Banda News : महिला चिकित्सक ने अपने बच्चे के जन्मदिन पर किया रक्तदान

अरबिंद श्रीवास्तव, ब्यूरो चीफ

बांदा। रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज की स्त्री रोग विशेषग्य डाक्टर नीलम सिंह और उनके पति डाक्टर प्रदीप सिंह ने अपने पुत्र अयांस के छठवें जन्म दिवस के उपलक्ष्य में रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज में शनिवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया इस रक्तदान शिविर का उद्घाटन केलेज के प्राचार्य डाक्टर मुकेश यादव ने किया शिविर में डॉक्टर नीलम सिंह सहित सात अन्य लोगों ने रक्तदान किया, रक्तदान करने वालों में अमन चौरसिया, आलोक सिंह, नीरज पटेल, कौसर हुसैन, शिवानी साहू, अंगद यादव, रुचि सिंह आदि शामिल रहे।

दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक इंचार्ज डॉक्टर फहीमुद्दीन,विभागाध्यक्ष महेंद्र सिंह डॉ अपर्णा, ने सभी रक्तदानियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज के प्राचार्य डाक्टर मुकेश यादव ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस ऐसे कार्यक्रम समाज मे रक्तदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए बहुत ज़रूरी हैं ऐसे कार्यक्रम हर जुम्मेदार नागरिक को करना चाहिए इस आयोजन के लिए उन्होंने डाक्टर नीलम सिंह और उनके पति डाक्टर प्रदीप सिंह को बधाई दी।

डाक्टर नीलम सिंह ने कार्यक्रम के बारे में कहा की हमारे थोड़े से प्रयास से अगर किसी का जीवन बच जाए तो इससे बेहतर सेवा कोई और नहीं हो सकती। कार्यक्रम में डाक्टर प्रदीप सिंह, डॉक्टर मारूफ, तारिक खान, आसिफ अंसारी, सलमान खान (अध्यक्ष सेवर्स ऑफ़ लाइफ) आदि लोग मौजूद रहे।

संविदा पर तैनात बाबू ने तीन पीएम आवास झटके

कमासिन/बांदा। ब्लाक कमासिन में संविदा पर तैनात कंप्यूटर आपरेटर/लिपिक द्वारा अपने पद का बेजा लाभ लेते हुए सरकार व विभाग को धोखे में रखकर तीन प्रधानमंत्री आवास झटक लिए। विवरण में ब्लाक में संविदा पर तैनात कंप्यूटर आपरेटर/लिपिक आलोक पुत्र राम नरेश यादव द्वारा अपने पद के प्रभाव का नाजायज फायदा लेते हुए अपने ही सगे भाई अशोक व अपनी मां सियारानी पत्नी राम नरेश के नाम प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ अर्जित कर आवास भी बनवा लिया। मिली जानकारी अनुसार आलोक और अशोक दोनों ही संविदा पर तैनात साशकीय कर्मचारी हैं।

आलोक ब्लाक में कंप्यूटर आपरेटर तो अशोक समाज कल्याण विभाग में कार्यरत है दोनों द्वारा आवास हासिल करने के लिए विवाहित दिखाया गया है जबकि दोनों अविवाहित हैं। मां सियारानी पत्नी राम नरेश यादव रजिस्ट्रेशन संख्या यूपी 141020880 आलोक पुत्र राम नरेश रजिस्ट्रेशन संख्या यूपी 142824098 तथा अशोक पुत्र राम नरेश रजिस्ट्रेशन संख्या यूपी 124721118 है तीनों आवासों की पूरी धनराशि 120000रुपये आहरित की जा चुकी है। इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी अमित कुमार ने कहा कि में जांच कराऊंगा जांचोपरांत ही सच्चाई सामने आ पाएगी दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

रोडवेज क्षतिपूर्त के रूप में याचियों को अदा करेंगा साढ़े चौवन लाख

  • मोटर दुघटना दावा अधिकरण न्यायालय ने दिया आदेश

बांदा। मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण न्यायालय बांदा ने परिवहन निगम की बस से मृत्यु होने पर पांचों याची की याचिका स्वीकार करते हुए आदेश दिया कि क्षेत्रीय प्रबंधक चित्रकूट धाम मंडल बांदा उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम याचीगण को  5453200 रुपए की क्षतिपूर्ति के रूप में अदा करें। इसके अलावा याचिका विपक्षी से निर्णय की तिथि से 7.5 फ़ीसदी वार्षिक ब्याज भी पाने के अधिकारी हैं । निर्णय का अनुपालन के लिए 1 माह समय सीमा न्यायालय द्वारा निर्धारित की गई है। 

घटना इस प्रकार थी कि दिनांक 3 दिसंबर 2020 को शाम 6रू45 ऑटो में सवार होकर राम गोपाल पुत्र रामधनी रामाधीन पुत्र रामकुमार, लाल बहादुर पुत्र चुनूबाद, सानवी पुत्री लाल बहादुर ,लुसन, फूलचंद प्रजापति तथा अनिल उर्फ शिव दुलारे पुत्र बच्चा तिवारी एवं मानसिंह पुत्र प्यारेलाल निवासी पतरा थाना कुरारा जनपद हमीरपुर और सुरेश पुत्र मुन्ना बाल्मीकि तथा सुमित्रा यादव पत्नी हरिराम निवासी जमालपुर थाना कोतवाली देहात बांदा ऑटो जिसका नंबर यूपी 90 ए टी 0428 से सवार होकर बांदा से पपरेंदा जा रहे थे। ऑटो को अनिल कुमार उर्फ शिव दुलारे चला रहा था।

जैसे ही ऑटो कोतवाली देहात से जमालपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तो सामने से तेजी से और लापरवाही से रोडवेज बस संख्या यूपी 90 टी 36 26 के चालक अजय बाबू पुत्र दयाशंकर तिवारी निवासी ग्राम नदी थाना पैलानी द्वारा अपने विपरीत दिशा में आकर आंतों में जोरदार टक्कर मार दी जिससे ऑटो चालक अनिल उर्फ शिव दुलारे उर्फ महंगा राम कथा राम गोपाल राम अधीन लाल बहादुर सानवी लोशन मान सिंह की मृत्यु हो गई तथा सुमित्रा यादव सुरेश बाल्मीकि घायल हो गए घटना की एफ आई आर ओमप्रकाश पुत्र रामकिशन निवासी ग्राम पपरेंदा द्वारा की गई। 

भीषण दुर्घटना पर न्यालय मोटर दुर्घटना अधिकरण बांदा में किशन या पत्नी स्वर्गीय बच्चा रामसहाय तिवारी पुत्र स्वर्गीय बच्चा छोटे पुत्र बच्चा ग्राम पपरेंदा और राम भाई पत्नी लूसन, सोहनलाल, वीरेंद्र, कांति, शांति, विमल, मूलचंद्र सुमना, निवासी ग्राम पपरेंदा इसी प्रकार मानसी पत्नी लाल बहादुर, अनन्या, ननकी निवासी ग्राम पपरेंदा और हरिराम यादव पुत्र बैजनाथ, अन्नपूर्णा पुत्री हरिराम, नील, अंश यादव संरक्षक हरीराम पुत्र बैजनाथ निवासी ग्राम जमालपुर एवं श्रीमती नील पत्नी मान सिंह  ने अलग-अलग पांच याचिका प्रबंध निदेशक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम लखनऊ क्षेत्रीय प्रबंधक चित्रकूट धाम रोडवेज बांदा अजय तिवारी पुत्र दयाशंकर तिवारी बस चालक बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस कंपनी कानपुर रंजन पत्नी प्यारेलाल निवासी ग्राम पारा आदि को आवश्यक पक्षकार बनाते हुए मोटर दुर्घटना में मृत्यु हो जाने के कारण क्षति पूर्ति हेतु मोटर वाहन अधिनियम की धारा 166 के अंतर्गत वाद दाखिल कराए गए। 

मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण की ओर से विपक्षी को जवाब दावा दाखिल करने के लिए नोटिस जारी किए गए। विपक्षी गण ने अपने जवाब में कहा कि उक्त दुर्घटना दोनों वाहन चालकों की योगदाई उपेक्षा का परिणाम है। क्षतिपूर्ति की धनराशि अत्याधिक और काल्पनिक है तथा याचिका निरस्त किए जाने योग्य है। मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी धर्मेंद्र कुमार पांडे ने पक्षकारों के विद्वान अधिवक्ताओं की बहस सुनी और शनिवार को एक साथ पांचों मामलों में अलग-अलग आदेश पारित किए और अपने 18 पृष्ठीय आदेश में कहा कि दुर्घटना उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के बस चालक के द्वारा वाहन को तेजी और लापरवाही से चलाने के कारण होना साबित हुआ। 

जिससे क्षेत्रीय प्रबंधक उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम बांदा से क्षतिपूर्ति पाने के अधिकारी हैं। विद्वान न्यायाधीश ने अपने निर्णय में मृतकों के वारिसान जिसमें सुमित्रा के परिजन को 12 लाख, शिव दुलारे ऑटो चालक के आश्रित को 9 लाख 10 हजार, लूसन के वारिसानवीको 11 लाख 20 हजार की क्षतिपूर्ति तथा लाल बहादुर के परिजन को 11 लाख 45 हजार 200 रुपए की क्षतिपूर्ति और मानसिंह के आश्रितों को 10 लाख 78 हजार की छत पूर्ति 7.5 फ़ीसदी वार्षिक ब्याज के साथ वाद दायर होने की तिथि से अदा करने का आदेश दिया। निर्णय का अनुपालन करने के लिए क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज बांदा को एक माह का समय दिया गया है।

गौआश्रयों में अन्ना पशुओं को किया जाए संरक्षित 

  • उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग 

बबेरू/बांदा। अन्ना मवेशियों के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं। किसान खेतों में फसलों की रखवाली के लिए रतजगा करने को मजबूर हो रहा है। अन्ना मवेशियों को गौआश्रयों में संरक्षित किया जाना बहुत ही आवश्यक है। इस संबंध में उप जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की गई है। जनसेवक मनीष सिंह के नेतृत्व में बृजेन्द्र सिंह, कालिका सिंह ने उप जिलाधिकारी को दिए गए ज्ञापन में मांग की है कि तहसील क्षेत्र के प्रत्येक गांव में अन्ना पशु किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। धान की रोपाई हो गई है।

किसान फसलों की रखवाली के लिए परेशान है। अन्ना मवेशियों के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं। अन्ना मवेशियों को संरक्षित करने के लिए शासन के द्वारा धनराशि भी निर्गत की जाती है, लेकिन प्रधान और सचिव इस धनराशि का बंदरबांट कर लेते हैं। गौवंशों को गौशालाओं में संरक्षित नहीं करते। जबकि प्रत्येक ग्राम पंचायतों में स्थाई व अस्थाई गौशाला बनाए गए हैं। जनसेवक ने एसडीएम से कार्रवाई करते हुए गौशालाओं में अन्ना मवेशियों को संरक्षित करवाए जाने की मांग की है। मांग पूरी न होने पर क्षेत्रीय किसानों के साथ अनशन करने को बाध्य होंगे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ