रुपये की लेनदेन को लेकर परिवारिक में मारपीट, वृद्ध के डंडा लगने से हुई मौत
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बबेरु/बांदा। बबेरू तहसील क्षेत्र अंतर्गत मर्का थाना क्षेत्र के अरमार गांव पर रुपए मांगने के विवाद को लेकर परिवारिक लोगों ने 85 वर्षीय वृद्ध को डंडे से पीट दिया जिससे हालत बिगड़ने लगी परिजनों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध को एंबुलेंस के द्वारा सीएचसी पहुंचाया। जहां पर डॉक्टरों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार मरका थाना क्षेत्र अंतर्गत अरमार गांव का रहने वाला कुंजल सिंह 85 वर्ष को गुरुवार की देर रात्रि अपने घर के पास ही बैठा था। तभी आरोप है कि गांव के परिवारिक युवक रानू और शिवम पहुंचे और दोनों ने कहा कि तुमने अपने नाती को 10 हजार रुपये दिए हमको भी दो, इसी बात को लेकर फतेहपुर जनपद खेसहन गांव के रहने वाले नाती धीरज सिंह ने बताया कि इस बात पर बाबा ने कहा कि मैं किसी को नहीं दूंगा इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। जिससे रानू और शिवम दोनों वृद्ध कुंजल सिंह का डंडा खींचकर मारने लगा, तभी वृद्ध के सीने के आसपास डंडा लग गया। जिससे वह गिर पड़ा, और हालत बिगड़ने लगी परिजनों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने वृद्ध को परिवारजनों के साथ बबेरू सीएचसी एंबुलेंस के द्वारा वृद्ध को इलाज हेतु भेजा गया।
जहां पर डाक्टरों द्वारा देखते ही मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष हेमराज सरोज व पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा सीएचसी पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मरका थाना प्रभारी निरीक्षक हेमराज सरोज ने बताया है कि आपसी लेनदेन को लेकर विवाद हुआ है, संभवतः वृद्ध की गिरने से मौत हुई है। पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है, अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। तहरीर प्राप्त होते ही पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी जांच की जा रही है।
टॅापटेन अपराधियों को दिखाएं जेल का रास्ताः आईजी
- नवागन्तुक पुलिस उपमहानिरीक्षक ने की कानून व्यवस्था की समीक्षा
बांदा। शुक्रवार को चित्रकूटधाम परिक्षेत्र बांदा के नवागंतुक पुलिस उपमहानिरीक्षक वपिन कुमार मिश्र द्वारा पुलिस लाइऩ बांदा में कानून व्यवस्था के संबंध में प्रथम समीक्षा बैठक की गई । बैठक में श्रीमान् पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण लगाये जाने के साथ साथ महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ टान टेन, हिस्ट्रीशीटर, माफियाओं तथा गैंगस्टर अभियुक्तों के विरुद्ध भी कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा आगामी त्यौहारों को सकुशल संपन्न कराये जाने हेतु पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही प्रतिदिन फूट पेट्रोलिंग किए जाने के संबंध में निर्देश दिए गए। पुलिस उपमहानिरीक्षक द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि शासन द्वारा जारी आदेशों निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक बांदा, अपर पुलिस अधीक्षक बांदा, समस्त क्षेत्राधिकारीगण व सभी थानों के प्रभारी उपस्थित रहे।
बबेरु सीएचसी में पत्नी का इलाज करने आये व्यक्ति की बाइक हुई चोरी
बबेरु/बाँदा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू पत्नी का इलाज कराने आए युवक की बाइक अज्ञात चोरों ने चोरी कर चंपत हो गए। कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम आलमपुर निवासी रामसिंह पुत्र इंद्रपाल प्रजापति अपने बड़े भाई कालका की मोटरसाइकिल स्प्लेंडर यूपी 90 आर 3224 में अपनी पत्नी पूनम को बैठा कर पत्नी का इलाज कराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू आया था।
बाहर मोटरसाइकिल खड़ी कर अंदर अपनी पत्नी का इलाज कराने चला गया। इधर अज्ञात चोरों ने उसकी बाइक पार कर दी, जब दवा करा कर बाहर निकला तो उसकी मोटरसाइकिल उस जगह ना पाकर इधर-उधर परेशान हुआ और पता किया पता न चलने पर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की मांग किया है। बताते चलें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिषद से तमाम लोगों की मोटरसाइकिल व साइकिल चोरी हो चुकी हैं। अभी तक कोई भी चोरी का खुलासा पुलिस के द्वारा नहीं की गई है। वही बाइक चालक सीसीटीवी फुटेज को लेकर चोर का पता लगाने पर लगे हुए।
बारिश से उफनाए रपटा डूबा किशोर, हत्या का आरोप
- अतर्रा कस्बे की घटना
बांदा। बारिश के पानी से उफनाए रपटा में नहाते समय किशोर की डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के पिता ने दोस्तों पर डुबो कर मार डालने का आरोप लगाया है। अतर्रा कस्बा निवासी शिवम यादव (15) पुत्र सुधीर अपने दोस्तों के साथ कालिंजर थाना क्षेत्र के बागै नदी स्थित बरछा पुल के नीचे रपटा में नहाने गया था। नहाते समय शिवम यादव गहरे पानी में डूबकर लापता हो गया। दोस्तों ने नजदीक गुढ़ाकलां चौकी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से काफी तलाश के बाद शिवम को पानी से बाहर निकाला।
सरकारी एंबुलेंस की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अतर्रा लाया गया। यहां उपचार शुरू होने से पहले ही उसकी मौत हो गई। मृतक के पिता ने दोस्तों पर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। बताया कि पांच युवक उसके पुत्र को घर से अपने साथ ले गए। पुल के नीचे पानी के बगल पर बालू में दबाकर हत्या कर दी। उधर, कालिंजर थानाध्यक्ष श्याम प्रताप पटेल ने घटना की सूचना पर मौके पर जांच पड़ताल की। चौकी इंचार्ज अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।
जहर खाने से दो की हालत बिगड़ी, भर्ती
बांदा। मर्का थाना क्षेत्र के मऊ गांव निवासी आकाश (17) पुत्र देव कुमार ने गुरुवार की रात घर वालों की डांट से नाराज होकर घर पर जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। हालत बिगड़ने पर परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू लेकर आए। यहां हालत नाजुक बताकर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। एक अन्य घटना में नरैनी कोतवाली क्षेत्र के पतरहा गांव निवासी अरविंद (32) पुत्र रामखिलावन ने पारिवारिक कलह से तंग आकर जहर खा लिया। हालत बिगड़ने पर परिजनों को जानकारी हुई तो उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
करंट से लगने से दो झुलसे
बांदा। शहर कोतवाली क्षेत्र के चमरौटी निवासी विद्या (28) पत्नी कैलाश गुरुवार को सुबह घर की सफाई कर रही थी। इसी दौरान कूलर में करंट उतरने से चपेट में आकर वह झुलस गई। परिजनों ने करंट से अलग कर उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। एक अन्य घटना में बबेरू कोतवाली क्षेत्र के मुरवल गांव निवासी रोहित (25) पुत्र संतोष गुरुवार की रात करंट लगने से झुलस गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।


0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.