं राजस्व निरीक्षक लेखपाल मौजूद रहे।
ब्लाक संसाधन केन्द्र महुआ में शिक्षक संकुलों की बैठक संपन्न
बांदा। नवागंतुक खंड शिक्षा अधिकारी महुआ विनोद कुमार पटेरिया ने अपनी पहली बैठक ब्लाक संसाधन केंद्र महुआ मे सभी शिक्षक संकुलों के साथ किया।आपने विद्यालय कायाकल्प के उन्नीस पैरामीटर सहित निपुण भारत लक्ष्य, डीबीटी, एमडीएम, स्कूल रेडीनेश,चहक कार्यक्रम, छात्र नामांकन व आधार युक्त छात्रों के विवरण की समीक्षा करने के साथ साथ सभी के साथ अपने विचार साझा किया।जयकिशोर दीक्षित ने अनगिनत क्षेत्रीय समस्याओं को उठाया जिसका सटीक जवाब व निराकरण मृदुभाषी विद्वान खंड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार पटेरिया द्वारा दिया गया। आपने प्राप्त समस्याओं को अपने सहयोगी सुनील कुमार को तत्काल नोट करने के निर्देश दिये साथ ही उनसे कुछ सुझाव लिए इनके सुझावों को सबके साथ साझा किया गया।
रामकृष्ण अवस्थी वरिष्ठ शिक्षा मित्र प्राथमिक विद्यालय खुरहण्ड की समस्या को सुना और तत्काल समाधान किया।शिक्षा मित्र के हेडमास्टर का नाम पूँछे जाने पर कई शिक्षक संकुलों द्वाराअफसाना परवीन बताते हुए बहुत ही सरल स्वभाव समयबद्धता का ख्याल रखने वाली योग्य विदुषी व वाकपटुता के गुणों से युक्त बताया गया।पटेरिया जी ने शीघ्र सभी हेडमास्टरों की बैठक करने का प्रस्ताव रक्खा।प्रधानो से अच्छे संबंध बनाए रखने का सुझाव दिया गया। बैठक में उपस्थित राजकुमार पाण्डेय, हेमंत शुक्ला, बलभद्र सिंह राजपूत, अरविंद कुमार, मुन्नी देवी, दानिश. दिनेश कुमार, रागिनी,मनीष गुप्ता, सुधीर श्रीमाली,श्यामकली कुशवाहा, सत्य प्रकाश शुक्ला, श्यामसुंदर, रामकिशुन, राममूर्ति आदि ने मनोयोग से अपनी सहभागिता निभाई।
इलाज कराने आए तमीरदार की साइकिल सीएचसी से हुई चोरी
बबेरु/बाँदा। बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर पर बबेरू कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत पून गांव के रहने वाले बुद्धविलास पुत्र बैजनाथ अपने पत्नी अनुराधा पुत्री माया और निधि का इलाज करवाने के लिए बबेरू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर साइकिल द्वारा आया था। तभी साइकिल परिसर में खड़ी करके अंदर इलाज करवाने लगा, इलाज करवाने के बाद जब बाहर आया तो, उसकी साइकिल चोरी हो चुकी थी। आसपास खोज किया लेकिन नहीं मिली, जिससे परेशान होकर बुद्धि विलास बबेरू कोतवाली पर शिकायत किया है। आपको बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर से साइकिल व मोटरसाइकिल चोरी आम बात हो गई है। आए दिन लोगों की मोटरसाइकिल और साइकिल चोरी हो रही हैं, पुलिस को शिकायत भी की जा रही है। लेकिन आज तक अभी पुलिस के द्वारा चोर का पता लगाने में कामयाब नहीं हुई है। जिससे चोरों के हौसले और बुलंद है, और आए दिन चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं।
बिजली गिरने से घायल हुए दो की मौत
बांदा। आलोना गांव में बीती दोपहर में खेतों में बकरी चरा रहे दयालु पुत्र मातादीन कोरी उम्र 35 व मोहन पुत्र सोनवा कोरी उम्र 65 वर्ष जो खेतों में बकरियां चरा रहे थे के ऊपर आकाशी बिजली गिरने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिसमें दयालु पुत्र मातादीन कोरी की दूसरे ही दिन जिला अस्पताल में मौत हो गई थी गंभीर रूप से घायल दूसरा व्यक्ति मोहन पुत्र सुनवा कोरी उम्र 65 वर्ष को जिला अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया था कि आज रास्ते में मृत्यु हो गई सूचना पाकर चौकी इंचार्ज खपटिहा कला ओम प्रकाश द्विवेदी मौके पर जाकर लाश का पंचनामा कर आज पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई है।
रेलवे ट्रक पर पड़ा मिला वृद्ध का शव
बांदा। रेलवे ट्रैक पर वृद्ध का शव पड़ा मिलने से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। महोबा जिले के इचौली गांव के मजरा नायक पुरवा निवासी बैजनाथ (80) पुत्र मइयादीन का शव बुधवार को सुबह इचौली रेलवे स्टेशन के नजदीक रेलवे ट्रैक पर ग्रामीणों ने पड़ा देखा। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव को अपने कब्जे में ले लिया। पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के भतीजे संतराम ने बताया कि बैजनाथ किसानी के साथ घरेलू कामकाज करता था। बुधवार को सुबह रेलवे ट्रैक के समीप स्थित खाली प्लाट को देखने आया था। भतीजे के मुताबिक ट्रेन से कटकर खुदकुशी की है। भतीजा आत्महत्या की वजह नहीं बता सका।
मार्ग हादसों में आधा दर्जन घायल
बांदा। अलग-अलग स्थानों पर हुए मार्ग हादसों में आधा दर्जन लोग बुरी तरह से घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरेह गांव के मजरा भज्जू पुरवा निवासी योगेश (30) पुत्र रामफल बुधवार को सुबह अपनी पत्नी सुनीता (28) व पुत्री अभिलाषा (10) और साले समरजीत (20) पुत्र राजाभइया के साथ खोही (सतना) जा रहा था। झांसी-मिर्जापुर नेशनल हाइवे स्थित अतर्रा कस्बे के नजदीक साइकिल सवार को बचाने के प्रयास में बाइक सवार गिरकर घायल हो गए। राहगीरों ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतर्रा पहुंचाया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जिला अस्पताल भेज दिया गया। एक अन्य घटना में कमासिन थाना क्षेत्र के तिलौसा गांव निवासी गोमती (50) पत्नी रामस्वरूप अपने आठ माह के नाती सरांश को गोद में लेकर पुत्र धर्मेंद्र के साथ बाइक पर मुख्यालय आते समय बबेरू बाईपास के नजदीक बाइक अनियंत्रित होकर गिरने पर गोमती और उसका नाती घायल हो गए। साथ रहे पुत्र ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। गंभीर हालत में चिकित्सकों ने घायल महिला को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.