देश की आजादी को बचाना हम सभी की जिम्मेदारीः डीएम- तिरंगा अभियान जनजागरूकता रैली का डीएम ने किया शुभारंभ
बांदा। गुरूवार को आदर्श बजरंग इण्टर कालेज में देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत जन जागरूकता रैली का शुभारम्भ डीएम अनुराग पटेल द्वारा किया गया। जिलाधिकारी का स्वागत विद्यालय के प्रधानाचार्य मेजर मिथलेश कुमार पाण्डेय ने बैच लगाकर किया। विद्यालय प्रांगण में हाथों में तिरंगा लेकर देश भक्ति की भावना के साथ उपस्थित लगभग 3500 छात्रों को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे देश की आजादी के लिए अनेक क्रान्तिकारियों ने बलिदान दिया, जिनके कारण आज हम आजादी की सांस ले रहे हैं। इस आजादी को बचाने एवं देश को आगे बढाने की जिम्मेदारी हम सभी की है। विशेषकर युवाओं को अधिक जागरुक रहने की आवश्यकता है।
इस अभियान के तहत सभी नागरिक 11 अगस्त से 17 अगस्त तक अपने घरों में तिरंगा फहरायें। इस कार्यक्रम का उद्देश्य देश के सभी नागरिकां को राष्ट्र भक्ति की भावना से ओत-प्रोत करना है। हर घर तिरंगा अभियान के तहत जनपद बांदा का 4 लाख 84 हजार तिरंगा फहराने का लक्ष्य निर्धारित है। उन्होंने कहा कि इस रैली में बच्चों के उत्साह को देखकर मुझे आशा ही नहीं अपितू विश्वास है कि हम सभी मिलकर जनपद बांदा में हर घर तिरंगा अभियान के तहत शासकीय भवनों, विद्यालयों, सरकारी/निजी चिकित्सालयों, उन सभी शासकीय/निजी भवनों में 5 लाख से अधिक तिरंगा फहरायेंगे।
तिरंगा रैली में छात्रों को विद्यालय की ओर से राष्ट्रीय ध्वज वितरित किया गया। ’’झण्डा ऊंचा रहे हमारा विजयी विश्व तिरंगा प्यारा’’ गीत के साथ झण्डा लहराते हुए छात्रों की रैली आदर्श बजरंग इण्टर कालेज बाँदा से पीली कोठी, स्टेशन रोड, छावनी, रामलीला मैदान, महेश्वरी देवी, कैथी बाजार, बाबू लाल चौराहा होते हुए विद्यालय प्रांगण में समाप्त हुयी। रैली में एन0सी0सी0 चीफ ऑफीसर मंगल प्रसाद, सत्येन्द्र कुमार, दिनेश प्रसाद, कप्तान सिंह, अर्चना शुक्ला, डॉ बलराम त्रिपाठी, जावेद अख्तर, कृष्णस्वरुप मिश्रा, चित्रलेखा, रमेश चन्द्र , देशराज सिंह, गरिमा त्रिपाठी, रणविजय सहित समस्त विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
बैंक कैशियर ने फांसी लगाकर दी जान
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
नरैनी/बांदा। कस्बे के बरुआ रोड मार्ग पर किराए के मकान में रह रहे बैंक कैशियर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कस्बे में ही इंडियन बैंक की शाखा में थी तैनाती।घटनाक्रम की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस और उप जिला अधिकारी मौके पर पहुंचे। साथ ही मौके पर मौजूद फॉरेंसिक टीम ने मौके पर नमूने इकट्ठा किए हैं। जानकारी के अनुसार इंडियन बैंक शाखा के कैशियर अभिषेक चौधरी (25) पुत्र संतोष कुमार निवासी ललितपुर बांदा मार्ग पर स्थित किराए के घर में रहते थे। बीती रात अभिषेक ने बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कोतवाली पुलिस आत्महत्या की वजह तलाश करने में जुटी है।
उपजिलाधिकारी राबेन्द्र सिंह, क्षेत्राधिकारी नितिन कुमार, कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार शुक्ला सूचना के बाद मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर दी। फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर नमूने लिए हैं। मृतक पिता का इकलौता बेटा था। इसके एक बहन है। अभिषेक अविवाहित था। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। परिजनों के आने के बाद ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।कोतवाली निरीक्षक मनोज शुक्ला ने बताया कि घटना का कारण अज्ञात हैं। मौके पर कोई सुसाइड नोट भी नही मिला। जांच पड़ताल जांरी हैं।
जन्म से छह माह तक माँ का दूध ही होता है बच्चे के लिए सम्पूर्ण आहार
- लेटकर स्तनपान कराने से हो सकता है कान में इंफेक्शन
- आंगनबाड़ी केंद्र पर बताया स्तनपान कराने का सही तरीका
बांदा। स्तनपान के दौरान बच्चे का सिर स्तन से ऊंचा या 45 डिग्री के कोण में रखना चाहिए, इसीलिए बैठकर स्तनपान कराना सबसेउचित होता है। लेटकर स्तनपान कराने से कान का इंफेक्शन हो सकता है। यह बातें विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत अलीगंज स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पर जिला कार्यक्रम अधिकारी राम प्रकाश ने कहीं। जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि शिशु को दूध पिलाने के बाद तुरंत बिस्तर पर नहीं लिटाना चाहिए, क्योंकि ऐसी स्थिति में शिशु पिया गया दूध मुंह से निकाल सकता है।
दूध पिलाने के बाद उसे कंधे पर लेकर पीठ पर धीरे-धीरे हाथ फेरें। इससे बच्चे के पेट में दूध का पाचन होता है। जन्म के तुरंत बाद बच्चे को कराया गया स्तनपान कई रोगों से लड़ने की क्षमता देता है। हर मां को अपने बच्चे को कम से कम छह माह तक केवल अपना ही दूध पिलाना चाहिए। शिशु की अच्छी सेहत के लिए सभी माताओं को बच्चों को अपने दूध का ही सेवन कराना चाहिए। सभी आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र में गर्भवती को स्तनपान कराने के लिए प्रेरित कर रही हैं।
जिला महिला अस्पताल में तैनात बाल रोग विशेषज्ञ डा. एचएन सिंह का कहना हैकि बच्चे का जन्म होने के 24 घंटे बाद तक मां के दूध में कोलोस्ट्रम निकलता है। इसमें बहुत अधिक मात्र में एंटीबॉडीज होते हैं। जन्म के एक घंटे के भीतर नवजात को स्तनपान शुरू कराने से 20 फीसद शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सकती है।
स्तनपान से मां को लाभ
- गर्भाशय का संकुचन हो जाता है जिससे आंवल आसानी से छूट जाती है।
- प्रसव के बाद अधिक रक्तस्राव का खतरा कम हो जाता है।
- स्तन कैंसर, गर्भाशय कैंसर और अंडाशय के कैंसर का खतरा कम हो जाता है।
- हड्डियों के कमजोर पड़ने के प्रकरण कम हो जाते हैं।
- परिवार नियोजन में कुछ हद तक सहयोग प्राप्त होता है।
शांतिपूर्ण तरीके से जिला पंचायत का चुनाव संपन्न हुआ
पैलानी/बांदा। जसपुरा वार्ड संख्या 12 जिला पंचायत के चुनाव के दौरान पैलानी क्षेत्र के गांव में सुबह से ही चुनाव के लिए लंबी-लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई जैसे जैसे धूप चढ़ती गई वह बारिश शुरू हो गई मतदान का प्रतिशत पर लोगों की भीड़ कम होनी शुरू हो गई आज पूरे इलाके इलाके पर रहे रहे बारिश होने की वजह से तमाम महिलाओं को किसी न किसी साधनों से पोलिंग बूथ पर ले जाया गया तो कहीं मतदाता रोड से भीगते हुए पानी में छाता लगाकर मतदान केंद्र तक पहुंचे ज्यादातर नव युवकों व युवतियों पर वोट डालने का उत्साह दिखा।
वही राज्यसभा सांसद विशंभर निषाद के पैतृक गांव झंझरी पुरवा में विद्यालय में वोट डालने के दौरान पसरा हुआ सन्नाटा दोपहर 1रू00 बजे के आसपास मतदान का प्रतिशत 45 प्रतिशत रहा तथा शाम 4 बजे बढ़कर 50 प्रतिशत तक पहुंच गया बारिश कम होने के पश्चात लोगों की भीड़ धीरे धीरे कर पोलिंग बूथों पर फिर से पहुंचने लगी इस दौरान एसडीएम पैलानी लाल सिंह यादव भी पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर पोलिंग बूथों का जायजा लिया।

पिंक शौचालय को कब्जा मुक्त किये जाने की मांग
- सभासदों ने प्रदर्शन कर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
अतर्रा/बांदा। पालिका द्वारा निर्मित पिंक शौचालय को सरकारी संस्थानों के कब्जे से मुक्त कर आम नागरिक के लिए सार्वजनिक किए जाने की मांग को लेकर सभासदों ने उप जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन। नगर पालिका द्वारा प्रस्तावित पाइप लाइन का भी जताया विरोध। पालिका प्रशासन द्वारा आम नागरिकों के लिए सरकारी संस्थानों में बनाए गए पिंक शौचालय में संस्थाओं की बाउंड्री खड़े होने से आम जनता के लिए उपयोगी ना होने से अब नगर में विरोध शुरू हो गया है गुरुवार को सभासद रणवीर सिंह उर्फ लालबाबू अरविंद सिंह उर्फ राजू चुन्नू राम सैनी भानु प्रताप सिंह चौबे प्रसाद पंकज कुशवाहा संजय कुमार धीरज बर्मा वीरेंद्र यादव अनीता विभा देवी सहित एक दर्जन सभासदों ने तहसील पहुंचकर उप जिलाधिकारी विकास यादव को ज्ञापन सौंपकर नगर के आयुर्वेदिक कॉलेज, हिंदू इंटर कॉलेज राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के बाउंड्री के अंदर बने पिंक शौचालय को आम नागरिक के लिए उपयोगी बनाने को लेकर सभासदों निक विरोध दर्ज कराते हुए मांग की कि सभी शौचालयों को इन निजी संस्थाओं से अलग कर आम नागरिक के उपयोग के लिए खोला जाए साथ ही राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बदौसा रोड में बने शौचालय में दबंगों द्वारा कब्जे की बात कहते हुए कब्जा हटाने की मांग की।
इसी प्रकार सभासदों ने पालिका प्रशासन द्वारा प्रस्तावित पाइपलाइन योजना अन्तर्गत बिछाए जाने वाली पाइप लाइन का विरोध दर्ज कराते हुएकहा कि पालिका वहां पाइप लाइन बिछाकर धन का दुरुपयोग कर रही है जहां पाइपलाइन पहले से पड़ी हुई है साथ ही सभासद और पाइप लाइन के नाम पर पालिका में अधिकारियों द्वारा भ्रष्टाचार कर धन का बंदरबांट करने की मनसा का आरोप लगाते हुए तत्काल पाइप लाइन को रोकने की मांग की है उप जिलाधिकारी श्री यादव ने सभासदों को सभी मांगो के प्रति निराकरण करने का आश्वासन दिया है बताते चलें कि नगर में पालिका प्रशासन द्वारा सरकारी संस्थाओं के अंदर विगत कई वर्षों पहले पिंक शौचालय बनाकर आम जनता के लिए आई धनराशि को खर्च किया गया जो कि अब सरकारी संस्थाओं के बाउंड्री के अंदर होने के कारण आम जनता के उपयोग से बाहर हैं जिस पर लगातार इन दिनों विरोध दर्ज कराया जा रहा है।

तुलसी जयंती के मौके पर काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन
अतर्रा/बांदा। तुलसी जयंती पर काव्य गोष्ठी का आयोजन कस्बे के ब्रह्म विज्ञान इंटर कालेज में किया गया ।तुलसी जयंती धूमधाम से मनाते हुए काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें बबेरू, अतर्रा, चित्रकूट के कवि उपस्थित रहे, संचालन सुशील कुमार गर्ग ने किया अध्यक्षता प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी ने किया।

शासन द्वारा पुरस्कृत कवि श्री रामकरण साहू सजल जी ने सवैया सुनाई, मुकेश कुमार गुप्ता ने रोचक गीत सुनाया, प्रसिद्ध कवि रामऔतार साहू ने तुलसी पर 45 वर्ष पूर्व रचित गीत सुनाया, मूलचन्द कुशवाहा सेवा निवृत्त प्रधानाचार्य ने रचना प्रस्तुत की, जागेश्वर कुशवाहा ने तुलसी को महान कवि बताया, उदयवीर सिंह तथा रावेन्द्र नामदेव ने भी तुलसी पर रचना सुनाई, राजेन्द्र कुमार ने तुलसी का जीवन दर्शन बताकर उन्हें लायक कवि सिद्ध किया, कालीचरण बाजपेयी, अरुण कुमार, चेतराम, बीरेंद्र दीक्षित, सोमनाथ, सुरेन्द्र शर्मा, सुरेश चंद्र, गिरिजेश मिश्र, राजेश कुमार, शान्तिभूषण यादव, कमलेश कुमार, जेपी कोमल, मधु सविता, राममिलन यादव, प्रेमलता, विश्वनाथ, रामकिशोर आदि उपस्थित रहे तथा कवियों का उत्साह वर्धन किया, प्रधानाचार्य शिवदत्त त्रिपाठी ने काव्य पाठ के साथ सभी का आभार प्रकट किया।
बाबा बागेश्वर पूजन महोत्सव का आयोजन
- महोत्सव में कसौधन समाज के लोग हजारों की संख्या में रहे मौजूद
- समाज के लोगों को किया गया सम्मानित
बबेरु/बांदा। बबेरू कस्बे के एक मैरिज हाल पर कसौधन समाज के एक व्यापारी के द्वारा बाबा बागेश्वर पूजन महोत्सव का आयोजन किया गया हैं। जिसमें कसौधन समाज के हजारों की संख्या पर महिलाएं पुरुष और बच्चे मौजूद रहे, वही महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसके साथ ही साथ परीक्षाओं में अच्छे अंक पाने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया है। जानकारी के अनुसार बबेरू कस्बे के श्री मैरिज हाल पर कस्बे के व्यापारी ललित किशोर गुप्ता (जजमान) के द्वारा बाबा बागेश्वर पूजन महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें सावन मास को देखते हुवे मिट्टी की शिव मूर्ति बनाकर पंडित जी के मंत्र उच्चारण के साथ विधिवत पूजा अर्चना की गई। जिसमें बागेश्वर पूजन महोत्सव पर मौजूद कसौधन समाज के हजारों की संख्या में महिलाएं व पुरुष और बच्चों के द्वारा हवन पूजन किया गया। साथ ही साथ कसौधन समाज के युवक और युवतियों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
.jpeg)
जिसमें भक्ति गीत, ड्रांस एवं वक्तव्य प्रस्तुत किए गए। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ सत्यनारायण गुप्ता के द्वारा किया गया, साथ ही साथ कसौधन समाज के पदाधिकारियों के द्वारा समाज के छात्र-छात्राओं को जो हाई स्कूल, इंटरमीडिएट बीए एवं कंपटीशन की परीक्षा में अच्छे अंक पाने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र व ट्राफी के साथ सम्मानित किया गया है। और समाज को आगे बढ़ने के लिए हर तरह से मदद देने के लिए सभी को कहा गया है।
ताकि अपने समाज का और माता-पिता का नाम रोशन कर सके, उसके बाद देर 5 बजे बाबा बागेश्वर पूजन के साथ शिव मूर्ति का विसर्जन गाजे-बाजे के साथ बबेरू कस्बे के अतर्रा रोड स्थित घसिला तालाब पर विसर्जन किया गया हैं। इस मौके पर बसंत गुप्ता, कुलदीप गुप्ता, राजेंद्र गुप्ता, सुधीर कसौधान, हीरालाल, आशीष गुप्ता, रमेशचन्द्र गुप्ता, प्रीति गुप्ता, मधु गुप्ता, राम प्रकाश गुप्ता, श्रीराम गुप्ता, जमुना प्रसाद गुप्ता, सहित हजारों की संख्या में महिलाएं पुरुष और बच्चे मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ
Please don't enter any spam link in the comment Box.