सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनीकोडर का कायाकल्प की एक्सटर्नल टीम ने किया निरीक्षण



श्रेयांश सिंह सूरज

बाराबंकी जिले के बनीकोडर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का कायाकल्प की एक्सटर्नल टीम ने निरीक्षण किया। जिसमे स्टेट से आई टीम डॉ. आरुषि जयसवाल (हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेटर एसजीपीजीआई लखनऊ), आसमोहम्मद (स्टेट कंसलटेंट क़्वालिटी एसुरेंस लखनऊ) राजेश यादव(डायरेक्टर कैंसर ऐड सोसाइटी लखनऊ) डॉ. अमित शुक्ला(मंडल सलाहकर क़्वालिटी एसुरेंस अयोध्या) डॉ. पंकज मौर्या (जिला सलाहकार क़वालिटी एसुरेन्स बाराबंकी हॉस्पिटल पहुँची तो चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमरेश कुमार व नोडल अधिकारी डॉ. रईस खान ने संयुक्त पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया।

उसके बाद कायाकल्प की टीम ने हॉस्पिटल का बारीकी से निरीक्षण किया जिसमें ओपीडी लेबर रूम, ओटी रूम, एक्स रे रूम, एमरजेंसी रूम, पैथोलॉजी के साथ साथ हॉस्पिटल के चारो तरफ भ्रमण किये और देखने के बाद उन्होंने हॉस्पिटल की सराहना की। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अमरेश कुमार वर्मा व कायाकल्प के नोडल डॉ. रईस खान ने सदस्यीय टीम को पूरे हॉस्पिटल का निरीक्षण कराया।इस मौके पर डॉ.रमेश, डॉ मनोज आर्या, डॉ. रत्नेश, डॉ नगमा, राम प्रकाश पाल चीफफार्मासिस्ट, अनुराग पाठक, अमरेश तिवारी, मोहम्मद आरिज़, उमेश मिश्रा, इसराइल, रवि कुमार,अजय शुक्ला, गरिमा मिश्रा, सरिता, शालिनी चौधरी, बालमुकुंद,अमित,अजय शुक्ला,राहुल,रामराज,संजय,शशी बाला,प्रभा,दीप माला,माला,आशा यादव, नूतन समेत अन्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ