मां बाप के सपनों को साकार करने के लिए अपने लक्ष्य पर ध्यान दें - बैजनाथ रावत

श्रेयांश सिंह 'सूरज'

बाराबंकी। जिले के सिरौलीगौसपुर में अगर आगे बढ़ना है और जीवन में कुछ बनने की आकांक्षा है तो लक्ष्य को निर्धारित करके कार्य करना पड़ेगा। पढ़ाई के लिए मोबाइल से केवल जरूरी बातें ही जानकारी हासिल करें। क्योंकि मोबाइल का ज्यादा इस्तेमाल करना शिक्षा व्यवस्था सबसे  बड़ी रुकावट खड़ी कर सकता है। राजकीय इंटर कॉलेज सिरौलीगौसपुर में आयोजित पुरस्कार एवं स्वेटर वितरण के दौरान हैदरगढ़ के पूर्व विधायक बैजनाथ रावत  ने कही। उन्होंने छात्र छात्राओं को शिक्षा के गुण बताते हुए कहा कि मां-बाप के सपनों को साकार करने के लिए अच्छी शिक्षा हासिल करें।

अनावश्यक कार्यों की तरफ ध्यान ना दें अगर कुछ बनने की लालसा है। मोबाइल चलाना आगे बढ़ने में सबसे बड़ा घातक  हो सकता है। पूर्व विधायक ने कई महापुरुषों का जिक्र करते हुए बच्चों को पढ़ाई के लिए उनके द्वारा किए कार्यों को याद दिलाया। वहीं कार्यक्रम में कालेज प्रधानाचार्य डा विजय कृष्ण यादव नें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे पूर्व विधायक बैजनाथ रावत प्रतिमा व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ विजय कृष्ण यादव मंडल अध्यक्ष संतोष पांडे अमित पांडे राम आधार रावत पाटेश्वरी बाजपेयी सहजराम पाल अखिलेश समेत अन्य मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ