बांदा जनपद की आठ खबरों को पढ़ें एक नजर में

 

अपर मुख्य सचिव ने सदगुरु नेत्र चिकित्सालय में चल रही मानव सेवा को सराहा 

  • अपर मुख्य सचिव ने भ्रमण कर जानी हकीकत

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। अपर मुख्य सचिव  स्वास्थ्य उत्तर प्रदेश अमित मोहन प्रसाद अपने दो दिवसीय दौरे में आज सदगुरु नेत्र चिकित्सालय श्री सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट का भ्रमण किया एवं ट्रस्ट मे चल रहे मानव सेवा के कायों का अवलोकन किया। अपने भ्रमण के दौरान उन्होंने नेत्र रोगियों से बात कर उनका हाल चाल जाना। इसके बाद उन्होंने सदगुरु नेत्र चिकित्सालय के डायरेक्टर डा. बीके जैन व प्रशासक डा इलेश जैन के साथ आई बैंक,आधुनिक सुविधाओं से लैस आपरेशन थियेटर ओपीडी आदि जगह का भ्रमण किया और नेत्र चिकित्सालय में हो रही मानव सेवा के कार्यों को सराहा। अपर मुख्य सचिव ने चिकित्सालय के प्रशासक डा इलेश जैन से जानकारी ली कि वर्ष मे आपके यहां कितने नेत्र रोगियों का आपरेशन होता है।

इस पर डा इलेश जैन ने बताया कि हमारे यहां पर लगभग एक लाख पैंतीस हजार नेत्र रोगियों का आपरेशन होता है इस पर अपर मुख्य सचिव ने उनको बधाई देते हुए कहा कि ये तो बहुत ही बड़ी और गौरव कि बात है सदगुरु सेवा संघ में बहुत बड़ी मानव सेवा हो रही है।  डा बी के जैन व डा इलेश जैन ने साल व पुष्प गुच्छ देकर अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद का स्वागत किया। वही अपर मुख्य सचिव ने बताया की रविवार को पूरे प्रदेश में प्रीकॉशन डोज का महा अभियान चलाया गया था उसी को देखने के उद्देश्य से जनपद चित्रकूट आये थे। और आज सदगुरु सेवा संघ में भ्रमण का मौका मिला और यहां चल रही मानव सेवा के बारे में भी जानने व देखने का सौभग्य प्राप्त हुआ।

10 अगस्त को भव्यता के साथ निकाली जायेगी तिरंगा रैली

  • जिलाधिकारी ने बताई कार्यक्रम की रूपरेखा
  • टेंट एवं होटल व्यापारी एसोसिएशन को दिये तिरंगे झण्डे

बांदा। हर-घर तिरंगा कार्यक्रम एवं 10 अगस्त, 2022 को नगर में निकलने वाली भव्य तिरंगा रैली का आयोजन किये जाने सम्बन्धी बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई। जिसमें उन्होंने विभिन्न विभागों को सौपे गये दायित्वों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि हर-घर तिरंगा रैली का आयोजन को 10 अगस्त, 2022 को नगर में प्रस्तावित है, जिसमें डी0ए0वी0 कालेज से प्रस्थान करने वाली रैली के प्रभारी नगर मजिस्ट्रेट एवं जिला विद्यालय निरीक्षक एवं प्राचार्य बजरंग इण्टर कालेज होंगे। 10000 प्रतिभागी छात्रों एवं शिक्षकों के साथ 2 बड़े झण्डे, बैनर व बैंड के साथ प्रस्थान करेगे। यह रैली बाबूलाल चौराहा से पुराना ओवर ब्रिज- डाकघर- रोडवेज बस स्टैंण्ड से पं0जेएनपीजी कॉलेज ग्राउण्ड पहॅुचेगी। पं0जे0एन0कालेज परिसर से प्रस्थान करने वाली रैली के प्रभारी अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डी0पी0आर0ओ0, डी0पी0ओ0बाल विकास होंगे। 

6000 प्रतिभागियों के साथ यह रैली बिजलीखेड़ा-कालूकुऑ-पुराना ओवरब्रिज-डाकघर- रोडवेज बस स्टैंण्ड से पं0जे0एन0पी0जी0कॉलेज ग्राउण्ड पहॅुचेगी। हर-घर तिरगां रैली का आयोजन दिनांक 10 अगस्त 2022 रामलीला मैदान से प्रस्थान करने वाली रैली के प्रभारी प्राचार्य महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय श्रीमती दीपाली एवं सुश्री श्वेता साहू डिप्टी कलेक्टर, अपर जिला सूचना अधिकारी शारदा निषाद, सुश्री श्वेता गुप्ता, होंगी। यह रैली रेलवे स्टेशन चौराहा होते हुए नये ओवर ब्रिज-डी0आई0आ0े एस0 कार्यालय होते हुए पं0जे0एन0पी0जी0कॉलेज ग्राउण्ड पहॅुचेगी। सभी रैलियां पं0जे0एन0पी0जी0कॉलेज ग्राउण्ड एकत्र होंगी तथा वहां पर एक संक्षिप्त कार्यक्रम के पश्चात इस कार्यक्रम का समापन होगा।

बैठक में जिलाधिकारी बांदा अनुराग पटेल ने जिला पंचायत राज अधिकारी को 08 बडे झण्डें, बैनर, साउण्ड सिस्टम, पीने का पानी, टैंकर एवं सफाई आदि की व्यवस्था हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी, ई0ओ0 नगर पालिका, एक्साइस ऑफीसर आदि को व्यवस्था करने के निर्देश दिये। बैण्ड व्यवस्था हेतु पुलिस एवं डी0आई0ओ0एस0 को जिम्मेदारी सौंपी गयी। हर-घर तिरंगा रैली का आयोजन किये जाने हेतु उपायुक्त स्वतः रोजगार की 1000 समूह की महिलायें, उच्च शिक्षा विभाग को 2000 छात्रायें एवं शिक्षक तथा जिला विद्यालय निरीक्षक को 10000 छात्र/छात्रायें एवं शिक्षक, बेसिक शिक्षाधिकारी को 5000 छात्र/छात्रायें, जिला कार्यक्रम अधिकारी को 1000 आंगनबाडी कार्यकत्री तथा स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकत्री व डी0ओ0पी0वी0डी0 100 एवं नेहरू युवा केन्द्र को 100 छात्र/छात्रायें एकत्र करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी। बैठक में बताया गया कि 13 अगस्त से 15 अगस्त, 2022 तक सभी नागरिक अपने घर पर तिरंगा फहरायेंगे। 

बैठक में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 उमाकान्त त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीनिवास मिश्रा, नगर मजिस्ट्रेट राजेश वर्मा, उपायुक्त मनरेगा राघवेन्द्र तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी प्रिन्सी मौर्या, महिला महा विद्यालय प्राचार्या डॉ0 दीपाली गुप्ता सहित सम्बन्धित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल बांदा के तत्वाधान में होटल एवं मैरिज हॉल एसोशिएशन द्वारा 5000 तिरंगे झण्डें जिलाधिकारी अनुराग पटेल को प्रदान किये। इस अवसर पर राज कुमार राज, मनोज जैन, अमित सेठ भोलू, संतोष पटेल, संतोष साहू, मनोज ओमर, कनक मणि अग्रवाल, सौरभ गुप्ता, मनीष श्रीवास्तव, पंकज गुप्ता, सौरभ अग्रवाल उपस्थित रहे।

तिरंगा कार्यक्रमों को मनाने के लिए एलईडी वैन को डीएम ने दिखाई झण्डी

  • सूचना कार्यालय का डीएम ने किया निरीक्षण

बांदा। आजादी का अमृत महोत्सव हर घर तिरंगा कार्यक्रम को बृहद रूप से मनाये जाने एवं जनता की जानकारी हेतु सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा भेजी गयी एलईडी वैन को कलेक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी अनुराग पटेल एवं मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या ने जनसामान्य को जागरूक करने हेतु हरी झण्ड़ी दिखाकर रवाना किया। उक्त वैन द्वारा जनपद की तहसीलों,विकास खण्डों, ग्रामीण क्षेत्रों में झण्डे के प्रति जागरूक करेंगे तथा आजादी का अमृत महोत्सव मनाये जाने तथा हर-घर तिरंगा फहराये जाने का संदेश देंगे। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, अपर जिला सूचना अधिकरी शारदा निषाद सहित कलेक्ट्रेट एवं सूचना विभाग स्टाफ उपस्थित रहे। 

जिलाधिकारी अनुराग पटेल ने आज उप निदेशक सूचना कार्यालय बांदा का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यालय में साफ-सफाई एवं फाइलों के रख-रखाव समुचित बनाये जाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान अपर जिला सूचना अधिकारी शारदा निषाद ने कार्यालय में वर्षा के मौसम में जगह-जगह पानी टपकने एवं कमरों में होने वाले जल भराव की यथा स्थित से अवगत कराया, जिस पर जिलाधिकारी ने उक्त अव्यवस्था को शीघ्र दुरस्त कराने का अश्वासन दिया। निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी वेद प्रकाश मौर्या, जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद कुमार सिंह साथ रहे।

मातमी धुनों के साथ हुआ ताजियों का मिलाप

  • कोतवाली नगर के सामने पारंपरागत ढंग से हुआ मिलाप कार्यक्रम

बांदा। सोमवार को मोहर्रम की नवीं मनाई गई। कोतवाली नगर के सामने पांच ताजियों का मिलाप हुआ ।बताते चलें कि पूरे देश के साथ-साथ बांदा में भी मोहर्रम का पर्व मनाया जा रहा है। दस दिनों तक चलने वाले इस मोहर्रम के पर्व की नवीं तारीख सोमवार को मनाई गई। इस मौके पर कोतवाली के सामने पांच ताजियों का मिलाप हुआ। ये सभी ताजिये जुलूस सोमवार की सुबह अपने अपने इमाम बाड़ों से उठाए गए जो अपने निर्धारित रास्तों से होते हुए कोतवाली के सामने एकत्रित हुए जहां इन ताजियों का मिलाप हुआ मिलाप में शाकिर घड़ी साज का ताजिया बाकर गंज इमाम बाड़े से आया, एजाज चचा का ताजिया मर्दन नाका से आया, सईद वकील का ताजिया छिपटहरी से आया, बब्बू ठेकेदार का ताजिया कटरा से आया, मन्नो का ताजिया नाले वाली मस्जिद मर्दन नाका से आया इन सभी ताजियों का कोतवाली के सामने मिलाप हुआ इसके बाद ये सारे ताजिये अपने निर्धारित रास्तों से होते हुए अपने अपने इमाम बाड़े पहुंच गए रास्ते में अकीदत मन्दों ने ताजिये जुलूस पर लड्डू फल आदि के लंगर किये बहुत से लोगों ने जुलूस में शामिल लोगों को तरह तरह के पकवान आदि बांटे । पूरे समय पुलिस सुरक्षा चाक चौबंद रही मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष  डाक्टर शोएब नियाज़ी, उपाध्यक्ष निजामुद्दीन फारूक, अरशद निजामी, सेकेटरी आसिफ अली, जावेद खान, मलिक न्याजी, परवेज खान, फराज, दानिश न्याजी, इरफान खान नत्थू आदि अपनी पूरी टीम के साथ कार्यक्रम सम्पन्न कराने में लगे रहे।

हार्पर क्लब की महिलाओं ने आजादी का गर्व महापर्व के साथ मनाया जश्न

बांदा। रानी दुर्गावती समिति के तत्वाधान में आर्ट क्राफ्ट डांस स्टूडियो द्वारा एवं हार्पर क्लब ओल्ड की महिलाओं द्वारा सावन तीज एवं मित्रता दिवस का पर्व आजादी के अमृत महोत्सव के साथ बड़े ही अनोखे अंदाज और धूमधाम के साथ मनाया गया महिलाओं ने हरे परिधान धारण कर पारंपरिक शिव पार्वती और राधा कृष्ण की आरती के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के पुराने खेलों जैसे गुट्टे पोसम पा खो-खो लुकाछिपी गोल गोल रानी का समावेश रहा जिसे देखकर सभी के बचपन की यादें ताजा हो गई इसमें से बहुत से ऐसे खेल है जिन्हें आजकल की पीढ़ी जानती ही नहीं। इन सब खिलौने मित्रता दिवस की यादें और भी ताजा कर दी। साथ ही सभी ने मिलकर कजलियां भी गाय और आने वाले रक्षाबंधन त्यौहार और सावन के महत्व के बारे में जानकारियां दी मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर शबाना रफीक, डॉ मोनिका मेहरोत्रा भागवत प्रसाद मेमोरियल पब्लिक स्कूल, डॉ मोनिका सक्सेना आदि शामिल रहे। 

तमन्ना अमायरा साध्या द्वारा शिव पार्वती एवं कृष्ण लीला नृत्य प्रस्तुत किया गया। आकृति शिवानी शुभांशी भव्या स्नेहा कंचन द्वारा सावन नृत्य की प्रस्तुति दी गई। समिति की ओर से सभी अतिथियों को सम्मानित किया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के पर्व के साथ हर घर तिरंगा और हर घर प्रकृति का अभियान भी चलाया गया  विजयी विश्व तिरंगा प्यारा झंडा ऊंचा रहे हमारा गीत के साथ देश प्रेम के प्रति सभी की आंखें नम हो गई सभी महिलाओं को तिरंगा एवं पौधे देकर सम्मानित किया गया सावन क्वीन का चयन लकी ड्रा द्वारा किया गया जिसमें सुनीता पटेल एवं मीना सोनी को सावन क्वीन के ताज से सम्मानित किया गया। डॉक्टर शबाना रफीक द्वारा सावन के महत्व को बताया गया एवं मोनिका मेहरोत्रा द्वारा हरे रंग की महत्त्वा का हमारे जीवन में क्या अर्थ है इसके बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी। हार्पर क्लब की सचिव संतोष गुप्ता एवं नूपुर चौहान द्वारा आए हुए सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम की रूपरेखा एवं संचालन का कार्य रश्मि गुप्ता निशा द्वारा किया गया। नूतन नीतू नेहा नीलू संगीता अर्पिता गीता सुनीता निधि शालू किरण रेनू नीता रूपाली रमा रंजीता विद्या निशा स्मिता आदि महिलाएं उपस्थित रहे।

आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत दीक्षांत समारोह का आयोजन

  • नटराज संगीत महाविद्यालय में हुआ आयोजन

बांदा। आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत कथक नृत्य कार्यशाला का दीक्षांत समारोह संपन्न हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि लोकपाल डाक्टर नंदलाल शुक्ला, विशिष्ट अतिथि श्रीमती आकांक्षा सिंह महिला कल्याण अधिकारी, मृदुल कुलश्रेष्ठ आईटीआई मण्डल निदेशक चित्रकूट धाम रहे कार्यक्रम का संचालन आनंद किशोर लाल वा दीनदयाल सोनी ने किया। कथक निदेशक लेखराज कोहली दिल्ली ने बोलों की पढंत की तथा तबले पर संगत कटनी से पधारे स्वर्णिम स्वर्णकार ने एवं हरमोनियम पर संगत धनंजय सिंह ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर शास्त्रीय संगीत से प्रारंभ हुआ तत्पश्चात छोटे बच्चों के ग्रुप ने गुरु वंदना, तोड़े, तिहाइयां प्रस्तुत की तथा किशोर वर्ग की छात्राओं ने आमद, टुकड़े, चकरदार, फरमाईसी, गतभाव, तिहाई, जुगलबंदी पस्तुत कर वाह वाही लूटी। लेखराज कोहली ने जब अपनी प्रस्तुति दी तो सभागार में बैठे दो सैकड़ा दर्शकों ने खड़े होकर तालियों से अभिवादन प्रस्तुत किया। 

मुख्य अतिथि ने कहा कि आज यहां पर वास्तविक  परंपरागत कथक नृत्य का प्रदर्शन देखने को मिला जिसके लिए उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी लखनऊ एवं नटराज संगीत महाविद्यालय परिवार को बहुत आभार। सभी का आभार प्राचार्य अनुराधा सिंह ने व्यक्त किया, तथा समापन में सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र तथा प्रशिक्षकों को मान पत्र सहित स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। तथा एक सुंदर प्रस्तुति अनुपमा त्रिपाठी नृत्य प्रशिक्षिका नटराज ने भी प्रस्तुत की। इस अवसर पर मुख्यता शिवप्रकाश सिंह, मनोज, आरपी तिवारी विजय ओमर, नीरजा सोनी, सुनीता अग्रवाल,मेहर सूची श्रीवास्तव, शोभा, साधना, सत्यनारायण, योगेश सिन्हा, ननकिशोर, रामकेदार, दयानंद आदि सहित दो सैकड़ा दर्शक उपस्थित रहे।

तीन वारंटियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अतर्रा/बांदा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों पर शिकंजा कसने के अभियान के तहत न्यायालय से विभिन्न मुकदमों में वारंटी चल रहे तीन मुलजिम को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों पर शिकंजा कसने को लेकर चल रहे अभियान के तहत इन दिनों क्षेत्राधिकारी गवेंद्र पाल गौतम, कोतवाल अनूप कुमार दुबे इन दिनों अपराधियों में शिकंजा कसने को लेकर तेजी किए हुए हैं जिसके तहत सोमवार को कोतवाल सी दुबे ने एसआई राजेश कुमार मिश्रा सुधीर चौरसिया के साथ अभियान चलाकर नगनेधी निवासी मनीष पुत्र कल्लू जो मुकदमा अपराध संख्या 119 /2017 आईपीसी की धारा 354 का 504 506 सहित अतर्रा ग्रामीण के काछी पुरवा निवासी राजकरण पुत्र शिव प्रसाद व तेरा बा के कुम्हार न  पुरवा निवासी राजकरण पुत्र शिव प्रसाद जो विभिन्न अपराध संख्या व विभिन्न धाराओं में लंबे समय से वांछित चल रहे थे न्यायालय से न्यायालय ने इन के विरुद्ध वारंट जारी किए थे जिस पर थाना पुलिस ने तीनों मुलाजिमों को पकड़कर जेल भेजा।

सावन मास के अंतिम सोमवार पर श्रद्धालुओं की मंदिर में लगी भीड़

  • श्रद्धालु करते रहे पूजा अर्चना

बबेरु/बांदा। बबेरू कस्बे पर प्रसिद्ध मां मढ़ी दाई मंदिर पर आज सावन के चौथे एंव अंतिम सोमवार पर सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ हजारों की संख्या में पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक कर कर पूजा अर्चना कर रहे हैं। वही सावन मास को देखते हुए मंदिर परिसर में पुलिस बल भी लगाया गया है। जिसमें महिला कांस्टेबल, एस आई कांस्टेबल व हेड कांस्टेबल भी मौजूद रहे। कस्बे के प्रसिद्ध मां मढी दाई मंदिर पर आज सावन मास के अंतिम व चौथे सोमवार पर सुबह से श्रद्धालु मंदिर पर पहुंच रहे है। जिसमें हजारों की संख्या पर श्रद्धालु पहुंच कर जलाभिषेक बेलपत्र फूल चढ़ाकर पूजा-अर्चना कर रहे। वही लोगों का मानना है, कि इस मंदिर पर जो भी भक्त श्रद्धा भाव के साथ आता है। उसकी मनोकामना अवश्य पूरी होती है। यह मंदिर मां मढी दाई के नाम से जाना जाता है। और जो मूर्ति है, वह जमीन से निकली हुई है। मूर्ति शिवलिंग की तरह दिखती है, जो पंचमुखी है लोग इसको मां मढ़ी दाई के नाम से व शिवलिंग मानकर गांव के लोग पूजते हैं। और अन्य गांव से जनपदों से और प्रदेश से लोग पूजा अर्चना करने के लिए इस मंदिर पर आते हैं।

मंदिर संचालक गुलाब चंद्र उपाध्याय व पुजारी पंकज भट्ट द्वारा बताया गया कि ऐसी दिव्य मूर्ति पूरे भारत में नहीं मिलेगी। जिससे अन्य प्रदेशों से लोग भी यहां पर दर्शन करने आते हैं। सावन मास का आज अंतिम सोमवार है, जो लोग एक माह तक पूजा-अर्चना करने के लिए यहां पर आते हैं। सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर में एक उपनिरीक्षक,4 कांस्टेबल और 2 महिला कांस्टेबल  लगाए गए हैं। ताकि सावन मास को देखते हुए किसी भी प्रकार का बवाल न हो, इसको देखते हुए पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्यप्रकाश शर्मा, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार पाठक व  के द्वारा मंदिर परिसर में पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया हैं। औऱ मंदिर में सीसीटीवी फुटेज लगवाने के लिए मंदिर संचालक, पुजारी से कहा हैं।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ