जमीनी विवाद में बड़े ने छोटे भाई को मारी गोली
- मटौंध थाना क्षेत्र के हरसिंह थोक की घटना
अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ
बांदा। मामूली विवाद में बड़े भाई ने छोटे पर तमंचे से फायर कर दिया। गोली उसके पेट में बाईं ओर लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक घटना के पीछे बंटवारे का विवाद है। मटौंध थाना क्षेत्र के हरसिंह थोक निवासी अनिरुद्ध सिंह (38) अपने पिता गुलाब सिंह के साथ खेतीबाड़ी में हाथ बंटाता है। बड़े भाई संजय सिंह से खेती के बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। शुक्रवार को वह अपनी बहन को बस में बैठाने के लिए खड्डी तिराहा गया था। यहां पर बड़ा भाई संजय सिंह आ गया और बहन से बातचीत करने लगा। अनिरुद्ध ने जल्दी बस में बैठने के लिए कहा तो झगड़ा हो गया। बहन के बस में सवार होते ही संजय ने अनिरुद्ध सिंह के गोली मार दी। वह वहीं गिर गया। आरोपी भाई तमंचा समेत भाग निकला।
राहगीरों की सूचना पर मौके पर यूपी-112 और थाना पुलिस अनिरुद्ध को लहूलुहान हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंची। यहां ट्रामा सेंटर में ईएमओ डा. विनीत सचान ने प्राथमिक उपचार किया और मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। क्षेत्राधिकारी नगर राकेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों शराब के नशे में थे। थाना इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह के नेतृत्व में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें लगाई गई हैं। किसी ने तहरीर नहीं दी है।
जिला पंचायत वार्ड 12 से सपा प्रत्याशी असरफुन निशा जीतीं
- निकटतम प्रतिद्वंदी को 1067 वोट से हराया
पैलानी/बांदा। जसपुरा में श्री मधुसूदन दास आदर्श इंटर कालेज में हो रहे उप चुनाव जसपुरा वार्ड नंबर 12 प्रथम जिला पंचायत सदस्य का शुक्रवार को मत गड़ना श्री मधुसूदन दास आदर्श इंटर कालेज जसपुरा में सम्पन्न हुआ जिसमें से अशरफुन निशा पत्नी इसरार खां को 4264 मत प्राप्त किया जिनमे 1066 मतो से जीत हुई जिनका चुनाव चिन्ह आरी है ,दूसरे नम्बर पर रितिका सिंन्ह पत्नी शैलेन्द्र सिंन्ह को 3198 मत प्राप्त किया जिनका चुनाव चिन्ह खजूर है, तीसरे नंबर पर आकांक्ष सिंन्ह पत्नी पप्पू सिंन्ह को 2669 मत प्राप्त किया जिनका चुनाव चिन्ह सूरज है यह जानकारी प्राप्त हुई विपक्षी लोग दबाव बना रहे थे।
अशरफुन निशा ने आरोप लगाते हुए बताया कि विपक्षी लोग मुझ पर, कार्य कर्ताओ पर अनावश्यक रूप से दबाव बनाया ज रहा और विपक्षी लोगो का कहना कि पुनः री काउंटी कराई जाए जबकि निराधार गलत किया जा रहा है विपक्षी लोग मतगणना स्थल के बाहर भीड़ इककठ्ठा कर रहे है। जिसके उपरांत प्रशासन ने दोबारा काउंटिंग कराई जिस पर अशरफुन निशा पत्नी इसरार खां को 4265 मत प्राप्त किया जिनमे 1067 मतो से जीत हुई जिस पर प्रशासन ने आज प्रमाण पत्र दिया है।
केन नदी में डूबे किशोर का शव 24 घन्टे बाद मिला
- घटना स्थल से 100 मीटर की दूरी पर मिला शव
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
पैलानी/बांदा। पैलानी थाना क्षेत्र के पैलानी डेरा में कल शुक्रवार को नहाने गए तीन दोस्त धीरेंद्र,धीरज और राकेश केन नदी में तेज बहाव के कारण डूबने लगे थे।जिसमे से दो दोस्त धीरेंद्र तथा धीरज किसी तरह से वहाँ से निकल कर आ गए थे लेकिन तीसरा दोस्त राकेश वही पर डूब गया था।जिसकी सूचना साथ मे गए दोनों साथियों ने उसके परिजनों सहित अन्य ग्रामीणों को दिया।वही परिजनों के द्वारा पैलानी पुलिस एवं तहसील प्रशासन को दिया।
मौके पर पैलानी तहसील के सभी प्रशासनिक अधिकारी एवं सीओ सदर आनन्द कुमार पांडे व पैलानी थाना प्रभारी नन्दराम प्रजापति अपने सहयोगियों के साथ मे पहुँचकर स्थनीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू कर दिया था लेकिन जब काफी देर तक उसको खोज नही पाए तो एसडीआरएफ की टीम को बुलवाकर खोजबीन शुरू किया तब कही जाकर 24 घंटे बाद किशोर का शव घटना स्थल से लगभग 100 मीटर की दूरी पर मिला।शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।वही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अब डायल 104 पर मिलेगी प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना की जानकारी
- जिले में अब तक 26580 गर्भवतियों को मिली धनराशि
- अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के लिए भी डायल होगा यह नंबर
- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने जारी किया हेल्पलाइन नम्बर
बांदा। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) के अंतर्गत किसी भी प्रकार की जानकारी एवं समस्या के समाधान के लिए अब हेल्पलाइन नम्बर-104 डायल करना होगा। राज्य स्तर पर संचालित पीएमएमवीवाई के हेल्पलाइन नम्बर में बदलाव किया गया है। पहले योजना का हेल्प लाइन नम्बर 7998799804 था। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एके श्रीवास्तव ने बताया कि पीएमएमवीवाई एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के संबंध में जानकारी के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की हेल्पलाइन नम्बर 104 पर लाभार्थी एवं आमजन संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने एनएचएम/सिफ्सा की निदेशक अपर्णा उपाध्याय के पत्र का हवाला देते हुए बताया कि पीएमएमवीवाई केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। यह सिफ्सा द्वारा संचालित की जाती है। पहली बार गर्भवती होने पर तीन किस्तों में पांच हजार रुपये का लाभ मिलता है। प्रसव चाहे सरकारी या निजी अस्पताल में कराया गया हो। पंजीकरण के लिए माता-पिता का आधार कार्ड, मां की बैंक पासबुक की फोटो कापी जरूरी है।
जिला कार्यक्रम समन्वयक डा. रवींद्र मिश्रा ने बताया कि अब तक जनपद की 50,816 महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल चुका है। लाभार्थी को योजना के अंतर्गत तीन किस्तों में पैसा दिया जाता है। जो लाभार्थी प्रथम व द्वितीय क़िस्त का लाभ पा चुके है, वह अपने नजदीकी आशा तथा पीएचसी व सीएचसी से संपर्क कर तृतीय किश्त का लाभ पाने के लिए जल्द से जल्द आवेदन कर दें। उन्होंने बताया कि यदि बच्चे का जन्म हो चुका है तो मां और बच्चे दोनों के टीकाकरण का प्रमाणिक पर्चा व जन्म प्रमाण पत्र होना जरूरी है।
यह है पीएमएमवीवाई
पहली बार गर्भवती होने वाली महिला को तीन किश्तों में 5,000 रूपये दिये जाते हैं। इसके लिए पंजीकरण कराना पड़ता है। रजिस्ट्रेशन होते ही लाभार्थी को 1,000 रूपये की पहली किश्त सीधे उसके खाते में जाती है। दूसरी किश्त 2,000 रूपये की प्रसव पूर्व पहली जांच होने पर और 2000 रूपये की तीसरी किश्त बच्चे के जन्म के बाद टीकाकरण का पहला चक्र पूरा होने के बाद दी जाती है। यह सभी भुगतान लाभार्थी के बैंक के खाते में सीधे किये जाते हैं। स्वास्थ्य विभाग इस योजना को साकार करने की जिम्मेदारी निभा रहा है।
झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना
बांदा। बारिश न होने से परेशान रहे अन्नदाता के खेतों को इंद्रदेव ने पानी से सराबोर कर दिया है। शनिवार की शाम को एक बार फिर से हुई झमाझम बारिश से मौसम सुहाना हो गया। कई इलाकों में जलभराव हो जाने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामाना करना पड़ा। शनिवार को सुबह से ही उमस के चलते लोग परेशान थे। हवा के झोंके भी थमे हुए थे। शाम के समय झमाझम बारिश हो जाने से लोगों को जहां गर्मी से राहत मिली वहीं मौसम भी सुहाना हो गया। यह बात दीगर रही कि कई इलाकों में जलभराव हो जाने के कारण लोगों को परेशानियों का सामाना करना पड़ा। डीसीडीएफ इलाके में जल निकासी की व्यवस्था न होने के कारण सड़क पर पानी भर गया।
अमृत महोत्सव में मेधावी छात्र-छात्राएं पुरस्कृत
- विनोबा इंटर कालेज कमासिन में आयोजित हुआ कार्यक्रम
बांदा। विनोबा इंटर कॉलेज कमासिन के प्रांगण में बैंक के स्थापना दिवस के अवसर पर इंडियन बैंक कमासिन ने आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस मौके पर विद्यालय की मेधावी छात्रा स्नेहा द्विवेदी पुत्री रत्नेश द्विवेदी एडवोकेट ने हाईस्कूल परीक्षा में 80 प्रतिशत से उत्तीर्ण कर विद्यालय का नाम रोशन करने वाली छात्रा को क्षेत्रीय प्रबंधक हमीरपुर आबिद हुसैन एवं चंदन कुमार सह क्षेत्रीय प्रबंधक के साथ शाखा प्रबंधक कमासिन अमित कुमार ने विद्यालय प्रधानाचार्य सीपी यादव बैंक प्रबंधक आंचलिक कार्यालय के पी दिनकर की उपस्थिति में बैज अलंकरण का पुरस्कार प्रदान किया गया। विद्यालय के छात्र छात्राओं ने ताली बजाकर सभी का स्वागत किया।
प्रधानमंत्री मोदी के घर घर तिरंगा 15 अगस्त से पूर्व लगाने के क्रम में एवं 2 अक्टूबर 2021 से 30 सितंबर 2022 तक इंडियन बैंक के स्थापना दिवस 15 अगस्त के 76 वें वर्ष में आपका अपना बैंक हर कदम आपके साथ आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम आंचलिक कार्यालय के सौजन्य से ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय में आयोजित किया गया। सभी छात्र विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर अपने परिवार, क्षेत्र, प्रदेश का नाम रोशन करें। यह विचार आंचलिक प्रबंधक आबिद हुसैन ने व्यक्त किए। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर बीएस शुक्ला ने किया। कार्यक्रम में विद्यालय की छात्रा आराध्या शुक्ला, कुमारी काजल, कुमारी रोशनी, कुमारी सोनम, स्नेहा यादव ने भाव भरा अभिनय के साथ राष्ट्रीय गीत की प्रस्तुति कर सभी को मंत्रमुग्ध कर वाहवाही लूटी। विद्यालय के समस्त शिक्षकों, बैंक पदाधिकारियों सहित बैंक मित्र रामचंद्र और लक्ष्मीकांत मिश्रा ने सहयोग प्रदान किया। छात्र-छात्राओं को इंडियन बैंक की तरफ से मिष्ठान वितरण किया गया।
तिरंगा यात्रा का जगह जगह फूल बरसाकर स्वागत
अतर्रा/बांदा। कस्बे के गृह विज्ञान इंटर कॉलेज के छात्रों द्वारा तिरंगा जागरण यात्रा निकाली गयी, लोगों ने फूलों की बरसात की तथा बच्चों को फल विस्कुट बांटे, लगभग एक हजार बच्चे थे तथा सभी तिरंगा लिये थे साथ में भारत माता की झाकी भी थी, झण्डा गीत तथा भारत माता की जयकार लगाते हुए नगर भ्रमण किया, जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी ने की, मुख्य अतिथि के रूप में जिला विद्यालय निरीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह जी उपस्थित रहे, प्रबंधक श्री सुरेन्द्र सिंह, एवम् पूर्व प्रधानाचार्य श्री राजबहादुर सिंह, पूर्व प्रवक्ता, श्री हेमसिंह , तथा समाज सेवी श्री आत्माराम शुक्ल, वरिष्ठ समाज सेवी श्री शिवमोहन गुप्त ने फूलों की वर्षा कर स्वागत किया, श्री अजय अग्रवाल ने बच्चों को बिस्कुट बाटे तथा मीठा खिलाकर स्वागत किया, प्रसिद्ध मेडिकल , पैथोलॉजी केन्द्र के मालिक श्री सन्तोष गुप्त उर्फ टिंकू भइया ने सभी बच्चों को सेव वितरण किया, मंजू चौरिहा जी ने सभी बच्चों को पेन वितरण किया,विवेकानंद जूनियर हाईस्कूल के बच्चों तथा प्रबंधक श्री अनिल मिश्रा जी ने अतिथियों को माला पहनाया तथा बच्चों पर फूल बरसाये , विद्यालय के सभी शिक्षक, व्यवस्था में लगे रहे, कालीचरण बाजपेयी, अरुण कुमार, चेतराम, सुरेन्द्र शर्मा, गिरिजेश मिश्र, सुशील कुमार, बीरेंद्र दीक्षित, सोमनाथ, कमलेश कुमार, राजेश कुमार, राजेन्द्र कुमार, मनोज द्विवेदी, जेपी कोमल, मधु सविता, प्रेमलता, राममिलन यादव सहित अतर्रा के गणमान्य लोग एवम् थानाध्यक्ष उपस्थित रहे।
तहसील समाधान दिवस में दो मामलों को हुआ निस्तारण
अतर्रा/बांदा। तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी विकास यादव की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल पचासी प्रार्थना पत्र आए जिसमें 2 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया 83 प्रार्थना पत्र संबंधित विभागों को शीघ्र निस्तारण के निर्देश के साथ भेज दिए गए। उप जिलाधिकारी श्री यादव ने राजस्व कर्मचारियों के तहसील में आए प्रार्थना पत्र को शीघ्र निस्तारण पर कसे पेच। शनिवार को तहसील परिसर में उप जिलाधिकारी विकास यादव की अध्यक्षता वे संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न विभागों से कुल पचासी प्रार्थना पत्र आए जिसमें राजस्व 54, पुलिस 11 विकास 4 समाज कल्याण एक स्वास्थ्य विभाग 1 वर्ड के 14 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए दो प्रार्थना पत्रों का बुके वेजेस धारण करते हुए 83 प्रार्थना पत्र संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा निर्देश के साथ भेज दिए गए उप जिलाधिकारी श्री यादव ने राजस्व कर्मचारियों को फटकार लगाते हुए शीघ्र प्रार्थना पत्रों के निस्तारण हुआ पीड़ित व्यक्ति की हर संभव मदद अध्याय दिए जाने का पाठ पढ़ाया इस दौरान क्षेत्र अधिकारी गवेंद्र पाल गौतम तहसीलदार तिमराज सिंह आदि मौजूद रहे।
मोहर्रम की सातवीं तारीख पर निकाली गई मेहंदी पलंग
- इमामबाड़ा पर करवाया गया मिलाप
बबेरु/बाँदा। बबेरू कस्बे के इमामबाड़े पर शनिवार को मोहर्रम की सातवी तारीख पर कस्बे पर मेहंदी पलंग निकाली गई। वही बबेरू कस्बे के हमिरिया तालाब से मेहंदी पलंग उठाकर छोटे इमामबाड़ा कमासिन पर मेहंदी पलंग का मिलाप करवाया गया। उसके बाद बड़े इमामबाड़ा आजाद नगर पर पहुंचे वहां सभी मेहंदी पलंगों का मिलाप करवाया गया। साथ ही साथ ढाल सवारिया भी निकाली गई, जो कस्बे के प्रमुख मार्गा से होकर पुनः देर शाम इमामबाड़े पर पहुंच कर ढाल सवारिया और मेहंदी पलंग को ठंडा करवाया गया। वही मुस्लिम धर्मगुरु के द्वारा बताया गया कि इस्लामिक कैलेंडर के पहले महीने का नाम मुहर्रम है, जो मुसलमानों के लिए यह सबसे पवित्र महीना होता है। इस महीने से इस्लाम का नया साल शुरू हो जाता है। मोहर्रम का त्यौहार इमाम हुसैन की कुर्बानी की याद में मोहर्रम मनाया जाता है। इसी को लेकर आज बबेरू कस्बे पर सातवीं तारीख पर मेहंदी पलंग के साथ ढाल सवारिया कस्बे के चार इमामबाड़ा से निकालकर प्रमुख सड़कों पर भ्रमण किया गया है।
तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
- 73 मामलो में 10 का हुआ निस्तारण
बबेरु/बांदा। बबेरू तहसील पर आज संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी एवं अपर पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता पर संपन्न हुआ। जिसमें सुबह से ही फरियादियों की लंबी कतार लगी रही, और अपनी अपनी समस्या से संबंधित प्रार्थना पत्र तहसील संपूर्ण समाधान प्रभारी को दिया है। शनिवार को तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी सुरभि शर्मा व अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा की अध्यक्षता पर संपन्न हुआ। सुबह 10बजे से 2 बजे तक फरियादियों का आवागमन चालू रहा, ज्यादातर प्रार्थना पत्र अन्ना पशुओं, विद्युत समस्या, पानी की समस्या और जमीनी विवाद से संबंधित प्रार्थना पत्र आए हैं। जिसमें कई समाजसेवी सामाजिक संगठनों के द्वारा प्रार्थना पत्र दिए गए हैं, बबेरु व कमासिन के पछाही लोहार की महिलाओं के द्वारा हर कई बार प्रार्थना पत्र देकर जमीन और आवास दिलाए जाने की मांग किया है।
लेकिन अभी तक इनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया। जिसमें इस तहसील संपूर्ण समाधान दिवस पर भी उप जिलाधिकारी सुरभि शर्मा को प्रार्थना पत्र देकर जगह व आवास दिलाए जाने की मांग किया है। वहीं विद्युत कटौती और लो वोल्टेज से संबंधित प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा जिससे एसडीओ को प्रार्थना पत्र सौपकर जल्द ही निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया। इसी तरह बबेरू क्षेत्रीय समाज सेवी मनीष सिंह पटेल के द्वारा तहसील क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों में बने स्थाई गौशाला केंद्रों में अन्य पशुओं को संरक्षित किए जाने की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र सौंपा है।
और कहा है कि अन्य पशुओं से किसानों की फसलों का नुकसान हो रहा है। और ग्राम पंचायत सचिव व प्रधान के द्वारा जो शासन के द्वारा पैसा भेजा जाता है,उसको बंदर बांट कर रहे हैं। इस तरह से कुल 73 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। जिसमें 10 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। वहीं से संबंधित प्रार्थना पत्र संबंधित अधिकारी व कर्मचारी को सौंपकर 1 सप्ताह के अंदर निस्तारण करने के लिए निर्देशित किया है। इस मौके पर तहसीलदार अजय कुमार कटियार,पुलिस क्षेत्राधिकारी सत्य प्रकाश शर्मा, नायब तहसीलदार अभिनव तिवारी, बबेरू खंड विकास अधिकारी डॉ प्रभात कुमार द्विवेदी, कमासिन खंड विकास अधिकारी अमित यादव, जलकल विभाग ,शिक्षा विभाग, आपूर्ति विभाग, विद्युत विभाग, सहित कमासिन बिसंडा बबेरू और मरका थाना प्रभारी निरीक्षक मौजूद रहे।
डीएम की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन
- 96 मामलों में से 5 का निस्तारण मौके पर हुआ
पैलानी/बांदा। शनिवार को पैलानी तहसील सभागार में जिला अधिकारी अनुराग पटेल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया,जिसमे से 96 शिकायतों में मौके पर 5 का निस्तारण किया गया।जिला अधिकारी के द्वारा सभी विभागों के प्रतिनिधियों से आई हुई सभी शिकायतों का जल्द से जल्द निस्तारण करने के आदेश दिए गए।जिला अधिकारी अनुराग पटेल ने बताया कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में सबसे अधिक मामले राजस्व के 41, पुलिस के 10 मामले, बिजली विभाग के 11 मामले,विकास डेवलपमेंट के 12 मामले तथा अन्य विभागों से 22 मामले आए हैं।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिला अधिकारी के अलावा पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, मुख्य विकास अधिकारी, जिला चिकित्सा अधिकारी, पैलानी के उपजिलाधिकारी लाल सिंह यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रंशी मौर्य, सीओ सदर आनन्द कुमार पांडे,तहसीलदार रामचंद्र, नायब तहसीलदार कमेलश कुमार सहित जिले के सभी विभागों के आला अधिकारी, पैलानी, जसपुरा एवं चिल्ला थाना के थाना प्रभारी व तहसील के सभी कानूनगों, लेखपाल मौजूद रहे।
मजदूर संघ ने किसानों की समस्या को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
बबेरु/बांदा। बबेरू तहसील पर बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने नारेबाजी करते हुए, पहुंचकर किसानों के विद्युत बिल बुंदेलखंड को सूखाग्रस्त घोषित, व नकली खाद की रोकथाम करने एवं आमजन समस्याओं को लेकर उप जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। शनिवार को बुंदेलखंड किसान मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रहलाद करवरिया के नेतृत्व में लगभग 20 से 25 पदाधिकारियों के द्वारा बबेरू उपजिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर किसानों की समस्या एवं आम जनसमस्या को लेकर नारेबाजी करते हुवे उप जिलाधिकारी सुरभि शर्मा के माध्यम से 8 सूत्रीय ज्ञापन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन भेजा है। और बताया कि हमारी मांग है की बुंदेलखंड राज्य की घोषणा की जाए, यहां के किसानों को देरी से वर्षा पर पानी न मिलने के कारण खरीफ की फसल की बुवाई नहीं हो पा रही हैं, इसलिए सूखाग्रस्त घोषित किया जाए, यहां के किसानों के ट्यूबवेल के विद्युत वसूली माफ किया जाए।
ग्रामीण किसानों की कृषि ऋण की जबरन वसूली पर रोक लगाई जाए, ग्रामीण किसानों को दैवीय आपदा की मृत्यु की धनराशि तत्काल दिलाया जाए, किसानों की समुचित खाद की व्यवस्था की जाए, वहीं बबेरू तहसील क्षेत्र के ग्राम पून में हर घर जल योजना के तहत गांव के सभी रास्ते खोद दिए गए हैं जिससे बरसात होने के कारण पूरे गांव में कीचड़ फैला हुआ है। जिससे छात्र छात्राएं विद्यालय नहीं जा पा रहे हैं, जिससे रास्ते को सही करवाया जाए,बाजारों में नकली खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाई जाए, इन्हीं सभी समस्याओं को लेकर 8 सूत्रीय मांग एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया है। इस मौके पर दिनेश कुमार निरंजन,ज्योति शुक्ला,उमा सिंह, मुन्ना तिवारी, अमित सिंह पटेल, मुनाहुर, तीरथ पटेल, अवधेश शुक्ला, गुरु मिश्रा, जुगल यादव, अर्चना पटेल सहित लगभग 20-25 लोग मौजूद रहे।
जीवन के अस्तितत्व के लिये वृक्षारोपण एवं वनो का संरक्षण आवष्यक - डा0 के थामस
बाँदा कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय बाँदा के अर्न्तगत संचालित वानिकी महाविद्यालय के तत्वाधान में दिनांक 06.08.2022 को आजादी के अमृत महोत्सव के 75वीं वर्षगाठ पर विश्वविद्यालय में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में निदेषक, उ0प्र0 वन अनुसंधान संस्थान, डा0 के0 थामस (भारतीय वन सेवा), विषिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य वन संरक्षक चित्रकूट धाम मण्डल बांदा कैलाष प्रकाष, और कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति श्रनरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा की गयी।
डा0 के0 थामस ने अपने सम्बोधन मे वनों के महत्व पर प्रकाष डाला और पृथ्वी पर जीवन के अस्तित्व के लिए वनों के संरक्षण व वृक्षारोपण के कार्यक्रमों के द्वारा लोगों में जागरूकता पर विषेष रूप से प्रोत्साहित किया जाय। जिससे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे वृहद वृक्षारोपण के लक्ष्य की पूर्ति की जा सके। मुख्य अतिथि द्वारा बुन्दलेखण्ड के किसानों के हित के लिए वानिकी महाविद्यालय और वन विभाग उत्तर प्रदेश संयुक्त रूप से कृषि वानिकी माडल विकसित करने पर सुझाव दिया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति, डा0 प्रो0 एन0 पी0 सिंह ने कहा हम सभी को पर्यावरणीय नियमों का दिल से पालन करना चाहिए एवं विष्वविद्यालय के सभी शैक्षणिक/गैर शैक्षणिक कर्मचारियों को प्रत्येक शनिवार को वाहन का इस्तेमाल न करने आहवान किया भी किया। उन्होनें यह भी कहा कि पर्यावरणीय सुरक्षा से बढ़कर कोई पूज्यनीय कार्य नहीं है। इसी शुभ अवसर पर विषिष्ट अतिथियों द्वारा छत्रसाल प्रशासनिक भवन के प्रांगण में वृक्षारोपण किया।
मुख्य अतिथियों द्वारा वानिकी महाविद्यालय में बने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित प्रयोगशालाओं का भ्रमण किया गया एवं संचालित योजनाओं के बारे में गहनता से जानकारी ली गयी। महाविद्यालय में काष्ठ विज्ञान के अंतर्गत चल रहे प्रायोगिक ज्ञान कार्यक्रम के अंतर्गत छात्र/छात्राओं द्वारा काष्ठ से निर्मित आजादी के 75 वीं वर्षगाठ पर काष्ठ से बने तिरंगा अतिथियों के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहा। उद्यान महाविद्यालय के सभागार कक्ष में मा0 कुलपति द्वारा मुख्य अतिथियों को सम्मान किया गया। अधिष्ठाता वानिकी डा0 संजीव कुमार द्वारा अतिथियों का स्वागत व कार्यक्रम की रूपरेखा प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सभी शैक्षणिक/गैर शैक्षणिक कर्मचारियों एवं छात्र/छात्रायें, एन0एस0एस0 के स्वयंसेवी द्वारा बढ़-चढ़कर कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का संचालन डा0 सौरभ सहायक प्राध्यापक व धन्यवाद ज्ञापन डा0 जी0 एस पंवार प्राध्यापक/अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय द्वारा किया गया। इस मौके पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव, डा0 एस0 के0 सिंह, व निदेषक प्रसार डा0 एन0के0 बाजपेयी उद्यान महाविद्यालय के अधिष्ठाता डा0 एस0 वी0 द्विवेदी, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा0 वी0के0 सिंह सह-अधिष्ठाता सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय डा0 वंदना कुमारी एवं विष्वविद्यालय के विभिन्न शैक्षणिक/गैर शैक्षणिक कर्मचारीगण की उपस्थिति रहीं।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.