रक्षाबंधन के त्योहार पर महंगाई की मार
बांदा। भाई और बहन के अटूट प्रेम के त्यौहार रक्षाबंधन के मौके पर भाईयों के हाथों की कलाई सूनी ना रहे इसके लिए बहनें राखियों की खरीदारी में जुटी हैं. कोरोना के चलते 2 साल बाद राखी के त्यौहार पर बाजारों में रौनक दिखाई दे रही है. मार्केट में तरह-तरह की राखियां मौजूद हैं. कोरोना की महामारी के चलते दो साल के बाद रक्षाबंधन के त्यौहार पर बाजारों में रौनक देखी जा रही है. तरह-तरह की राखियों से राखी के बाजार सजे हुए हैं. बहनें भी अपने भाइयों के लिए राखियों की खरीदारी कर रही हैं. वही दुकानदारों का कहना है की कोरोना काल के बाद इस साल रक्षाबंधन के त्योहार में रौनक तो है लेकिन महंगाई की मार भी साफ़ देखी जा सकती है रा राखी महंगी होने के कारण ग्राहक काम आ रहे जो उम्मीद थी उस हिसाब से ग्राहक काम आ रहे है।
सपा कार्यालय मेंतिरंगा लगाओ अभियान के मुद्दों पर बैठक कर की गई चर्चा
बांदा। समाजवादी पार्टी सदस्यता अभियान और तिरंगा लगाओ अभियान के मुद्दों पर बैठक कर चर्चा की गई बांदा। समाजवादी पार्टी जिला कार्यालय में निवर्तमान जिला अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई इसमें प्रमुख मुद्दे सदस्यता अभियान और तिरंगा लगाओ अभियान रहा इस कार्यक्रम के प्रभारी और मुख्य अतिथि संतोष द्विवेदी समाजवादी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और पूर्व मंत्री शिव शंकर पटेल की उपस्थिति में पार्टी कार्यालय में तिरंगा अभियान के तहत अगस्त क्रांति की 80वीं वर्षगांठ पर राष्ट्रीय ध्वज फहरा कर भारत को बचाने का दृढ़ संकल्प लिया गया इस अवसर पर कार्यालय में समाजवादी पार्टी सदस्यता अभियान और तिरंगा लगाओ अभियान के मुद्दों पर बैठक कर चर्चा की गई।
सदस्यता अभियान शहर से लेकर गांव तक सफलतापूर्वक करना है पार्टी में हर जाति धर्म के लोग को तथा किसान मजदूर छात्र नौजवानों को भी पार्टी से जोड़ने का काम किया जाएगा मुख्य अतिथि संतोष द्विवेदी ने कहा सन 1952 का अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन मुख्य रूप से समाजवादियों का आंदोलन रहा की जिसका परिणाम स्वरूप रहा की भारत को आजादी मिली आज 80 वर्षों के बाद देश की आजादी को सबसे बड़ा खतरा है और आजाद भारत में आजादी के आंदोलन की मुखबिरी करने वालों देश की सत्ता में कब्जा कर लिया है अंग्रेजों की तरह गद्दारों गद्दी छोड़ो आंदोलन के तहत क्रांति का रूप देना पड़ेगा तभी इनको सत्ता से बाहर किया जा सकता है। पूर्व मंत्री शिव शंकर पटेल ने कहा की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सदस्यता अभियान के तहत किसान मजदूर छात्र नौजवान दलित पिछड़े आदिवासी दबे कुचले सभी भाइयों को एक मंच मे ला करके समाजवादी आंदोलन से और समाजवादी विचारधारा से जोड़ने का काम करना है जब हम इस मिशन में कामयाब हो गए तो मिशन 2024 का लोकसभा का चुनाव समाजवादी पार्टी अच्छा प्रदर्शन करेगी राष्ट्रीय महासचिव विशंभर प्रसाद निषाद जी ने कहा कि सदस्यता अभियान गांव गांव जाकर लोगों को समाजवादी विचारधारा से जुड़ना है और समाजवादी सरकार जो काम किए हैं उनको बताना है और जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी की सरकार आपसी भाईचारा देश को बर्बादी की ओर लिए जा रही है देश की सारी संपत्ति बेचने का काम कर रहे हैं इन सब बातों को लेकर सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं को तन मन से लग कर इस मिशन को सफल बनाना है।
इस कार्यक्रम का संचालन नि जिला प्रवक्ता नंदकिशोर यादव ने किया इस मौके में उपस्थित मोहन साहू बांदा चेयर मैन पूर्व जिला अध्यक्ष समीम बांदवी ईशान सिंह लवी शिवकरण पाल वृंदावन वैशय संजय निगम अकेला मदन गोपाल कश्यप विदित त्रिपाठी इंद्रजीत यादव कमल पाल कल्लू चौहान प्रियांशु गुप्ता हरिश्चंद्र सोनकर अवधेश सिंह बबलू श्रीवास अजीज खान पंकज यादव राकेश राजपूत आमिर खान द्वारिका प्रसाद अमित गुप्ता राकेश रैकवार धीरेंद्र यादव पुष्पेंद्र श्रीवास्तव पप्पू परिहार राजन चंदेल प्रमोद कुमार निषाद मुलायम यादव लवलेश साहू तुलसीराम यादव पुरुषोत्तम यादव लल्ला प्रसाद यादव मनीष यादव विनोद सिंह सहित आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहें।
नम आंखों के साथ सुपुर्दे खाक किये गए ढाल ताजिये,थम गई मातमी धुनें
बांदा। पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब के नवासे हज़रत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाया जाने वाला मोहर्रम का पर्व मंगलवार को सम्पन्न हो गया । दस दिनों तक चलने वाले मोहर्रम पर्व की दसवीं मंगलवार को मनाई गई इससे पूर्व नवीं की रात शहर के आधा सैकड़ा से ज्यादा इमाम बाड़ों में अलाव खेले गए जिसे देखने के लिए देर तक लोग इमाम बाड़ों में भीड़ लगाए रहे इसके बाद ढाल सवारियां उठाईं गई जो रात भर शहर में भृमण करती रहीं ज़गह ज़गह लोगों ने पंडाल लगा कर चाय काफी, फालूदा, शर्बत, पुलाव लड्डू आदि का लंगर किया ।दसवीं की दोपहर मंगलवार को शहर के लगभग 168 इमाम बाड़ों से ढाल सवारियां, नेज़े, आलम, और ताजिये उठाये गए।
बलखण्डी नाका से कटरा रोड पूरी तरह लोगों भरा रहा उधर कर्बला का पूरा मैदान अकीदत मन्दों से भरा रहा मुस्लिम समुदाय के बहुत से लोग मोहर्रम में रोज़ा रखते हैं जिसके मद्दे नज़र कर्बला में मोहर्रम कमेटी ने रोजेदारों के लिए रोज़ा इफ्तार का इंतज़ाम किया । इधर सभी इमाम बाड़ों के ताजिये ढाल नेज़े आलम आदि मातमी धुनों के साथ अपने अपने निर्धारित रास्तों से कर्बला पहुंचे जहाँ नम आंखों के साथ सभी ढाल ताजियों को सुप्रदे खाक किया गया और इसी के साथ दस दिनों तक चलने वाला मोहर्रम का पर्व सम्पन्न हो गया पूरे कार्यक्रम में पुलिस सुरक्षा चुस्त दुरुस्त रही। समापन के बाद मोहर्रम कमेटी के नव नियुक्त अध्यक्ष डाक्टर शोएब नियाज़ी और उनकी टीम ने जिला प्रशाशन और पुलिस प्रशासन का आभार्य व्यक्त किया ।

आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर 75 मीटर का झंडा लेकर यात्रा निकाली गई
बांदा। जनपद के बबेरू कस्बा में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है। इसके क्रम में मंगलवार को कस्बा में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में स्कूली छात्राएं, नगर के युवा और समूह की महिलाओं सहित भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने भाग लिया। सुरक्षा की दृष्टि से सीओ पुलिस टीम के साथ मौजूद रहे।रामलीला मैदान से यात्रा शुरू हुई आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर 75 मीटर का झंडा लेकर यात्रा निकाली गई। यात्रा कस्बा के रामलीला मैदान से शुरू हुई। जो नगर की गलियों में भ्रमण करते हुए वापस वहीं पर समाप्त हुई। यात्रा में कस्बे के नौजवान, महर्षि विद्यापीठ इंटर कालेज, विद्या मंदिर इंटर कालेज, बीएसएम इंटर कालेज की छात्राओं सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। इस दौरान भारत माता की झांकी भी सजाई गई।
इसमें बबेरू से पूर्व विधायक चंद्रपाल कुशवाहा, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय विक्रम सिंह, विश्व हिंदू महासंघ के शिवविलास शर्मा भाजपा नेता अजय सिंह पटेल सहित कस्बे के कई गणमान्य व्यक्तियों ने पुष्पों की वर्षा कर यात्रा का स्वागत किया।इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष विजय पाल सिंह, विष्णु प्रताप सिंह ,सुधीर कुशवाहा,चंद्र मोहन श्रीवास्तव,राजा दीक्षित आशीष गुप्ता अंशु,सुधीर अग्रहरी,रामनरेश मिश्रा,पंकज द्विवेदी,नरेंद्र अवस्थी, मधु गुप्ता प्रीति गुप्ता सुनीता भारतीय गीता श्रीवास्तव प्रीति चित्रांशी मंजू लता अग्रहरी सहित हजारों की संख्या में लोग यात्रा में शामिल हुए।इस मौके पर एसडीएम सुरभि शर्मा सहित सुरक्षा की दृष्टि से सीओ सत्यप्रकाश शर्मा, कोतवाल अरुण कुमार पाठक, कस्बा इंचार्ज तुषार श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक वशिष्ठ मिश्रा सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। यात्रा में बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने भी हिस्सा लिया।
डीएम ने दो खदान संचालकों पर 15 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया
बांदा। जिले में बारिश के चलते खदानें बंद हैं, लेकिन कृषि भूमि पट्टा की आड़ में मौरंग का अवैध खनन व डंप का खेल चल रहा है। कृषि भूमि पर अवैध खनन की जांच सही मिलने पर डीएम ने दो खदान संचालकों पर 15 लाख से अधिक का जुर्माना लगाया है।नरैनी तहसील क्षेत्र में लहुरेटा, मानपुर सहित पांच और सदर में गंछा में कृषि भूमि पर मौरंग खनन का पट्टा है। पट्टाधारक परिवहन के साथ-साथ जिले में जगह-जगह मौरंग का अवैध डंप भी कर रहे हैं। खनिज अधिकारी अर्जुन कुमार ने बताया कि एसडीएम नरैनी और सीओ के साथ गुरुवार की रात छापा मारा था।इस दौरान लहुरेटा कृषि भूमि पट्टा में अवैध खनन मिला था। इसकी खान अधिकारी की ओर से पैमाइश कराई गई। खान अधिकारी की जांच में मोतीलाल की ओर से 551 घन मी. मौरंग और राजकुमार की ओर से 996 घन मीटर मौरंग का अवैध रूप से डंप पाया गया। अनियमितताओं को देखते हुए डीएम अनुराग पटेल ने 4,95,000 और 10,45,800 का जुर्माना लगाया है।
अमृत महोत्सव : आज तीन अलग -अलग स्थानों से तिरंगा रैली निकाली जाएगी
बांदा। आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान जनपद बांदा मुख्यालय में जिला अधिकारी के नेतृत्व में तीन अलग-अलग स्थानों से तिरंगा रैली निकाली जाएगी। जिसमें लगभग 20,000 छात्र-छात्राओं, अध्यापक आंगनवाड़ी और स्वतरू रोजगार योजना की महिलाओं के शामिल होने का दावा किया जा रहा है। इस संबंध में जिला अधिकारी अनुराग पटेल ने बैठक करके समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए। 10 अगस्त को डीएवी कालेज से प्रस्थान करने वाली रैली के प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट, डीआईओएस और प्राचार्य बजरंग इंटर कालेज होंगे। 10000 प्रतिभागी छात्र एवं शिक्षकों के साथ दो बड़े झंडे, बैनर व बैंड के साथ प्रस्थान करेंगे। यह रैली बाबूलाल चौराहा से पुराना ओवरब्रिज - डाकघर -रोडवेज बस स्टैंड से पं. जेएनपीजी कालेज ग्राउंड पहुंचेगी। यहां से प्रस्थान करने वाली रैली के प्रभारी एडीएम वि/रा, बीएसए, डीपीआरओ, डीपीओ बाल विकास होंगे।आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान जनपद बांदा मुख्यालय में जिला अधिकारी के नेतृत्व में तीन अलग-अलग स्थानों से तिरंगा रैली निकाली जाएगी। जिसमें लगभग 20,000 छात्र-छात्राओं, अध्यापक आंगनवाड़ी और स्वतरू रोजगार योजना की महिलाओं के शामिल होने का दावा किया जा रहा है। इस संबंध में जिला अधिकारी अनुराग पटेल ने बैठक करके समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश भी दिए।

10 अगस्त को डीएवी कालेज से प्रस्थान करने वाली रैली के प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट, डीआईओएस और प्राचार्य बजरंग इंटर कालेज होंगे। 10000 प्रतिभागी छात्र एवं शिक्षकों के साथ दो बड़े झंडे, बैनर व बैंड के साथ प्रस्थान करेंगे। यह रैली बाबूलाल चौराहा से पुराना ओवरब्रिज -डाकघर -रोडवेज बस स्टैंड से पं. जेएनपीजी कॉलेज ग्राउंड पहुंचेगी। यहां से प्रस्थान करने वाली रैली के प्रभारी एडीएम वि/रा, बीएसए, डीपीआरओ, डीपीओ बाल विकास होंगे।यहां कार्यक्रम के साथ समापन होगा। हर-घर तिरंगा रैली का आयोजन करने को उपायुक्त स्वतः रोजगार की 1000 समूह की महिलायें, उच्च शिक्षा विभाग को 2000 छात्रायें एवं शिक्षक तथा जिला विद्यालय निरीक्षक को 10000 छात्र छात्रायें एवं शिक्षक, बेसिक शिक्षाधिकारी को 5000 छात्र छात्रायें, जिला कार्यक्रम अधिकारी को 1000 आंगनबाडी कार्यकत्री तथा स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकत्री व डीओपीवीडी 100 एवं नेहरू युवा केन्द्र को 100 छात्र छात्रायें एकत्र करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।

कांग्रेसियों ने बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार के खिलाफ यात्रा निकाली
बांदा। जनपद के अतर्रा में क्रांति दिवस के अवसर पर कांग्रेसियों ने बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस गौरव यात्रा निकाली यात्रा 15 अगस्त तक निरंतर जारी रहेगी। यात्रा का जगह जगह लोगों ने स्वागत किया पद यात्रा का नेतृत्व करते हुए पूर्व अध्यक्ष साकेत बिहारी मिश्रा ने कहा देश में महंगाई के चलते लोग बिलबिला उठे हैं पर सरकार चलाने वाले लोग मदारी पन्ना में अमादा है महंगाई पर नियंत्रण करने के बजाए कभी ताली बजाओ कभी ताली बजाओ कभी टॉर्च जलाओ कभी झंडा लगाओ मैं लोगों को उलझा ए पड़े हैं। पद यात्रियों की हौसला आफजाई के लिए कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अखिलेश शुक्ला युवा जिलाध्यक्ष प्रदुम कुमार दुबे उर्फ लालू भाई भी मौजूद रहे।
जिला अध्यक्ष लालू दुबे ने कहा कि कांग्रेसी अब सड़क पर उतर पड़े हैं आम आवाम का सहयोग मिल गया तो इस सरकार को उखाड़ फेंक देंगे पद यात्रियों ने गांधी चौक पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा का माल्यार्पण किया और फिर बिसंडा के लिए प्रस्थान कर गए जगह जगह पर लोगों ने उनका स्वागत किया बिसंडा रोड में सोम चंद्र जाटव वॉल लखन उपाध्याय के यहां भव्य स्वागत हुआ।पदयात्रा में जगदीश विक्की कैलाश नाथ बाजपेई धर्मेश सिंह पवन देवी कोरी सूरज बाजपेई रविंद्र चतुर्वेदी सीताराम कोटार सोमचंद जाटव अविरल पांडे शिवा सिंह तोमर सुनील दत्त पांडे गौरी शंकर गुप्ता सद्दाम खान बि लाल केपी सेन सोनू मिश्रा ललित खंगार आदि मौजूद रहे।

शिवलिंग निर्माण का हुआ आयोजन के बाद गाजे बाजे के साथ केन नदी में विसजर्न
- शिव अभिषेक के बाद केन नदी में विसर्जन
- सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह तैनात पुलिस कर्मी
बांदा। नगर के महेश्वरी देवी बाकरगंज में बोल बम कांवर ग्रुप द्वारा 1100 शिवलिंग निर्माण हुआ सोमवार के दिन शिवलिंग निर्माण, बेलपत्र पूजन, अभिषेक विभिन्न आयोजन किया गया। नरेन्द्र सोनी ने बताया कि जहाँ नगरवासियों द्वारा शिवलिंग निर्माण के साथ अभिषेक पूजन का आयोजन किया गया। जिसमें नगर के वासियों ने बड चढ़कर भाग लिया। नगर वासियों महिलाओं द्वारा शिवलिंग निर्माण अभिषेक के बाद गाजे बाजे के साथ शिवलिंग ठेलिया पर रखकर शिवलिंगों का विसर्जन केन नदी के तट विसजर्न घाट पर किया। इस अवसर पर बड़ी मात्रा में समाजसेवी नगर वासियों के साथ शिव भक्त मौजूद थे। प्रेमनारायण, राजेश ओमर,सुभम ओमर, निर्मल श्रीवास्तव, मनीष सेन,सिब्बू,राजन, वंदना गुप्ता, नवीन प्रकाश गुप्ता, शिवपूजन सुभम सोनी आदि मौजूद रहे उधर सुरक्षा व्यवस्था की कमान सिओ सिटी आरके सिंह कालु कुआं चौकी प्रभारी और पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
जनपद स्तरीय क्रियान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न
बांदा। जनपद में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला औद्यानिक मिशन समिति व जनपद स्तरीय क्रियान्वयन समिति के समक्ष वर्ष 2022-23 में विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं व कार्यक्रमो के अनुमोदन हेतु बैठक सम्पन्न हुयी। इस बैठक में जिला उद्यान अधिकारी द्वारा विभाग मे संचालित एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना तथा पर डॉप मोर कॉप योजना के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। जनपद में निदेशालय द्वारा निदेशालय से प्राप्त वार्षिक लक्ष्यों का भौतिक व वित्तीय अनुमोदन प्रदान किया गया। जनपद में निदेशालय से वित्तीय वर्ष 2022-23 में एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना में नवीन उद्यान रोपण अमरूद कार्यक्रम अन्तर्गत 50 हे. का लक्ष्य, प्याज अन्तर्गत 50 हे. का लक्ष्य संकर शाकभाजी में 120हे का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। पर डाप मोर काप योजना अन्तर्गत ड्रिप सिंचाई में 295 हे. मिनी स्प्रिंकलर सिंचाईमें 740 हें पोर्टेबल स्प्रिकंलर िंसचाई में 2319 हे.व लार्ज वाल्यूम रेनगन में 242 हे. का लक्ष्य प्राप्त हुआ।
प्रधानामंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना अन्तर्गत144 ईकाईयों का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसमें प्रोजेक्ट कास्ट का 35 प्रतिशत या अधिकतम 10 लाख जो कम हो अनुदान की व्यवस्था है। योजनाओं का कियान्वयन पहले आओ पहले पाओें के आधर किया जायेगा,अनुदान की धनराशि शासन के योजनान्तर्गत शासन से प्र्राप्त निवेश पॉलिसी के अनुसार संकर बीज व अन्य सामाग्री प्र्रदान की जायेगी। शासन से प्र्राप्त निर्देशो तथा समिति की बैठक में जिलाधिकारी से प्र्राप्त निर्देशों के क्रम पर ड्रॉप मोर कॉप योजना अन्तर्गत आकांक्षात्मक विकास खण्डो अटल भूजल के गांवो,खेत-तालाब तथा महिलाओं को प्र्राथमिकता प्रदान की जायेगी। समिति की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि योजनाओं का कियान्वयन शासन से प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में किया जाये।

ओवर लोडिंग के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया जाएःडीएम
बांदा। जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल की अध्यक्षता में कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली, चकबन्दी कार्यां तथा राजस्व सम्बन्धी मासिक स्टाफ बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई, जिसमें उन्होंने राजस्व (भूराजस्व), स्टाम्प एवं पंजीकरण, आबकारी, व्यापार कर, परिवहन विभाग, विद्युत आदि विभागों की समीक्षा के दौरान सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप राजस्व वसूली शत-प्रतिशत् की जाए।
उन्होंने व्यापार कर को अभियान चलाकर प्रगति में सुधार लाने के निर्देश दिये। इसी प्रकार परिवहन विभाग को निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने तथा विद्युत विभाग को भी निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति खराब पाये जाने पर सुधार करने के निर्देश दिय।
बैठक में उप क्रीडा अधिकारी के अनुपस्थित पाये जाने पर एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिये। उन्होंने राजस्व वसूली एवं चकबन्दी कार्यों तथा समस्त अधिशाषी अधिकारियों द्वारा जिनका लक्ष्य 20 र्प्रतिशत से अधिक नही है उनका स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिये। अपर जिलाधिकारी को निर्देश दिये कि राजस्व से सम्बन्धित साप्ताहिक बैठक आयोजित कर सम्बन्धित विभागों की समीक्षा करें तथा राजस्व बढाये जाने के पूरा प्रयास करें। इसके बाद भी यदि किसी तहसील की राजस्व वसूली कम पायी गयी तो उसके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने कहा कि बकायादारों से वसूली की जाए। वसूली कार्य में लापरवाही पाये जाने पर सम्बन्धित उप जिलाधिकारी के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। भूराजस्व की वसूली के सापेक्ष सभी तहसीलों में वार्षिक लक्ष्य के सापेक्ष कम वसूली पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित मासिक वसूली के लक्ष्य को प्रत्येक माह पूरा किया जाए। स्टाम्प वसूली, आबकारी तथा वाणिज्य कर एवं परिवहन विभाग द्वारा कम वसूली पर जिलाधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि माह जुलाई के वसूली लक्ष्य को पूरा करते हुए माह अगस्त के लक्ष्य की पूर्ति भी सुनिश्चित की जाए। वरासत तथा चकबन्दी कार्यों में प्रगति लायी जाए।
सभी तहसीलदार आर0सी0 का मिलान कर लें तथा बकाया आर0सी0 वसूली का कार्य समय से पूरा किया जाए। जिलाधिकारी ने आबकारी तथा परिवहन विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि आबकारी के द्वारा अवैध शराब की विक्री के प्रति अभियान चलाकर सघन चेकिंग की जाए। परिवहन तथा खनन विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से प्रवर्तन कार्य में तेजी लाकर ओवर लोडिंग के विरूद्ध चेकिंग अभियान चलाया जाए और वसूली के लक्ष्य को प्राप्त किया जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 उमाकान्त त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी न्यायिक अमिताभ यादव, नगर मजिस्ट्रेट राजेश वर्मा सहित सम्बन्धित विभागों के अधिकारी गण उपस्थित रहे।
.jpeg)
आजादी के अमृत महोत्सव पर हमारी शान तिरंगा का कार्यक्रम किया गया आयोजित
बांदा। शहर के प्रतिष्ठित सेंट जॉर्ज सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आजादी के अमृत महोत्सव पर हमारी शान तिरंगा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के विषय में जागरूक किया गया एवं उससे जुड़ी हुई ऐतिहासिक घटनाओं एवं तथ्यों के बारे में जानकारी प्रदान की गई । बच्चों द्वारा अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करते हुए चित्रकला के माध्यम से तिरंगा बनाने का कार्य किया गया। प्ले ग्रुप से कक्षा 11वीं तक के बच्चों ने अपने हाथ से तिरंगे बनाए इसके साथ-साथ तिरंगा लेकर इसके ’ जागरूकता यात्रा’ निकाली गई।
इस पूरे कार्यक्रम में बच्चों ने तिरंगा बनाने से लेकर ऐतिहासिक जानकारी देने ऐतिहासिक तथ्यों के बारे में जानने में जो रुचि उत्साह दिखाया वह अभूतपूर्व था। प्रधानाचार्य एल्बर्ट रस्किन ने बताया की भारतवर्ष अपनी आजादी के 75 वीं वर्षगांठ मना रहा है इस अवसर पर पूरा भारत आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। आज का यह कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव के अनुसार किया गया एवं आगे भी इस पूरे महोत्सव में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम में सेंट जॉर्ज स्कूल में आयोजित किए जाएंगे।

रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा में दूरबीन बिधि से प्रोस्टेट इंलार्जमेंट सर्जरी एंडोस्कोपिक रूप से कर किया सफल इलाज
बांदा। इस भागदौड़ की जिंदगी में जहाँ इंसान परिवार के भरण पोषण से लेकर परिवार की जरूरतें पूरी करने के लिए रात दिन मेहनत कर अपना सारा जीवनकाल खपा देता है वहीं समयाभाव के चलते खानपान में भी कहीं ना कहीं लापरवाह हो जाता है जिससे प्रदूषण के चलते कई बीमारियों का शिकार हो जाता है जिनका असर सबसे अधिक उम्रदराज लोगों में देखने को मिलता है जिसमें उलझकर इंसान अपना तन मन धन सबकुछ खो बैठता है इन्ही में अधिकतर आती है प्रोस्टेट से सम्बंधित बीमारी जिसका इंसान अक्सर शिकार नजर आता है अगर इलाज सही हुआ तो ठीक वरना घुट घुट कर मरना तय है।

किन्तु वर्तमान में चिंता करने की जरूरत नहीं बांदा जनपद में शासन प्रशासन द्वारा संचालित रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज बांदा में सुयोग्य यूरोलाजिस्ट डा0सोमेश त्रिपाठी ने वो कर दिखाया जिसके लिए लोग हजारों कि.मी. दूर भटकते थे इस जटिल बीमारी का निदान डा0सोमेश त्रिपाठी ने कुछ दिन पूर्व ही कई मरीजों की मूत्राशय की थैली से 8बउ तक की पथरी निकाली तथा मूत्राशय के ट्यूमर को भी एंडोस्कोपिक रूप से ठीक किया एवं इसीके माध्यम से यूरेथ्रल स्टिक द्वारा सफल इलाज किया जिसे अपने आप में एक बड़ी उपलब्धि ही कहा जायेगा इस ब्यवस्था को देखते हुए उक्त मेडिकल कॉलेज का नाम रोशन करने वाले डा सोमेश त्रिपाठी के हुनर को देखकर जिले के साथ साथ दूर दूर तक लोगों में समुचित इलाज पाने हेतु आशा की उम्मीद जगी है।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.